Thursday 25 January 2018

आशा ज्योति विद्यापीठ में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस का आयोजन


फरीदाबाद 26 जनवरी । आशा ज्योति विद्यापीठ ( साहूपुरा सैक्टर -65 )में आज गणतन्त्र दिवस पर्व को  बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हमारे विद्यालय के बच्चों ने गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी देशभक्ति कविता सुनाकर सब का दिल जीत लिया। बच्चों ने देशभक्ति गानों पर नृत्य कर के सब का मन जीत लिया। नवमी कक्षा की छात्रा ने गणतन्त्र दिवस के बारे में बच्चों को अवगत कराया एवं सातवीें, आठवीं व नवमी कक्षा के छात्रों ने देशभक्ति के समर्पण में एक लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसे देखकर बच्चों के मन  में देश के सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत हुई एवं कार्यक्रम के माध्यम से देश की विभिन्न सस्ंकृतियों से अवगत कराया, वीरों के बलिदान के प्रति सम्मान एवं आपसी भाईचारे का संदेश पहुँचाया । 

जिसकी विद्यालय के चेयरमैन श्री सत्यवीर डागर व प्रधानाचार्या श्रीमती विधु ग्रोवर जी ने बहुत प्रशंसा की। चेयरमैन श्री सत्यवीर डागर जी ने बच्चों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अन्त में प्रधानाचार्या विधु ग्रोवर जी ने कहा- हमारा उद्देश्य है कि पुस्तकीय ज्ञान के अलावा  विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उनकी आंतरिक प्रतिभाओं को समाज के सम्मुख लाना  है विश्वास है कि हम बच्चों के लिए एक खुशी भरा वातावरण प्रदान कर रहे हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की तैयारी कर रहे हैं । राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Share This News

0 comments: