Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Friday 5 October 2018

जि़ला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीवा की छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीता

जि़ला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीवा की छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीता

फरीदाबाद ,5 अक्टूबर । जीवा पब्लिक स्कूल कीछात्राओं ने खेल जगत में अपना वर्चस्व कायम करते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित किया। दिनांक 30 सितंबर को ‘मावी मॉर्डन पब्लिक स्कूल’ संजय एंक्लेव पार्ट 1 में आयोजित एक शोतोकान कराटे प्रतियोगिता में विद्यालय कीछात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जि़ले के कई बड़े विद्यालयों ने भी भाग लिया। इस कड़ी स्पर्धा में भी जीवा की छात्राओं ने अपनी कुशलता का परिचय दिया। विद्यालय की ओर से दो छात्राओं ने भाग लिया एवं दोनों छात्राओं में से एक ने स्वर्ण तथा एक ने रजत पदक प्राप्त किए। कार्यक्रम का आयोजन शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर के सौजन्य से हुआ।

इस कार्यक्रम में जि़ले के विभिन्न विद्यालयों के अनेक छात्रों ने भाग लिया। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले स्कूलों के नाम इस प्रकार से हैं :- मावी मार्डन पब्लिक स्कूल, मार्डन बी0 पी0 स्कूल, गार्वमेंट गल्र्स सिनियर सै0 - 22, गावर्मेंट स्कूल सै0 - 8, मार्डन आर्या स्कूल भी उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा आरती चंदीला ने स्वर्ण पदक तथा कक्षा तीसरी की आलिया गौतम ने रजत पदक प्राप्त किया। 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने विद्यालय के सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से छात्रों में अनुशासन की भावना भी जागृत होती है क्योंकि एक अच्छा खिलाड़ी सबसे पहले अनुशासन के नियमों को ही सीखता है। श्री चौहान ने कराटे कोच सचिन को उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने भी छात्रों को खेलकूद की विशेषताओं से अवगत कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 




Thursday 4 October 2018

लापता 3 छात्रों को पुलिस टीम द्वारा अंबाला से बरामद कर सकुशल उनके परिजनों को सौंपा

लापता 3 छात्रों को पुलिस टीम द्वारा अंबाला से बरामद कर सकुशल उनके परिजनों को सौंपा

फरीदाबाद ,4 अक्टूबर । 3 अक्टूबर 2018 को घर से अमृतसर गोल्डन टैंपल देखने निकले टैंगोर स्कूल के आठवीं कक्षा के तीन बच्चों के लापता होने की खबर  पर पुलिस ने तुरंत थाना सेक्टर 7 में मुकदमा दर्ज कर मामले को अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। 

श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों ने तीन बच्चों की गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत डीसीपी क्राइम , एसीपी सिटी बल्लभगढ़ को निर्देश देते हुए क्राइम ब्रांच, मिसिंग पर्सन सेल सहित 7 टीम तैयार की गई।

एसीपी सिटी बल्लभगढ़ के नेतृत्व में सभी  टीमों ने तालमेल से कार्य करते हुए पुलिस ने मात्र छह घंटे में अंबाला कैंट से तीनों बच्चों को तलाश कर बरामद किया गया है।

एसीपी सिटी बलबीर सिंह की जीआरपी पुलिस का सहयोग लेकर इन तीनों बच्चों बरामदगी मे अहम भूमिका रही। 

एसीपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गुरुवार को एसीपी बलवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-तीन स्थित टैंगोर स्कूल के आठवीं कक्षा के तीन बच्चे अर्जुन, तुषार व अमनदीप उम्र 12-13 साल स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचे। वह मेट्रो स्टेशन से पुरानी दिल्ली स्टेशन पहुंच गए। यह अपने स्कूल बैग में अपने कुछ कपड़े व पैसे भी ले गए। इसके बाद वह जम्मू को जाने वाली उत्तरक्रांति नामक ट्रेन में बैठने के लिए टिकट लेने की जुगत में थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली। इधर, इन बच्चों के माता-पिता ने पुलिस चौकी सेक्टर 3 में गुम गुमशुदगी लिखवाई थी।
-------------------- 
उत्तर क्रांति ट्रेन में यात्रा कर रही महिला जमीला के सहयोग से बच्चों तक पहुंची पुलिस।

इस प्रकरण में मीडिया और सोशल मीडिया का योगदान भी रहा सराहनीय।

अुर्जन, तुषार व अमनदीप जब रेलवे स्टेशन पर थे, तभी उन्हें जमीला पत्नी जसवंत निवासी मालदा मिली। जिसे लुधियाना जाना था। उन्होंने इन बच्चों से पूछा कि कहां जाओगे। बच्चों को देखकर महिला को शक हो गया। उसने इन बच्चों से कहा कि वह अपने माता-पिता से बात कराओं। इनमें से अमनदीप ने अपने एक अन्य सहपाठी दोस्त अभय से जमीला की बात करा दी।

 पूछताछ में पुलिस ने अभय से बातचीत की तो उसने बताया कि जमीला के फोन से उसके पास फोन आया है। शायद तीनों उसके पास ही है। पुलिस ने तुरंत जमीला से बातचीत कर तीनों को अपने पास रखते हुए अपने साथ ले जाने के लिए कहा। पुलिस महिला के संपर्क में लगातार बनी रही।

 पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के द्वारा जीआरपी के आला अधिकारियों से बातचीत की गई। आखिर महिला तीनों बच्चों को लेकर उत्तरक्रांति ट्रेन में बैठ गई। इसके बाद जीआरपी की मदद से अंबाला कैंट में ट्रैन को करीब 30 मिनट रूकवाकर देर रात बच्चों को ट्रेन से सकुशल बरामद किया गया। 

------------------------ सेक्टर 3 पुलिस चौकी इंचार्ज रामनाथ और उनकी टीम तीनों बच्चों को लेकर  गुरुवार सुबह फरीदाबाद पहुंची। उसके बाद तीनों बच्चों की उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए  तीनों को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया गया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह
 राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और विधायक सीमा त्रिखा ने सेवा संकल्प जन जागरूकता अभियान चलाया

राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और विधायक सीमा त्रिखा ने सेवा संकल्प जन जागरूकता अभियान चलाया

फरीदाबाद ,4 अक्टूबर । केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं राज्यमंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने आज फरीदाबाद के नंबर एक स्थित केएल मेहता दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेवा संकल्प जन जागरूकता अभियान चलाया उनके साथ इस अवसर पर बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद की मेयर   सुमन बाला के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 उन्होंने कहा कि इस अभियान द्वारा जनता के बीच में जाकर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच में पहुंचाना है।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन जागरूकता अभियान चलाया है। इस अभियान द्वारा आम जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी दल इकट्ठा होकर एक महागठबंधन नहीं बल्कि महा ठग बंधन बना रहे हैं जोकि मिलकर देश के प्रधानमंत्री मोदी को हटाना चाहते हैं लेकिन जनता ने ठाना है वह मोदी को इस महा ठग बंधन में नहीं फंसने देंगे ।

उन्होंने कहा कि आज की यह यात्रा दयानंद स्कूल से होती हुई नंबर 1, गुरुद्वारा रोड, नंबर दो, नेहरू ग्राउंड ,नगर निगम सभागार से होती हुई बीके चौक पर समाप्त हुई।इस जन जागरूकता अभियान सेवा संकल्प पदयात्रा आज केंद्रीय मंत्री व बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा की अगुवाई में लगभग 8 किलोमीटर लंबी यात्रा के बीच में जनता ने जोरदार स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी व मनोहर लाल के नारों से गूँजते हुए यह यात्रा अपने गंतव्य तक पहुंची। रास्ते भर में जनता ने केंद्रीय मंत्री व अन्य अतिथियों का फूल मालाओं व शॉल भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि यह यात्रा पूरे देश में एक चल रही है इसी कड़ी में कल पदयात्रा का आयोजन सराय टोल से सेहतपुर तक किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा भाग ले।
 कर्मचारियों की सभी मांगों को सरकार जल्द करें पूरा : ललित नागर

कर्मचारियों की सभी मांगों को सरकार जल्द करें पूरा : ललित नागर

फरीदाबाद, 4 अक्टूबर।  प्रदेश सरकार द्वारा 24 मई के समझौते को लागू न करने की वादाखिलाफी के खिलाफ नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। आज हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने नगर निगम मुख्यालय के समक्ष धरनास्थल पर पहुंचकर उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से समर्थन देते हुए उनकी सभी मांगों को जायज करार देते हुए सरकार से मांग करते हुए कहा कि अपने वायदे अनुसार भाजपा सरकार कर्मचारियों की सभी मांगों का पूरा करके अपना वायदा निभाने। हड़ताल के कारण आज भी बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद व एनआईटी जोन में कामकाज पूरी तरह से ठप्प रहा। 
.
धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार को कर्मचारी विरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि इस सरकार में आज हर विभाग का कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहा है, चाहे गेस्ट टीचर हो, लैब टैक्रीशियन या फिर सफाई कर्मचारी हो, सभी सरकार की नीतियों से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मई माह में जो कर्मचारी नेताओं से बात करके हड़ताल को खत्म करने की गुजारिश की थी, आज फिर ऐसी क्या जरुरत आन पड़ी, जो कर्मचारियों को हड़ताल पर जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लग गए है, जिससे मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियां पनप रही है, जिसके लिए सीधे तौर पर प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। 

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने सरकार द्वारा चाईना की कंपनी ईकोग्रीन द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि शहर में ईकोग्रीन के नाम पर बड़ा घोटाला किया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि जब नगर निगम पर सफाई कर्मचारियों की इतनी बड़ी फौज है तो उन्हें ईको ग्रीन की क्या जरुरत थी, इन्हीं कर्मचारियों की मांगों को सरकार पूरा कर देती तो यही कर्मचारी पूरी मेहनत से कार्य कर शहर को स्मार्ट बना देते। उन्होंने कर्मचारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उन्हें घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनने वाली है और उसके बाद उनकी सभी मांगों को एक कलम से पूरा करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर कृपाल सिंह वाल्मीकि, दिनेश पंडित, बलवीर बालगुहेर, होरेलाल, नानक खंडालिया, गुरुचरण खंडालिया, विनोद नैनसिंह, सोहनपाल, मुकेश वाल्मीकि, लीलूराम भगवाना, दलीप बहोत, दिलीप चंडालिया, रघुबीर चौटाला, वेदराम, ब्रहृमसिंह रजनी भाटिया, सुनीता सहित अनेकों कर्मचारी नेता मौजूद थे। 

Wednesday 3 October 2018

 भूमाफियाओं के हाथों में खेल रही है भाजपा सरकार : अशोक तंवर

भूमाफियाओं के हाथों में खेल रही है भाजपा सरकार : अशोक तंवर

फरीदाबाद 3 अक्टूबर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए हरियाणा में भूमाफियाओं पर सरकार का संरक्षण होने का खुला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2014 में चुनाव पूर्ण प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को पक्के मकान देने का वायदा किया था,लेकिन आज हरियाणा में मकान देना तो दूर उल्टे सालों से बैठे लोगों के घरों को उजाडक़र उन्हें बेघर करने का काम किया जा रहा है। जींद व गुडग़ांव के बाद अब फरीदाबाद के ए.सी. नगर में भूमाफियाओं के दबाव में लाठीचार्ज कर गरीबों लोगों के मकानों को तोडक़र उन्हें पूरी तरह से बेघर कर दिया है। 

इससे साबित हो गया है कि प्रदेश की सरकार गरीबों को उजाडऩे का काम कर रही है। श्री तंवर बुधवार को बाटा चौक स्थित ए.सी. नगर में विगत दिनों प्रशासन द्वारा की गई भारी तोडफ़ोड़ से प्रभावित गरीब लोगों का हालचाल जानने पहुंचे थे। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग 50-50 साल से यहां बैठे हुए थे, जिन्हें पुलिस बल के द्वारा भूमाफियों के इशारे पर उजाडऩे का काम किया। हरियाणा में भी ऐसे अनेको मामले हैं जहां लोग सौ साल से अपने मकानों में रह रहे थे लेकिन बीजेपी सरकार ने उन्हें उजाडने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को इन लोगों को यहां से हटाना ही था तो पहले उनके रहने के लिए घर-दुकान बनाकर देने चाहिए थे। 

उन्होंने कहा कि मोदी और खटटर की सरकार लूट सके तो लूट वाली सरकार है तथा पूरे हरियाणा से उनके पास ऐसी शिकायतें लगातार आ रही है कि लोगों को उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गरीबों को बिजली-पानी, सीवर कनेक्शन सहित मकान दिये जाएंगे वहीं उन्होंने पीडितों से अपील की कि वह शांति से अपने हक की लड़ाई लड़े और कानून को हाथ में न लें। कांग्रेस उनके हक की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। पीडि़तों को सम्बोधित करते हुए तंवर ने कहा की यहाँ गरीब दुकानदार सालो से बैठे हुए थे लेकिन यहां के कुछ जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय अधिकारियों से सांठगांठ कर करोड़ों के वारे-न्यारे करने के लिए गरीब लोगों को उजाडऩे का काम किया है और यह काले को सफेद करने की नीति के तहत किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद ऐसे उन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच बिठाई जाएगी जो इस तरह के कार्याे में संलिप्त होकर गरीब लोगों के हक को छीनने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह विपक्षी नेता के तौर पर आज यहा आये है. यहां मामला प्राइवेट जमीन का नहीं बल्कि यहां मामला सालों से बैठे लोगो का है 

ऐसे में सरकार को बातचीत के माध्यम से कोई समाधान निकालना चाहिए था न कि लाठी-डंडों के बल पर। वहीं दूसरी तरफ प्रदेशाध्यक्ष श्री तंवर ने दिल्ली-यूपी सीमा पर किसान आंदोलनकारियों के साथ हुई बर्बरता की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पहले हरियाणा में यूरिया-बीज लेने वालों पर लाठियां, फिर मध्य प्रदेश के मन्दसौर में गोलियां और अब देश की राजधानी दिल्ली में हुए घटनाक्रम से बीजेपी का किसान विरोधी रवैया उजागर हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर किसान विरोधी होने आरोप लगाते हुए पिछले चार सालों में किसान-मजदूरों के लिए सबसे बुरा समय बताते हुए कहा कि हरियाणा सहित देशभर में किसान अपनी मांगों को लेकर सडक़ पर है। इस मौके पर मोहम्मद बिलाल, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, राकेश भड़ाना, सरदार परमजीत सिंह गुलाटी, पं. राजेंद्र शर्मा, ज्ञानचंद आहुजा, राधा नरुला, बलजीत कौशिक, सत्यवीर डागर, डा. एस.एल. शर्मा, नरेश गोदारा, नीरज गुप्ता, एस. रहमान, जुल्फीकर खान, दानिश अली, दीन दयाल गौतम, टीकम सिंह, मुश्ताक खान, जान मोहम्मद, सरला भामौत्रा, मालवती पांचाल सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
 मनोहर सरकार में पुन: विकास की गति से जुड़ा एनआईटी क्षेत्र : यशवीर डागर

मनोहर सरकार में पुन: विकास की गति से जुड़ा एनआईटी क्षेत्र : यशवीर डागर

फरीदाबाद 3 अक्टूबर ।  केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यकाल को चार वर्ष पूरे होने पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा हाईकमान के निर्देश पर पूरे प्रदेश में निकाली जा रही जनचेतना पदयात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। इसी कड़ी में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जनचेतना पदयात्रा निकाली गई। एनआईटी क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर के नेतृत्व में निकाली गई यह यात्रा पाली मंडल में राजीव कालोनी के होली चौक से आरंभ हुई और करीब 10 से 15 किलोमीटर की परिक्रमा करते हुए राजीव कालोनी में सम्पन्न हुई। 

इस दौरान जहां जगह-जगह इस यात्रा का लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए पुन: 2019 में देश व प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर भाजपा नेता यशवीर डागर ने लोगों को देश व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पहली सरकार है, जिनसे गरीब, मजदूर, किसान व आम आदमी के हितों के लिए नित-नई योजनाएं क्रियान्वित की है और आज हर वर्ग भाजपा सरकार में आथिक स्तर पर मजबूती की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार ने देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाते हुए हर व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जा रहा है, जिसके चलते लोगों में भाजपा के प्रति रुझान बढ़ रहा है। 

डागर ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्पित है और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से चार वर्षाे में आकूत विकास हुआ है, जिसके चलते लोग भाजपा की नीतियों में आस्था जता रहे है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जो एनआईटी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ गया था, आज मनोहर सरकार में उसे पुन: विकास की गति से जोड़ा गया है और इस क्षेत्र की हर स्तर पर कायाकल्प की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई आयुष्मान योजना गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, इससे गरीब लोग अपना बेहतर इलाज करा सकेंगे। इस मौके पर भाजपा पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया, जवाहर कालोनी मंडल अध्यक्ष रमेश बिष्ट, नंगला मंडल अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी, वीरेंद्र सरपंच, मूलचंद डागर, बलजीत डागर, शमशेर रावत, महामंत्री मुन्नालाल, उपाध्यक्ष भूषण चौधरी, रामवीर सिंह, सचिव राज कसाना, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह, अनिल सिंह उपाध्यक्ष, अरुण सिंह सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Tuesday 2 October 2018

गांधी जयंती पर विधायक सीमा त्रिखा ने किया हवनयज्ञ का आयोजन

गांधी जयंती पर विधायक सीमा त्रिखा ने किया हवनयज्ञ का आयोजन

फरीदाबाद 2 अक्टूबर।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वप्रो को साकार करतेे हुए  बढख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा द्वारा 5पी ब्लाक में हवन यज्ञ का आयोजन कर मुख्य रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनायी गयी योजनाएं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, अन्तोत्दय योजना, मुद्राऋण योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थय बीमा सहित अन्य योजनाओ के प्रति जनता को जागरूक किया। 

इस मौके पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि यह जनजागरण कार्यक्रम लगातार 2 अक्तूबर 2019 तक आयोजित किया जायेगा। इन कार्यक्रमों के तहत जनता को जागरूक करने एवं जनता की भागीरता को बढाने पर बल दिया जायेगा।  

श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के माननीय मुुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा में बिजली के रेट आधे करनेे, पैंशन 2000 करने सहित बिजली ऋण माफी योजना चलाकर प्रदेश की जनता को राहत प्रदान की है जिसका लाभ आमजन उठा भी रहा है।

श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में देश व प्रदेश उन्नति की और चल रहा है जिसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जाता है जिनके नेतृत्व में देश ने वो आयाम सथापित किये है जिसका यह देश हकदार था। उन्होंने कहा कि उसी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इस प्रदेश को न0 1 पर लाकर खड़ृा कर दिया है आज प्रदेश का हर वर्ग पूरी तरह से सुखी है और प्रदेश के हर वर्ग को सम्मान और विकास मिल रहा है।

इस अवसर पर मुनीराज महाराज, संदीप जोशी, महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, हरेन्द्र भडाना, रीटा गुंसाई, रराजवती, अशा कथूरिया, नीलम गुलाटी, कमलेश भाटिया, विशम्म्बर भाटिया, तरनजीत सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, संजय महेन्द्रू, ओमप्रकाश ढींगडा, घुरन झा, मदन थापर, जगजीत सिंह बिष्ठ, नरेन्द्र, जगन्नाथ शाह, प्रवीन चौधरी, मंजीत अवाना, अशोक काला, दिनेश अरोडा, मंजीत सिंह, एस के शैली, ललित गोस्वामी, दीपक बैसला, सतीश आर्य, बुद्धराम भडाना, मुकेश चौधरी,  डा. गुलशन, गनेश दत्त शर्मा, सतनाम सिंह मंगल, टोनी पहलवान, प्रेेम दीवान, कुलदीप सिंह, प्रितपाल सिंह, रामदास, कटारिया, प्रवीश मुखीजा, मनमोहनन भाटिया, अतुल मिश्रा, अमित मिगलानी सहित अन्य समाजसेवी व संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अहिंसा के पुजारी थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी : सुमित गौड़

अहिंसा के पुजारी थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी : सुमित गौड़

फरीदाबाद 2 अक्टूबर।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिले के कांग्रेसी नेताओं ने सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में श्रद्धापूर्वक मनाई। इस मौके पर कांग्रेसियों ने श्री गांधी व शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष रिंकू चंदीला, कांग्रेसी नेता जितेंद्र चंदेलिया, दिनेश शर्मा, वरुण बंसल, श्रेय शर्मा, नाजिम, वैभव शर्मा, ओमपाल शर्मा, कृष्ण मोंटल, मुकेश पंडित, लाल सिंह, डा. गौतम, भोला ठाकुर आदि ने संयुक्त रुप से राष्ट्रपिता को नमन करते हुए कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी ने जिस सादगीपूर्ण स्वभाव व दूरगामी सोच से अंग्रेजों के नाकों चने दबाए थे, वह किसी से छुपा नहीं है।

उन्होंने कहा कि श्री गांधी की सोच भारत को सशक्त एवं सम्पन्न बनाने की थी, यही कारण रहा कि वह ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जमकर लोहा लेते रहे और उनके हर तानाशाही फरमान का अहिंसा के साथ विरोध करते रहे और उनका आंदोलन आखिरकार सफल रहा और अंगे्रेजों को भारत छोडक़र जाना ही पड़ा। उन्होंने कहा कि आज देशवासी आजादी की खुली हवा में जो सांस ले रहे है, यह सब महात्मा गांधी के त्याग की बदौलत ही संभव हो पाया है। इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि आज हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो को अपनाकर समाज व देशहित में अपना योगदान देना होगा, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया। 
गांधीजी एवं शास्त्रीजी की शिक्षाओं से बनेगा भारत विश्वगुरु - सिंगला

गांधीजी एवं शास्त्रीजी की शिक्षाओं से बनेगा भारत विश्वगुरु - सिंगला

फरीदाबाद 2 अक्टूबर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंतियों को संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर ओल्ड फरीदाबाद के पथवारी माता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला एवं अन्य कांग्रेसियों ने दोनों महान नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर लखन कुमार सिंगला ने दोनों नेताओं के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर देश में एकता एवं अखंडता के लिए प्रार्थना की। सिंगला ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने भारत को पुण्यभूमि बनाने में खुद को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने भारत को वो नेतृत्व दिया कि उन्हें दुनिया याद करती है। एक ओर जहां महात्मा गांधी ने राजनीति में निरपेक्ष भाव से रहते हुए समाज को अनेक प्रकार के सिद्धांत प्रदान किए वहीं दूसरी ओर शास्त्री जी ने ईमानदारी एवं सच्चरित्रता की मिसाल पेश की। वह दोनों नेता अपने पीछे अपना चरित्र हमारे अवलोकन और स्वीकार करने के लिए छोड़ गए। यदि भारत के लोग उनके चरित्र को अपनाएं तो कोई कारण नहीं कि भारत पुन: सोने की चिडिय़ा और विश्वगुरु न बन सके।

 सिंगला ने कहा कि आज राजनीति से सत्ता हथियाने के बाद लोग देश के लोगों का ही शोषण करने लगते हैं। वह देशवासियों को नहीं बल्कि कुछ चंदा देने वालों को देखकर नीतियां बनाते हैं। लेकिन इन महापुरुषों ने समाज के द्वारा और समाज के लिए राजनीति के सिद्धांत की नींव रखी, जिसे कांग्रेस पूरी तरह से मानती आई है। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ही आम आदमी का ख्याल रख सकती है।

इस अवसर पर सूरज डेढ़ा, राजेंद्र खारी, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, फरीदाबाद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन सिंगला, रोहताश गर्ग, संजय शर्मा, खुशबू खान, शशी शर्मा, सुमन मौर्या, कपूरचंद, मुकेश गर्ग, विनीत गर्ग, महेश सिंहल, शिवशंकर भारद्वाज, बालकिशन गोयल, ललित चौधरी, ओमबीर नरवत, बीरपाल नरवत, भीम ठाकुर, नवीन रावत, सतबीर रावत, देवेंद्र रावत, राहुल नागर, ललित बैसोया, कपिल जैन, कपिल गुप्ता, मास्टर एके सिंह, सतीश गिरी, ललित शर्मा, बिल्लू बैसला, नरेंद्र ठाकुर, विमल ठाकुर, राजेश ठाकुर, महेश ठाकुर, परवीन पहलवान, लक्ष्मण ठाकुर, करण सिंगला, जैनुअल हसन, अताउल्लाह, वसीम मिर्जा, अरशद खान, विजय कुमार, चौधरी भोपाल, राकेश अग्रवाल, राहुल राणा, काका चोपड़ा, पवन सैनी, प्रहलाद शर्मा आदि मौजूद थे।

 धरती पर भगवान का स्वरुप होते है बुजुर्ग : ललित नागर

धरती पर भगवान का स्वरुप होते है बुजुर्ग : ललित नागर

फरीदाबाद 2 अक्टूबर। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित आरपीएस सिटी में वरिष्ठ नागरिक समाजसेवा संस्था द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रुप में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में सवाना वेलफेयर एसो. के प्रधान जितेंद्र भल्ला मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ बच्चों द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ नागरिक समाजसेवा संस्था के प्रधान सेवाराम गुप्ता, महासचिव केसी शर्मा, उपप्रधान बीपी चौधरी, कोषाध्यक्ष डीसी पाण्डेय व संयुक्त सचिव आर.एन. कौशिक ने विधायक ललित नागर का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। 

कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम विधायक ललित नागर ने वरिष्ठ नागरिक संस्था के सभी पदाधिकारियों को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग उस वट वक्ष की तरह होती है, जो हर मुसीबत से अपने बच्चों की रक्षा करते है। धरती पर भगवान का स्वरुप होते है बुजुर्ग और जो व्यक्ति बुजुर्गाे की सच्चे मन से सेवा करता है, वह जिंदगी में निरंतर उन्नति करता है, जबकि जो लोग बुजुर्गाे का निरस्कार या अनादर करते है, वह कभी सुखी नहीं रहते। उन्होंने मंच से आह्वान किया कि हम सभी को अपने बुजुर्गाे की सेवा और सम्मान करना चाहिए ताकि उम्र के इस पड़ाव में वह जिंदादिली से जीवन जीतकर एक मिसाल कायम कर सके। इस मौके पर विधायक ललित नागर ने टेनिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुहानी गौड़ को पुरस्कृत करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह का मंच संचालन देवेंद्र तिवारी ने किया। समारोह में कवियों श्रीमती सुरेश चरोड़ा, मनमौजी आदि ने भी अपनी विभिन्न रचनाओं में उपस्थित श्रोताओं का खूब मन मोहा। 

वहीं श्वेता पाण्डेय के नेतृत्व में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित जनों ने तालियां बजाकर खूब सराहा। अंत में वरिष्ठ नागरिक संस्था के महासचिव केसी शर्मा ने विधायक ललित नागर के समक्ष समस्या रखते हुए बताया कि जो लोग दूसरे प्रदेशों से यहां आकर बसे है, उनके पास कोई आईडेंटी पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि नहीं है, जिसके चलते उन्हें कई कार्याे में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक नागर ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह जल्द ही जिला उपायुक्त से बात कर सोसायटी में कैंप लगवाकर सभी के जरुरत दस्तावेज बनवाए जाएंगे। इसके अलावा उनकी और भी जो समस्याएं है, अपने सामथ्र्य अनुसार वह उन्हें दूर करवाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर सवाना वेलफेयर एसो. के महासचिव नवनीत गोयल, पूजा समिति की अध्यक्ष राधा रानी, राकेश गर्ग, देवेंद्र तिवारी, देवेंद्र कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Monday 1 October 2018

एशियन अस्पताल के स्टाफ ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश

एशियन अस्पताल के स्टाफ ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश

 New Delhi 2 October । एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के 25 स्टाफ अस्पताल से साईकल पर स्वच्छ भारत का नारा लगा कर इंडिया गेट पहुँचे।
आयुर्वेद के प्रचार के लिए जीवा आयुर्वेद को एक और अवार्ड

आयुर्वेद के प्रचार के लिए जीवा आयुर्वेद को एक और अवार्ड

फरीदाबाद 1 अक्टूबर। फरीदाबाद के प्रसिद्घ आयुर्वेदाचार्य डॉ0 प्रताप चौहान को आयुर्वेद की परम्परा को पुर्नजीवित एवं कायम रखने के लिए बॉलीवुड की प्रसिद्घ अभिनेत्री शबाना आज़मी के द्वारा ‘वुमेन लिडरशिप कन्क्लेव’ के अंतर्गत ‘अस्मिता लेगेसी अवार्ड’ से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ‘नेहरू मेमोरियल यूजि़यम’ नई दिल्ली में हुआ एवं कार्यक्रम का आयोजन एफ0 एम0 आर0 टी0 (फाऊंडेशन फॉर मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग) संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था की चेयरपर्सन एवं फाऊंडर डॉ0 ज्योति राणा ने भी डॉ0 प्रताप चौहान का अभिवादन किया। 30 सितंबर को आयोजित हुए इस भव्य कार्यक्रम में डॉ0 प्रताप चौहान ने उपस्थित दर्शकों को  संबोधित करते हुए आयुर्वेद के माध्यम से स्त्रियों में नेतृत्व के गुणों के विषय में बताया और उनको निखारने के अनेक गुर बताये। 

डॉ0 प्रताप चौहान फरीदाबाद स्थित प्रसिद्घ आयुर्वेद संस्था जीवा आयुर्वेद संस्थान के डायरेक्टर हैं एवं उन्होंने आयुर्वेद को जीवित रखने एवं एक नई दिशा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समय-समय पर डॉ0 प्रताप चौहान ने अपने कई नए कार्यक्रमों के माध्यम से आयुर्वेद को जन साधारण तक पहुँचाने का प्रयास किया है। डॉ0 प्रताप चौहान के नेतृत्व में देश के अनेक शहरों में जीवा आयुर्वेद के क्लीनिक सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। जहाँ पर हज़ारों की संया में लोग अपने रोगों का निदान पा रहे हैं। इसके अलावा डॉ0 प्रताप चौहान टी0 वी0 शो के माध्यम से भी लोगों को उपचार बताते हैं। विदेशों से भी अनेक लोग आयुर्वेद उपचार हेतु भारत आते हैं एवं आयुर्वेद का प्रशिक्षण एवं उपचार के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं। 

Sunday 30 September 2018

सोनल गोयल को मिला आउटस्टैंडिंग वुमन एडमिनिस्ट्रेटर अवार्ड

सोनल गोयल को मिला आउटस्टैंडिंग वुमन एडमिनिस्ट्रेटर अवार्ड

 झज्जर, 1 अक्टूबर। हरियाणा के झज्जर जिला की उपायुक्त सोनल गोयल को रविवार को नई दिल्ली में एफएमआरटी अस्मिता- वुमन लीडरशिप कॉन्क्लेव में आउटस्टैंडिंग वुमन एडमिनिस्ट्रेटर अवार्ड से नवाजा गया। कॉनक्लेव की मुख्यातिथि पद्म भूषण सम्मान प्राप्त एवं प्रख्यात अभिनेत्री शबाना आजमी द्वारा सम्मान समारोह में अकेली महिला प्रशासनिक अधिकारी सोनल गोयल को एडमिनिस्ट्रेटर अवार्ड प्रदान करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की और उन्हें महिलाओं के लिए एक आदर्श बताया। सम्मान समारोह में पद्म श्री शोवना नारायण बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रही जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता  एफएमआरटी की फाउंडर व चेयरपर्सन डॉ ज्योति राणा ने की। गौरतलब है कि एफएमआरटी अस्मिता- वुमन लीडरशिप कॉन्क्लेव में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को  नई दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सभागार में सम्मानित किया गया। 

वुमन लीडरशिप कॉन्क्लेव में मुख्यातिथि शबाना आजमी ने झज्जर उपायुक्त सोनल गोयल को सम्मान देते हुए कहा कि उन्हें बताया गया कि झज्जर जिले में श्रीमती गोयल द्वारा सामाजिक बदलाव में उठाये जा रहे कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम हैं। उन्होंने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर जिस प्रकार सोनल गोयल अपनी जिम्मेवारी निभा रही हैं वहीं उनके जनहित में सामाजिक संदेश के साथ किये जा रहे कार्य न केवल महिलाओं बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आउटस्टैंडिंग वुमन एडमिनिस्ट्रेटर अवार्ड लेने उपरांत मंच से उपायुक्त सोनल गोयल ने अपने अनुभव भी सांझे किये। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल एक सकारात्मक सोच के साथ सामाजिक बदलाव की दृष्टि से काम कर रहे हैं। 

एक सफल नेतृत्व को मार्गदर्शक मानते हुए वे भी प्रयास करती हैं कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ऐसे में आधारभूत ढांचागत विकास कराने के साथ ही झज्जर जिले में सोच-पे-दस्तक मुहिम के तहत पुरुषों व महिलाओं की मानसकिता को बदलने की कोशिश झज्जर प्रशासन की ओर से की जा रही है। युवा शक्ति को भी इस मुहिम से जोड़ते हुए संस्कारवान बनाया जा रहा है ताकि महिलाओं के प्रति आपराधिक मामलों पर अंकुश लग सके। उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि महिला होना ही आपके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है, न कि आपका सबसे बड़ा डर। इस नारीत्व को अपने आत्मविश्वास के रूप में अपनाकर अपने डर और दबाव को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटी की शिक्षा पूरे परिवार को शिक्षित करती है, ऐसे में बेटियों को स्वावलंबी बनाना बेहद जरूरी है। यहां आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को उपायुक्त सोनल गोयल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हरियाणा की टीम का नेतृत्व किया था। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने झज्जर जिले में चलाए जा रहे पुनीत अभियान के लिए उपायुक्त सोनल को प्रोत्साहित भी किया। 

कॉन्क्लेव के दौरान उपायुक्त सोनल गोयल सहित आईआईएम कोजिखोड़े के निदेशक डॉ  देबाशीष चटर्जी, प्रो.निहारिका वोहरा, शुक्ला बोस, छांव फाउंडेशन की डायरेक्टर लक्ष्मी अग्रवाल, काल्कि सुब्रमण्यम, पूर्व मिस इंडिया शिवानी वजीर, डॉ कृति पारेख, डॉ कविता ए शर्मा, लेखिका प्रीति सिंह, तन्नू वेड्स मनु फेम अभिनेत्री दीप्ती मिश्रा ने विचार सांझे किए।
सुमित गौड़ सैकड़ों वाहनों में हजारों लोगों सहित पानीपत हुए रवाना

सुमित गौड़ सैकड़ों वाहनों में हजारों लोगों सहित पानीपत हुए रवाना

फरीदाबाद 30 सितंबर । ‘पोल खोल-हल्ला बोल’ रैली में शामिल होने के लिए आज सेक्टर-12 स्थित कांग्रेस भवन से हजारों कार्यकर्ता पूरे उत्साह व जोश-खरोश के साथ पानीपत रवाना हुए। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष रिंकू चंदीला, जितेंद्र चंदेलिया, समाजसेवी विरेंद्र कबीरा, भोला ठाकुर, प्रदीप भट्ट, वरुण बंसल, दीपक शर्मा आदि ने सैकड़ों वाहनों में हजारों लोगों को रैली के लिए रवाना किया। काफिले को रवाना करने से पहले कांग्रेसियों ने कहा कि पानीपत रैली की सफलता देश व प्रदेश की राजनैतिक दिशा और दशा पूरी तरह से बदल देगी क्योंकि इस रैली में प्रदेश भर के कोने-कोने से लाखों लोग शिरकत करके जहां प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर को मजबूत करेंगे वहीं यह भी संदेश देंगे कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा और कांग्रेस बहुमत से विजयी होगी।

 कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आज भाजपा की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग आहत है और मन ही मन इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है और कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गाे का मान सम्मान व समुचित विकास करा सकती है इसलिए लोग पूरे उत्साह के साथ इस रैली में भाग लेने के लिए लालियत है और इस रैली को कामयाब करने का संकल्प ले चुके है। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर भाजपा व इनेलो की नींद उड़ी हुई है क्योंकि जिस प्रकार के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस निरंतर मजबूत हो रही है, उससे इन दोनों पार्टियों को अपनी हार स्पष्ट दिखने लगी है। उन्होंने रैली में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं व लोगों की हौंसला अफजाई करके उन्हें पानीपत के लिए रवाना किया। इस मौके पर श्रेय शर्मा, नाजीम, कुलदीप अधाना, रामपाल, सुंदर, ओमप्रकाश शर्मा, अश्वनी साहू, सियाराम, महेश, राहुल, रियाज, बाबू सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। 
पेट्रोल-डीजल पर अर्धनग्र होने वाले भाजपाईयों को ढूंढ रही है जनता : ललित नागर

पेट्रोल-डीजल पर अर्धनग्र होने वाले भाजपाईयों को ढूंढ रही है जनता : ललित नागर

फरीदाबाद 30 सितंबर । पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में आज तिगांव क्षेत्र की कालोनियों के लोग सडक़ों पर उतर आए। क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर के संयोजन में हजारों की तादाद में लोगों ने रविवार को सेहतपुर में एकत्रित हो जहां जोरदार विरोध जुलूस निकाला वहीं विधायक ललित नागर ने स्वयं अर्धनग्र हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शव यात्रा निकालते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार का पुतला फूंक अपना विरोध दर्ज कराया। विधायक के अर्धनग्र होते ही भारी संख्या में मौजूद लोगों ने अपने कपड़े उतार लिए और सरकार के विरोध में रोष व्यक्त किया। लोग विरोध जुलूस निकालते शव यात्रा को लेकर लगभग 3 किलोमीटर लम्बे जुलूस के साथ पदयात्रा करते हुए पल्ला चौक पहुंचे जहां उन्होंने ‘भाजपा सरकार मुर्दाबाद’ ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद’ ‘नहीं चाहिए मोदी के अच्छे दिन, हमें लौटा दो हमारे पुराने दिन’ ‘हम तो अच्छे मोदी बिन , कब आएंगे अच्छे दिन, महंगी बिजली महंगा तेल-मोदी तेरी नीति फेल, जब से हुई नोटों की बंदी, पूरे देश में  छा गई मंदी ’ के गगनभेदी नारे लगाते हुए भाजपा सरकार को जमकर कोसा। महंगाई से त्रस्त लोगों ने अपने हाथों में खाली सिलैंडर वहीं विधायक ललित नागर ने  भैंसा बुगगी में मोटरसाइकिल खड़ी करके उस पर सवार हो अपना विरोध दर्ज कराया। उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे दिनों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी द्वारा लाए गए अच्छे दिनों ने आज आम गरीब जनता की जान ही निकाल दी है। प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।


 हालात ऐसे हो गए है कि आम गरीब जनता दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने जो अर्धनग्र होकर प्रदर्शन किया है, वह भाजपा सरकार में बैठे हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ व हरियाणा भाजपा के आलाकमान सुभाष बराला सहित उन सभी भाजपाईयों को आइना दिखाने का काम किया है क्योंकि सत्ता लोलुप इन्हीं नेताओं ने कांग्रेस सरकार के दौरान पेट्रोल करीब 60 रुपये लीटर, डीजल 45 रुपये लीटर और रसोई गैस सिलैंडर मात्र 380 रुपये था, जब इन लोगों ने प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए अर्धनग्र होकर प्रदर्शन किया था, लेकिन आज जब पेट्रोल 86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75 रुपये व रसोई गैस 800 रुपये तक पहुंच गई है तो हरियाणा की जनता अर्धनग्र होने वाले उन भाजपाईयों को ढूंढ रही है, जो मात्र मंत्री पद के लालच में एयर कूल्ड कमरों में बैठकर आम जनता का मजाक उड़ा रहे है। उन्होंने भाजपाईयों पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि अगर सत्ता के नशे में चूर इन नेताओं में थोड़ी सी भी गैरत बची है तो तुरंत अपने मंत्रीपद से इस्तीफा देकर प्रदेश की बेहाल जनता के साथ आकर फिर से अर्धनग्र हो प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री मोदी को आईना दिखाना चाहिए। विधायक नागर ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को छलने का काम किया है और सत्ता प्राप्ति के बाद लोगों की जनआकांक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए है, यही कारण है कि आज देश प्रदेश का हर वर्ग अपनी मांगों के लिए सडकों पर उतर आंदोलन करने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्ष के दौरान अपने विधायक काल में भाजपा सरकार द्वारा विकास के मामले में तिगांव क्षेत्र के साथ बरते गए सौतेले व्यवहार को सडक़ से लेकर विधानसभा पटल तक जोरदार आवाज बुलंद कर मुद्दे उठाने का काम किया है। 

लेकिन गूंगी बहरी भाजपा सरकार के मुखिया मनोहर लाल खट्टर चुप्पी साधे बैठे है, जिसका जवाब क्षेत्र की जनता आने वाले चुनावों में वोट से चोट से देगी। इस मौके पर शंकर नम्बरदार, देविंदर तोंगर, सुखराज अवाना, सतपाल दायमा, चन्दन सरपंच, रतनपाल सरपंच, महेश नागर, विनोद सरपंच, कंवरलाल नागर, जगबीर सरपंच, धीरज सरपंच, बलराज सरधना, मोहम्मद ताहिर, डी.डी.सिंह, राजेंदर चेयरमैन, सुनील भाटी चेयरमैन, मुकट पाल चौधरी, मामचंद नागर, सुंदर नेताजी, युद्धवीर झा, बाबूलाल रवि, अनिल चेची, सूरजपाल उर्फ भूरा, रिजवान अजमी, चुन्नू राजपूत, बबलू यादव, गजराज यादव, महेश शर्मा,कमल चंदीला, भंवर सिंह, कमल नम्बरदार, सुनील चेची, मालती  देवी, राजेश कुमार, मुन्नी देवी, पूनमवती, सुशीला रानी, लज्जादेवी, गुड्डी देवी सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।

Saturday 29 September 2018

विधायक सीमा त्रिखा ने किया क्षेत्र में   24 करोड़ के विकास कार्यो का शुभारंभ

विधायक सीमा त्रिखा ने किया क्षेत्र में 24 करोड़ के विकास कार्यो का शुभारंभ

फरीदाबाद 29 सितंबर । बढख़ल विधानसभा क्षेत्र विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा द्वारा आज सफाई अभियान के साथ साथ आईडीपीएस स्कीम प्रोजेक्ट डीएचबीवीएन के तहत क्षेत्र में लगभग 24 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यो के तहत आज 9 करोड के कार्यो का शुभारंभ किया। यह सभी विकास कार्य मुय रूप से सैनिक कालोनी, नेहरू कालोनी, कल्याणपुरी, राजा चौक एरिया गली न0 1 से 4, एसजीएम नगर ए,बी,सी,डी, एफ, जे व पी ब्लाक, सैक्टर 48, सैक्टर 21सी, 3 नबर  डी व ई ब्लाक, फ्रन्टियर कालोनी, शिव दुर्गा विहार ए से जे ब्लाक,  लक्कडपुर गांव, अनंगपुर गांव, रॉयल नगर, लक्ष्मी डेरा, संतोष नगर, राजीव नगर, सुभाष नगर, पल्ला कालोनी, अशोका 2 व 3, डीएलएफ क्षेत्र, अनंगपुर सराय विलेज है। इन सभी क्षेाों में 35 फीडरो पर बिजली की तारो को बदला जायेगा साथ ही लगभग 230 बिजली कीे मरमत की जायेगी और जहां नये टं्राफारमर की जरूरत होगी वहां नये ट्रांसफारमर लगाये जायेंगे।

इस मौके पर विाायक सीमा त्रिखा ने कहा कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है और यह सिद्ध भी हो चुका है। उहोंने कहा कि जनता इस बात को बखूबी समझ चुकी है कि भाजपा के शासनकाल में बढखल का जो र्जीाोद्वार हुआ है आज तक नहीं हुआ है। उहोंने कहा कि बढखल विधानसभा क्षेत्र सदैव विकास के लिए तरसा है परंतु भाजपा सरकार ने जबसे सत्ता संभाली है इस क्षेत्र में सबसे अधिक विकास हुआ है जिसका श्रेय माननीय मुयमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है जिन्होंने इस क्षेत्र के विकास में कभी कमी नहीं आने दी।
श्रीमती सीमा त्रिखा ने इन फीडरो में तारो के बदल जाने एवं उनको दुरूस्त करने से पिछले काफी समय से बिजली की तारो से होने वाले हादसो में रूकावट आयेगी। 

श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज बढखल विधानसभा क्षेत्र की उन कालोनियो में भी विकास हो रहा है जिन कालेानियों के नाम शासन पूर्व के शासक जानते भी नहंी होगे। उन्होंने कहा कि भाजपा जमीन से जुडी पार्टी है और गरीब, मजदूर व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का उत्थान करना ही भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हो रहे विकास के लिए वह मुयमंत्री का आभार भी जताती है।

इस मौके पर कर्मबीर बैसला, हरदयाल मदान, संजय महेन्दू्र, मंजीत सिंह, सही राम चौधरी, ब्रिज मोहन शर्मा, कपिल शर्मा, वाली मोहमद, किशन नागपाल, जे पी शर्मा, जनक राज शर्मा, ओमप्राकश ढींगडा, पार्थो प्रधान, सौरभ खटाना, संजय सैफी सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
खानपान पर संतुलन कर अपने हृदय को रखे स्वस्थ्य - डॉ. ऋषि गुप्ता

खानपान पर संतुलन कर अपने हृदय को रखे स्वस्थ्य - डॉ. ऋषि गुप्ता

Faridabad 29  सितम्बर । एशियन अस्पताल ने विश्व हृदय दिवस के मौके पर 150 लोगों का फ्री लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, हेल्थ वाक व् लेक्चर का आयोजन किया गया I इस मौके पर कार्डियक विभाग के चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता, प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-उप डायरेक्टर डॉ. प्रबशरण आहुजा, हृदय विभाग की वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. सिम्मी मनोचा, डॉ. उमेश कोहली मौजूद रहे I 

एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि गुप्ता ने बताया की आमतौर पर मन जाता है कि हृदय रोगियों को अधिक वसा युक्ता खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए लेकिन यहाँ देखा गया है कि हमारे देश मैं लोग कार्बोहायड्रेट युक्त भोजन का अधिक सेवन करते हैं और तला हुआ मसालेदार भोजन ज़्यादा खाते हैं जिससे उनके शरीर मैं कोलेस्ट्रॉल कि मात्रा बढ़ती है और हृदय धमनिया ब्लॉक होने लगती हैं I

 हम सलाह देते हैं कि आप अपने भोजन मैं कार्बोहायड्रेट जैसे कि रोटी चावल आदि कम खाए और अपनी डाइट मैं फल, सब्जिया, सलाद, अधिक मात्रा मैं शामिल करें I व्यायाम के लिए समय निकाले और इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा माने, प्रतिदिन आधा घंटा सैर जरूर करें अगर एक बार में समय न निकल पाएं तो सुबह 15  मिनट और शाम 15  मिनट समय निकाले I  अक्सर देखा गया है की लोग रात के खाने के बाद सैर करते हैं लेकिन ऐसा करना सही नहीं है क्यूकि खाना खाने के बाद खून का अधिकतर प्रभाव पेट का खाना पचाने में होता है और ऐसे समय में सैर करने से दिल पर अधिक जोर पड़ता है I
डॉ. सिम्मी मनोचा ने बताया कि आजकल के समय  में हृदय की बीमारियां कम उम्र में हो रही हैं इसलिए 35 साल की उम्र के बाद प्रतिवर्ष प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-उप करना चाहिए और यदि आपका कोलेस्ट्रॉल ज़्यादा हैं वर्ष में कम से कम 3 बार कोलेस्ट्रॉल टेस्ट कराये और जीवनशैली में बालव करें I 

सीआईए इंचार्ज सुरेश भड़ाना की टीम ने पकड़े घरों में चोरी करने वाले

सीआईए इंचार्ज सुरेश भड़ाना की टीम ने पकड़े घरों में चोरी करने वाले

पलवल,29सितंबर। अपराध जांच शाखा पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर खास से मिली सूचना पर एक ऐसे गिरोह को काबू किया है जो मौका देख मकानो में चोरी की वारदातो को अंजाम देते है। पुलिस ने आरोपियों से एक दिन की रिमांड अवधि के दौरान सोने-चांदी के आभूषण सहित लगभग चार लाख रुपये के सामान को बरामद किया है। सीआईए इंचार्ज सुरेश भड़ाना ने बताया कि जिले में बढ़ रही चोरी की वारदातो को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम के दिशा निर्देशनुसार चोरो की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है।

 गत 26 सिंतबर को सीआईए इंचार्ज को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एनएच-टू पर असावटा मोड़ के समीप चार युवक मौजूद है जो मकानों में चोरी की वारदातो को अंजाम देते है और आज भी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम गठित की गई जिसमें एएसआई देवेंद्र व अभय, हैड कांस्टेबल राकेश व राजेश, सिपाही सोनू व संदीप को शामिल किया गया। टीम ने मौके पर दबिश दी और चारो युवको को काबू किया गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम खांडसा, सैक्टर-37 गुरुग्राम निवासी चंदर उर्फ चंदन उर्फ हटेला व सुरज उर्फ दिलजले, पलवल की भरत कालोनी निवासी कमल उर्फ कमला उर्फ मंगल व जलालाबाद जिला शाहजांपुर (यूपी) निवासी साकिर बताया तथा बताया कि उन्होने कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन वारदातो को अंजाम दिया हुआ है। 

पुलिस रिकार्ड के अनुसार जिस संबंध में 12 सिंतबर, 17 सिंतबर व 19 सिंतबर को मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। जिनके कब्जे से सोने के दो कंगन, एक टीका, चार अंगूठी, एक चैन, एक मंगलसूत्र, तीन सैट कानो के टोपीस, दो कुंडल, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, तीन सिक्के चांदी के, दो छत वाले पंखा, एक मोनीटर, एक सीपीयू, चार बिजली की तारों के बंडल व तीन स्पीकरों को बरामद किया गया। उक्त आरोपियों में से तीन आरोपी
अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडियों को प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण ने किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडियों को प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण ने किया सम्मानित

फरीदाबाद, 29 .सितंबर । अरावली गोल्फ क्लब, फरीदाबाद में 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' की '19 वीं वार्षिक साधारण सभा' की एक बैठक 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

इस बैठक में इन निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई: 
1 . दिनांक 12 से 14 अक्टूबर 2018 तक फरीदाबाद में 'तीसरी चीफ मिनिस्टर्स ट्रॉफी हरियाणा प्रदेश किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता' एवं 'तीसरी हरियाणा प्रीमियर लीग प्रोफ़ेशनल किकबॉक्सिंग' को करवाने पर विचार विमर्श किया गया.

2 . 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने विस्तार से वर्ष 2017-18 में संस्था द्वारा किये गए कार्यों को बताया.

3 . 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. ने ग्रामीण एवं जिला स्तर पर किकबॉक्सिंग खेल को बढ़ाने के लिए कहा और प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडियों को सम्मानित भी किया जिनमें प्रमुख हैं: 

1. मोनल कुकरेजा - स्वर्ण पदक - विश्व कप किकबॉक्सिंग रूस
2. पुलकित भरद्वाज - रजत पदक - विश्व कप किकबॉक्सिंग रूस
3. कुसुम - रजत पदक - सर्बियन ओपन कप - सर्बिआ 
4. कुलदीप कुमार - प्रतिभागी - वर्ल्ड चैंपियनशिप - हंगरी 
5. निकुंज धवन - प्रतिभागी - वर्ल्ड चैंपियनशिप - हंगरी 

इस अवसर पर  'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संरक्षक श्री सतीश पराशर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनंद मेहता, श्री राज कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल, श्री अजय अदलखा, श्री अरुण बजाज, संयुक्त सचिव श्री अनिल गुप्ता, श्री पवन कुमार नागपाल, कोषाध्यक्ष श्री विकास अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री तरुण कुमार गुप्ता, श्री एस. एन. बंसल, श्री अशोक चौधरी, श्री पवन जाखड़, श्री प्रमोद टिबरेवाल, श्री अशोक गोयल, श्री आर. पी. सिंह, श्री वीरभान शर्मा, श्री अजय अग्रवाल, श्री अशोक जोशी, श्री दीपक टांटिया उपस्थित थे. 
 मानव रचना में आंत्रप्रन्योरशिप अवेयरनेस कैंप का आयोजन

मानव रचना में आंत्रप्रन्योरशिप अवेयरनेस कैंप का आयोजन

फरीदाबाद, 29 सितंबर: मानव रचना इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर की ओर से आंत्रप्रन्योरशिप अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में छात्रों को एक्सपर्ट्स की ओर से आंत्रप्रन्योरशिप के लिए टिप्स दिए गए। एक्सपर्ट गौरव काचरू ने छात्रों को उद्यमिता के जनरल कॉन्सेप्ट्स के बारे में समझाया। गौरव काचरू ने छात्रों से सफल और असफल स्टार्ट-अप्स के बारे में छात्रों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा,युवा उद्यमिता की राह अपनाएं और सफलता के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा करें। 

आंत्रप्रन्योरशिप अवेयरनेस कैंप में नए अवसरों, एसएसआई यूनिट कैसे शुरू करें,  एसएसआई यूनिट के कमर्शियल और टेक रूप समेत कई अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने आंत्रप्रन्योरशिप पाँच तत्वों- जानकारी, लोग, फिजिकल फिटनेस, पैसा और टाइम पर चर्चा की। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान छात्रों से कहा-सक्सेस के लिए ‘स्माइल इस विंडो एंड लाफ्टर इज ए डोर’।

आंत्रप्रन्योरशिप अवेयरनेस कैंप में MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी, डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय, डॉ. अमित सेठ, राजेंद्र अरोड़ा, करण नरूला समेत कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।