Wednesday, 7 May 2025

 बिहार की बेटी  ब्रॉन्ज जीतने में रही सफल, ट्रैक साइक्लिंग में राजस्थान का रहा दबदबा

बिहार की बेटी ब्रॉन्ज जीतने में रही सफल, ट्रैक साइक्लिंग में राजस्थान का रहा दबदबा

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम दिल्ली में 6 से 8 मई तक आयोजित की जा रही साइक्लिंग की यह प्रतियोगिता

नई दिल्ली। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में ट्रैक साइक्लिंग के रोमांचक मुकाबलों का दूसरे दिन भी आयोजन हुआ। दूसरे दिन हुए मुकाबलों में राजस्थान का दबदबा रहा। राजस्थान 3 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहा। बिहार की बेटी सुहानी कुमारी भी ब्रॉन्ज जीतने में सफल रही।  इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में एमसीडी नजफगढ़ के डिप्टी कमिश्नर आईएएस संतोष कुमार राय उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर लेबर कमिश्नर बिहार सरकार एवं CAO बिहार भवन श्री कुमार दिग्विजय, ARC बिहार भवन श्री शम्स अफरोज  और उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क श्री दिनेश कुमार भी मौजूद रहे। 

राजस्थान की हर्षिता जाखड़ ने मारी बाज़ी

गर्ल्स की 2000 मीटर इंडिविजुअल पर्सूट रेस में राजस्थान की हर्षिता जाखड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हर्षिता की रफ्तार और आत्मविश्वास ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने इस दौरान 46.4 की एवरेज स्पीड निकाली। वहीं हरियाणा की भूमिका ने सिल्वर मेडल जीता और बिहार की सुहानी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

लड़कों की 3000 मीटर रेस में भी राजस्थान का दबदबा

बॉयज़ 3000 मीटर इंडिविजुअल पर्सूट में भी राजस्थान के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस मुकाबले में गोल्ड मेडल राजस्थान के सीताराम बेनीवाल को मिला जबकि महाराष्ट्र के सिद्धेश घोरपड़े ने सिल्वर पर कब्जा जमाया। ब्रॉन्ज मेडल भी राजस्थान के ही खाते में गया। महावीर सरन ने इसे हासिल किया। 

स्प्रिंट 200 मीटर में महाराष्ट्र और राजस्थान ने जीता गोल्ड

गर्ल्स 200 मीटर स्प्रिंट इवेंट में महाराष्ट्र की साइक्लिस्ट आकांक्षा महात्रे ने जबरदस्त फुर्ती दिखाई और गोल्ड मेडल जीता। केरल की साइक्लिस्ट अनिकक्षिया मारिया थॉमस ने सिल्वर जबकि झारखंड की प्रतिभागी सबिना कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। जबकि बॉयज में राजस्थान  के अदित्या जाखड़ ने गोल्ड, झारखंड के विकास ने सिल्वर जीता और तेलांगना के आर थानिश ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।  

खिलाड़ियों को बताया 'राष्ट्र का भविष्य'

मुख्यातिथि आईएएस संतोष कुमार राय ने मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद अपने संबोधन में कहा, "खेलों के माध्यम से देश का नाम रोशन करने वाले ये युवा खिलाड़ी भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जा रहा है, ताकि ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश का झंडा बुलंद करें।"

बिहार की साइक्लिस्ट सुहानी कुमारी ने  ब्रॉन्ज जीतने के बाद कहा, "बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा यह आयोजन काफी अच्छा है। मेरा सपना इंटरनेशनल स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का है। इसके लिए मैं जी-तोड़ मेहनत कर रही हूं।" 

इस प्रतियोगिता में देश भर से आए खिलाड़ियों ने न केवल अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया  है बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम भावना की मिसाल भी पेश की है। ट्रैक साइक्लिंग के ये मुकाबले खेलो इंडिया की इस बार की थीम 'खेल के रंग बिहार के संग' के तहत आयोजित किए जा रहे हैं।
Khelo India Youth Games 2025: Poonam Raghuvanshi Wins Gold in Trap Shooting

Khelo India Youth Games 2025: Poonam Raghuvanshi Wins Gold in Trap Shooting





New Delhi, May 7, 2025 – On the third day of the shooting competition at the Khelo India Youth Games 2025, Poonam Raghuvanshi from Madhya Pradesh clinched the gold medal in the Trap Women Youth category with an impressive score of 39 points.

She was followed by Tanisska from Tamil Nadu, who secured silver with 38 points, and Addya Katyal from Delhi, who bagged bronze with 30 points.

Speaking after her victory, Poonam said, “Since the day my name came on the list, I was preparing for gold. I am from Madhya Pradesh and want to say that it is both my and my coach’s efforts that we have a gold today. Now, I am aiming for bigger events in the coming days.”

Silver medallist Tanisska shared, “I am happy to receive the medal and want to thank my coach and family for the support.”

Addya Katyal expressed, “I am satisfied with my game, so I am not that sad. This year I also had board exams, so I am happy with my overall performance. My family is very supportive of the sport. My mother is my inspiration in shotgun shooting, she is a national shooter. I want to be the best version of myself in this sport.”

Delhi is hosting three sports — Shooting, Cycling, and Gymnastics — from May 4 to 15 at the Karni Singh Shooting Range and Indira Gandhi Stadium.

Tuesday, 6 May 2025

पिछले एक माह से बिस्तर तक सिमट चुकीं 63-वर्षीय महिला की फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में हुई जटिल हिप रिवीज़न सर्जरी, अब पुनः चलने-फिरने में समर्थ

पिछले एक माह से बिस्तर तक सिमट चुकीं 63-वर्षीय महिला की फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में हुई जटिल हिप रिवीज़न सर्जरी, अब पुनः चलने-फिरने में समर्थ




फरीदाबाद, 06 मई, 2025: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद ने पिछले एक माह से बिस्तर तक सिमट चुकी 63-वर्षीय महिला के बाएं कुल्हे की दोबारा सर्जरी करने के बाद उन्हें चलने-फिरने में सक्षम बनाया है। इससे पहले उनकी टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी असफल रही थी। डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, एडिशनल डायरेक्टर, आर्थोपिडिक्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बुजुर्ग महिला की दूसरी बार टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की जिसमें प्रॉक्सिमल फीमर मेगा प्रोस्थेसिस (इस बड़े आकार के कस्टमाइज़्ड प्रोस्थेटिक इंप्लांट का इस्तेमाल, अधिक बोन लॉस या डैमेज होने की स्थिति में फीमर के ऊपरी भाग के स्थान पर किया जाता है) का इस्तेमाल किया गया था। यह सर्जरी लगभग एक घंटे तक चली और अगले ही दिन मरीज चलने लगी थीं। 

2008 में उक्त महिला गिर गई थी और इसके बाद उनके बाएं हिप की बाइपोलर प्रोस्थेसिस सर्जरी (जिसमें हिप ज्वाइंट का केवल बॉल बदला गया था) फरीदाबाद के ही एक अन्य अस्पताल में की गई। लेकिन 2018, में सीढ़ियों पर से वह दोबारा गिर गयीं, जिसके चलते पिछला रिप्लेसमेंट बेकार हो गया। नतीजा यह हुआ कि उन्हें टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करवानी पड़ीं, जिसमें हिप ज्वाइंट्स के दोनों बॉल्स (फीमरल हेड) तथा सॉकेट (एसिटाबुलम) को बदला गया और उनके स्थान पर धातु और मेडिकल-ग्रेड प्लास्टिक के कृत्रिम हिस्से लगाए गए। इस सर्जरी के बाद वह घर में सीमित मोबिलिटी के साथ सिमटकर रह गई थीं और अधिकांश समय बिस्तर पर ही बिता रही थीं। लगभग एक माह तक वह इसी कंडीशन के साथ रहीं और इसके बाद उन्होंने डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, एडिशनल डायरेक्टर, आर्थोपिडिक्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद से कंल्सल्ट किया। 

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदबाद में भर्ती होने के बाद, उनके रेडियोलॉजिकल स्कैन किए गए जिनसे पता चला कि उनकी जांघ की हड्डी (फीमर) का ऊपरी हिस्सा, जो कि हिप इंप्लांट को संभालता था, पिछले टोटल हिप रिप्लेसमेंट के असफल होने के बाद काफी बिगड़ गया था। इस हड्डी को काफी क्षति पहुंच चुकी थी और वह रेग्युलर हिप इंप्लांट को संभालने लायक नहीं रह गई थे, यानि उनके मामले में मानक हिप रिप्लेसमेंट का विकल्प नहीं बचा था। इस मामले की जटिलता के मद्देनज़र, डॉक्टरों की टीम ने उनकी रिवीज़न टोटल हिप रिप्लेसमेंट यानि करेक्टिव सर्जरी करने का फैसला किया जो कि पिछले हिप इंप्लांट के बेकार होने के बाद की गई, और इसके लिए लंबे आकार की प्रॉक्सिमल फीमर मेगा प्रोस्थेसिस, जो कि खास डिजाइन का इंप्लांट है, का इस्तेमाल न केवल हिप ज्वाइंट बल्कि जांघ की हड्डी के एक हिस्से को भी बदला गया। इस प्रकार के इंप्लांट का इस्तेमाल आमतौर से हड्डी के अत्यधिक क्षय होने और मानक इंप्लांट को सपोर्ट करने के लिए किसी स्ट्रक्चर (संरचना) के उपलब्ध नहीं होने पर किया जाता है। लगभग एक घंटे चली इस सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया गया, और अगले ही दिन से मरीज चलने लगी थीं। 

इस मामले की और जानकारी देते हुए, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, एडिशनल डायरेक्टर, आर्थोपिडिक्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद ने कहा, “यह काफी चुनौतीपूर्ण मामला था क्योंकि इसमें सपोर्टिव बोन नहीं थी और मरीज की पिछली सर्जरी के चलते भी जटिलता बढ़ गई थीं। ऐसे में सर्जरी में देरी होने पर वह स्थायी रूप से बिस्तर तक सिमट सकती थीं। लेकिन सावधानीपूर्वक की गई प्लानिंग और सर्जिकल हस्तक्षेप से हम उनकी मोबिलिटी को दोबारा वापस लाने में सफल रहे और वह आत्मनिर्भर भी हो गई हैं। इस प्रकार की जटिल रिवीज़न सर्जरी में सटीकता के साथ-साथ अनुभव की भी आवश्यकता होती है ताकि श्रेष्ठ परिणाम हासिल किए जा सकें। इस मामले में, यदि मरीज का समय पर इलाज नहीं होता, तो वह आजीवन बिस्तर पर रहने के लिए मजबूर हो सकती थीं।”

योगेंद्र नाथ अवधीया, फेसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद ने कहा, “मरीज की उम्र और उनकी जटिलताओं के चलते यह मामला वाकई काफी मुश्किल भरा था। लेकिन डॉ आशुतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने सही उपचार से मरीज को दोबार चलने-फिरने लायक बना दिया है। फोर्टिस एस्कॉर्टस हॉस्पीटल फरीदाबाद में अनुभवी क्लीनिशियनों की एक्सपर्ट टीम है और साथ ही एडवांस टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है जो सटीक डायग्नॉसिस और उपचार प्रदान कर मरीजों के लिए बेहतर परिणाम सुनिश्चित करते हैं। इस मरीज की रिकवरी ने मरीज को ही लाभ नहीं पहुंचाया बल्कि मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने की हमारी क्लीनिकल टीमों की ताकत और उनके समर्पण को भी एक बार फिर साबित किया है।”
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: ट्रैक साइकलिंग में पहले दिन बिहार टीम ने दो सिल्वर जीत बटोरीं सुर्खियां, झारखंड और राजस्थान का रहा जलवा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: ट्रैक साइकलिंग में पहले दिन बिहार टीम ने दो सिल्वर जीत बटोरीं सुर्खियां, झारखंड और राजस्थान का रहा जलवा



*दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 6 से 8 मई तक चलेगी साइकिलिंग की यह प्रतियोगिता *

नई दिल्ली।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत ट्रैक साइकलिंग स्पर्धाएं राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 6 से 8 मई तक आयोजित की जा रही हैं। इस बार के खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी बिहार कर रहा है। पहले दिन देशभर के युवा खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए अपने-अपने राज्यों के लिए पदक बटोरे। ट्रैक पर रफ्तार की इस जंग में झारखंड और राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा। बिहार टीम ने भी दो सिल्वर मेडल जीत सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान  लेबर कमिश्नर बिहार सरकार एवं CAO बिहार भवन श्री कुमार दिग्विजय और ARC शम्स अफरोज मौजूद रहे।

*टीम स्प्रिंट में झारखंड की बेटियों का स्वर्णिम प्रदर्शन*

लड़कियों की टीम स्प्रिंट स्पर्धा में झारखंड ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। सबीना कुमारी, संजू कुमारी और सिंधु लता हेम्ब्रम की तिकड़ी ने तेज रफ्तार और बेहतरीन तालमेल से प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। बिहार की टीम – अमृता कुमारी, शालिनी कुमारी और जयज्योत्सना – ने रजत पदक जीता, जबकि तमिलनाडु की टीम को कांस्य से संतोष करना पड़ा।

*लड़कों की टीम स्प्रिंट में भी झारखंड का जलवा*

लड़कों की टीम स्प्रिंट स्पर्धा में भी झारखंड ने दबदबा कायम रखा और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मणिपुर ने रजत पदक और अंडमान एवं निकोबार ने कांस्य पदक जीता।

*स्क्रैच रेस में महाराष्ट्र की रफ्तार*

लड़कों की स्क्रैच रेस स्पर्धा में महाराष्ट्र के खिलाड़ी ने सबको पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। राजस्थान को रजत और मणिपुर को कांस्य पदक मिला। वहीं, लड़कियों की स्क्रैच रेस में राजस्थान की साइकिलिस्ट ने पहला स्थान हासिल किया। बिहार को दूसरा और महाराष्ट्र को तीसरा स्थान मिला।

*KTT में भी राजस्थान का दबदबा*

1 किलोमीटर टाइम ट्रायल (KTT) स्पर्धा में राजस्थान ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। पंजाब ने रजत और तेलंगाना ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
500 मीटर टाइम ट्रायल में भी राजस्थान की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र ने सिल्वर और तमिलनाडु ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

*राष्ट्रीय स्तर पर उभरे युवा सितारे*

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की ट्रैक साइकलिंग स्पर्धाएं युवा प्रतिभाओं के प्रदर्शन का बड़ा मंच साबित हुईं। देशभर से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने न सिर्फ रफ्तार दिखाई, बल्कि अनुशासन, खेल भावना और टीमवर्क का उदाहरण भी पेश किया।

Monday, 5 May 2025

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शूटिंग स्पर्धाएं नई दिल्ली में प्रारंभ, राजस्थान ने जीता स्वर्ण पदक

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शूटिंग स्पर्धाएं नई दिल्ली में प्रारंभ, राजस्थान ने जीता स्वर्ण पदक





नई दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शूटिंग प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम (यूथ) स्पर्धा में राजस्थान की टीम ने रोमांचक मुकाबले में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

राजस्थान के मयंक चौधरी और प्राची की जोड़ी ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई। हालांकि उत्तर प्रदेश की टीम, जिसमें देव प्रताप और उर्वा चौधरी शामिल थे, ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर को बराबरी पर ला दिया। बावजूद इसके, राजस्थान की टीम ने अपने खेल में निरंतरता बनाए रखते हुए मुकाबले को अपने नाम किया और उत्तर प्रदेश को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम के नियमिका राणा और हार्दिक बंसल ने हरियाणा की कनक और प्रतीक श्योकंद को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस संस्करण में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शूटिंग, साइक्लिंग और जिम्नास्टिक की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं, जबकि अन्य सभी प्रतियोगिताएं बिहार में संपन्न हो रही हैं।
विश्व कप में भारत की जीत की जश्न के बाद खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मिली सेपक टकरॉ को जगह

विश्व कप में भारत की जीत की जश्न के बाद खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मिली सेपक टकरॉ को जगह





पटना, 5 मई: सेपक टकरॉ को स्थानीय दर्शकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने इसे पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी) में मेडल स्पोर्ट्स के रूप में शामिल करने के फैसले पूरी तरह उचित ठहराया है।

हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेपक टकरॉ महासंघ (ISTAF) विश्व कप में भारतीय पुरुष रेगु टीम द्वारा ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने और 2018 जकार्ता एशियाई खेलों तथा 2022 हांगझोउ एशियाई खेलों में पदक जीतने के बाद से इस खेल को एक नए दृष्टिकोण से देखा जाने लगा है।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और केआईवाईजी बिहार 2025 के प्रतियोगिता प्रबंधक डॉ. करुणेश कुमार ने इसे भारत में इस खेल के लिए एक मील का पत्थर बताया कि इसका दीर्घकालिक प्रभाव होगा। उन्होंने बिहार राज्य खेल संघ (BSSA) और राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा, “सेपक टकरॉ को मेडल स्पोर्ट्स के रूप में शामिल करना एक ऐतिहासिक क्षण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलों को बढ़ावा देने की दृष्टि ने खेलो इंडिया गेम्स को एक अलग पहचान दी है। इस ब्रांड के साथ जुड़ाव इस खेल को जमीनी स्तर पर और लोकप्रिय बनाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “हम पहले ही राष्ट्रीय खेलों और खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं, और अब यह कदम खेल की लोकप्रियता को और बढ़ाएगा।”

यह खेल पारंपरिक रूप से पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ा रहा है, लेकिन कोविड महामारी के बाद बिहार में इसे 14 प्राथमिकता वाले खेलों में शामिल किया गया और तब से यह राज्य इस खेल में एक शक्ति केंद्र के रूप में उभरकर सामने आया है। कई जिलों में खिलाड़ियों की भागीदारी में तेजी आई है।

राज्य सरकार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए डॉ. करुणेश कुमार ने कहा कि बड़े टूर्नामेंटों में भागीदारी से पहले कम से कम 15 दिनों के अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित करना एक प्रभावशाली कदम रहा है। बिहार की टीमें 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पूरी कर चुकी हैं और राज्य को उम्मीद है कि वह चारों आयोजनों में पदक जीतकर दिखाएगा।

हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के प्रशिक्षण केंद्रों जैसी केंद्र सरकार की पहलें पहले ही इस खेल को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभा रही हैं, लेकिन इसे खेलो इंडिया कार्यक्रम में शामिल करने से यह देश के सबसे दूरदराज़ हिस्सों तक भी पहुंचेगा।

Sunday, 4 May 2025

सेक्टर-16 को मिली नई सौगात, पार्क में सौंदर्यकरण व नव निर्माण कार्यों का हुआ शिलान्यास : अमन गोयल

सेक्टर-16 को मिली नई सौगात, पार्क में सौंदर्यकरण व नव निर्माण कार्यों का हुआ शिलान्यास : अमन गोयल




अमन गोयल बोले - कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी के नेतृत्व में ‘उत्कृष्ट फरीदाबाद’ का हो रहा निर्माण।


फरीदाबाद, 4 मई:
फरीदाबाद में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ अब शहर की खूबसूरती और जन-सुविधा केंद्रों को भी नए रूप में सजाया जा रहा है। इसी दिशा में आज सेक्टर-16 के पार्क में नव निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्यों का शुभारंभ हुआ। भाजपा नेता अमन गोयल ने इस कार्य का शिलान्यास करते हुए बताया कि ₹10 लाख की लागत से पार्क में धौलपुर स्टोन लगाया जाएगा और पार्क को नई साज-सज्जा दी जाएगी।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की मौजूदगी रही, जिन्होंने इस पहल को बेहद सराहा।

अमन गोयल ने कहा, "यह सिर्फ एक पार्क नहीं, लोगों की दिनचर्या, उनके सुकून और स्वास्थ्य से जुड़ा केंद्र है। हमारा प्रयास है कि हर मोहल्ला, हर गली, हर सार्वजनिक स्थान न केवल व्यवस्थित हो, बल्कि ऐसा हो जहां लोग आनंद से समय बिता सकें। आदरणीय कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी के नेतृत्व में फरीदाबाद को एक उत्कृष्ट, स्वच्छ और सुसज्जित शहर बनाने की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि पार्क के सौंदर्यकरण से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष लाभ मिलेगा। पार्क में अब एक साफ-सुथरा और मजबूत फर्श होगा, जिससे बरसात या गर्मियों में आने-जाने में परेशानी न हो। साथ ही, सौंदर्यकरण के ज़रिए पार्क को देखने में भी एक नया आकर्षण मिलेगा।

इस मौके पर वार्ड पार्षद कुलदीप सिंह साहनी, अजरौंदा मंडल अध्यक्ष शुभांकित गुप्ता, रेनू मलिक, एल.पी. सिंह, राजीव अरोड़ा, नीरज मित्तल, सुशील बयाना, RWA प्रेसिडेंट संजय निझावन और एस.पी. मेहता समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने सरकार और भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह वही काम हैं जो आम आदमी की ज़िंदगी को सीधे प्रभावित करते हैं। यह देख कर अच्छा लगता है कि नेता सिर्फ वादे नहीं कर रहे, ज़मीन पर काम भी कर रहे हैं।”

इस अवसर पर अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में हो रहे ऐसे काम इस बात की गवाही हैं कि शहर की तस्वीर धीरे-धीरे नहीं, बल्कि तेज़ी से बदल रही है—विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी जा रही है, जहां नागरिकों की सुविधा और सम्मान दोनों को प्राथमिकता दी जा रही है।

Friday, 2 May 2025

MGR Sports Academy, Dubrajpur, Birbhum, Announced as Venue for Women’s Matches in Second Edition of Bengal Pro T20 League

MGR Sports Academy, Dubrajpur, Birbhum, Announced as Venue for Women’s Matches in Second Edition of Bengal Pro T20 League




Kolkata – The Cricket Association of Bengal (CAB) is pleased to announce that the MGR Sports Academy in Dubrajpur, Birbhum will host the women’s matches of the second edition of the Bengal Pro T20 League. The Final will however be played at the majestic and iconic Eden Gardens.

The women’s competition is a key feature of the Bengal Pro T20 League and will see top talent from across the state compete at one of the finest cricketing facilities in Birbhum district. The decision underscores the CAB’s commitment to promoting the game across Bengal and providing world-class opportunities for women cricketers.

Mr. Snehasish Ganguly, President of the Cricket Association of Bengal, said “We are delighted to take the Bengal Pro T20 League women’s matches to Dubrajpur. MGR Sports Academy offers excellent facilities and a passionate local cricket culture. It is important for us to expand the reach of the game across the state and ensure that every young cricketer, especially our talented women players, gets a platform to perform and inspire.”

Jhulan Goswami, legendary Indian cricketer and mentor for women’s cricket in Bengal, said:
“It is a wonderful initiative by the CAB to take the women’s matches of the Bengal Pro T20 League to Dubrajpur. Facilities like MGR Sports Academy provide a great environment for young players to experience competitive cricket. Opportunities like these are crucial for the growth of women’s cricket in Bengal, and I am excited to see the talent that will emerge from this platform.”

The second edition of the Bengal Pro T20 League promises to be bigger and better, featuring both men’s and women’s tournaments, with a strong emphasis on unearthing and nurturing the next generation of cricketing stars from Bengal.
MOHALI Are The CHAMPIONS of Punjab State Inter District Under 16 Years Tournament for the Season 2025-2026.

MOHALI Are The CHAMPIONS of Punjab State Inter District Under 16 Years Tournament for the Season 2025-2026.



Mohali : The four day finals of Punjab State Inter District Under 16 years Tournament for 2025-2026 was played between Mohali U-16 and Ropar U-16 Teams at  PCA New Cricket Stadium, Mullanpur from 29th April,2025 to 02nd May,2025.  Mohali U-16 won by 7 wickets.

 

Ropar won the toss and elected to Bat first.  Batting first Ropar scored 223 all out in 63.5 overs. Prabhsimar Singh 124 off 1761 balls with 20 fours and Tikshan Bhalla unbeaten 40 off 43 balls with 4 boundaries were the main run getters for Ropar.  For Mohali Shivam Matri 2 for 48, Abhishek Rajput 3 for 79 and Virat Varma 2 for 28 were the main wicket takers.

 

Replying, Mohali  scored 415 all out in 178.2 overs in their first innings and took a lead of 192 runs.  They were helped in their cause by Pulkit Rana 53, Anhad Singh 69, Ayaan Srivastava 85, Akshat Gagneja 109 and Abhishek Rajput unbeaten 58.  For Ropar Yuvraj Singh 3 for 94, Harman 2 for 65, Rajveer Singh 2 for 73 and Jaskirat Singh 2 for 98 were the main wicket takers.

 

In the second innings Ropar scored 308 for all in 87.4 overs and set a target of 117 runs for Mohali.  Prabhsimar Singh unbeaten 184, Rajveer Singh 21, Jaskirat Singh 52 and Akshay Sharma 21 were the main run getters for Ropar. For Mohali Abhishek Rajput 5 for 83 and Jovan Deep 2 for 48 were the main wicket takers. 

 

Mohali chased the target of 117 runs by scoring 121 runs for the loss of 1 wicket in 27.3 overs.  Mohali won by 7 wickets.

 

Presentation Ceremony:

As Guest of Honour  Mr. Abhishek Mookherjee, Deputy Chief Executive Officer, (PCA)  graced the occasion and gave away the awards to the teams. Runners-up team Ropar U-16 years was awarded a cash prize of Rs.1,00,000/- while Mohali Under 16 years was awarded the Winners Trophy and cash prize of Rs.2,00,000/-.

Wednesday, 30 April 2025

सिद्धार्थ जून की तूफानी शतकीय पारी से उदय भान क्रिकेट क्लब ने जीता मुकाबला

सिद्धार्थ जून की तूफानी शतकीय पारी से उदय भान क्रिकेट क्लब ने जीता मुकाबला


नई दिल्ली: 50वीं ऑल इंडिया त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के अंर्तगत आज का मुकाबला उदय भान क्रिकेट क्लब और यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित एसजीटीबी खालसा कॉलेज ग्राउंड में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में उदय भान क्रिकेट क्लब ने सिद्धार्थ जून की 57 गेंद पर 128 रन की पारी की बदौलत 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर उदय भान क्रिकेट क्लब ने यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। यंग फ्रेंड्स क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए। टीम के लिए अचिंत्य ने 62 गेंदों में 62 रन, सम्पूर्ण त्रिपाठी ने 40 गेंदों में 59 रन और मनप्रीत सिंह ने 38 गेंदों में 43 रन बनाए।

उदय भान की ओर से शौर्य मलिक ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट मात्र 54 रन देकर झटके, जबकि सक्षम कैम ने 2 विकेट और सूरज वशिष्ठ ने भी 2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदय भान क्रिकेट क्लब की शुरुआत तेज़ रही। टीम ने केवल 30.1 ओवर में 5 विकेट पर 276 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। जीत के नायक रहे सिद्धार्थ जून, जिन्होंने मात्र 57 गेंदों में 128 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके साथ आदित्य भंडारी ने 53 रन और सिद्धांत जून ने 38 रन का योगदान दिया। यंग फ्रेंड्स की गेंदबाज़ी में धनंजय सिंह ने 2 विकेट और पीयूष चिकारा ने 1 विकेट हासिल किया। सिद्धार्थ जून को मैन ऑफ द मैच और शौर्य मलिक को स्पोर्टसन प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।