Monday 1 October 2018

आयुर्वेद के प्रचार के लिए जीवा आयुर्वेद को एक और अवार्ड


फरीदाबाद 1 अक्टूबर। फरीदाबाद के प्रसिद्घ आयुर्वेदाचार्य डॉ0 प्रताप चौहान को आयुर्वेद की परम्परा को पुर्नजीवित एवं कायम रखने के लिए बॉलीवुड की प्रसिद्घ अभिनेत्री शबाना आज़मी के द्वारा ‘वुमेन लिडरशिप कन्क्लेव’ के अंतर्गत ‘अस्मिता लेगेसी अवार्ड’ से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ‘नेहरू मेमोरियल यूजि़यम’ नई दिल्ली में हुआ एवं कार्यक्रम का आयोजन एफ0 एम0 आर0 टी0 (फाऊंडेशन फॉर मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग) संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था की चेयरपर्सन एवं फाऊंडर डॉ0 ज्योति राणा ने भी डॉ0 प्रताप चौहान का अभिवादन किया। 30 सितंबर को आयोजित हुए इस भव्य कार्यक्रम में डॉ0 प्रताप चौहान ने उपस्थित दर्शकों को  संबोधित करते हुए आयुर्वेद के माध्यम से स्त्रियों में नेतृत्व के गुणों के विषय में बताया और उनको निखारने के अनेक गुर बताये। 

डॉ0 प्रताप चौहान फरीदाबाद स्थित प्रसिद्घ आयुर्वेद संस्था जीवा आयुर्वेद संस्थान के डायरेक्टर हैं एवं उन्होंने आयुर्वेद को जीवित रखने एवं एक नई दिशा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समय-समय पर डॉ0 प्रताप चौहान ने अपने कई नए कार्यक्रमों के माध्यम से आयुर्वेद को जन साधारण तक पहुँचाने का प्रयास किया है। डॉ0 प्रताप चौहान के नेतृत्व में देश के अनेक शहरों में जीवा आयुर्वेद के क्लीनिक सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। जहाँ पर हज़ारों की संया में लोग अपने रोगों का निदान पा रहे हैं। इसके अलावा डॉ0 प्रताप चौहान टी0 वी0 शो के माध्यम से भी लोगों को उपचार बताते हैं। विदेशों से भी अनेक लोग आयुर्वेद उपचार हेतु भारत आते हैं एवं आयुर्वेद का प्रशिक्षण एवं उपचार के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं। 

Share This News

0 comments: