Sunday, 11 June 2017

फरीदाबाद पुलिस द्वारा मनाया गया राहगीरीे कार्यक्रम


 फरीदाबाद :11जून(National24news) हरियाणा राज्य सरकार के आदेश पर श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर डी.सी.पी सैन्ट्रल श्री भूपेंद्र सिंह साॅगवान की देखरेख में फरीदाबाद पुलिस, रोटरी क्लब, रेजिडेंस वेलफेयर, क्यू.आर.जी. अस्पताल, रोड सैफ्टी आॅर्गेनाईजेशन पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद एवं अन्य सामाजिक संगठनों की भागीदार में आज दिनांक 11.06.17 को टाऊन पार्क सैक्टर 12 फरीदबाद में सुबह 6ः00 बजे से 8ः00 बजे तक राहगिरी कार्यक्रम मनाया गया।

         कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग की तरफ से श्री भूपेन्द्र सिहं डी.सी.पी. सैन्ट्रल, श्री ए.सी.पी. सैन्ट्रल व प्रबंधक थाना सैन्ट्रल व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे व इस मौके पर श्री दिनेश रघुवंशी हास्य कवि, रोटरी क्लब के प्रधान श्री जगदीश, आर.डब्लूयू.ए. के सदस्य, देवेन्द्र सिहं रोड सैफ्टी आॅर्गेनाईजेशन, प्रमोद मनोवा (योग) व अन्य समाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।

        कार्यक्रम राहगिरी का शुभारम्भ योगा से हुआ उसके बाद डांस, बांक्सिंग, नाटक, साईकिलिंग व जादू का शो भी दिखाया गया जो बच्चों व महिलाओं मे ज्यादा लोकप्रिय हुआ। राहगिरी कार्यक्रम के दौरान टैªफिक ताऊ फरीदाबाद पुलिस द्वारा यातायात नियमों बारे जागरूक किया व फत्ळ अस्पताल द्वारा द्वारा हैल्थ कैम्प लगाया गया और रोड सैफ्टी आॅर्गेनाईजेशन के सदस्यों द्वारा अपने हाथों में फ्लैक्स बोर्ड लेकर ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया।

        श्री भूपेन्द्र सिहं नाॅडल आॅफिसर राहगिरी कार्यक्रम ने बताया कि अब राहगिरी इस महीने के अंतिम रविवार यानि 25 जून 2017 को मनाया जाऐगा। उन्होने कहा कि इसमें जो भी कमियां हुई होंगी उन्हे सुधारा जायेगा। अगर यह कार्यक्रम लोगो को पसंद आया तो हर रविवार को राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार के आदेश पर शुरू किया गया है इसमें लोगो को स्वास्थ्य, सड़क के नियमों जैसी बातों को लेकर जागरूक किया जायेगा। 
Share This News

0 comments: