Friday, 4 August 2017

दिनदहाड़े बाइक सवार से बन्दुक की नोक पर कार सवार बदमाशों ने लुटे 4 लाख


 फरीदाबाद : 4 अगस्त (National24news) फरीदाबाद में बंदूक के दम पर लाखों की लूट।  मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एनआईटी पांच नम्बर  इलाके  का है जहां ग्राहकों से पैसे वसूल कर लौट रहे युवक को कार सवार बदमाशों ने पहले तो टक्कर मारकर मोटरसाइकिल गिरा दिया और चार लाख रुपयों से भरा बैग लुट कर फरार हो गए लेकिन भागते समय कार CCTV कैमरे में कैद हो गई ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है। 

कृष्णा पटेल ,पीड़ित। इस बाइक की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जरूर दुर्घटना इसके साथ दुर्घटना हुई है। दरअसल में अब से कुछ देर पहले इस बाइक पर सवार युवक को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। पीड़ित युवक कृष्णा पटेल की माने तो युवक सेक्टर 7 इलाके से पेमेंट वसूल करके गांव पाली जा रहा था जैसे ही वह सेंट जोसेफ स्कूल के पास पहुंचा तो वहां एक कार सवार लोगों ने उसे टक्कर मार दी और उसमें से तीन लोग उतरे और उसके साथ मारपीट करने लगे और फिर बंदूक दिखाकर उसके पास से रुपयों से भरा बैग छीन लिया जिसमे 4 लाख रूपये थे और फरार हो गए। घटना के बाद उसने 100 नम्बर पर पुलिस को फोन किया। 

मित्रपाल ,SHO एनआईटी मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से वारदात का सच जानने की कोशिश कर रही है पुलिस के मुताबिक जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Share This News

0 comments: