Tuesday 18 April 2017

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिग छात्र व्हीकल ड्राईवरों के खिलाफ चलाया अभियान


फरीदाबाद : 18अप्रैल(National24News.com) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर डी.सी.पी ट्रैफिक पूरन चंद पवार ने नाबालिग छात्र ड्राईवरो के खिलाफ अभियान चलाया है। जिसके दौरान फरीदाबाद पुलिस ने तीनों जोनो के अन्दर 57 चालान किये है। डी.सी.पी ट्रैफिक पूरन चंद पवार ने बताया कि यह अभियान नाबालिग छात्रों के खिलाफ चलाया है जो कि स्कूटी व मोटर साइकिल से स्कूल व शिक्षा संस्थानों में आते-जाते है।

उन्होेने बताया कि अभियान के तहत 57 चालान एम.वी एक्ट की धारा 3 व 4 के तहत किये गये है जिसमें धारा 3 में नाबालिग ड्राईवर के खिलाफ व धारा 4 में व्हीकल के मालिक के खिलाफ है। अभियान के दौरान 49 व्हीकल जब्त किये गये है।
उन्होने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने पहले स्कूलों में जाकर इस बारे बच्चो को जागरूक किया था तथा उसके बाद अभियान चलाया गया है। यह अभियान दिनांक 30 अप्रैल 2017 तक चलाया जाएगा।
डी.सी.पी ट्रैफिक ने नाबालिग बच्चो/छात्रों से अपील की है कि वह अपनी स्कूटी व मोटर साइकिल बिना लाईसेंस व हेलमेट ना चलाए।

Share This News

Author:

0 comments: