Friday 2 February 2018

SYL पर नायक नहीं खलनायक है इनेलो :- सुभाष बराला


फरीदाबाद 2 फरवरी :  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला जी ने इनेलो के syl को लेकर जन जागरण अभियान को केवल जनता में भ्रम फैलाने की कवायद बताया और कहा की syl के नाम पर  जगह जगह जन जागरण करने वाले और अपने नाम के साथ जलनायक लगाने वाले अभय चौटाला शायद ये भूल गए है की असल में वे SYL पर नायक नहीं खलनायक है l 

उन्होंने कहा की इनलो के पुरे परिवार ने ही कभी syl और किसानो गंभीरता नहीं दिखाई 1977 में देवीलाल ने मुख्यमंत्री बनते ही हरियाणा के हितो की बलि चढाकर syl के मुद्दे को ठंडे बसते में डाल दिया था, कोई प्रयास नहीं हुए की हरियाणा की जनता की भलाई के लिए syl पर कोई तो काम हो l इसी तरह 1987 में दोबारा देवीलाल की सरकार बनने पर syl का निर्माण कार्य दोबारा रुकवाकर हरियाणा की जनता  के साथ धोखा किया l 1999 में ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री बने और उन्होंने भी वैसा ही किया l 2002 में भी सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला देने के एक माह पूर्व भी दोनों प्रदेशो के मुख्यमंत्रियों को बातचीत से मामले को सुलझाने के लिए कहा परन्तु चोटाला परिवार चुप्पी साधे रहा l 

जो व्यक्ति प्रदेश के किसानों का हक मारकर बैठा हो, उस व्यक्ति को प्रदेश में सम्मानित करके चौटाला परिवार ने यहाँ की जनता के साथ विश्वासघात किया l  यही नहीं चौटाला परिवार ने अपने शासन के दौरान हरियाणा की जनता की पानी की समस्याओ को हल करने के लिए और किसानो के लिए कौन कौन सी योजनाए बनाई जरा जनता को बता दे l इनेलो ने हरियाणा के हितो को दरकिनार कर सदैव राजनीतिक रोटियां सेंकी है और अपने पगड़ी बदल भाई बादल परिवार से दोस्ती निभाने के चक्कर में चौटाला परिवार ने हरियाणा के हित गिरवी रखे।

 syl पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रयासों के बारे में बताते हुए श्री बराला ने कहा की आज जब हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी  के जोरदार प्रयासों के कारण ही सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा हरियाणा के हितो की रक्षा करते हुए syl के पानी को हरियाणा को देने के लिए पंजाब को बाध्य किया है l भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक दशक से ज्यादा समय से लंबित प्रेजिडेशियल रेफरेंस की पैरवी की है जिसकी माननीय सर्वोच्य न्यायालय में 29 फरवरी 2016 से 12 मई 2016 तक नियमित सुनवाई हुई l पंजाब के द्वार 2004 में बनाये समझौता निरस्तीकरण अधिनियम 2004 को असवैधानिक करार दिया और 10 नवम्बर 2016 को माननीय सर्वोच्य न्यायालय ने प्रेजिडेशियल रेफरेंस पर हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया l

श्री बराला ने कहा की जो लोग बजट को झूठा बताने वाले है वे यह समझ ले कि सच और झूठ का फैसला हमेशा जनता ने किया है l  जब इनेलो के समय में हरियाणा में किसानों ने फसल के मूल्य को लेकर आन्दोलान किया था तो इसी इनेलो परिवार ने मूल्य वर्धन की जगह किसानो को गोलियो और लाठियो का उपहार दिया था l हरियाणा का किसान कंडेला को भुला नहीं है l

किसानो के लिए बजट को हितकारी बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की इनेलो के नेता अब किसानों के लिए बजट में दिए गए फायदे से घबराकर उल जुलूल बयान बाजी कर रहे हैं l जबकि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों की आय को डेढ़ गुना करने का करने और 2022 तक दोगुना करने के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध किया है l आगे उन्होंने कहा की कम से कम भारतीय जनता पार्टी को ऐसे लोगों से सीखने की कोई जरूरत नहीं है जिनकी अपनी आय न्यायालय में कटघरे में खड़ी हो l भारतीय जनता पार्टी के किसान कल्याणकारी नीतियों से इनेलो को अपनी राजनितिक जमीन गुम होती नजर आ रही है और बौखलाहट मै ऐसे काम करके प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है l
Share This News

0 comments: