Thursday 25 January 2018

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज XI को 9 विकेट से हराया


फरीदाबाद 25 जनवरी ।  रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में काव्य इंडस्ट्रीज XI और महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव  ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी के कप्तान उदित मोहन ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । काव्य इंडस्ट्रीज XI ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 51 ओवर में 10 विकेट पर 185 रन बनाए  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए ओजस झाम्ब ने 153 गेंदों पर 94 नाबाद रन ,यशपाल डागर ने 27 रन ,आशीष चौधरी ने 29 रन बनाए I महा देव देसाई क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए  कपिल राजपूत ने 8 ओवर मैं 26 रन देकर 3 विकेट ली ,किशन डागर और गोपाल नैन ने 2 - 2 विकेट ली  

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए  57.4 ओवर में 10 विकेट पर 204 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गोपाल नैन ने 39 रन ,रोहित दुआ ने नाबाद 36 रन , दीपांश कुमार ने 49 रन बनाए । काव्य इंडस्ट्रीज XI की और से गेंदबाजी करते हुए अरुण चपराना ने 16 ओवर मैं 56 रन देकर 5 विकेट ली ,संचित गोयल और मानिक सिरोही ने 2 - 2 विकेट ली ।

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज XI को 19 रन की लीड दी  


दूसरी पारी में पहले  काव्य इंडस्ट्रीज XI  ने 26.4 ओवर 9 विकेट पर 65 रन बनाए और  महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने काव्य इंडस्ट्रीज XI को 9  विकेट से हराया  काव्य इंडस्ट्रीज XI  टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यशपाल डागर ने 21 रन ,ओजस झाम्ब ने 13 रन ,अर्जुन देव ने 13 रन बनाए । महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी की  ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिशन डागर और रोहित दुआ ने 2 - 2 विकेट ली उदित मोहन और कपिल राजपूत ने 1 - 1 विकेट ली 

 काव्य इंडस्ट्रीज XI ने महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी को 46 रन का लक्ष्य दिया  

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने 7.3 ओवर में 1 विकेट पर 47 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए दीपांश कुमार ने नाबाद 30 रन ,विपुल ने 14 रन बनाए और  काव्य इंडस्ट्रीज XI की और से यशपाल डागर को 1 विकेट मिली और महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 9  विकेट जीत लिया  

इस मैच मैं कोच हर्ष झाकर , रणजी खिलाडी राहुल डागर भी उपस्थित थे  

महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी के खिलाडी रोहित दुआ को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I 
Share This News

0 comments: