Wednesday, 14 February 2018

शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया


फरीदाबाद : रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पाली पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ओर शुभम क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  शुभम क्रिकेट अकादमी ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में  40 ओवर में 10 विकेट पर 212 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 84 रन ,दीपक शर्मा ने 38 रन ,नवल किशोर ने 25 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी की और गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप भाकर ने 8 ओवर मैं 23  रन देकर 4 विकेट ली आशीष तेवतिया ने 3 विकेट ,फैजान आलम और अंकित कुकरेजा ने 1 -1 विकेट ली । 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 75 ओवर में  9  विकेट पर  344 रन बनाकर पारी घोषित कर दी । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अजाम खान की घातक बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए ,फैजान आलम ने 51 रन ,सौरव राय ने 45 रन ,सम्यक जैन ने 17 रन बनाए , रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिलीप गौतम ने 17 ओवर मैं 70 रन देकर 3 विकेट ली , अचल सिंघला ,दीपक शर्मा और अजय मौर्य ने 2 - 2 विकेट ली ।

शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 132 रन की लीड दी  

 दूसरी पारी में पहले रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 45.2 ओवर 10 विकेट पर 163 रन बनाए और शुभम क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया , रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अचल सिंघला ने 43 रन ,राहुल यादव ने 36 रन ,नवल किशोर ने 22 रन बनाए I शुभम क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित भडाना ने 14.2 ओवर मैं 40 रन देकर 4 विकेट , फैजान आलम और सम्यक जैन ने 2 - 2 विकेट ली अंकित कुकरेजा ने 1 विकेट । 

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने शुभम क्रिकेट अकादमी को 31 रन का लक्ष्य दिया 

शुभम क्रिकेट अकादमी ने 5.3 ओवर में 1 विकेट पर 32 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए राहुल यादव ने 10 रन ,अरुण यादव ने 9 नाबाद रन बनाए और आकाश दीप भाकर ने 2 नाबाद रन बनाए और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से अजय मौर्य ने 1 रन आउट किया और यह मैच शुभम क्रिकेट अकादमी ने 9 विकेट से जीत हासिल की 

शुभम क्रिकेट अकादमी के खिलाडी अजाम खान को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 
Share This News

0 comments: