Tuesday 2 October 2018

गांधी जयंती पर विधायक सीमा त्रिखा ने किया हवनयज्ञ का आयोजन


फरीदाबाद 2 अक्टूबर।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वप्रो को साकार करतेे हुए  बढख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा द्वारा 5पी ब्लाक में हवन यज्ञ का आयोजन कर मुख्य रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनायी गयी योजनाएं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, अन्तोत्दय योजना, मुद्राऋण योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थय बीमा सहित अन्य योजनाओ के प्रति जनता को जागरूक किया। 

इस मौके पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि यह जनजागरण कार्यक्रम लगातार 2 अक्तूबर 2019 तक आयोजित किया जायेगा। इन कार्यक्रमों के तहत जनता को जागरूक करने एवं जनता की भागीरता को बढाने पर बल दिया जायेगा।  

श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के माननीय मुुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा में बिजली के रेट आधे करनेे, पैंशन 2000 करने सहित बिजली ऋण माफी योजना चलाकर प्रदेश की जनता को राहत प्रदान की है जिसका लाभ आमजन उठा भी रहा है।

श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में देश व प्रदेश उन्नति की और चल रहा है जिसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जाता है जिनके नेतृत्व में देश ने वो आयाम सथापित किये है जिसका यह देश हकदार था। उन्होंने कहा कि उसी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इस प्रदेश को न0 1 पर लाकर खड़ृा कर दिया है आज प्रदेश का हर वर्ग पूरी तरह से सुखी है और प्रदेश के हर वर्ग को सम्मान और विकास मिल रहा है।

इस अवसर पर मुनीराज महाराज, संदीप जोशी, महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, हरेन्द्र भडाना, रीटा गुंसाई, रराजवती, अशा कथूरिया, नीलम गुलाटी, कमलेश भाटिया, विशम्म्बर भाटिया, तरनजीत सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, संजय महेन्द्रू, ओमप्रकाश ढींगडा, घुरन झा, मदन थापर, जगजीत सिंह बिष्ठ, नरेन्द्र, जगन्नाथ शाह, प्रवीन चौधरी, मंजीत अवाना, अशोक काला, दिनेश अरोडा, मंजीत सिंह, एस के शैली, ललित गोस्वामी, दीपक बैसला, सतीश आर्य, बुद्धराम भडाना, मुकेश चौधरी,  डा. गुलशन, गनेश दत्त शर्मा, सतनाम सिंह मंगल, टोनी पहलवान, प्रेेम दीवान, कुलदीप सिंह, प्रितपाल सिंह, रामदास, कटारिया, प्रवीश मुखीजा, मनमोहनन भाटिया, अतुल मिश्रा, अमित मिगलानी सहित अन्य समाजसेवी व संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This News

0 comments: