नई दिल्ली: 50वीं ऑल इंडिया त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के अंर्तगत आज का मुकाबला उदय भान क्रिकेट क्लब और यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित एसजीटीबी खालसा कॉलेज ग्राउंड में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में उदय भान क्रिकेट क्लब ने सिद्धार्थ जून की 57 गेंद पर 128 रन की पारी की बदौलत 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर उदय भान क्रिकेट क्लब ने यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। यंग फ्रेंड्स क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए। टीम के लिए अचिंत्य ने 62 गेंदों में 62 रन, सम्पूर्ण त्रिपाठी ने 40 गेंदों में 59 रन और मनप्रीत सिंह ने 38 गेंदों में 43 रन बनाए।
उदय भान की ओर से शौर्य मलिक ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट मात्र 54 रन देकर झटके, जबकि सक्षम कैम ने 2 विकेट और सूरज वशिष्ठ ने भी 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदय भान क्रिकेट क्लब की शुरुआत तेज़ रही। टीम ने केवल 30.1 ओवर में 5 विकेट पर 276 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। जीत के नायक रहे सिद्धार्थ जून, जिन्होंने मात्र 57 गेंदों में 128 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके साथ आदित्य भंडारी ने 53 रन और सिद्धांत जून ने 38 रन का योगदान दिया। यंग फ्रेंड्स की गेंदबाज़ी में धनंजय सिंह ने 2 विकेट और पीयूष चिकारा ने 1 विकेट हासिल किया। सिद्धार्थ जून को मैन ऑफ द मैच और शौर्य मलिक को स्पोर्टसन प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
0 comments: