Friday 19 January 2018

पन्हैडा कलां की बेटी कुमकुम ने रेसलिंग में जीता सिल्वर मैडल


फरीदाबाद, 19 जनवरी -  गांव पन्हैडा कलां की बेटी कुमकुम ने पानीपत में आयोजित रेसलिंग में दूसरा स्थान  हासिल करते हुए सिल्वर ौडल जीतने में सफलता हासिल की है। कुमकुम ने 56 किलोग्राम की श्रेणी में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी विरोधी रेसलर को पछाड़ कर सिल्वर मैडल पर कब्जा कर लिया।

इस जीत पर गांव पन्हैडा कला में कुमकुम का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच मनोज ने बताया कि कुमकुम की जीत से गांव की बेटियों को उनसे पे्ररणा मिलेगी।

गांव के लिए यह बेहद की गर्व की बात है कि उनकी बेटी ने रेसलिंग में हिस्सा लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सरपंच मनोज के अनुसार कुमकुम पिछले दो साल से पहलवानी की प्रेक्टिस कर रही है। कुमकुम ने पहले भी सोनीपत में आयोजित पहलवानी प्रतियोगिता में मैडल जीता है।

सरपंच के अनुसार पूरे गांव को अपनी बेटी पर गर्व है और उन्हें पूरी उ मीद है कि आने वाले दिनों में कुमकुम रेसलिंग में स्वर्ण पदक जीतकर गांव पन्हैडा कलां सहित पूरे फरीदाबाद जिले का नाम रोशन करेगी।

Share This News

0 comments: