Wednesday, 3 January 2024
मानव रचना स्कूल के वार्षिक खेल दिवस में पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
- कार्यक्रम में स्कूल के ब्लूम्ज़ से लेकर दूसरी कक्षा के छात्र हुए शामिल
फरीदाबाद, 3 जनवरी 2024
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल (एमआरआईएस), सेक्टर 21-सी का वार्षिक खेल दिवस “गति- रेसिंग विद टाइम” का आयोजन मानव रचना विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान में धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के ब्लूम्ज़ से लेकर दूसरी कक्षा तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विभिन्न प्रस्तुतियों में छात्रों ने जहां दिल जीता, वहीं खेलकूद गतिविधियों में खूब दमखम दिखाया।
कार्यक्रम की शुरुआत में बैंड प्रस्तुति के साथ स्कूली छात्रों ने अतिथियों का स्वागत किया। एमआरआईएस 21सी और चार्मवुड की कार्यकारी निदेशक श्रीमती निशा भल्ला ने स्कूल में छात्रों को खेलों के लिए बेहतरीन अवसर और अनुकूल माहौल देने के प्रयासों की खूब सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा ने खेल निदेशक एमआरईआई श्री सरकार तलवार को मशाल सौंपकर वार्षिक खेल दिवस के शुभारंभ की आधिकारिक घोषणा की।
एमआरईआई के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने छात्रों को कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य पाने का संदेश दिया। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सीमा अनीस को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। सम्मानित अतिथि रहीं वरिष्ठ पत्रकार सुप्रिता दास ने छात्रों को कहा कि खेल जीवन भर के लिए सीख प्रदान करते हैं। खेलों में हम या तो जीतते हैं या सीखते हैं। प्रिंसिपल श्रीमती सीमा अनीस ने स्कूल की उपलब्धियों पर रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि स्कूल को हाल ही में खेलों के लिए पुरस्कृत किया गया है, जोकि दर्शाता है कि हम खेलों के लिए बेहतरीन माहौल प्रदान कर रहे हैं।
खेल उत्सव के दौरान छात्रों ने योगासन और ताइक्वांडो प्रस्तुतियों खूब हुनर दिखाया। इसके बाद छात्रों ने विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के अभिभावकों के लिए एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने भागीदारी निभाई। अंत में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन पर स्कूल हैड गर्ल गुरनूर कौर ने सभी का आभार जताया।
Wednesday, 27 December 2023
Dr.Amit Bhalla, Vice President, MREI & President, Faridabad District Badminton Association honored to Anmol kharb
Tuesday, 26 December 2023
नए साल के स्वागत के लिए मानव रचना में महामृत्युंजय यज्ञ का शुभारंभ
-बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त आईएएस विक्रम सिंह परिवार सहित हुए शामिल
-01 जनवरी 2024 को दी जाएगी यज्ञ में पूर्णाहुति
- हर साल आयोजित किया जाता है संस्थान की ओर से महामृत्युंजय यज्ञ
फरीदाबाद, 27 दिसंबर 2023:
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में मंगलवार को नए साल के स्वागत के लिए महामृत्युंजय यज्ञ का शुभारंभ हुआ। सभी की सुख-शांति और मंगलकामनाओं के लिए संस्थान की ओर से हर साल आयोजित होने वाले इस यज्ञ में पहले दिन संस्थान के सभी गणमान्य व्यक्तियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
संस्थान में हर साल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रोज़ाना अलग-अलग विभाग की ओर से पूजा-अर्चना और यज्ञ किया जाता है, इसके बाद 1 जनवरी को पूर्णाहूति दी जाती है। हर साल एक जनवरी को संस्थान में हवन और इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें मानव रचना परिवार के सभी सदस्य शामिल होते हैं।
पहले दिन हवन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त आईएएस श्री विक्रम सिंह सहित चीफ पेट्रन श्रीमती सत्या भल्ला, अध्यक्ष एमआरईआई डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष एमआरईआई डॉ. अमित भल्ला, डीजी एमआरईआई डॉ. एनसी वाधवा कार्यकारी निदेशक एमआरआईएस सेक्टर-14 श्रीमती दीपिका भल्ला, कार्यकारी निदेशक एमआरआईएस सेक्टर-21सी व चार्मवुड फरीदाबाद श्रीमती निशा भल्ला, प्रबंध निदेशक एमआरईआई श्री राजीव कपूर, उपकुलपति एमआरआईआईआरएस डॉ. संजय श्रीवास्तव, उपकुलपति एमआरयू डॉ. आईके भट्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस मौके पर अध्यक्ष एमआरईआई डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि, ‘यह महामृत्युंजय यज्ञ विश्व कल्याण, शांति और सुख-समृद्धि की कामना के साथ हर साल किया जाता है। संस्थान में इसकी शुरुआत मंगलवार से विधि-विधान से हो चुकी है।’
चीफ पेट्रन श्रीमती सत्या भल्ला ने कहा कि, ‘इस यज्ञ के साथ हम सभी लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हैं। नया साल सभी के लिए मंगलकारी हो यही इसी आशा के साथ साप्ताहिक यज्ञ शुरू क्या गया है। ‘
डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि, ‘हर साल संस्थान में महामृत्युंजय यज्ञ किया जाता है, सामाजिक सद्भाव, प्रेम और खुशहाली की मंगलकामनाओं के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है। ‘
17th Manav Rachna Corporate Cricket Challenge 2024 is going to be started
Monday, 25 December 2023
शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ने वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतिभाओं को दिए पुरस्कार
फरीदाबाद : सेक्टर- 21 में स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ने वार्तिकमहोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शांति निकेतन बोर्ड के चेयरमैन श्री मनोज नरूला, प्रिंसिपल श्री तन्नू नरूला, मैनेजर श्री अमित मित्रा ने विद्यालय के वार्षिक महोत्सव में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें पुस्कार वितरण किए। इस वार्षिक महोत्सव में दिव्यांगतात स्की मैंबर श्री मती कुसुम महाजन, स्टेट प्रेसिडेंट एच. पी. एस. सी और डिवाइन पब्लिक स्कूल के एस एस. गोसाई प्रिसिपल - श्री विकास गोसाई , कस्टम और जी. एस. टी. के अधीक्षक श्री अमित खन्ना, उच्चतम - न्यायालय के वकील विकास वर्मा ने अपनी उपस्थिति दी एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। श्री विकास गोसाई ने मंच पर आकर बच्चों का उत्साह बढाया एवं अपने विचारों • से विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया। श्री मनेज नरूला ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाया । प्रिंसिपल तन्नू नरूला ने बताया कि विद्यालय की वार्षिकोत्सव का प्रारंभ स्वागत गान तथा गणेश जी की वंदना के साथ हुआ,छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया छात्रों द्वारा प्रस्तुत "विजयी भव " नृत्य ,बिहू नृत्य , ज्योति समूह गान तथा वाटर नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया ! इस अवसर पर बच्चों ने हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाते हुए
राजस्थान गीत के द्वारा सभी कोअपनी ग्रामीण संस्कृति के दर्शन कराए ,समूह गान ' से निकाल आलस को छोड के"द्वारा आलस्य छोड़ने का संदेश दिया! इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा महाभारत नाटक रूप "युग परिवर्तन"जिसमें छात्रों के सुंदर अभिनय को देखकर सभी दर्शक दाँतों तले अँगुली दबाने पर विवश हो गए कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने "शुक्रिया गीत " द्वारा सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया! वार्षिकोत्सव में विभिन्न कक्षाओं के अनेक मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती तन्नू नरूला जी ने कहा सपना था "सभी के लिए सुलभ शिक्षा"आज हम सभी सुविधाओं से संपन्न इस विद्यालय में तथा विद्यालय की विभिन्न शाखों के द्वाराअपने-अपने क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं और समाज में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं हमअपने इस कार्य को पूरा करने के लिए कृत संकल्प हैं !
Thursday, 21 December 2023
मानव रचना में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी ने किया प्रतिभागियों को संबोधित
-एआईसीटीई चेयरमैन प्रो. (डॉ.) टीजी सीताराम मुख्य अतिथि और एआईसीटीई वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे रहे विशिष्ट अतिथि
-शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई की ओर से किया जा रहा है आयोजन
फरीदाबाद, 21 दिसंबर, 2023:
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) में मंगलवार को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2023 के ग्रांड फाइनल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल (एमआईसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और i4c की एक ओर से कराया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) टीजी सीताराम, विशिष्ट अतिथि एआईसीटीई वाइस चेयरमैन डॉ. अभय जेरे सहित एमआरईआई अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, एमआरईआई उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, एमआरआईआईआरएस उप कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) संजय श्रीवास्तव, उपकुलपति एमआरयू आईके भट और मानव रचना इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर के निदेशक डॉ. उमेश दत्ता ने दीप जलाकर की। वहीं पहले दिन कार्यक्रम के समापन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।
सरकार की ओर से 19 से 23 दिसंबर तक देशभर के 47 नोडल केंद्रों पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर श्रेणियों में प्रतियोगिता कराई जा रही है, जिसके लिए हरियाणा राज्य में मानव रचना को हार्डवेयर श्रेणी के तहत बतौर नोडल केंद्र चुना गया है। इसके तहत विभिन्न संस्थानों से छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का मकसद छात्रों को नवाचार के लिए मंच देना है जहां वे उन्नत तकनीकों और बेहतरीन विचारों के साथ समस्याओं के समाधान पेश कर सकें।
मानव रचना की दो टीमें फाइनल में शामिल
संस्थान में आयोजित होने वाले इस कार्य़क्रम में देशभर के शैक्षणिक संस्थानों से कुल 31 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 200 से ज्यादा प्रतिभागी और मेंटर शामिल हैं। ये टीमें कुल छह समस्याओं के समाधान के लिए समाधान पेश करेंगी। हर श्रेणी में विजेताओं को 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। मानव रचना की भी दो टीमें राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले रही हैं, जिनमें एक्वा फुटप्रिंट और प्रीफिक्स केयर टीमें शामिल हैं। पहली टीम हैदराबाद में जल शक्ति मंत्रालय और दूसरी टीम कर्नाटक में शिक्षा मंत्रालय की समस्याओं के समाधान पेश करेंगी।
प्रो. (डॉ.) टीजी सीताराम ने मानव रचना को एसआईएच 2023 का नोडल केंद्र बनाए जाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियां भारत से हैं और अनुसंधान व नवाचार में भारत शीर्ष 5 देशों में है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) और विकसित भारत अभियान योजनाओं पर काम करते हुए देश तेजी से आगे बढ़ सकता है।
डॉ. अभय जेरे ने एसआईएच के उद्देश्यों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि ये एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को समस्याओं के लिए समाधान खोजने को एक मंच देना है। उन्होंने कहा कि युवाओं में रचनात्मक तरीके से सोचने की क्षमता है। उन्होंने छात्रों से समस्याओं के नवीन समाधान लाने और देशहित में उन्नत विचारों को साझा करने की अपील की।
डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, “यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि ये विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में नवाचार, तकनीक, आपसी सहयोग और एकजुटता की भावना का उत्सव है। उन्होंने कहा कि हैकथॉन में युवाओं की बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता का हुनर दिखेगा जोकि कई समस्याओं के समाधान खोजने में मददगार साबित होगा।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। देर शाम माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के छात्रों और मेंटर्स को संबोधित करते हुए उन्हें देश के डिजिटल और नवाचार के अभियान में भागीदारी और प्रतिबद्धता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज शैक्षणिक संस्थान अपने सहयोग के साथ देश की उन्नति की दिशा में काम कर रहे हैं जोकि सराहनीय है।
क्या है एसआईएच
उच्च शिक्षा संस्थान के छात्रों के लिए ये प्रतियोगिता साल 2017 से एसआईएच सॉफ्टवेयर और एसआईएच हार्डवेयर संस्करणों में आयोजित की जाती है। इस साल आयोजित कराए जा रहे ग्रांड फिनाले में 25 मंत्रालयों के 51 विभागों से प्राप्त 231 समस्या विवरण पेश किए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर 12000 से ज्यादा प्रतिभागी इनके समाधान पेश करेंगे। इसकी मेजबानी के लिए 47 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन नोडल सेंटर के रूप में चुना है।
हनुमान चालीसा व कलश यात्रा का आयोजन 23 को
शहर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रही जनता : विधायक सीमा त्रिखा
विधायक सीमा त्रिखा ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम में की शिरकत
फरीदाबाद, 21 दिसंबर। विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है। इसको एक विजन के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे है। देश जब अपनी आजादी का 100 वीं वर्षगांठ मनायेगी तो विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा। प्रदेश में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज वीरवार को दयाल नगर एनएचपीसी और मेवला महाराजपुर में पहुँचने पर वहां के निवासियों ने यात्रा वाहन का भव्य स्वागत किया।
विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा एक महत्वकांक्षी पहल के रूप में उभरी है। इस यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री के समावेशी विकास के दृष्टिकोण और सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी सरकार परिवार के सदस्य की तरह आपकी चिंता कम करने का प्रयास कर रही है। 2047 में देश विकसित होकर रहेगा, इस विचार को लेकर चलना है।
हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-
विधायक सीमा त्रिखा ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।
स्टॉलो का किया अवलोकन :
विधायक सीमा त्रिखा ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया और स्वयं वहां बैठकर लोगों की समस्याओ को सुना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-
इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर लिक्खी चपराना, हरिंदर भड़ाना, विवेक भड़ाना, भूषण सिंह, धर्मेंद्र बेनीवाल, श्वेता शर्मा, नारायण वर्मा, दीपक बैंसला, सुभाष बैंसला, एसपी सिंह सहित शासन व प्रशासन के तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।