फरीदाबाद 19 नवम्बर। एन आई टी विधान सभा शेत्र की वार्ड नंबर 8 की पार्षद ममता चौधरी ने 52 लाख का किया उद्घाटन वहा के निवासियों ने पार्षद ममता चौधरी का फुल माला डालकर स्वागत किया इस मोके पर नगला मण्डल अध्यक्ष भाजपा कविंदर चौधरी,भाजपा नेता सतीश फागना का भी स्वागत किया गया और डबुआ चौक से लेकर डबुआ गाँव तक 27 फ़ीट रोड के साथ नाले के निर्माण के कार्य का उद्घाटन किया नाले की गहराई एक लेवल से ली जाएगी और जिससे आस पास की गलियों की नालियों का पानी आसानी से नाले में जा सकेगा अब बारिश का जमा हुआ पानी गलियों में इकट्टा नहीं होगा और वार्ड आठ की नालियों की सफ़ाई में आसानी हो सकेगी और वहा के निवासियों को कोई अब दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा पार्षद ममता ने कहा की वार्ड 8 को एक स्मार्ट वार्ड बनाना है और वहा के निवासियों ने पार्षद ममता चौधरी का धन्यवाद भी किया और ममता चौधरी कहा की कोई भी इस वार्ड 8 में समस्या नहीं रहेने देगी कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद व चौधरी कृष्णपाल गुर्जेर के सहयोग द्वारा कार्य करवाए जा रहे है और वार्ड 8 की समस्या में निगम सदन में इस वार्ड की समस्या उठाती रहू गई इस मोके पर राजीव शर्मा , देविंदर गोयल , विनोद जिंवाल , आशु चिंकारा , पर्शांत राणा , चतर सिंह राणा , प्रवेश मलिंक , महेश आर्य , राजेश भूटीया , राजू सिंह , रमेश धिमान , बबलू SDO अशोक रावत , अतर सिंह भड़ाना , अशोक , चमन के लोग उपस्थित थे
0 comments: