Sunday, 11 June 2017

नियमित सूर्य ध्यान से आध्यात्मिक और मानसिक रूप से मिलती है मजबूती

नियमित सूर्य ध्यान से आध्यात्मिक और मानसिक रूप से मिलती है मजबूती

फरीदाबाद :11जून(National24news) सूर्य योगी स्वामी उमाशंकर ने कहा कि सूर्य जीवन रेखा है। सूर्य असीम ऊर्जा का स्रोत है। खुली आंखों से इसका ध्यान लगाकर आध्यात्मिक और मानसिक रूप से तन व मन को सुदृढ़ बनाया जा सकता है। यह संभव है। नियमित अ यास(exercise)   से इसे किया जा सकता है।

वे एनएच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई विद्याएं बताई। जिसके निरंतर अ यास(exercise) से साधारण मनुष्य असाधारण बन जाता है।इसके लिए जरूरी है। बताए गए नियमों के अनुसार आचरण। उन्होंने कहा कि जीवन जरूरी है सकारात्मक होना। जब हम सकारात्मकहोते हैं तो कई चीजों अपने आप हो जाती है। खुली आंखों से सूर्य का ध्यान करना आध्यात्मिक योग है। इस योग से बिना खाए-पिए जिंदा रहा जा सकता है। मूलरूप से कोलकत्ता के रहने वाले उमाशंकर ने इस विधि से अपने शरीर को सूर्य पर ध्यान लगाकर 12 वर्ष तक जिंदा रखा।

कार्याशाला का आयोजन प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा ने कहा कि इस तरह के कार्याशाला से जीवन में सकारात्मकता का बोध होता है। ध्यान व अन्य यौगिक क्रियाओं से तनाव मुक्त होने का मौका मिलता है। कार्यशाला की संयोजिका डॉ. सुनीति आहूजा और डॉ. चंद्रशेखर तिवारी हैं। डॉ सुनीति ने कहा कि बदलते परिवेश में इस तरह के कार्याशाला से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसका असर सकारात्मक देखने को मिलता है।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा मनाया गया राहगीरीे कार्यक्रम

फरीदाबाद पुलिस द्वारा मनाया गया राहगीरीे कार्यक्रम

 फरीदाबाद :11जून(National24news) हरियाणा राज्य सरकार के आदेश पर श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर डी.सी.पी सैन्ट्रल श्री भूपेंद्र सिंह साॅगवान की देखरेख में फरीदाबाद पुलिस, रोटरी क्लब, रेजिडेंस वेलफेयर, क्यू.आर.जी. अस्पताल, रोड सैफ्टी आॅर्गेनाईजेशन पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद एवं अन्य सामाजिक संगठनों की भागीदार में आज दिनांक 11.06.17 को टाऊन पार्क सैक्टर 12 फरीदबाद में सुबह 6ः00 बजे से 8ः00 बजे तक राहगिरी कार्यक्रम मनाया गया।

         कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग की तरफ से श्री भूपेन्द्र सिहं डी.सी.पी. सैन्ट्रल, श्री ए.सी.पी. सैन्ट्रल व प्रबंधक थाना सैन्ट्रल व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे व इस मौके पर श्री दिनेश रघुवंशी हास्य कवि, रोटरी क्लब के प्रधान श्री जगदीश, आर.डब्लूयू.ए. के सदस्य, देवेन्द्र सिहं रोड सैफ्टी आॅर्गेनाईजेशन, प्रमोद मनोवा (योग) व अन्य समाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।

        कार्यक्रम राहगिरी का शुभारम्भ योगा से हुआ उसके बाद डांस, बांक्सिंग, नाटक, साईकिलिंग व जादू का शो भी दिखाया गया जो बच्चों व महिलाओं मे ज्यादा लोकप्रिय हुआ। राहगिरी कार्यक्रम के दौरान टैªफिक ताऊ फरीदाबाद पुलिस द्वारा यातायात नियमों बारे जागरूक किया व फत्ळ अस्पताल द्वारा द्वारा हैल्थ कैम्प लगाया गया और रोड सैफ्टी आॅर्गेनाईजेशन के सदस्यों द्वारा अपने हाथों में फ्लैक्स बोर्ड लेकर ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया।

        श्री भूपेन्द्र सिहं नाॅडल आॅफिसर राहगिरी कार्यक्रम ने बताया कि अब राहगिरी इस महीने के अंतिम रविवार यानि 25 जून 2017 को मनाया जाऐगा। उन्होने कहा कि इसमें जो भी कमियां हुई होंगी उन्हे सुधारा जायेगा। अगर यह कार्यक्रम लोगो को पसंद आया तो हर रविवार को राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार के आदेश पर शुरू किया गया है इसमें लोगो को स्वास्थ्य, सड़क के नियमों जैसी बातों को लेकर जागरूक किया जायेगा। 
गुरूद्वारा सिंह सभा सैक्टर 15 में समर कैंप संपन्न

गुरूद्वारा सिंह सभा सैक्टर 15 में समर कैंप संपन्न

फरीदाबाद :11जून(National24news) गुरूद्वारा सिंह सभा सैक्टर 15 फरीदाबाद में गुरूमत समर कैम्प का सफलता पूर्वक समापन हुआ। इस समर कैम्प में लगभग 60 बच्चो ने हिस्सा लिया। इस कैम्प में बच्चो को पंजाबी लिपि गुरूमुखी पढऩा-लिखना व बोलना सिखाने के साथ साथ बच्चों को गुरू इतिहास बताते हुए व कीर्तन कला सिखाते हुए गुरूवाणी की गहराईयों से जोड़ा गया। इस समर कैम्प में बच्चो को इन सभी कार्यो में परिपूर्ण बनाने में  जितेन्द्र कौर रूबी, रविन्द्र पाल कौर, मंजीत कौर, बहन सबल कौर व गुरूद्वारे के कीर्तनीय भाई सतनाम सिंह हैडग्रंथी, गुरूविन्दर सिंह, कमलजीत सिंह ने प्रशिक्षण दिया। 

इस समर कैम्प समापन अवसर पर आयोजित समारोह में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया व गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी सैक्टर 15 कमेटी द्वारा आयोजित इस समर कैम्प की प्रशंसा की। इस मौके पर गुरूद्वारा सैक्टर 15 के प्रधान खजान सिंह संधू, सचिव राणा पट्टी, सरदार सुच्चा सिंह, स. एन.एस.बग्गा व हरजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि इस समर कैम्प में बच्चों को मॉबोली पंजाबी व गुरूमुखी के साथ जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज का जहां उत्थान होता है वही बच्चो को भी अपनी संस्कृति एवं समाज के रीति रिवाजों व भाषा का ज्ञान होता है। उन्होंने कहा कि प्रबंधक कमेटी व संगत के सहयोग से आज हमारा गुरूद्वारा सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं से पूरी तरह से परिपूर्ण है और इस तरह के गुरूद्वारे विदेशों में भी देखने को मिलते है। 

इस अवसर पर मिरी तिरी के मालिक छहवें गुरू गुरू हरगोबिन्द जी के प्रकाशपूर्व की लख लख बधाई देते हुए  राष्ट्रीय पंचनद सेना के सरपरस्त विष्णू सूद,  प्रधान टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी (चिन्टू), महिला प्रकोष्ठ की महासचिव रश्मीन कौर चड्डा ने ें कहा कि इस तरह के आयोजन करना प्रशंसा का कार्य है और इस तरह के समर कैम्प समय समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि बच्चे अपने समाज, देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपना भी सहयोग दे। 

समापन अवसर पर छोटे छोटे बच्चो रमन दीप कौर, हरसिमरन कौर,प्रभसिमर कौर साहनी, जपनीत कौर, गुरूनुर, जपनुर, हृदय, अवतार, सचकीरत सहित अन्य ने कीर्तन व गुरू इतिहास बताते हुए समूची साध संगत का मन मोह लिया जो कि उन्हें इस समर कैम्प में सिखाया गया था। समापन अवसर पर समर कैम्प में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चो को गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


तकनीकी शिक्षा और लघु उद्योगों के विकास के लिए आदर्श बन रहा हरियाणा-कलराज मिश्र

तकनीकी शिक्षा और लघु उद्योगों के विकास के लिए आदर्श बन रहा हरियाणा-कलराज मिश्र

फरीदाबाद :11जून(National24news) हरियाणा में जिस तरह डिजिटल साक्षरता,तकनीकी शिक्षा और लघु उद्योगों के विस्तार के लिए काम हो रहा है,वो देश के बाकी राज्यों के लिए भी एक आदर्श प्रस्तुत कर रहा है। ये विचार केंद्रीय सूक्ष्म,लघु और मंझले उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने एश्लॉन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के वार्षिक उत्सव समारोह में शिरकत करते हुए व्यक्त किए। इस समारोह में कलराज मिश्र मुख्य अतिथि और हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कलराज मिश्र और विपुल गोयल ने इस मौके पर संस्थान में स्किल डेवलेपमेंट सेंटर का भी उद्घाटन किया। 

साथ ही एश्लॉन कॉलेज में गरीब छात्रों के लिए चलाए जा रहे डिजिटल साक्षरता अभियान का भी जायजा लिया। कलराज मिश्र ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा हाल में कराए गए एमएसएमई सम्मेलन की तारीफ करते हुए कहा कि लघु उद्योंगों को बढ़ावा देकर हरियाणा देश की तरक्की और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। वहीं इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने एश्लॉन इंस्टीट्यूट को 10 साल पूरा करने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए डिजिटल इंडिया के निर्माण में संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि डिजिटल साक्षरता अभियान,स्किल डेवलेपमेंट सेंटरों की स्थापना,गांवों को गोद लेकर स्वच्छता अभियान चलाने जैसे कार्य बाकी संस्थानों के लिए भी प्रेरणा हैं। 

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार दुधौला में ऐसी स्किल डेवलेपमेंट यूनिवर्सिटी का निर्माण करने जा रही है,जिससे आईटीआई पास छात्रों को भी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का मौका मिलेगा। उन्होने कहा कि रोजगार सृजन के लिए प्रदेश सरकार ने 22 आईटीआई को मॉडर्न आईटीआई में बदलने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि देश और प्रदेश की विकास दर में सबसे ज्यादा योगदान लघु उद्योगों का है। उन्होने कहा कि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देकर हरियाणा सरकार लघु उद्योगों का विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है ताकि स्किल डेवलेपमेंट के द्वारा हरियाणा में युवाओं की ऐसी पौध तैयार की जाए जो नौकरी पाने के साथ नौकरी देने वाले भी बनें। विपुल गोयल ने एश्लॉन इंस्टीट्यूट की सामाजिक कार्यों में सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि हमें युवाओं को ऐसी शिक्षा देनी है कि वो माउस के भी मास्टर हों और मानवीय मूल्यों में भी आगे रहें।

 इस मौके पर एश्लॉन इंस्टीट्यूट के चेयरमैन प्रभात अग्रवाल ने बताया कि उनका संस्थान फरीदाबाद में 84 गांव और 39 वार्डों में डिजिटल साक्षरता अभियान चलाएगा,साथ ही देश भर में 1 हजार स्किल डेवलेपमेंट सेंटर स्थापित करना उनका लक्ष्य है। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए उनके संस्थान ने 5 गांव भी गोद लेने का फैसला किया है। इस मौके पर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,प्रिंसीपल डॉ प्रवीण पांडे,राजेंद्र बंसल,महेंद्र कुमार,पी आर चुघ,फरीदाबाद और अन्य क्षेत्रों के स्कूलों के प्रतिनिधि,कई पार्षद और कई गांवों के सरपंच भी मौजूद रहे। 
 किसान खा रहा है छाती पर गोली, व्यापारी खा रहा है अपनी पूंजी : भूपेंद्र हुड्डा

किसान खा रहा है छाती पर गोली, व्यापारी खा रहा है अपनी पूंजी : भूपेंद्र हुड्डा

फरीदाबाद :11जून(National24news) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को नेगेटिव मार्क देते हुए आज सरकार मार्किंग के हिसाब से तो माईनस में जा रही है। हालात इतने खराब है कि देश का किसान जहां अपनी छाती पर गोली खा रहा है वहीं व्यापारी को मुनाफा तो दूर वह अपनी पूंजी को ही खा रहा है। इससे ज्यादा शर्म की और क्या बात होगी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुक भी आज धरने पर बैठे है। श्री हुड्डा आज यहां पल्ला पुल के समीप तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर के संयोजन में क्षेत्र की कालोनियों में सरकार द्वारा बरती जा रही भेदभावपूर्ण नीति के विरोध में आयोजित विशाल धरने को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। 

धरने में विधानसभा के पूर्व स्पीकर व गन्नौर के विधायक कुलदीप शर्मा, होडल के विधायक उदयभान, पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुश्री शारदा राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर, वैश्य नेता लखन कुमार सिंगला, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी आदि मुख्य रुप से मौजूद थे। धरने में तिगांव क्षेत्र की चौरासी पाल के लोगों के साथ-साथ क्षेत्र की दर्जनों कालोनियों के हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे। 47 डिग्री के तापमान के बावजूद भी लोगों का जोश देखते ही बनता था तथा उन्होंने गर्मजोशी के साथ श्री हुड्डा का जहां जोरदार स्वागत किया वहीं दोनों हाथ उठाकर विधायक ललित नागर को अपना पूर्ण आर्शीवाद देते हुए भविष्य में भी उनके संघर्ष में इसी तरह से साथ निभाने का संकल्प लिया। लोगों के जोश व समर्थन से गद्गद् पूर्व मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर वार करते हुए कहा कि सन् 1966 में हरियाणा निर्माण से लेकर अक्तूबर, 2014 तक हरियाणा सरकार पर कुल 71 हजार करोड़ का कर्ज था, जबकि मौजूदा भाजपा सरकार ने मात्र ढाई साल में इसे बढ़ाकर 1.5 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया है, जिससे सरकार की अनुभवहीनता का सहज ही पता लगाया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि पूर्व में चौटाला व भाजपा के शासन में यहां के लोग फरीदाबाद को फकीराबाद बनाने की बात कहते थे, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद फरीदाबाद को फिर से उसका पुराना स्वरुप लौटाते हुए उसे देश के मानचित्र पर चमकाने का काम किया। उन्होंने मंच से विधायक ललित नागर की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पिछले ढाई साल के दौरान ललित नागर ने सरकार की नाकामियों को उठाते हुए जनता आवाज बनने का काम किया है, इससे सही मायने में वह एक सच्चे जननेता बने है। उन्होंने कहा कि ललित नागर विपक्ष में रहकर जनता के समक्ष जो भी वायदे कर रहे है, उन सभी वायदों को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर धरने के आयोजक विधायक ललित नागर ने धरने में आए क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों के कोने-कोने से आए भारी संख्या में लोगों का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त करते हुए अपने ढाई साल के विधायक काल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि उन्होंने विपक्ष में रहते हुए एक लायक बेटे की तरह क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी की सेवा करने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोडी है तथा जब-जब भी सरकार द्वारा क्षेत्र के गांवों व कालोनियों के विकास के मामले में भेदभावपूर्ण नीति अपनाने का काम किया है, तब-तब उन्होंने सडक़ से लेकर विधानसभा तक क्षेत्र की आवाज उठाने का काम किया है। 

उन्होंने क्षेत्र की उपेक्षा बरते जाने पर स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर भी जमकर वार करते हुए कहा कि तिगांव क्षेत्र की बदहाली का कारण आज केवल मात्र कृष्णपाल गुर्जर है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की बात करती है, जबकि तिगांव क्षेत्र आज विकास के नाम पर एक ईट तक नहीं लगाई गई है और न ही उन्हें विकास के लिए एक रुपए की भी ग्रांट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि ढाई साल में तिगांव विधानसभा क्षेत्र का चाहे गांव हो या कोई कालोनी विकास से पूर्ण रुप से अछूता है और लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे है। 

उन्होंने कहा कि इसी क्षेत्र ने श्री गुर्जर को तीन बार विधायक और अब मौजूदा सांसद बनाया है, लेकिन इस बार ललित नागर के रुप में विपक्ष का विधायक बनने पर ललित नागर की ऐंठ निकालने की बात सार्वजनिक तौर पर कहते है, लेकिन वह असलियत में ललित नागर का अपमान नहीं बल्कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के चौरासीपाल व छत्तीस बिरादरी का अपमान कर रहे है, जिसका खमियाजा समय में आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि घबराने की आवश्यकता नहीं, वह उनके सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े है तथा आने वाले दो साल के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी और आपका यह तिगांव विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में हरियाणा के मानचित्र पर प्रथम पंक्ति में खड़ा दिखाई देगा।  धरने को संबोधित करते हुए विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा बरती जा रही उपेक्षा का ठीकरा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर फोडते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने गृह क्षेत्र करनाल को छोडक़र गुडग़ांव में अपनी राजनैतिक जमीन तलाश रहे है वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर हार के डर से उत्तरप्रदेश में किसी सुरक्षित सीट की तलाश कर रहे है।

 ऐसे में वह तिगांव क्षेत्र का विकास क्यों कराएंगे। वहीं होडल के कांग्रेसी विधायक उदयभान ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर जहर उगलते हुए कहा कि सरकार पूर्ण रुप से फेल साबित हुई है, चुनाव पूर्व किए गए 156 वायदे को पूरा करने के लिए जनता बाट जोह रही है। इस 
झाडसैतली में ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर शुरू

झाडसैतली में ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर शुरू


फरीदाबाद :11जून(National24news)डागर फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित प्रथम ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर 2017 का शुभारंभ आज गांव झाडसैतली स्थित सरकारी स्कूल के मैदान में किया गया। इस ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का शुभारँभ क्षेत्र की पार्षद श्रीमती सपना डागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष श्री आनंद मेहता,कोषाध्यक्ष एस.रहमान, रमेश सब्बरवाल, गोपाल शर्मा, रविन्द्र, गुलजार अहमद, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सपना डागर ने कहा कि खेल ही वह माध्यम है जो हमें एकजुट होने का मौका देता है क्योकि खिलाडी की कोई जाति नहीं होती हर टीम में सभी धर्मो के खिलाडी होते है और वह एक परिवार की तरह रहते है तो खेल को खेल की भावना से खेलते हुए सदैव अपना एवं अपने देश व प्रदेश व जिले का नाम रोशन करे।

इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष श्री आनंद मेहता ने कहा कि संघ फुटबाल को घर-घर में पहुंचाने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प है और फुटबाल अधिक से अधिक खेला जाये इसके लिए इस तरह के समर कैम्प का आयोजन समय समय पर संघ करवाता है जिसमें फुटबाल के खिलाडी एवं नये खिलाडी हिस्सा लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करते है। श्री मेहता ने कहा कि वह जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान सहित पूरी टीम को धन्यवाद देते है जिन्होंने फुटबाल को आगे बढाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए इस तरह के आयोजन कर रहे है। 

इस मौके पर एस.रहमान ने कहा कि इन समर कैम्पों का आयोजन मुख्य तौर पर उन प्रतिभाशाली खिलाडियो को आगे लाने के लिए किया जा रहा है जो कि प्रशिक्षण के लिए मोहताज रहते है उन्होंने कहा कि फुटबाल संघ ने गांव व शहर में इस तरह के समर कैम्पो का आयोजन करना आरंभ कर दिया है ताकि फुटबाल को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक खेला जाये और फुटबाल खेल आगे बढ सके। 

इस अवसर पर पंजाब स्पोर्टस के प्रधान गोपाल शर्मा, जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एस.रहमान ने बताया कि फुटबाल खेल को आगे बढाने में फरीदाबाद के निवासियों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज क्रिकेट के बाद अगर किसी खेल का नाम आता है तो वह है फुटबाल और उसके लिए जिला फुटबाल संघ एवं पंजाब स्पोर्टस संघ के समस्त पदाधिकारी व सदस्य प्रशंसा के योग्य है। इस अवसर पर डागर फुटबाल क्लब के संचालकों ने कहा कि इस शिविर को सफल बनाने में जिला फुटबाल संघ की काफी अहम भूमिका रही है जिसके लिए हम समस्त गांववासियो की तरफ से भी उनका आभार जताते है। 

इस समरकैम्प के आये हुए सभी अतिथियों कां प्रवीन डागर, संजय डागर, दीपक, अजीत, प्रदीप, पंकज व समस्त झाडसैतली ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया।

Saturday, 10 June 2017

सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर विघायक नगेन्द्र भड़ाना को ज्ञापन दिया

सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर विघायक नगेन्द्र भड़ाना को ज्ञापन दिया

फरीदाबाद :10जून(National24news) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के पदाधिकारियों ने आज फरीदाबाद एन0आई0टी0 विधायक श्री नगेन्द्र भड़ाना जी को ज्ञापन दिया। आज नगर निगम के कर्मचारी म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के तत्वावधान में नवादा कोह स्थित नगेन्द्र भड़ाना, विघायक फरीदाबाद एन0आई0टी0 के निवास पर  नगर निगम, फरीदाबाद को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने एवं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र देने हेतु एकत्रित हुए । 

नगेन्द्र भड़ाना ने कर्मचारियों के बीच आकर ज्ञापन लिया तथा आष्वासन दिया कि वे 13 जून को चण्डीगढ़ जायेंगे तथा फेडरेशन की सातवें आयोग आयोग एवं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र को माननीय मुख्यमन्त्री, हरियाणा सरकार के समक्ष रख कर जल्द से जल्द मागों को पूरा करवाया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान, कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना, कार्यालय यूनियन के वरि0 उप प्रधान नरेश बैसला, सचिव दषरथ, इंजीनियरिंग एसो. के वरि0 उपप्रधान ओ0पी0कर्दम, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, वरिष्ठ उपप्रधान कर्मचन्द बघेल, सचिव महेन्द्रपाल, रमेष पहलवान, सुरजीत नागर,  इन्दर, रजत यादव, सहित पदाधिकारीगण व काफी संख्या में निगम के कर्मचारी शामिल थे। 

म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के प्रधान रमेष जगलान ने बताया कि फेडरेषन द्वारा 3 मई से आज 10 जून तक नगर निगम, फरीदाबाद को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने एवं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र पर आन्दोलन किया तथा इस कड़ी में 3 जने को बल्लभगढ़ चिधायक श्री मूलचन्द शर्मा , 27 मई को मुख्य संसदीय सचिव, हरियाणा सरकार  श्रीमति सीमा त्रिखा, 20 मई को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल, 13 मई को केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्री कृष्णपाल गुर्जर,  9 मई को निगमायुक्त श्रीमति सोनल गोयल, 5 मई को  महापौर श्रीमति सुमन बाला को  और 3 मई को निगम के अतिरिक्त आयुक्त श्री पार्थ गुप्ता को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था।

 उन्होनेें कहा कि इस कड़ी में आज फरीदाबाद एन0आई0टी0 विधायक श्री नगेन्द्र भड़ाना जी को ज्ञापन दिया गया तथा श्री नगेन्द्र भड़ाना द्वारा  आष्वासन दिया गया कि वे 13 जून को वह चण्डीगढ़ जायेंगे तथा फेडरेशन की सातवें आयोग आयोग एवं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र को माननीय मुख्यमन्त्री, हरियाणा सरकार के समक्ष रख कर जल्द से जल्द मागों को पूरा करवाने का काम करेंगे। श्री जागलान ने कहा कि यदि सरकार इसके बाद भी फैडरेषन की मांगो पर विचार नही करती तो 14 जून को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जायेगी तथा आगामी कड़े संघर्ष का फैसला लिया जायेगा।                                     


सेक्टर 12 खेल परिसर में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत

सेक्टर 12 खेल परिसर में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत

 फरीदाबाद :10जून(National24news) पूरे विश्व में 21 जून को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह को लेकर फरीदाबाद के सैक्टर-12 में स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत कर दी गई है। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल व कालेजों के विद्यार्थियों सहित शहर के सैंकडों लोगों ने भाग लिया और लगभग डेढ़ घण्टे तक योगाभ्यास किया। योगाभ्यास में पहुंचे सीटीएम सतबीर मान ने बताया का 19 जून को योग दिवस की रिहर्सल की जायेगी, उसके बाद 20 जून को मैराथन दौडा का आयोजन होगा फिर 21 जून को योग दिवस पर योग किया जायेगा, फरीदाबाद में आने वाले मुख्यअतिथि का कार्यक्रम अभी तय नही हुआ है। 

सतबीर मान, सीटीएम फरीदाबाद तीसरे योग दिवस को लेकर फरीदाबाद में अधिकारियों सहित आम लोगों ने भी सैक्टर 12 स्थित खेल परिसर में योग अभ्यास शुरू कर दिया है, पतंजलि योग शिक्षा समिति तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 9, 10 तथा 11 जून को उपमण्डल स्तर पर तीन दिन तक प्रात:कालीन सत्र सवेरे 06:30 से 08:00 बजे तक का योग प्रशिक्षण शिविर लगाया हुआ है। जिसमें आज सुबह सैंकडों लोग योग करते हुए दिखाई दिये । 

योगाभ्यास में पहुंचे सीटीएम सतबीर मान ने कहा कि नियमित रूप से योगाभ्यास करने से बीमारी मनुष्य के पास फटकती तक नहीं। शरीर को निरोग रखने के लिए हमें योग क्रियाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लोगों ने योग के महत्व को समझा है और 21 जून का दिन अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। अबकी बार हम 21 जून को तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनायेंगे। इससे पहले 19 जून को योग रिहर्सल करेंगे और उसके बाद 20 जून को मैराथन दौड करवाने के बाद 21 जून को योग करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक योग दिवस समारोह में आने वाले मुख्यअतिथि का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। 

युवाओं को वैदिक संस्कृति व संस्कारों से जोड़ पुन: भारत को विश्वगुरू बनाएं : कर्णदेव कंबोज

युवाओं को वैदिक संस्कृति व संस्कारों से जोड़ पुन: भारत को विश्वगुरू बनाएं : कर्णदेव कंबोज


सोनीपत, 10 जून (National24news) खाद्य एवं पूर्ति राज्य मंत्री कर्णदेव कंबोज ने कहा कि भारत को पुन: विश्वगुरू बनाने के लिए संस्कारों को सुधारना होगा। बच्चों को वैदिक संस्कृति और संस्कारों से जोडक़र गांवों की प्राचीन संस्कृति को दोबारा से जिंदा करना होगा। श्री कंबोज शनिवार को हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य कुलबीर छिक्कारा द्वारा अपने पूर्वजों की याद में वैदिक ज्ञान योग महाविद्यालय जुआं में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 

श्री कंबोज ने कहा कि पहले गांवों में बच्चे बुजुर्गों के पास बैठकर संस्कार सीखते थे और समाज के हित के लिए आगे बढ़ते थे। आज हमारे पास बच्चों के लिए समय ही नहीं है इसलिए बच्चों को संस्कार खत्म होते जा रहे हैं। हमे दौबारा से समाज की व्यवस्था बदलनी है और वैदिक संस्कृति को जागृत कर पुन: भारत को विश्वगुरू का दर्जा दिलवाना है। 

उन्होंने कहा कि हमने चाचा, ताऊ, फूफा, मामा सहित सभी रिश्तों को खत्म कर अंकल तक सीमित कर दिया है। इससे रिश्तों का अर्थ खत्म हो गया है। हमारी संस्कृति बदल गई और संस्कार गिर गए। अगर हमने इन संस्कारों को नहीं बचाया तो समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। स्वामी दयानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने अंधविश्वास को खत्म कर एक जात-पात मुक्त समाज की रचना की थी। सच्चे ज्ञान की खोज में उन्होंने घर छोडक़र समाज को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया था। गुरुकुल परंपरा को पुन: जिंदा करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि पहले बच्चे गुरुकुलों में पढक़र उस ज्ञान को समाज में प्रचारित करने का काम करते थे और इसी से समाज का उद्धार होता था। आज कितनी भी बड़ी यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर लें वह समाज को कुछ नहीं दे पाता। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय के लिए पांच लाख रुपये, गांव की एक गली के लिए एक लाख रुपये और कार्यक्रम में योग का प्रदर्शन करने वाले बच्चों को 51 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। 

इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने भी बच्चों को पुन: संस्कारों से जोडऩे का आह्वान किया और कहा कि हमें मैकाले की शिक्षा पद्धति से बाहर निकलना होगा। मैकाले ने कहा था कि मुझे सिर्फ क्लर्क पैदा करने हैं जो सिर्फ अपने बारे में सोचें। इस शिक्षा पद्धति में देश व समाज के लिए कोई स्थान नहीं था और वह तन से तो भारतीय थे लेकिन मन व संस्कारों से अंग्रेज ही थे। उन्होंने कहा कि हमें पुन: गुरुकुल परंपरा को अपनाना होगा और आगे बढऩा होगा। 

इस अवसर पर एचपीएससी के सदस्य कुलबीर सिंह छिक्कारा, मा. सुरजीत सिंह प्रधान, सतबीर सिंह छिक्कारा, भक्त फूलसिंह महिला विश्विद्यालय की वीसी आशा कादियान,  संजीव आर्य, नरेंद्र सिंह बूरा, संजय पूर्व सरपंच, विनोद सरपंच, मुकेश सरपंच, आचार्य सुकामा, आचार्य चंद्रदेव, भजनोपदेशक कंचन, कर्मवीर छिक्कारा, धर्मवीर, सुरेंद्र सिंह पांचाल मंडल अध्यक्ष, परमवीर सैनी सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
पल्ला पुल के समीप आयोजित होने वाले धरने-प्रदर्शन में पहुचेगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

पल्ला पुल के समीप आयोजित होने वाले धरने-प्रदर्शन में पहुचेगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

 फरीदाबाद :10जून(National24news) प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पिछले ढाई वर्षाे से तिगांव विधानसभा क्षेत्र के चौरासीपाल के गांवों के साथ-साथ निगम के अधीन आने वाली कालोनियों के साथ विकास में बरते जा रहे भेदभाव को लेकर 11 जून, 2017 , दिन रविवार, समय प्रात: 10 बजे पल्ला पुल के समीप  एक विशाल धरने प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस धरने प्रदर्शन को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ-साथ कई कांग्रेसी विधायक संबोधित करेंगे। आपसे निवेदन यह है कि इस धरने प्रदर्शन की करवेज हेतु आप अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र का एक प्रतिनिधि व छायाकार भेजकर इसकी कवरेज करवाने की कृपया करें। आपकी अति कृपया होगी।