फरीदाबाद 19 नवम्बर। ईसाई समुदाय द्वारा क्रिसमस की तैयारियों के चलते फरीदाबाद सहित एनसीआर के विभिन्न चर्चो में फेट आदि का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न चर्चो के प्रतिनिधि हिस्सा लेकर प्रभु यीशू के प्रवचनो को सुना एवं प्रभु यीशू के गीतों को गाया उसके पश्चात स्टाल आदि लगाकर अपने हाथो से बना हुआ सामान परोसते है। इसी के चलते फरीदाबाद शान्ति निवास चर्च की डब्लयूएफसीएस की महिला टीम ने दिल्ली वाईएमसीए जय सिंह रोड स्थित चर्च में स्टाल लगाया एवं अपने हाथो से बना हुआ सामान लोगों को परोसा। इस स्टाल का नेतृत्व डब्लयूएफसीएस की पुरी टीम ने किया । इस स्टाल में सभी महिला टीम की सदस्यों ने सहयोग किया एवं जो भी फेट में आया उसे अपना सामान परोसा।
इस मौके पर डब्लयूएफसीएस की टीम की सदस्यों ने कहा कि डब्लयूएफसीएस की टीम सदैव इस तरह के आयोजनो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और समय समय पर टीम को विभिन्न चर्चो में उनके द्वारा किये गये समाजसेवा के कार्यो में भी पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि डब्लयूएफसीएस की टीम को शान्ति निवास चर्च के पास्टर श्री एम.पी.सोना सहित पूरी कमेटी पूर्णरूप से सहयोग करती है जिसके लिए हम उनका आभार जताते हैं। इस स्टाल में सहयोग करने वाली महिला टीम की सदस्यों में श्रीमती डॉली जोसेफ, मिस.रीना खुजूर, श्रीमती सोना, श्रीमती डॉली जोसफ, श्रीमती रीना कोली, श्रीमती रजनी जैम्स, श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती मंजु सेतिया, बिन्नी नाथ, गुडवीन चाल्र्स, अरलीस दास उपस्थित थी।
0 comments: