Friday, 4 August 2017

राहुल गांधी पर पथराव निंदनीय व शर्मनाक हरकत है - तरुण तेवतिया


फरीदाबाद : 4 अगस्त (National24news) गुजरात दौरे के दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की गाड़ी पर किए गए पथराव को फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया निंदनीय व शर्मनाक कार्य बताया है। उन्होंने कहा कि यह हरकत बीजेपी द्वारा पूर्वनियोजित थी। 

तरुण तेवतिया ने कहा कि गुजराज के धानेरा, बनासकांडा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी की गाड़ी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है। यह बहुत निंदा का विषय है। यह बीजेपी कार्यकर्ताओं की कमजोरी और बोखलाहट को दर्शाता है। इस तरह से विपक्ष के शीर्ष नेताओं को टारगेट बनाकर शर्मनाक है। राहुल गांधी गुजरात में बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का प्रचाार न करें, इस उद्देश्य से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने शीर्ष नेतृत्व के इशारों पर यह काम किया है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता यह नहीं जानते की सच को किसी भी सूरत में दबाया नहीं जा सकता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जन की आवाज इसी तरह उठाती रहेगी। काले झंडों, नरेंद्र मोदी के नारों और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं है, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे।
Share This News

0 comments: