Saturday 18 November 2017

JETSOR PANASONIC SOLAR अब दिलवाएगी बिजली बिल से छुटकारा


नई दिल्ली : 19 नवम्बर I विश्व ख्याति प्राप्त जपानी कम्पनी PANASONIC ने अपने सोलर पदार्थों के लिए हरियाणा में  सोलर पॉवर प्लांट  लगाने के लिए JETSOR Power Systems Private Limited को अधिकृत इ पी सी पार्टनर नियुक्त किया है. जेटसर के निदेशक मनोज जेटली ने बताया की पेनासोनिक लगभग १०० साल पुरानी जापानी कम्पनी है जिसकी सोलर डिवीज़न को हरियाणा में जेटसर द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा.

मनोज ने बताया कि PANASONIC के सोलर सेल दुनिया में सबसे ज्यादा बिजली पैदा करते हैं जिसको जर्मन की सबसे बड़ी प्रयोगशाला ने भी award भी दिया है.

JETSOR पॉवर सिस्टम का दावा है कि PANASONIC हरियाणा कि 50 पर्तिशत solar मार्किट को कैप्चर कर लेगी क्योकि PANASONIC दुनिया का सबसे पसंदीदा ब्रांड है और PANASONIC फिलहाल एक मात्र ऐसी कंपनी है जो पूरा सोलर पेनल अपने ही प्लांट में बनाती है जबकि दूसरी कम्पनिया एक ही पेनल को अलग अलग वेंडरों द्वारा बनवाती है जेटसर  के निदेशक मनोज जेटली ने कहा कि PANASONIC और जेटसर की प्र्फैस्नल टीम मेगा वाट तक के सोलर पॉवर प्लांट लगाने में निपूर्ण है.

PART 1 

सोलर की न्यूज़ अब आपको जल्द ही दूसरी न्यूज़ प्राप्त करेगे 

WWW.NATIONAL24NEWS.COM 


Share This News

0 comments: