Monday 17 April 2017

क्षितिज शर्मा का हरफ़नमौला खेल, कोलाज ग्रूप सूद क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल में


दिल्ली : 17 अप्रैल(National24News.com) क्षितिज शर्मा के शानदार हरफ़नमौला खेल (81 रन, तीन छक्के, आठ चौके, 78 गेंदे व 2/16) व बाए हाथ के फिरकी गेंदबाज अंकित चौधरी की घातक गेंदबाजी (8-1-34-3) की बदौलत कोलाज ग्रूप ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के एक काँटेदार मुक़ाबले में दो गेंदे शेष रहते जीवन ज्योति इन्स्टीटियूट ऑफ मेडिकल साइन्सइस, बहादुरगड़ (हरियाणा) को पाँच विकेट से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया !

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर जीवन ज्योति इन्स्टीटियूट ऑफ मेडिकल साइन्सइस, बहादुरगड़ (हरियाणा) ने निर्धारित 40 ओवर में नो विकेट पर 273 रनो का सम्मानजनक स्कोर बनाया ! कोलाज ग्रूप ने 39.4 ओवर्स में पाँच विकेट खोकर 276 रन बनाए ! मुख्य अतिथि दीपक खटटर ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्षितिज शर्मा को प्रदान किया ! 

पहले बल्लेबाजी करते हुए  जीवन ज्योति इन्स्टीटियूट ऑफ मेडिकल साइन्सइस (JJIMS) के ओपनर्स अक्षय सैनी (11) व प्रदीप मलिक (30) ने पाँच ओवर्स में 40 रन जोड़ कर मजबूत नीव रखी ! इसके बाद हितेन दलाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदो पर पाँच छक्को व 11 चौको की मदद से 115 रनो की पारी खेली व टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया ! राजेश शर्मा ने 36 रनो की उपयोगी पारी खेली ! कोलाज ग्रूप की ओर से अंकित चौधरी ने 34 रनो पर तीन विकेट व शितिज शर्मा, सौरभ धालीवाल और सरवन कुमार ने 2-2 विकेट लिए ! 

274 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलाज ग्रूप की टीम के उद्धघाटक बल्लेबाज़ो शितिज शर्मा 81 रन (3 छक्के, आठ चौके, 78 गेंदो) व गौरव तोमर 55 रन (दो छक्के, आठ चौके, 51 गेंदे) ने पहले विकेट 103 गेंदो पर 113 रनो की साझेदारी निभाकर मैच को एकतरफ़ा बनाने की कोशिश की ! चेतन बिष्ट (56 रन) व रॉबिन बिष्ट (43 नाबाद) ने उपयोगी पारी खेल अपनी टीम को मैच जिताया ! राजेश शर्मा व वरुण मलिक ने दो-दो विकेट लिए ! 

संक्षिप्त स्कोर: जीवन ज्योति इन्स्टीटियूट ऑफ मेडिकल साइन्सइस बहादुरगड़ (हरियाणा) 40 ओवर में नो विकेट पर 273 रन (हितेन दलाल 115, राजेश शर्मा 36, प्रदीप मलिक 30, अंकित चौधरी 3/34, शितिज शर्मा 2/16, सरवन कुमार 2/33 व सौरभ धालीवाल 2/50) ! कोलाज ग्रूप 39.4 ओवर में पाँच विकेट पर 276 रन (क्षितिज शर्मा 81, चेतन बिष्ट 56, गौरव तोमर 55, रॉबिन बिष्ट 43 नाबाद, राजेश शर्मा 2/40 व वरुण मलिक 2/68) ! 
Share This News

Author:

0 comments: