Saturday, 10 June 2017

पल्ला पुल के समीप आयोजित होने वाले धरने-प्रदर्शन में पहुचेगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा


 फरीदाबाद :10जून(National24news) प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पिछले ढाई वर्षाे से तिगांव विधानसभा क्षेत्र के चौरासीपाल के गांवों के साथ-साथ निगम के अधीन आने वाली कालोनियों के साथ विकास में बरते जा रहे भेदभाव को लेकर 11 जून, 2017 , दिन रविवार, समय प्रात: 10 बजे पल्ला पुल के समीप  एक विशाल धरने प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस धरने प्रदर्शन को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ-साथ कई कांग्रेसी विधायक संबोधित करेंगे। आपसे निवेदन यह है कि इस धरने प्रदर्शन की करवेज हेतु आप अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र का एक प्रतिनिधि व छायाकार भेजकर इसकी कवरेज करवाने की कृपया करें। आपकी अति कृपया होगी।




Share This News

0 comments: