Saturday 10 June 2017

सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर विघायक नगेन्द्र भड़ाना को ज्ञापन दिया


फरीदाबाद :10जून(National24news) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के पदाधिकारियों ने आज फरीदाबाद एन0आई0टी0 विधायक श्री नगेन्द्र भड़ाना जी को ज्ञापन दिया। आज नगर निगम के कर्मचारी म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के तत्वावधान में नवादा कोह स्थित नगेन्द्र भड़ाना, विघायक फरीदाबाद एन0आई0टी0 के निवास पर  नगर निगम, फरीदाबाद को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने एवं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र देने हेतु एकत्रित हुए । 

नगेन्द्र भड़ाना ने कर्मचारियों के बीच आकर ज्ञापन लिया तथा आष्वासन दिया कि वे 13 जून को चण्डीगढ़ जायेंगे तथा फेडरेशन की सातवें आयोग आयोग एवं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र को माननीय मुख्यमन्त्री, हरियाणा सरकार के समक्ष रख कर जल्द से जल्द मागों को पूरा करवाया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान, कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना, कार्यालय यूनियन के वरि0 उप प्रधान नरेश बैसला, सचिव दषरथ, इंजीनियरिंग एसो. के वरि0 उपप्रधान ओ0पी0कर्दम, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, वरिष्ठ उपप्रधान कर्मचन्द बघेल, सचिव महेन्द्रपाल, रमेष पहलवान, सुरजीत नागर,  इन्दर, रजत यादव, सहित पदाधिकारीगण व काफी संख्या में निगम के कर्मचारी शामिल थे। 

म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के प्रधान रमेष जगलान ने बताया कि फेडरेषन द्वारा 3 मई से आज 10 जून तक नगर निगम, फरीदाबाद को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने एवं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र पर आन्दोलन किया तथा इस कड़ी में 3 जने को बल्लभगढ़ चिधायक श्री मूलचन्द शर्मा , 27 मई को मुख्य संसदीय सचिव, हरियाणा सरकार  श्रीमति सीमा त्रिखा, 20 मई को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल, 13 मई को केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्री कृष्णपाल गुर्जर,  9 मई को निगमायुक्त श्रीमति सोनल गोयल, 5 मई को  महापौर श्रीमति सुमन बाला को  और 3 मई को निगम के अतिरिक्त आयुक्त श्री पार्थ गुप्ता को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था।

 उन्होनेें कहा कि इस कड़ी में आज फरीदाबाद एन0आई0टी0 विधायक श्री नगेन्द्र भड़ाना जी को ज्ञापन दिया गया तथा श्री नगेन्द्र भड़ाना द्वारा  आष्वासन दिया गया कि वे 13 जून को वह चण्डीगढ़ जायेंगे तथा फेडरेशन की सातवें आयोग आयोग एवं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र को माननीय मुख्यमन्त्री, हरियाणा सरकार के समक्ष रख कर जल्द से जल्द मागों को पूरा करवाने का काम करेंगे। श्री जागलान ने कहा कि यदि सरकार इसके बाद भी फैडरेषन की मांगो पर विचार नही करती तो 14 जून को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जायेगी तथा आगामी कड़े संघर्ष का फैसला लिया जायेगा।                                     


Share This News

0 comments: