Sunday, 19 November 2017

सुमित गौड़ ने इंदिरा गांधी के 100वां जन्मदिवस पर हवन करवाया


फरीदाबाद : 19 नवम्बर I इंदिरा गांधी जी का 100वां जन्मदिवस सुमित गॉड प्रदेश सचिव एवं रिंकू चंदीला लोकसभा अध्यक्ष ने संयुक्त रुप से मनाया जिसकी अध्यक्षता श्री महेंद्र शर्मा जी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने की! सर्वप्रथम सभी ने कांग्रेस को एक साथ श्रीमती इंदिरा गांधी जी जिंदाबाद के नारे लगाएं तथा हवन का भी आयोजन किया सभी ने एक साथ संयुक्त रुप से श्रीमती इंदिरा गांधी जी की फोटो पर पुष्प अर्पित किए सभी कांग्रेसियों ने अपने भाषण में श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदानों के बारे में बताया सभी उपस्थित युवाओं से आव्हान किया कि उन्हीं के आदर्शों पर आगे चले तथा कांग्रेस पार्टी को और देश को मजबूत करें समारोह में मुख्य रुप से इकबाल कुरेशी, मोहम्मद नाजीम, गौतम पराग, श्रेय शर्मा, कुलदीप अधाना, किशन मोटन, सियाराम, राशीद सैफी, ईरफान सैफी, गुलज़ार अंसारी, सोयल कुरेशी, विजय, राजेन्दर, इकराम सैफी, साजीद कुरेशी,गौरव,मयंक,कार्तिक,यश उपस्थित थे!
Share This News

0 comments: