Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Wednesday 14 February 2018

शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

फरीदाबाद : रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पाली पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ओर शुभम क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  शुभम क्रिकेट अकादमी ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  40 ओवर में 10 विकेट पर 212 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 84 रन ,दीपक शर्मा ने 38 रन ,नवल किशोर ने 25 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी की और गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप भाकर ने 8 ओवर मैं 23  रन देकर 4 विकेट ली आशीष तेवतिया ने 3 विकेट ,फैजान आलम और अंकित कुकरेजा ने 1 -1 विकेट ली । 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 75 ओवर में  9  विकेट पर  344 रन बनाकर पारी घोषित कर दी । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अजाम खान की घातक बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए ,फैजान आलम ने 51 रन ,सौरव राय ने 45 रन ,सम्यक जैन ने 17 रन बनाए , रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिलीप गौतम ने 17 ओवर मैं 70 रन देकर 3 विकेट ली , अचल सिंघला ,दीपक शर्मा और अजय मौर्य ने 2 - 2 विकेट ली ।

शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 132 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 45.2 ओवर 10 विकेट पर 163 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया , रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 43 रन ,राहुल यादव ने 36 रन ,नवल किशोर ने 22 रन बनाए I शुभम क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित भडाना ने 14.2 ओवर मैं 40 रन देकर 4 विकेट , फैजान आलम और सम्यक जैन ने 2 - 2 विकेट ली अंकित कुकरेजा ने 1 विकेट । 

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने शुभम क्रिकेट अकादमी को 31 रन का लक्ष्य दिया 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने 5.3 ओवर में 1 विकेट पर 32 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए राहुल यादव ने 10 रन ,अरुण यादव ने 9 नाबाद रन बनाए और आकाश दीप भाकर ने 2 नाबाद रन बनाए और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से अजय मौर्य ने 1 रन आउट किया और यह मैच शुभम क्रिकेट अकादमी ने 9 विकेट से जीत हासिल की 

शुभम क्रिकेट अकादमी के खिलाडी अजाम खान को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Saturday 10 February 2018

खेलों इंडिया में बॉक्सर हर्ष ने रजत व पुष्पेंद्र ने जीता कांस्य

खेलों इंडिया में बॉक्सर हर्ष ने रजत व पुष्पेंद्र ने जीता कांस्य

फरीदाबाद, 9 फरवरी : दिल्ली में चल रहे खेलो इंडिया तहत जिले के दो बॉक्सरों ने भी पदक जीत जिले का नाम रोशन किया है। इसमें बॉक्सर हर्ष गिल ने रजत व पुष्पेंद्र राठी ने कांस्य जीतने में सफल रहे। दोनों ही खिलाड़ी सैक्टर-11 स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग अकादमी के है।

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच राजीव गोदारा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर्ष गिल ने 70-75 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाब के बॉक्सर को चित करके रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि देहरादून में संपन्न हुई स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चौंपियनशिप में कांस्य और झज्जर में हुई हरियाणा राज्य बॉक्सिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं पुष्पेंद्र राठी ने 75-80 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया था। कांस्य पदक के लिए हुई फाइट में पुष्पेंद्र ने राजस्थान के मुक्केबाज को हराया। उन्होंने बताया कि पुष्पेंद्र ने सीबीएसई नेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप में स्वर्ण, और साल 2016 और 2017 में डीएवी नेशनल बॉक्सिग में दो स्वर्ण पदक जीते थे। पुष्पेंद्र और हर्ष के पदक जीतने पर डीपीएस सेक्टर-11 के चेयरमैन डॉ.नरेंद्र नागर और अर्जुन अवार्डी जय भगवान ने बधाई देते हुए कह कि हमारे पास कई अच्छे बॉक्सर है, जिन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। इनके पदकों को बॉक्सिंग खेल में नया संचार आया है।

मानव रचना  कॉरपोरेट कप: नॉर ब्रेस और सुप्रीम कोर्ट ने जीते मुकाबले

मानव रचना कॉरपोरेट कप: नॉर ब्रेस और सुप्रीम कोर्ट ने जीते मुकाबले

 फरीदाबाद, 10 फरवरी :  मानव रचना यूनिवर्सिटी में चल रहे 11वें मानवरचना कॉरपोरेट क्रिकेट कप के तहत शनिवार को नॉर ब्रे स और डीडी न्यूज और सुप्रीम कोर्ट और सर्वोदय अस्पताल के बीच मुकाबले खेल गए। मौके पर मु य अतिथि के तौर पर स्पोट्र्स डायरेक्टर एमआर सरकार तलवार मौजूद रहे।

पहले मैच में नॉर ब्रे स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 302 रन बनाए। इसमें 42 गेंदों पर निखिल ने 110 रनों की पारी खेली। जबकि मुकेश ने 68 रन बनाएं। उधर डीडी न्यूज से अमित शर्मा, विकरांत व रायपाल ने एक-एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी डीडी न्यूज की टीम 101 ही बना सकी।  इस तरह नॉर ब्रे स ने यह मुकाबला जीता लिया। मैनऑफ द मैच का खिताब निखिल को दिया गया।

दूसरे मैच में सर्वोदय अस्पताल के कप्तान रणजी प्लेयर धनराज चंदीला ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। सुप्रीम कोर्ट ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 194 रनों की पारी खेली। इसमें सहादत, सौरभ व हेमंत का अच्छा प्रदर्शन रहा। मैदान में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोदया अस्पताल की टीम 153 रन पर ढेर हो गई। इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने यह मुकाबला 32 रनों से जीत दर्ज अगले चरण में प्रवेश कर लिया।

Monday 5 February 2018

जसपाल राणा बने दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन

जसपाल राणा बने दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन

नई दिल्ली :5 फरवरी । जाने-माने निशानेबाज़ पद्मश्री जसपाल राणा को निर्विरोध दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन का चेयरमैन चुन लिया गया। इससे पहले वो कार्यकारी चेयरमैन थे।
राजीव शर्मा तीसरी बार निर्विरोध सचिव चुने गए और जसवंत सिंह मारवाह भी निर्विरोध कोषाध्यक्ष बने। 

रविवार को हुए दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चुनाव में भारतीय जूनियर निशानेबाज़ी टीम की कोच शकुन भुगरा ने उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीता, उन्होंने वरिष्ठ निशानेबाज़ मोहम्मद नवाबुद्दीन को बड़े अंतर से हराया। शकुन को 117 और नवाबुद्दीन को 45 वोट मिले। 

सबसे दिलचस्प मुकाबला सह-सचिव पद लिए फरीद अली और अजीत सिंह रनहोत्रा के बीच रहा, और फरीद अली ने जीत हासिल की। दोनों के बीच शुरू से आखिर तक काँटे की टक्कर रही। फरीद को 85 और अजीत को 75 वोट मिले। 

भारतीय शूटिंग टीम के पूर्व चीफ कोच स्वर्गीय वाजिद अली की बेटी समरीन, अचल सहगल, फलक आलम, इशविन्दरजीत सिंह और अनुपम कमल गवर्निंग बॉडी मेम्बर चुने गए। 
इस अवसर पर जसपाल राणा ने इन सभी को बधाई दी और कहा कि "दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चुनाव में जीतने वाले सब ऐसे लोग हैं जो वाक़ई काम को अहमियत देते हैं, और निशानेबाज़ी के खेल के लिए कुछ बेहतर करना चाहते हैं। उम्मीद है हम सब मिलकर अच्छा काम करेंगे।"

Sunday 4 February 2018

एमआर काॅरपोरेट क्रिकेट 11वें में एनडीटीवी और मेताफेब ने जीते मुकाबले

एमआर काॅरपोरेट क्रिकेट 11वें में एनडीटीवी और मेताफेब ने जीते मुकाबले

फरीदाबाद, 4 फरवरी : सुरजकुंड रोड स्थित मानव रचना यूनिवर्सिटी में चल रहे 11वें एमआर काॅरपोरेट क्रिकेट कप के तहत रविवार को हुए दो मुकाबले में एडीटीवी और मेताफेब ने अपने-अपने मैच जीत आगे चरण में प्रवेश कर लिया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्पोट्र्स डारेक्टर यूनिवर्सिटी सरकार तलवार रहे। 

पहला मुकाबला एनडीटीवी और हिंदुस्तान पैट्रोलियम के बीच खेला गया। 20 ओवर के इस मैच में एनडीटीवी ने टाॅस जीत एचपीसीएल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम ने 5 विकेट पर 219 रन बनाएं। इसमें विनय ने 24 गेंद पर 43 रन, गौरव ने 31 गेंद पर 43 रन, अमित बराक ने 14 गेंद पर 39 रनों का योगदान दिया। एनडीटीवी से गेंदबाज सुरेश ने 3, विकास ने 1 और महावीर रावत ने 1 विकेट झटका। एनडीटीवी की टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाया यह लक्ष्य जीत लिया। टीम से अमितोज ने 106, महावीर रावत ने 42 और अलोक ने 39 रन बनाएं। एनडीटीवी अमितजोत को मैनआॅफ द मैच चुना गया। 

दूसरे मुकाबले में होंडा मोटरसाइकिल और मेताफेब के बीच खेला गया। मेताफेब ने टाॅस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने विपक्षी टीम को 172/9 का लक्ष्य दिया। टीम से संजीव ने 84 रन, सुनील ने 45रन और रवि ने 16 रन बनाए। होंडा से संदीप ने चार, पवन ने एक और हितेश ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी होंडा की टीम 12वें ओवर में 109 रन बनाकर आॅलओउट हो गई। मेताफेब के संजीव को मैन आॅफ द मैच चुना गया।

Thursday 1 February 2018

वैनी इलेवन ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

वैनी इलेवन ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

फरीदाबाद 1 फरवरी : आर एस क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब और वैनी इलेवन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  वैनी इलेवन ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  65.1 ओवर में 10 विकेट पर 211 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आकाश अंतिल ने 90 रन बनाए ,शुभम भाटी ने 60 रन ,रोहताश सैनी ने 28 रन बनाए I  वैनी इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर ने 21 ओवर मैं 68 रन देकर 4 विकेट ली ,रोहित दुआ ने 3 विकेट ली ,कप्तान उदित मोहन ने 2 विकेट ली । 

वैनी इलेवन पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 59.3 ओवर में 10 विकेट पर  271 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपक नैन ने 66 रन ,कपिल राजपूत ने 40 रन ,विपुल कौशिक ने 33 रन बनाए , लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए उदय कुंडू ने 13 ओवर मैं 32 रन देकर 4 विकेट ली ,राघव गोयल ने 3 विकेट ,साहिल और आकाश अंतिल ने 1 - 1 विकेट ली ।

वैनी इलेवन ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 60 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर 10 विकेट पर 98 रन बनाए और वैनी इलेवन ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया ,  लखानी अरमान क्रिकेट क्लब  टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सचिन चौधरी ने 26 रन ,आकाश अंतिल ने 20 रन ,रोहताश सैनी ने 17 रन बनाए । वैनी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर ने 8 ओवर मैं 17 रन देकर 5 विकेट ली उदित मोहन और गोपाल नैन ने 2 -2 विकेट ली । 

लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने वैनी इलेवन को 38 रन का लक्ष्य दिया   


वैनी इलेवन ने 8.5 ओवर मैं 3 विकेट पर 41 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए उदित मोहन ने 24 रन ,वंश ठाकुर नने 10 रन ,दीपक नैन ने 5 नाबाद रन बनाए और  की और वैनी इलेवन टीम की और से गेंदबाजी करते हुए साहिल संधू ने 2 विकेट ,आकाश अंतिल ने 1 विकेट ली 

वैनी इलेवन के खिलाडी क्रिशन डागर को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Sunday 28 January 2018

फ़ुटबाल टूर्नामेंट में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने राजन मुथ्रेजा को किया सम्मानित

फ़ुटबाल टूर्नामेंट में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने राजन मुथ्रेजा को किया सम्मानित

 फरीदाबाद, 28 जनवरी  I दुनिया में फुटबॉल रैंकिंग में भारत की रैंकिंग 102 नंबर पर है जो की बड़े शर्म की बात है और इसके ज़िम्मेदार वह लोग है जो फूटबाल एसोसेशन के अध्यक्ष बने बैठे है और जिनका खेलो से दूर - दूर तक का वास्ता नहीं है. इसलिए ऐसे खेल संगठनो पर नेताओ की बजाये किसी खिलाड़ी को इन पदों पर बैठाया जाना चाहिए ताकि खेलो का भला हो सके. यह बयान केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आज फरीदाबाद के नाहर सिंह फ़ुटबाल ग्राउंड में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए दिया। 

 विपुल गोयल - केबिनेट मंत्री  दिखाई दे रहा यह नज़ारा फरीदाबाद के नाहर सिंह फुटबॉल ग्राउंड का है जहाँ फ़ुटबाल टूर्नामेंट में चल रहे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कैबिनेटमंत्री विपुल गोयल पहुंचे और खिलाड़ियों को सम्मानित किया और मैच का आनंद भी लिया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा की फरीदाबाद के इस फ़ुटबाल ग्राउंड की दशा सुधारने के लिए वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार है बेशक इस पर दो करोड़ का खर्च भी आएगा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। इसके लिए उन्होंने फ़ुटबाल एसोसिशन को प्रपोजल बनाकर उन्हें देने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा की यहाँ के नाहर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए सरकार ने 75 करोड़ का बजट पास कर रखा है और जल्दी ही यहाँ स्टेडियम के विकास का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में खेलो के लिए बहुत योजनाए बनायी है और लागू की है लेकिन पूर्व की सरकारों ने खेलो के विकास के नाम पर सिर्फ फोटो सेशन करवाए लेकिन काम नहीं किया।



 विपुल गोयल - केबिनेट मंत्री     फ़ुटबाल के खेल पर अफ़सोस जतलाते हुए कैबिनेटमंत्री ने कहा की दुनिया में फुटबॉल रैंकिंग में भारत की रैंकिंग 102 नंबर पर है जो की बड़े शर्म की बात है और इसके ज़िम्मेदार वह लोग है जो फूटबाल एसोसेशन के अध्यक्ष बने बैठे है और जिनका खेलो से दूर - दूर तक का वास्ता नहीं है. इसलिए ऐसे खेल संगठनो पर नेताओ की बजाये किसी खिलाड़ी को इन पदों पर बैठाया जाना चाहिए ताकि खेलो का भला हो सके. उन्होंने कहा की पूरे देश में एक मात्र हरियाणा सरकार ही ऐसी है जो ओलम्पिक में गोल्ड , सिल्वर और रजत मैडल लाने पर खिलाड़ी को क्रमशः छह करोड़ , साढ़े चार करोड़ और दो करोड़ का इनाम दे रही है.

 मानव रचना कॉरपोरेट मैं होंडा मोटर साइकिल ने सात विकेट से मैच जीता

मानव रचना कॉरपोरेट मैं होंडा मोटर साइकिल ने सात विकेट से मैच जीता

फरीदाबाद, 28 जनवरी  सूरजकुंड स्थित मानव रचना विश्वविद्यालय में चल रहे 11 वां मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप में रविवार को मैच हुआ। वेब इंफ्राटेक और होंडा मोटर साइकिल के बीच बड़ा मुकाबला हुआ। इसमें होंडा मोटर साइकिल की टीम ने वेब इंफ्राटेक को सात विकेट से शिकस्त दी। टीम की ओर से प्रवीण कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। वेब इंफ्राटेक की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से नमित ने 40 रन बनाए, जबकि नितिन ने 17 और पवन ने 17 रन बनाए। होंडा मोटर साइकिल की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण ने चार विकेट चटकाए। जबकि पांडा ने दो और पवन को एक विकेट चटकाने में सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए होंडा मेाटर साइकिल की टीम मात्र 9.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया। टीम की ओर से मनप्रीत ने नबाद 51 रन, सुमित ने 27 रन और हितेश ने 26 रन बनाए। इंफ्राटेक की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने दो और आशीष ने एक विकेट चटकाए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में मानव रचना विश्वविद्यालय के खेल निदेशक सरकार तलवार मौजूद थे।
 प्रथम एशियन प्रीमियर लीग 2018 का आयोजन किया गया

प्रथम एशियन प्रीमियर लीग 2018 का आयोजन किया गया

फरीदाबाद 28 जनवरी । एशियन ग्रुप आॅफ हाॅस्पीटल्स द्वारा 26 जनवरी से 28 जनवरी 2018 तक एशियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। एशियन ग्रुप के फरीदाबाद, दिल्ली, धनबाद, मुरादाबाद और संभल की टीमों ने प्रथम एशियन प्रीमियर लीग के प्रथम मुकाबले में भाग लिया। मैच के दौरान एशियन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. एन.के पांडे उनकी अर्धांगिनी श्रीमति पदझ्मा पांडे अनुपम पांडे, डाॅ. प्रशांत पांडे, नेहा पांडे, डाॅ. स्मृति पांडे, डाॅ. पी.एस आहुजा, डाॅ. हिलाल अहमद ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया। 

26 और 27 जनवरी को प्रत्येक टीम द्वारा 15-15 ओवर का मैच खेला गया। जिस दौरान दो बेस्ट टीमें फाइनल में उतरीं और 28 जनवरी को दोनों टीमों द्वारा 20 ओवर का मैच खेला गया। इस प्रीमियर लीग में 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

लीग में पहले दिन फरीदाबाद- धनबाद, धनबाद-दिल्ली और मुरादाबाद-फरीदाबाद के बीच मैच खेला गया। दूसरे दिन फरीदाबाद-दिल्ली, मुरादाबाद-धनबाद और धनबाद-दिल्ली के बीच मैच खेला गया। फरीदाबाद ने अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल में पहंुचे। मुरादाबाद दो लीग मैच जीतकर फाइनल में उतरे। दिल्ली एक लीग मैच जीतकर तीसरे स्थान पर रहा। धनबाद कोई भी लीग न जीत सका। फरीदाबाद के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। फाइनल में एशियन मुरादाबाद की टीम ने जीत हांसिल की।

मैन आॅफ द सीरीज़ः रतिकांत, एशियन फरीदाबाद टीम
मैन आॅफ द मैच फाइनलः रोहन, एशियन मुरादाबाद टीम
बेस्ट बाॅलरः डाॅ. पी.एस आहुजा, एशियन फरीदाबाद टीम
बेस्ट बेटझ्समैनः आजाद यादव, एशियन फरीदाबाद टीम
रनर-अप टीमः एशियन फरीदाबाद टीम
विनिंग टीमः एशियन मुरादाबाद टीम
तीसरा स्थानः एशियन दिल्ली टीम

इस दौरान महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं द्वारा 10-10 ओवर का मैच खेला गया। इसमें एशियन अस्पताल फरीदाबाद की दो टीमों ने भाग लिया। इसमें 24 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। एशियन ब्लू ने एशियन ग्रीन टीम को 10 रनों से हराया।

सभी महिला और पुरूष प्रतिभागियों को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता टीम एशियन मुरादाबाद को 15,000 रूपये, रनर-अप टीम एशियन फरीदाबाद टीम को 7,500 रूपये और एशियन दिल्ली टीम को 5,000 रूपये के चैक प्रदान किए गए।

एशियन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. एन.के पांडे ने इस मौके पर खिलाडियों को सम्मानित करते हुए कहा कि कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों का उद्देश्य आपसी सदझ्भाव, एकजुटता और प्रतिस्पर्धा पैदा करना है। अगले वर्ष भी इस लीग का अयोजन किया जाएगा।

Friday 26 January 2018

Siddikur Rahman shoots sizzling 66, opens up five-shot lead on day two of City Bank American Express Dhaka Open

Siddikur Rahman shoots sizzling 66, opens up five-shot lead on day two of City Bank American Express Dhaka Open

Dhaka, January 26, 2018: Md Siddikur Rahman of Bangladesh struck a sizzling six-under-66 in round two of the inaugural City Bank American Express Dhaka Open, a US$ 60,000 event, to open up a five-shot lead at 10-under-134 at his home course, the Kurmitola Golf Club in Dhaka.

 The Indian duo of Shankar Das and Rahul Bajaj carded scores of 68 to occupy tied second place at five-under-139 at the event tri-sanctioned by the Asian Development Tour (ADT), Professional Golf Tour of India (PGTI) and Bangladesh Professional Golfers Association (BPGA).

The 33-year-old Siddikur Rahman (68-66), lying overnight second, one shot off the lead, lived up to the tag of being the pre-tournament favourite on Thursday as he sank seven birdies at the cost of just one bogey.

Rahman, a 10th tee starter in round two, raced to three-under through nine holes thanks to a couple of long birdie conversions on the 17th and 18th holes. Siddikur, a multiple winner on the Asian Tour, then added three more birdies to his card on the front-nine to end the round with an impressive 10-under total.

Siddikur said, “I’ve done really well over the first two days having kept the errors out of my game despite the course not playing easy. My putter was hot today as I made three long birdie conversions including one from just off the green on the 17th.

 “I also managed to capitalize on all the four par-5s today, making birdies on each one of them. I’ve now put myself in a good position to have a shot at the title. I’m really hungry to win in front of my home crowd once again. The key would be to keep my calm over the next two days,” added Rahman, who won a PGTI event in Bangladesh last year.

He further said, “The newly-launched City Bank American Express Dhaka Open will go a long way in unearthing more golfing talent from Bangladesh. I’m really looking forward to other Bangladesh players also performing well this week.”

 While Shankar Das posted a bogey-free 68, Rahul Bajaj made five birdies and a bogey during his round of 68. Both players moved up five places from their overnight tied seventh.

Round one leader Shakhawat Sohel of Bangladesh dropped to tied fourth place at four-under-140 after his second round of 73. Sohel’s compatriot Akbar Hossain (70) and Sweden’s Malcolm Kokocinski (70) were also in tied fourth.

 The halfway cut was declared at five-over-149. Fifty-eight golfers made the cut which included 30 Bangladeshis and 18 Indians.


Thursday 25 January 2018

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज XI को 9 विकेट से हराया

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज XI को 9 विकेट से हराया

फरीदाबाद 25 जनवरी ।  रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में काव्य इंडस्ट्रीज XI और महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी के कप्तान उदित मोहन ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । काव्य इंडस्ट्रीज XI ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 51 ओवर में 10 विकेट पर 185 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए ओजस झाम्ब ने 153 गेंदों पर 94 नाबाद रन ,यशपाल डागर ने 27 रन ,आशीष चौधरी ने 29 रन बनाए I महा देव देसाई क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए  कपिल राजपूत ने 8 ओवर मैं 26 रन देकर 3 विकेट ली ,किशन डागर और गोपाल नैन ने 2 - 2 विकेट ली  

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  57.4 ओवर में 10 विकेट पर 204 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गोपाल नैन ने 39 रन ,रोहित दुआ ने नाबाद 36 रन , दीपांश कुमार ने 49 रन बनाए । काव्य इंडस्ट्रीज XI की और से गेंदबाजी करते हुए अरुण चपराना ने 16 ओवर मैं 56 रन देकर 5 विकेट ली ,संचित गोयल और मानिक सिरोही ने 2 - 2 विकेट ली ।

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज XI को 19 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले  काव्य इंडस्ट्रीज XI  ने 26.4 ओवर 9 विकेट पर 65 रन बनाए और  महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज XI को 9  विकेट से हराया  काव्य इंडस्ट्रीज XI  टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यशपाल डागर ने 21 रन ,ओजस झाम्ब ने 13 रन ,अर्जुन देव ने 13 रन बनाए । महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी की  ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर और रोहित दुआ ने 2 - 2 विकेट ली उदित मोहन और कपिल राजपूत ने 1 - 1 विकेट ली 

 काव्य इंडस्ट्रीज XI ने महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी को 46 रन का लक्ष्य दिया  

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने 7.3 ओवर में 1 विकेट पर 47 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए दीपांश कुमार ने नाबाद 30 रन ,विपुल ने 14 रन बनाए और  काव्य इंडस्ट्रीज XI की और से यशपाल डागर को 1 विकेट मिली और महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 9  विकेट जीत लिया  

इस मैच मैं कोच हर्ष झाकर , रणजी खिलाडी राहुल डागर भी उपस्थित थे  

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी के खिलाडी रोहित दुआ को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

Monday 22 January 2018

आर.एस. कप में डेयरडेविल्स स्प्रींगफिल्ड ने नाईस कि क्रेट क्लब को रौंदा

आर.एस. कप में डेयरडेविल्स स्प्रींगफिल्ड ने नाईस कि क्रेट क्लब को रौंदा

फरीदाबाद 22 जनवरी। आर.एस. कप के पहले मैच में होंडा क्लब व स्ट्रीकर के बीच खेला गया जिसमें होंडा क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरो में 9 विकेट पर 160 रनो का लक्ष्य रखा। होंडा क्लब की और से करम ने 44 गेंदो पर 76, गगन ने 15 गेंदो पर 30 रनो की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर दिया। स्ट्रीकर की और से प्रदीप ने 4 व दिवेश ने 2 विकेट लिये।  स्ट्रीकर की और से गोंविद ने 44 गेंदो पर 33 रन और छवि ने 34 गेंदो पर 41 रन बनाये परंतु वह अपनी टीम को जीता नहीं पाये। होंडा की और से मनमोहन ने 3 विकेट लिये और स्ट्रीकर की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट पर 128 रनो पर धराशायी हो गयी।

दूसरा मैच डेयरडेविल्स स्प्रींगफिल्ड के कैप्टन विजय बैंसला ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। नाईस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 7 विकेट पर 137 रनो का लक्ष्य डेयरडेविल्स को दिया।  डेयरडेविल्स स्प्रींगफिल्ड  के खिलाडिय़ों ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 137 रनो का लक्ष्य 19 ओवरो में ही पूरा करके यह मैच अपनी झोली में डाल लिया। जिसमें उदित ने 25 गेेंदो पर 33 रन, सूर्या ने 22 गेंदो पर 23 रन और मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार ललित को मिला जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 17 रनो पर 3 विकेट लिये। इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान डेयरडेविल्स स्प्रींगफिल्ड  के कप्तान विजय बैंसला का रहा जिन्होंने बहुत ही सूझबूझ से अपने खिलाडियों को मैदान पर उतारा और यह लक्ष्य पूरा किया। 

 भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है कबड्डी : रुपचंद लाम्बा

भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है कबड्डी : रुपचंद लाम्बा

फरीदाबाद 22 जनवरी। पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव हरफली में ओपन नेशनल स्टाईल कबड्डी टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। कबड्डी टूर्नामैंट में मोहना, राजूपुर, पृथला, सोनीपत, डेरा फतेहपुर, गदपुरी, छपरौला, एसवी क्लब पलवल, स्र्पोटर्स क्लब सेक्टर-12, हरफली सहित 22 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामैंट में मुख्यातिथि के रुप में इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रुपचंद लाम्बा ने शिरकत करके खिलाडिय़ों के हाथ मिलवाकर उनकी हौंसला अफजाई की। टूर्नामैंट में फाईनल मुकाबला हरफली व मोहना गांव की टीमों के बीच हुआ, जिसमें कड़े मुकाबले में हरफली ने 11 हजार रुपए की कबड्डी जीती। टूर्नामैंट में उपविजेता मोहना की टीम को 7100 रुपए का पुरस्कार दिया गया।

 टूर्नामैंट का सबसे रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला राजूपुर और मोहना की टीम के मध्य हुआ, जिसमें मोहना की टीम एक अंक जीत गई। इनेलो नेता रुपचंद लाम्बा ने विजेता टीमों को स्मृ़ति चिन्ह व ईनाम की राशि भेंट करके सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए रुपचंद लाम्बा ने कहा कि कबड्डी खेल भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है, जो पुराने समय से काफी प्रचलित रहा है, आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में इस खेल को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि खेल वह माध्यम होते है, जिनसे आपसी दूरी कम होती है और भाईचारे की भावना को बल मिलता है परंतु वर्तमान भाजपा सरकार में प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है, यही कारण है कि आज हमारे ग्रामीण आंचल में छुपी बेहतर प्रतिभाएं विलुप्त होती जा रही है।

 उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश मेें इनेलो की सरकार बनने पर जहां ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच उपलब्ध करवाए जाएंगे वहीं साथ ही साथ खेल स्टेडियम बनवाकर खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की जाएगी। इससे पूर्व टूर्नामैंट में पहुुंचने पर हरफली गांव की मौजिज सरदारी ने पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से रुपचंद लाम्बा का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गांव हरफली के सरपंच देवेंद्र सिंह, ब्लाक मेम्बर सुरजीत चौहान, वीर सिंह चौहान, रघुबीर सिंह, देवेंद्र चौहान, दिलीप सिंह, सतीश कुमार डीपी, अमीरलाल, जवाहर सिंह पूर्व सरपंच, लक्ष्मण तंवर, भगत सिंह, चंचल कुमार, भूपेंद्र सिंह, पूरन सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Sunday 21 January 2018

 मानव रचना 11वें क्रिकेट चैलेंज कप में मारूति सुजुकी व एचपीसीएल ने जीते मुकाबले

मानव रचना 11वें क्रिकेट चैलेंज कप में मारूति सुजुकी व एचपीसीएल ने जीते मुकाबले

फरीदाबाद, 21 जनवरी :  मानव रचना यूनिवर्सिटी में चल रहे 11वें एमआर क्रिकेट चैलेंज कप 2018 के तहत रविवार को दो मुकाबले हुए। पहले मुकाबले में मारूति सुजुकी ने जेसीबी को और दूसरे मुकाबले में एचपीसीएल ने इंडियन आॅयल को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। 

पहले मैच में जेसीबी से टाॅस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।  20 ओवर में 9 विकेट पर 220 रनों का लक्ष्य जेसीबी ने मारूति को दिया। इसमें दीपक ने 48 रन, संदीप ने 45, प्रदीप ने 36 रन का योगदान दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मारूति ने 12.5 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य 222 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। इसमें अंकित, अशवनी का शानदार प्रदर्शन रहा। अंकित मनी को मैनआॅफ द मैच चुना गया है। दुसरे मैच इंडियन आॅयल और एचपीसीएल के बीच खेला गया। इंडियन आॅयल ने टाॅस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 146 रन बनाए। इसमें विनय चैधरी ने 31, अखिलेश ने 26, पंकज ने 20 ने बनाएं। इस लक्ष्य को एचपीसीएल ने एक विकेट के नुकसार पर 145 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। राजीव को मैन आॅफ द मैच चुना गया।

Saturday 20 January 2018

दो दिवसीय लीग मैच में सचिन चौधरी और अंकित सिंह ने खेली शतकीय पारी

दो दिवसीय लीग मैच में सचिन चौधरी और अंकित सिंह ने खेली शतकीय पारी

फरीदाबाद, 20 जनवरी :  रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब और कौशिक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । कौशिक क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  36.4 ओवर में 10 विकेट पर 159 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत सिंह ने 33  गेंदों पर 18  रन , नकुल पॉल ने 18 रन ,प्रशांत वशिष्ट ने 68 नाबाद रन बनाए देवेंदर ने 17 रन बनाए I लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए  उदय कुंडू 12.4 ओवर मैं 37 रन देकर 6 विकेट ली ,साहिल संधू ने 11 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट ली  

लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  82 ओवर में 8 विकेट पर 429  रन बनाकर पारी घोषित करी । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए घातक बल्लेबाजी करते हुए सचिन चौधरी ने 141 गेंदों पर 166 रन बनाए ,कप्तान अंकित सिंह ने शानदार 106 रन की पारी खेली दक्ष कालरा ने 35 रन ,रोहतास सैनी ने 30 रन ,साहिल संधू 35 रन बनाए । कौशिक क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए सरवन यादव ने 3 विकेट ली ,राहुल मिश्रा और प्रशांत वशिष्ट ने 1 - 1 विकेट ली ,नकुल पॉल ने 2 विकेट ली  ।

लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को  270 रन की लीड दी  

दूसरी पारी में पहले कौशिक क्रिकेट अकादमी ने  51  ओवर 7  विकेट पर  255  रन बनाकर यह मैच ड्रा हुआ  और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत वशिष्ट ने नाबाद 101 रन बनाए ,जसप्रीत सिंह ने 77 रन ,नकुल पॉल ने 30 रन बनाए । लखानी अरमान  क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कन्हिया जी ने 1 विकेट ,राघव गोयल ने 3 विकेट और उदय कुंडू ने 1 विकेट ली । लखानी अरमान क्रिकेट क्लब के खिलाडी सचिन चौधरी को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 

मानव रचना 11वां कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप मैं आजतक की टीमें बनी विजेता

मानव रचना 11वां कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप मैं आजतक की टीमें बनी विजेता


फरीदाबाद, 20 जनवरी : मानव रचना विश्वविद्यालय में चल रहे 11वां मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप 2018 के तहत शनिवार को आजतक की टीम ने आईआईएफए वेल्थ को 29 रनों से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।   आजतक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। टीम की ओर से चिराग न 71रन, गौरव ने 45 रन और जमशेद ने 33 रन बनाए। आईआईएफएल की ओर से गेंदबाजी करते हुए शांतनू ने तीन विकेट चटकाए। जबकि राकेश और अंकित को एक-एक विकेट चटकाने में सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईआईएफएल की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना सकी। इसके साथ ही आजतक की टीम 29 रनों से मैच को अपने कब्जे में कर लिया। टीम की ओर से हेमंत ने 61रन और अंकित ने 40 रन बनाए। आजतक की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज ने 4 विकेट चटकाए। जबकि विक्रांत और जमशेद को एक-एक विकेट चटकाने में सफलता मिली।

Friday 19 January 2018

पन्हैडा कलां की बेटी कुमकुम ने रेसलिंग में जीता सिल्वर मैडल

पन्हैडा कलां की बेटी कुमकुम ने रेसलिंग में जीता सिल्वर मैडल

फरीदाबाद, 19 जनवरी -  गांव पन्हैडा कलां की बेटी कुमकुम ने पानीपत में आयोजित रेसलिंग में दूसरा स्थान  हासिल करते हुए सिल्वर ौडल जीतने में सफलता हासिल की है। कुमकुम ने 56 किलोग्राम की श्रेणी में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी विरोधी रेसलर को पछाड़ कर सिल्वर मैडल पर कब्जा कर लिया।

इस जीत पर गांव पन्हैडा कला में कुमकुम का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच मनोज ने बताया कि कुमकुम की जीत से गांव की बेटियों को उनसे पे्ररणा मिलेगी।

गांव के लिए यह बेहद की गर्व की बात है कि उनकी बेटी ने रेसलिंग में हिस्सा लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सरपंच मनोज के अनुसार कुमकुम पिछले दो साल से पहलवानी की प्रेक्टिस कर रही है। कुमकुम ने पहले भी सोनीपत में आयोजित पहलवानी प्रतियोगिता में मैडल जीता है।

सरपंच के अनुसार पूरे गांव को अपनी बेटी पर गर्व है और उन्हें पूरी उ मीद है कि आने वाले दिनों में कुमकुम रेसलिंग में स्वर्ण पदक जीतकर गांव पन्हैडा कलां सहित पूरे फरीदाबाद जिले का नाम रोशन करेगी।

वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने जीती अंतर कालेज मुक्केबाजी तथा शतरंज प्रतियोगिता

वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने जीती अंतर कालेज मुक्केबाजी तथा शतरंज प्रतियोगिता

फरीदाबाद, 19 जनवरी - वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने मुक्केबाजी तथा शतरंज की अंतर कालेज खेलकूद प्रतियोगिता जीत ली। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में पलवल तथा फरीदाबाद के संबद्ध कालेज की टीमों ने हिस्सा लिया। वाईएमसीए की टीम ने मुक्केबाजी स्पर्धा में पुरूष एवं महिला वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुक्केबाजी स्पर्धा के पुरूष वर्ग में एडवांस कॉलेज द्वितीय तथा बीएसए आनंगपुरिया कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में बीएसए आनंगपुरिया कॉलेज द्वितीय और डीसीटीएम कॉलेज, पलवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में वाईएमसीए की टीम ने आसान जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने किया तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। समापन पर विजेताओं को कुलसचिव डॉ संजय कुमार शर्मा ने पुरस्कृत किया। 

विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि मुक्केबाजी स्पर्धा के पुरूष वर्ग में 49 किलोग्राम में वरुण शर्मा प्रथम तथा रवि कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार, 52 किलो ग्राम में आकाश प्रथम और सुजीत द्वितीय स्थान पर रहे। 56 किलो भार में रोहन कुंडू प्रथम, देवेंद्र द्वितीय और कृष्ण गोयल तृतीय स्थान पर रही। 64 किलो भार में विकास यादव प्रथम, राजेश द्वितीय, 69 किलो भार में कपिल शर्मा प्रथम, हर्ष डागर द्वितीय,75 किलो भार में आदर्श प्रथम, विक्रांत द्वितीय, 81किलो भार में अमित लक्खा प्रथम, सुभम द्वितीय, 91 किलो भार में कुश प्रथम और गौतम द्वितीय स्थान, 91 किलो से अधिक वर्ग में अभिषेक प्रथम और प्रिंस शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। 

मुक्केबाजी के महिला वर्ग में 48 किलो भार में भारती प्रथम, संगीता द्वितीय, 50 किलो भार में सुदेश प्रथम, रूबी द्वितीय, 52 किलो भार में सुषमा प्रथम, जाह्नवी त्रिपाठी द्वितीय, 54 किलो भार में ईशा प्रथम, जूही द्वितीय, 57 किलो भार में श्रुति प्रथम, शाक्षी द्वितीय, 60 किलो भार में निशा राजपूत प्रथम,चांदनी खातून द्वितीय, 64 किलो भार में निकिता प्रथम, पूजा द्वितीय,69 किलो भार में सोनिया प्रथम, संगीता द्वितीय, 75 किलो भार में दिव्या शर्मा प्रथम, अंजलि द्वितीय और 81 किलो भार में  तान्या प्रथम, सोनम द्वितीय स्थान पर रही। शतरंज प्रतियोगिता में वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने पहला, एडवांस कॉलेज ने दूसरा और बीएसए अनंगपुरिया कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता का आयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. नरेश चौहाल की देखरेख में खेल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ सोनिया बंसल, डॉ भास्कर नागर, विजय शर्मा तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर शर्मा द्वारा करवाया गया। प्रतियोगिता के रैफरी अर्जुन सिंह, उदित शर्मा, रविंद्र, एडवांस कॉलेज के अरविंद चौहान तथा बीएसए अनंगपुरिया कॉलेज के बिजेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

Wednesday 17 January 2018

जीवा पब्लिक स्कूल में खेल-कूद के माध्यम से छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

जीवा पब्लिक स्कूल में खेल-कूद के माध्यम से छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

फरीदाबाद, 17 जनवरी। जीवा पब्लिक स्कूल में खेलकूद वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय में तीन दिन से यह महोत्सव चल रहा है। इस वार्षिकोत्सव में विद्यालय के सभी छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया एवं अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों के स्र्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। छात्रों को पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाता है। यहाँ विद्यालय में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है नियमित रूप में व्यायाम एवंखेलकूद। जीवा पब्लिक स्कूल में पूरे वर्ष छात्रों को पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के खेलकूद गतिविधियों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है तथा साल के अंत में ‘स्पोटर्स डे’ के अंतर्गत छात्रों की प्रतिभा का अवलोकन किया जाता है।
विद्यालय में छात्रों के लिए विशेष रूप से विभिन्न प्रकार के दौड़ तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसके अलावा विद्यालय में सिखाए जाने वाले तीरंदाज़ी, बास्केट बॉल, कराटे, स्केटिंग तथा टेबिल टेनिस में छात्रों के लिए कक्षानुसार विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने भी इन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा एवं योयता का प्रदर्शन किया। साथ ही छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लेने के दौरान खेलों के विषय में जाना तथा उनकी बारिकियाँ भी जानी। छात्रों ने अनुशासन भी सीखा। अंत में विजेता छात्रों के नाम घोषित किए गए। 
इस अवसर पर छात्रों ने विद्यालय में सिखाए जाने वाले स्वाध्याय के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रों ने लघुनाटिका के माध्यम से सबको समझाया कि हम सभी अनेक प्रकार की गलतियाँ करते हैं परन्तु स्वाध्याय के माध्यम से हम इनका सुधार भी कर सकते हैं तथा औरों को भी सुधार सकते हैं। इसके साथ ही हम दिनचर्या के नियमों का पालन करें व अनुशासित रहें। 

विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने सभी छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान एवं प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम उपस्थित रहीं। 

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक

फरीदाबाद, 17 जनवरी। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव के छात्र ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। पटना, बिहार में २७ से ३१ दिसंबर २०१७ तक चलने वाली नेशनल किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्कूल के छात्र साहिल बूरा ने कांस्य पदक हासिल किया। साहिल को यह पदक ४५ किलोग्राम कैटेगरी में १५-१८ आयु वर्ग में प्राप्त हुआ। साहिल  ने यह उपलब्धि प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए हासिल की जोकि गर्व का विषय है। 

उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में साहित ने यह पदक जीता है। दीपक ने कहा कि यह उनके लिए बड़ी खुशी की बात है कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर पदक जीतकर देश में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। 

इससे पहले स्कूल के अनेक छात्र आर्चरी और एथलेटिक्स में भी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पदक हासिल कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। स्कूल में हरियाणा सरकार द्वारा आर्चरी की खेल नर्सरी भी चलाई जा रही है। इस अवसर पर डॉयरेक्टर दीपक यादव, शम्मी यादव एवं अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल ने सभी स्टॉफ और स्पोर्टस कोच को शुभकामनाएं दी और छात्रों को और मेहनत और लग्न से लक्ष्य प्राप्ति का संदेश दिया।