Monday 5 February 2018

जसपाल राणा बने दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन


नई दिल्ली :5 फरवरी । जाने-माने निशानेबाज़ पद्मश्री जसपाल राणा को निर्विरोध दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन का चेयरमैन चुन लिया गया। इससे पहले वो कार्यकारी चेयरमैन थे।
राजीव शर्मा तीसरी बार निर्विरोध सचिव चुने गए और जसवंत सिंह मारवाह भी निर्विरोध कोषाध्यक्ष बने। 

रविवार को हुए दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चुनाव में भारतीय जूनियर निशानेबाज़ी टीम की कोच शकुन भुगरा ने उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीता, उन्होंने वरिष्ठ निशानेबाज़ मोहम्मद नवाबुद्दीन को बड़े अंतर से हराया। शकुन को 117 और नवाबुद्दीन को 45 वोट मिले। 

सबसे दिलचस्प मुकाबला सह-सचिव पद लिए फरीद अली और अजीत सिंह रनहोत्रा के बीच रहा, और फरीद अली ने जीत हासिल की। दोनों के बीच शुरू से आखिर तक काँटे की टक्कर रही। फरीद को 85 और अजीत को 75 वोट मिले। 

भारतीय शूटिंग टीम के पूर्व चीफ कोच स्वर्गीय वाजिद अली की बेटी समरीन, अचल सहगल, फलक आलम, इशविन्दरजीत सिंह और अनुपम कमल गवर्निंग बॉडी मेम्बर चुने गए। 
इस अवसर पर जसपाल राणा ने इन सभी को बधाई दी और कहा कि "दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चुनाव में जीतने वाले सब ऐसे लोग हैं जो वाक़ई काम को अहमियत देते हैं, और निशानेबाज़ी के खेल के लिए कुछ बेहतर करना चाहते हैं। उम्मीद है हम सब मिलकर अच्छा काम करेंगे।"
Share This News

0 comments: