Saturday 10 February 2018

खेलों इंडिया में बॉक्सर हर्ष ने रजत व पुष्पेंद्र ने जीता कांस्य


फरीदाबाद, 9 फरवरी : दिल्ली में चल रहे खेलो इंडिया तहत जिले के दो बॉक्सरों ने भी पदक जीत जिले का नाम रोशन किया है। इसमें बॉक्सर हर्ष गिल ने रजत व पुष्पेंद्र राठी ने कांस्य जीतने में सफल रहे। दोनों ही खिलाड़ी सैक्टर-11 स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग अकादमी के है।

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच राजीव गोदारा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर्ष गिल ने 70-75 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाब के बॉक्सर को चित करके रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि देहरादून में संपन्न हुई स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चौंपियनशिप में कांस्य और झज्जर में हुई हरियाणा राज्य बॉक्सिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं पुष्पेंद्र राठी ने 75-80 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया था। कांस्य पदक के लिए हुई फाइट में पुष्पेंद्र ने राजस्थान के मुक्केबाज को हराया। उन्होंने बताया कि पुष्पेंद्र ने सीबीएसई नेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप में स्वर्ण, और साल 2016 और 2017 में डीएवी नेशनल बॉक्सिग में दो स्वर्ण पदक जीते थे। पुष्पेंद्र और हर्ष के पदक जीतने पर डीपीएस सेक्टर-11 के चेयरमैन डॉ.नरेंद्र नागर और अर्जुन अवार्डी जय भगवान ने बधाई देते हुए कह कि हमारे पास कई अच्छे बॉक्सर है, जिन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। इनके पदकों को बॉक्सिंग खेल में नया संचार आया है।

Share This News

0 comments: