Friday 4 August 2017

रमणीक प्रभाकर नेपाल सरकार द्वारा स्पेशल सलाहकार नियुक्त


फरीदाबाद :5अगस्त(National24news)नेपाल के उप राष्ट्रपति के स्पेशल सलाहकार (राजनीतिक व संस्कृतिक) कार्यालय द्वारा उद्योग प्रबंधक श्री रमणीक प्रभाकर को ऑफिस सलाहकार नियुक्त किया है श्री प्रभाकर की यह नियुक्ति स्पेशल सलाहकार राजनीतिक और सांस्कृतिक कराने के स्पेशल एडवाइजर श्री महावीर प्रसाद तिरोड़ी द्वारा की गई है प्रभाकर विशेष मिशन सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे और भारत नेपाल कलचरल कोर्डिनेशन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए भारत-नेपाल संबंधों के लिए तत्पर संस्थाओं जैसे अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच इत्यादि पर कार्य करेंगे उल्लेखनीय है 

श्री प्रभाकर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव होने के साथ-साथ विभिन्न औद्योगिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं समाज सेवा व मानव हितेषी कार्यों के लिए तत्पर श्री प्रभाकर की इस नियुक्ति को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह भारत व नेपाल के बीच सोहार्द संबंधों को और बढ़ावा देने की दिशा में प्रभावी कदम है दो देशों के बीच सांस्कृतिक गतिविधियों को और बढ़ावा देने की दिशा में श्री प्रभाकर की मिशन सलाहकार के रूप में नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए क्षेत्र में कार्य उद्योगिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इसे ऐसे समय में और भी महत्वपूर्ण करार दिया है 

जबकि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारतीय संस्कृति को शीर्ष स्तर पर लाने की ओर तत्पर हैं स्वयं श्री प्रभाकर के अनुसार उनका प्रयास रहेगा कि वह उन उपलब्धियों को अर्जित  करने की दिशा में तत्पर रहे जिनके तहत उनकी नियुक्ति मिशन सलाहकार के रूप में की गई है श्री प्रभाकर के अनुसार भारत और नेपाल का संबंध बड़े भाई को छोटे भाई का रहा है और दोनों देशों के बीच परिवारिक संबंध विश्व प्रसिद्ध हैं श्री प्रभाकर ने अपनी नियुक्ति के लिए नेपाल सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह संस्कृतिक रिश्तो को प्रगाड़  करने की दिशा में तत्पर रहेंगे।
Share This News

0 comments: