Friday 19 January 2018

वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने जीती अंतर कालेज मुक्केबाजी तथा शतरंज प्रतियोगिता


फरीदाबाद, 19 जनवरी - वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने मुक्केबाजी तथा शतरंज की अंतर कालेज खेलकूद प्रतियोगिता जीत ली। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में पलवल तथा फरीदाबाद के संबद्ध कालेज की टीमों ने हिस्सा लिया। वाईएमसीए की टीम ने मुक्केबाजी स्पर्धा में पुरूष एवं महिला वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुक्केबाजी स्पर्धा के पुरूष वर्ग में एडवांस कॉलेज द्वितीय तथा बीएसए आनंगपुरिया कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में बीएसए आनंगपुरिया कॉलेज द्वितीय और डीसीटीएम कॉलेज, पलवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में वाईएमसीए की टीम ने आसान जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने किया तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। समापन पर विजेताओं को कुलसचिव डॉ संजय कुमार शर्मा ने पुरस्कृत किया। 

विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि मुक्केबाजी स्पर्धा के पुरूष वर्ग में 49 किलोग्राम में वरुण शर्मा प्रथम तथा रवि कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार, 52 किलो ग्राम में आकाश प्रथम और सुजीत द्वितीय स्थान पर रहे। 56 किलो भार में रोहन कुंडू प्रथम, देवेंद्र द्वितीय और कृष्ण गोयल तृतीय स्थान पर रही। 64 किलो भार में विकास यादव प्रथम, राजेश द्वितीय, 69 किलो भार में कपिल शर्मा प्रथम, हर्ष डागर द्वितीय,75 किलो भार में आदर्श प्रथम, विक्रांत द्वितीय, 81किलो भार में अमित लक्खा प्रथम, सुभम द्वितीय, 91 किलो भार में कुश प्रथम और गौतम द्वितीय स्थान, 91 किलो से अधिक वर्ग में अभिषेक प्रथम और प्रिंस शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। 

मुक्केबाजी के महिला वर्ग में 48 किलो भार में भारती प्रथम, संगीता द्वितीय, 50 किलो भार में सुदेश प्रथम, रूबी द्वितीय, 52 किलो भार में सुषमा प्रथम, जाह्नवी त्रिपाठी द्वितीय, 54 किलो भार में ईशा प्रथम, जूही द्वितीय, 57 किलो भार में श्रुति प्रथम, शाक्षी द्वितीय, 60 किलो भार में निशा राजपूत प्रथम,चांदनी खातून द्वितीय, 64 किलो भार में निकिता प्रथम, पूजा द्वितीय,69 किलो भार में सोनिया प्रथम, संगीता द्वितीय, 75 किलो भार में दिव्या शर्मा प्रथम, अंजलि द्वितीय और 81 किलो भार में  तान्या प्रथम, सोनम द्वितीय स्थान पर रही। शतरंज प्रतियोगिता में वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने पहला, एडवांस कॉलेज ने दूसरा और बीएसए अनंगपुरिया कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता का आयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. नरेश चौहाल की देखरेख में खेल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ सोनिया बंसल, डॉ भास्कर नागर, विजय शर्मा तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर शर्मा द्वारा करवाया गया। प्रतियोगिता के रैफरी अर्जुन सिंह, उदित शर्मा, रविंद्र, एडवांस कॉलेज के अरविंद चौहान तथा बीएसए अनंगपुरिया कॉलेज के बिजेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।
Share This News

0 comments: