Showing posts with label Kabaddi. Show all posts
Showing posts with label Kabaddi. Show all posts

Wednesday 17 July 2019

विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी का बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ चयन

विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी का बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ चयन

फरीदाबाद 18 जुलाई । विद्यासागर स्कूल की उपलब्ध्यिों में एक और उपलब्धि शामिल हो गई है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव के परिसर में चल रही विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी तरूण उपाध्याय का चयन टेन स्टोटर्स द्वारा स्पोंसर्ड बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ है। तरूण उपाध्याय सितंबर में गोवा में लगने वाले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। तरूण की इस कामयाबी पर स्कूल के चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और आगे भी अपनी मेहनत और लगन से उन्नति करने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पहले भी अकादमी के खिलाड़ी प्रशांत राजपूत का चयन जस्ट कबड्डी लीग में हो चुका है। 

इसके अतिरिक्त विद्यासागर कबड्डी अकादमी की टीम नेशनल कबड्डी लीग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुकी है जिसका आयोजन आगरा में २३ से २५ जून तक हुआ। गौरतलब है कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में विभिन्न खेल एकेडमी चलाई जाती हैं जिसमें विद्यासागर क्रिकेट एकेडमी, आर्चरी एकेडमी, ताइक्वांडो एकेडमी एवं कबड्डी एकेडमी शामिल हैं। सभी एकेडमियों में बच्चों के हुनर को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने के लिए सभी विश्वस्तरीय सुविधाएं, ट्रेनिंग इक्यूप्मेंट, कोच एवं कोचिंग इन्वायरमेंट उपलब्ध है। कबड्डी की तरह की आर्चरी एकेडमी के कई छात्र राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।

Thursday 6 December 2018

पावरट्रैक के पीटी पैंथर्स बने एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के विजेता

पावरट्रैक के पीटी पैंथर्स बने एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के विजेता

फरीदाबाद, 6 दिसंबर, : एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (नेशनल स्टाइल) – 2018 के फाइनल में पावरट्रैक यूनिट की पीटी पैंथर्स टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में फार्मट्रैक यूनिट की टीम एफटी वॉरियर्स को हरा दिया। यह फाइनल मैच फरीदाबाद में स्पोर्ट्स कंपाउंड में 2 दिसंबर को खेला गया। लीग के फाइनल मैच को एस्कॉर्ट्स के एम्पलॉयी रिलेशंस डिपार्टमेंट की ओर से झंडी दिखाकर शुरु किया, जिसमें पीटी पैंथर्स और एफटी वॉरियर्स टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (नेशनल स्टाइल) – 2018 की परिकल्पना एस्कॉर्ट्स कर्मचारियों में एकजुटता की भावना पैदा करने के उद्देश्य से की गई है। इस मुकाबले में 23 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का समावेश रहा।

 लीग के फाइनल में पीटी पैंथर्स को विजेता टीम घोषित किया गया, जबकि टीम एफटी वॉरियर्स रनर अप रही। पीटी पैंथर्स के कैप्टन महेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। फाइनल मैच के दौरान एस्कॉर्ट्स समूह के कर्मचारियों एवं कर्माचारी यूनियन सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई।


इस खेल में हिस्सा लेने की भावना को सराहते हुए श्री बलजीत सिंह डागर, ग्रुप हेड – एम्पलॉयी रिलेशंस, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने कहा, “एस्कॉर्ट्स कबड्डी लीग में खिलाड़ियों के उत्साह और टीम भावना देखते हुए मुझे बेहद गर्व महसूस हुआ है। इस लीग के प्रत्येक सीज़न के साथ-साथ हमें सभी एस्कॉर्टियन्स के बीच सद्भावना के रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। मैं आप सभी कर्मचारियों को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।”

वज़ीर सिंह डागर, प्रेसिडेंट, ऑल एस्कॉर्ट्स एम्पलॉयी यूनियन ने पूरे एस्कॉर्ट्स परिवार को एस्कॉर्ट्स कबड्डी लीग की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में ऐसे अन्य आयोजनों के लिए अपनी एवं अपनी टीम के पूरे सहयोग का वचन दिया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “बड़ी संख्या में अपनी टीम के सदस्यों द्वारा हिस्सा लिये जाने पर मुझे काफी खुशी हुई है। हमारे प्रत्येक कर्मचारी द्वारा दिखाए गए उत्साह एवं सकारात्मक भावना को देखना बेहद सराहनीय है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस लीग का अगला सीज़न अधिक बड़ा और सफल होने वाला है।”


एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के समापन पर श्री बलजीत सिंह डागर, ग्रुप हेड – एम्पलॉयी रिलेशंस, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड और श्री वज़ीर सिंह डागर, प्रेसिडेंट, ऑल एस्कॉर्ट्स एम्पलॉयी यूनियन ने इसमें हिस्सा लेने वाली सभी कर्मचारियों तथा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु योगदान देने वाली सभी कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया।


एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनों, मैटेरियल हैंडलिंग, निर्माण उपकरणों, रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा अपने संचालन के पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरण, रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।

Monday 22 January 2018

 भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है कबड्डी : रुपचंद लाम्बा

भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है कबड्डी : रुपचंद लाम्बा

फरीदाबाद 22 जनवरी। पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव हरफली में ओपन नेशनल स्टाईल कबड्डी टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। कबड्डी टूर्नामैंट में मोहना, राजूपुर, पृथला, सोनीपत, डेरा फतेहपुर, गदपुरी, छपरौला, एसवी क्लब पलवल, स्र्पोटर्स क्लब सेक्टर-12, हरफली सहित 22 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामैंट में मुख्यातिथि के रुप में इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रुपचंद लाम्बा ने शिरकत करके खिलाडिय़ों के हाथ मिलवाकर उनकी हौंसला अफजाई की। टूर्नामैंट में फाईनल मुकाबला हरफली व मोहना गांव की टीमों के बीच हुआ, जिसमें कड़े मुकाबले में हरफली ने 11 हजार रुपए की कबड्डी जीती। टूर्नामैंट में उपविजेता मोहना की टीम को 7100 रुपए का पुरस्कार दिया गया।

 टूर्नामैंट का सबसे रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला राजूपुर और मोहना की टीम के मध्य हुआ, जिसमें मोहना की टीम एक अंक जीत गई। इनेलो नेता रुपचंद लाम्बा ने विजेता टीमों को स्मृ़ति चिन्ह व ईनाम की राशि भेंट करके सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए रुपचंद लाम्बा ने कहा कि कबड्डी खेल भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है, जो पुराने समय से काफी प्रचलित रहा है, आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में इस खेल को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि खेल वह माध्यम होते है, जिनसे आपसी दूरी कम होती है और भाईचारे की भावना को बल मिलता है परंतु वर्तमान भाजपा सरकार में प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है, यही कारण है कि आज हमारे ग्रामीण आंचल में छुपी बेहतर प्रतिभाएं विलुप्त होती जा रही है।

 उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश मेें इनेलो की सरकार बनने पर जहां ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच उपलब्ध करवाए जाएंगे वहीं साथ ही साथ खेल स्टेडियम बनवाकर खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की जाएगी। इससे पूर्व टूर्नामैंट में पहुुंचने पर हरफली गांव की मौजिज सरदारी ने पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से रुपचंद लाम्बा का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गांव हरफली के सरपंच देवेंद्र सिंह, ब्लाक मेम्बर सुरजीत चौहान, वीर सिंह चौहान, रघुबीर सिंह, देवेंद्र चौहान, दिलीप सिंह, सतीश कुमार डीपी, अमीरलाल, जवाहर सिंह पूर्व सरपंच, लक्ष्मण तंवर, भगत सिंह, चंचल कुमार, भूपेंद्र सिंह, पूरन सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Saturday 9 December 2017

दीक्षा पब्लिक स्कूल में कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन

दीक्षा पब्लिक स्कूल में कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद 9 दिसम्बर। दीक्षा पब्लिक स्कूल सैक्टर 91 सेहतपुर में कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सदभावना सदन, कर्मणा सदन, साधना सदन, अर्पणा सदन की जुनियर व सीनियर टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रवीण जोशी ने खिलाडियों से परिचय लिया एवं उन्हें पुरस्कार भी वितरित किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रवीण जोशी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में खेल  व शिक्षा का जो मुकाम भारतीय जनता पार्टी ने पहुंचाया है वह वाकई में प्रंशसा के योग्य है। आज खिलाडियों व विद्यार्थियों के लिए जो योजनाएं बनायी गयी है उससे शिक्षा का प्रसार बढ़ा है एवं हमारे खिलाडियों को भी लाभ मिला है। इसीलिए बच्चे स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले और अपनी शिक्षा के साथ साथ खेल को भी सुधारे।

इस अवसर पर पार्षद श्रीमती गीता रैक्सवाल ने कहा कि खेल व शिक्षा दोनो ही एक दूसरे के पूरक है जो छात्र इन दोनो चीजों को ध्यानपूर्वक ग्रहण करेगा वह कभी असफल नहीं हो पायेगा। उन्होंने कहा कि इन दोनो ही चीजो में आपको भविष्य संवारने का सुनहरी मौका मिलता है इसीलिए इनको प्राप्त करने में पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा दिखाये।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन श्री ओमप्रकाश रैक्सवाल ने बताया कि इस प्रतियेागिता मे चारो सदनो की टीमों ने हिस्सा लिया । उन्होंने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियन साधना सदन की टीम व खो-खो  में जूनियर कर्मणा टीम ने विजयीश्री हासिल की। इसी तरह  कबडड़ी में सीनियर सदभावना सदन ने जीत हासिल की व खो-खो में भी सीनियर सदभावना सदन ने जीत हासिल की।  प्रतियोगिता में विजेता टीमों को श्रीमती प्रवीण जोशी एवं पार्षद श्रीमती गीता रैक्सवाल ने सम्मानित किया।

श्री रक्षवाल ने बताया कि जूनियर फाईनल मैच कबड्डी कर्मणा एवं साधना सदन के बीच खेला गया। जिसमें कर्मणा की टीम में अमित, रोशन, आयूष, आर्यन, प्रिंस, सौरव, प्रिंस कुमार, कृष्ण, आकाश व साधना सदन की और से मनीष, राजा, अर्जुन , रूपेन्द्र, विवेक, विशाल, शान्तानु, यश व अमूल थे। 

उन्होंने बताया कि सदना सदन ने कर्मणा सदन को मात्र एक पाईट से ही पराजित किया। जिसमें कर्मणा सदन ने 22 पाइंट और सादना सदन ने 23 पाईंट बनाये। जिसमें सादना सादन से राजा ने सबसे ज्यादा 12 रेड पाईट किये और कर्मणा सदन की तरफ से अमित ने ज्यादा 4 टैकंल पाईंट लिये।इसी तरह कबड्डी का फाईनल मैच सदभावना एवं सादना सीनियर के बीच खेला गया जिसमें सदभावना की और से विक्रांत, अजय, श्रीनिवास, राघवेन्द्र, विवेक, सचिन, तुषार, करन, राज पाण्डे व वरूण शाह थे वही सादना की टीम में स्वराज ठाकुर, शेखर, राहूल, संसरपाल, अभिषेक कुमार, ललित, अर्जुन, एम.डी. सलमान, विकेट थे।

उन्होंने बताया कि  सदभावना सदन ने साधना सादन को 29 पांइट से हराया। जिसमें साधना सदन ने कुल 29 अंक बनाये और सदभावना सदन ने कुल 58 अंक बनाये। जिसमें विवेक कुमार ने सबसे ज्यादा 19 टैंकल पांइट लिए और राज पाण्ंडे ने 17 रेड पांइट बनाये। रक्षवाल ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता के जूनियर फाईनल में साधना सदन व कर्मणा सदन की टीमों ने हिस्सा लिया साधना सदन की और से वर्षा, वैशाली, रिकिता, लक्ष्मी, ज्योति, नेहा, वंशिका, विनिता एवं कर्मणा सदन की ओर से तन्नु, संजू, तेजवस्वनी, दीक्षा, पायल, दिया, अजंलि, खुशी व निशा सिंह ने अपने अपने जौहर दिखाये। कर्मणा सदन ने साधना सादन को 4 पाईंट से हराया।साधना सदन ने कर्मणा सदन को 3 आउट किये और कर्मणा सदन ने साधना सादन के 8 आउट किये। जिसमें संजू ने 3 आउट किये। उन्होंने बताया कि इसी तरह खोखो सीनियर के फाईनल मैचं साधना सादन व सदभावना सादन के बीच खेला गया। 

 जिसमें साधना सदन की और से रेनू, प्रिया, गुलमीना, स्वाती पाण्डे, अनामिका दास, संतोष पाल, ज्योति पाण्डे,  नीता, व अंतरा ने हिस्सा लिया व सदभावना सादन की और से वैशाली, खुश्बु, सपना, गिन्नी, नूमा, कविता, साक्षी महता, किरन, तन्नू, व विष्णू प्रिया ने हिस्सा लिया।सदभावना सादन ने साधना सदन को 3 पाइंट से हराया। साधना सदन ने सदभावना सान के 2 आउट किये और सदभावना सादन ने साधना सादन के 5 आऊट किये।प्रतियोगिता के अंत में स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती मिथलेश सोम ने सभी आये हुए अतिथियों का आभार जताया एवं खिलाडियों को मुबारकबाद दी। 


Friday 1 September 2017

  मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग होते है खेल : महताब अलावलपुर

मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग होते है खेल : महताब अलावलपुर

फरीदाबाद:1 सितम्बर (National24news) युवा भाजपा नेता महताब सिंह अलावलपुर ने कहा है कि खेल मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग है, खेलों से जहां मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं खेलों से आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है और इसी कड़ी में सरकार द्वारा गांवों में खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है ताकि छुपी हुई प्रतिभाओं को बेहतर मंच उपलब्ध हो सके। श्री अलावलपुर आज पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव जनौली में आयोजित रेस प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

 इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक राकेश उर्फ छोटी एवं विष्णु उर्फ पांडेय आदि ने श्री अलावलपुर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता महताब सिंह अलावलपुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बेहतर खेल नीति का ही परिणाम है कि आज हमारे हरियाणा के युवा विभिन्न खेलों में देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। उन्होंने खिलाडिय़ों को सीख देते हुए कहा कि वह खेलों को खेल की भावना से खेलें, हार और जीत खेलों का हिस्सा है इसलिए इसे कभी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए बल्कि हमेशा हार के बाद ही खिलाड़ी को जीत की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि गांवों में इस तरह की प्रतियोगिताएं निरंतर आयोजित होनी चाहिए, 

जिससे छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने के लिए मौका मिलता है। रेस प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संजू मोहना, द्वितीय पुरस्कार लेखराज जनौली व तृतीय पुरस्कार विनीत मर्राली ने जीता। महताब अलावलपुर ने विजेताओं खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आकाश, परविंद्र, सतेंद्र सौरोत, दीपक सौरोत, देव, रोहताश, राहुल, कृष्ण, मुकेश डागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।