Thursday, 21 December 2023

फार्म हाउस में मारा छापा, जुआ खेल रहे 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 लाख 20 हजार बरामद ।

फार्म हाउस में मारा छापा, जुआ खेल रहे 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 लाख 20 हजार बरामद ।

क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने फार्म हाउस में मारा छापा, जुआ खेल रहे 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोके से 4 लाख 20 हजार बरामद। 

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फार्म हाउस में पार्टी के नाम पर जुआ खेलने व शराब पीने वाले आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने 20 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच बॉर्डर व क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने संयुक्त रूप से रेड मारकर आरोपियों को काबू किया है।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मौके से काबू किए गए आरोपियो में गौरव, सुमित, कपिल, हरजीत, दिनेश, ईशान, अनिल, महाराज, राजेश, योगेश, सचिन, मनोज, गौरव, योगेश, विनोद, विनोद, हरवीन्दर, ओमदेव, कवल, कमल औऱ महाराज सिंह का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के विभिन्न एरिया के रहने वाले है तथा आरोपी महाराज सिंह पलवल का, आरोपी राजेश नोएडा का, आरोपी दिनेश प्रातपगढ़ का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम को गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से गांव पावटा मोहताबाद फार्म हाउस अरावली फैंटासिया  में लोगो जुआ खेल रहे और शराब पी रहे है की सूचना मिली। जिसपर डीसीपी क्राइम से सर्च वारंट लेकर रेड की गई। मौके पर क्राइम ब्रांच बॉर्डर व क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 से और क्राइम ब्रांच टीम बुलाई गई और फार्म हाउस पर रेड की गई। मौके पर क्राइम ब्रांच टीम ने देखा की लोग टेबल पर शराब की बोतल व गिलाश लिए है और ताश खेल रहे है। साभी आरोपियो को मौके से काबू किया गया। मौके पर 20 आरोपियो से 4 जोडी ताश व 4,20,000/-रु नगद बरामद किए गए है। आरोपियो के खिलाफ थाना धौज में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है। आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड की जांच किया जा रहा है। 


Wednesday, 20 December 2023

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली स्थित अपने आवास पर कामराज लेन पर पार्टी के माननीय सांसदों से भेंट करते हुए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली स्थित अपने आवास पर कामराज लेन पर पार्टी के माननीय सांसदों से भेंट करते हुए।


नई दिल्ली :  माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार दिल्ली स्थित अपने आवास के कामराज लेन पर  आज दिनांक 20 दिसंबर 2023 को पार्टी के माननीय सांसदों से भेंट करते हुए।
एस.एस.बी. अस्पताल फरीदाबाद में बिना ऑपरेशन के मिट्रल वाल्व रिसाव का सफल इलाज, मिला नया जीवन

एस.एस.बी. अस्पताल फरीदाबाद में बिना ऑपरेशन के मिट्रल वाल्व रिसाव का सफल इलाज, मिला नया जीवन


एस.एस.बी. अस्पताल ने बुजुर्ग का किया बिना ऑपरेशन के मिट्रल वाल्व रिसाव का सफल इलाज

फरीदाबाद। चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणीय एसएसबी हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने 75 वर्षीय एक बुजुर्ग का बिना आप्रेशन के मिट्रल वाल्व रिसाव का सफल इलाज कर उसे नया जीवन दिया है। बुजुर्ग को गंभीर मिट्रल वाल्व रिसाव के कारण दिल की गंभीर कमजोरी के साथ भर्ती कराया गया था। उनका मिट्रल वाल्व (बाएं वेंट्रिकल और बाएं एट्रियम के बीच का वाल्व) ठीक से बंद नहीं हो रहा था, जिसके कारण बाएं वेंट्रिकल से अधिकांश रक्त वापस बाएं एट्रियम में जा रहा था, जिससे फेफड़ों में रक्त जमा हो रहा था। इससे उन्हें सांस लेने में अत्यधिक तकलीफ और थकान होती थी, जिसके कारण वह लगभग बिस्तर पर ही रहने को मजबूर थे। 
इसके अलावा, उन्हें डायबिटीज, लकवा, पीलिया, हृदय और पैर की धमनियों में रुकावट और अनियमित दिल की धडक़न (एट्रियल फाइब्रिलेशन) जैसी कई अन्य बीमारियां भी थीं। हालांकि, ये सभी मेडिकल उपचार से नियंत्रण में थीं। उनका मिट्रल वाल्व रिसाव दवाइयों का जवाब नहीं दे रहा था। माइट्रल वाल्व के रिसाव से हृदय की कमजोरी के कारण उनका जीवन कष्टमय था। इस रोगी का मिट्रल वाल्व रिसाव लगातार बढ़ रहा था, जिससे उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। मरीज़ लेटते हुए भी सांस लेने में तकलीफ महसूस करता था। 
उन्हें मिट्रल वाल्व के इलाज की आवश्यकता थी, जिसके लिए सर्जिकल टीम से संपर्क किया गया था। हालांकि, उनकी उम्र, लिवर की बीमारी और पुराने स्ट्रोक के कारण उन्हें सर्जिकल मिट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया। पहले ऐसे रोगियों के लिए कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब उनके लिए ‘मित्रा क्लिप’नामक एक नई कैथेटर आधारित, बिना सर्जरी की तकनीक उपलब्ध है। इसे कुछ साल पहले दुनिया में ईजाद किया गया था, लेकिन 30 से 35 लाख रुपये की लागत के कारण भारत में यह संभव नहीं हो पाया था। हाल ही में यह हमारे देश में उपलब्ध हो पाया है। यह रोगी इस प्रक्रिया के लिए सहमत हुए और एस.एस.बी .अस्पताल, फरीदाबाद के हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम ने उनके पैर की नस में एक छोटे से छेद के जरिए रिसाव वाले वाल्व की मित्रा क्लिप रिपेयर का सफलतापूर्वक संचालन किया। 
मित्रा क्लिप दोनों लीफलेट्स को बीच में जोडक़र वाल्व के आकार को कम करते हुए गैर-शल्य तरीके से वाल्व रिसाव को कम करता है, जिससे गंभीर रिसाव को हल्का और सहनीय स्तर तक लाया जाता है। पूरी प्रक्रिया पैर की नस में एक छोटे से छेद के जरिए लाइव 4डी इको इमेजिंग का उपयोग करके की गई थी। इस प्रक्रिया के बाद, रोगी के शरीर पर कोई निशान नहीं है और वह घर जाने के लिए बिल्कुल फिट हैं। मिट्रल वाल्व के इलाज के बाद, रोगी को काफी बेहतर महसूस हुआ और उनकी सांस लेने में तकलीफ और थकान पूरी तरह से गायब हो गई। ऐसे रोगियों की मदद करने का यही एकमात्र तरीका है। 
एस.एस.बी. अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.एस. बंसल ने इस पद्धति की सफलता पर चिकित्सीय दल की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम बहुत खुश हैं कि इस मरीज को बिना किसी ऑपरेशन के राहत मिली है और वे अब स्वस्थ होकर घर जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की जटिल प्रक्रिया के लिए सबसे आधुनिक 4डी इको तकनीक बेहद जरूरी है, जो हमारे अस्पताल में उपलब्ध है। हालांकि, डॉ. बंसल ने इस तकनीक की एक बड़ी बाधा को भी उजागर किया। उन्होंने बताया कि मित्रा क्लिप की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है, जिसे ज्यादातर मरीज वहन नहीं कर सकते। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस उपकरण की कीमत जल्द ही कम होगी, ताकि गंभीर मिट्रल वाल्व रिसाव से पीडि़त और ऑपरेशन के लिए असमर्थ मरीजों को भी गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने का मौका मिल सके। 
एस.एस.बी अस्पताल का यह सफल इलाज न सिर्फ उस मरीज के लिए बल्कि मिट्रल वाल्व रिसाव से जूझ रहे अन्य मरीजों के लिए भी उम्मीद की किरण लेकर आया है। यह दर्शाता है कि अत्याधुनिक तकनीक और कुशल डॉक्टरों के सहयोग से बिना ऑपरेशन के भी कई गंभीर बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज संभव है।

Sunday, 17 December 2023

अंतर-धार्मिक क्रिसमस उत्सव एक महान और महत्वपूर्ण पहल: न्यायमूर्ति सी.टी. रवि कुमार

अंतर-धार्मिक क्रिसमस उत्सव एक महान और महत्वपूर्ण पहल: न्यायमूर्ति सी.टी. रवि कुमार




# चावारा सांस्कृतिक केंद्र ने क्रिसमस महोत्सव 2023 की मेजबानी की

# शांति और सद्भाव के लिए प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्ति और वैश्विक आस्था वाले नेता हुए एकजुट

# महोत्सव ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विविधता में एकता का किया प्रदर्शन 

नई दिल्ली, 17 दिसंबर 2023 : अंतर-धार्मिक 'क्रिसमस महोत्सव' "क्रिस्तु महोत्सव-2023" एक महान और महत्वपूर्ण पहल है, जो न केवल जश्न मनाने या उपहारों के आदान-प्रदान के बारे में है, बल्कि शांति और सद्भाव के बारे में भी है, जिसका आदर्श वाक्य है "सभी को शामिल करें, किसी को न छोड़ें"। चावारा सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति रवि कुमार ने कहा कि यह त्योहार कहीं और स्वर्ग खोजने के बजाय पृथ्वी पर रहकर यहीं स्वर्ग खोजने पर जोर देता है। इस कार्यक्रम की थीम थी 'विविधता का उत्सव - भारत का उत्सव' और यह डायोसेसन कम्युनिटी सेंटर, अशोक प्लेस, गोल डाक खाना, दिल्ली में आयोजित किया गया।

इस उत्सव का उद्देश्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के दिव्यांग बच्चों के बीच खुशी फैलाना था। उत्सव को यूट्यूब पर भी लाइव-स्ट्रीम किया गया। न्यायमूर्ति सी.टी. रवि कुमार के कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली के आर्कबिशप अनिल कूटो, फरीदाबाद के आर्कबिशप कुरियाकोस भरानिकुलांगरा और शिक्षा और मीडिया के जनरल काउंसलर डॉ. फादर मार्टिन मल्लाथ सीएमआई, जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं, जिन्होंने दर्शकों को संबोधित किया। मुख्य पादरी जनरल सेंट जॉन क्राइसोस्टॉम डायोसीज गुड़गांव-दिल्ली आरईवी. फादर वर्गीस वल्लिककट सहित मुख्य समारोहकर्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए।

इस उत्सव में कला, साहित्य और संस्कृति के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें एपिस्कोपल चर्च, विभिन्न समुदायों और क्षेत्रीय लोगों को एक साथ लाया गया, जो एक भारतीय त्योहार मनाने के समान एकता में विविधता को दर्शाता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर संसद सदस्य लोकसभा डॉ. लोरहो एस. फोज, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष श्री. केरसी कैखुशरू देबू,  भारतीय सर्वधर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक गोस्वामी सुशीलजी महाराज शामिल हुए। ग्लोबल संत समाज कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन स्वामी चंद्रदेव जी, निजामुद्दीन औलिया दरगाह के ट्रस्टी सूफी अजमल निज़ामी, यहूदी समुदाय के दिल्ली प्रमुख रब्बी ईजेकील इसहाक मालेकर, आचार्य फ्रॉम चिट्स(Cihts)वाराणासी के आचार्य येशी फुंटसॉक ने भी इस अवसर पर शोभा बढ़ाई। इस मौके पर आचार्य सुशील मुनि मिशन के संस्थापक विवेक मुनिजी महाराज, गुरुद्वारा बंगला साहिब के प्रधान  पुजारी सिंह साहिब ज्ञानी रंजीत सिंह जी, सार्वजनिक सूचना बहाई उपासना गृह दिल्ली की निदेशक कार्मेल त्रिपाठी, डीएसटी संयुक्त सचिव(प्रशासन)  ए. धनलक्ष्मी, डायलॉग एंड इकोमेनिज्म कमीशन आर्क डायोसीज ऑफ दिल्ली के क्षेत्रीय सचिव आरईवी. डॉ. नॉर्बर्ट हरमन एसवीडी और केरला बीजेपी स्टेट वाइस प्रेटिडेंट एएन राधाकृष्णन भी उपस्थित रहे। 

क्रिसमस के बारे में बोलते हुए आर्कबिशप अनिल कूटो ने कहा, "क्रिसमस शांति, खुशी, आशा और प्रेम का संदेश देता है। हम इस क्रिसमस को प्यार और एकता के संदेश के साथ मना रहे हैं, दिलों को जोड़ रहे हैं और इसे भारत के लिए एक त्योहार बना रहे हैं।"

डॉ. फादर कार्यक्रम के आयोजक, चावरा सांस्कृतिक केंद्र दिल्ली के निदेशक, रॉबी कन्ननचिरा सीएमआई ने कहा, "क्रिसमस यीशु के जन्म का स्मरणोत्सव है - प्रेम का राजकुमार जिसने सभी को शामिल किया और किसी को बाहर नहीं किया। ईसा मसीह के निस्वार्थ प्रेम की रोशनी इस दुनिया से नफरत और ईर्ष्या के अंधेरे को दूर कर देगी। दिव्यांग बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने से घायल मानवता ठीक हो जाती है।"

अधिवक्ता डॉ. के.सी. जॉर्ज ने दिव्यांग बच्चों की प्रशंसा करते हुए क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह त्योहार उनके स्वास्थ्य और शिक्षा में योगदान देगा। उन्होंने इसे दिलों का त्योहार बताया, जिसका लक्ष्य देश में भाईचारा और सद्भावना फैलाना है।

चावारा सांस्कृतिक केंद्र के चेयरमैन डॉ. फादर मार्टिन मैलाथ सीएमआई ने उत्सव पर टिप्पणी करते हुए इसे समाज में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए अंतर-धार्मिक संवाद, कला, साहित्य और सांस्कृतिक चर्चा की एक पहल बताया। उन्होंने इसकी तुलना शांति, खुशी और आशा के क्रिसमस संदेश से की और अनुमान लगाया कि यह त्योहार देश में लोगों के बीच एकता का सकारात्मक संदेश फैलाएगा।
लडकी बनकर इंस्टाग्राम पर युवक से की दोस्ती ,  युवक से की 313000/-रु की ठगी और  आरोपी को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार।

लडकी बनकर इंस्टाग्राम पर युवक से की दोस्ती , युवक से की 313000/-रु की ठगी और आरोपी को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार।

              आरोपी से 2मोबाइल,3 सिम, एचडीएफसी डेबिट कार्ड, 105000/-रु नगद बरामद।


अगर आप साईबर ठगी का शिकार हो गए है तो गोल्डन ऑवर मे , मतलब तुरन्त 1930 पर करे शिकायत। आरोपियों का अकाउंट करा दिया जाएगा फ्रिज।


फरीदाबाद-15 दिसम्बर, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा साइबर व धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले आरोपियो के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तारी के दिए गए आदेश के तहत कार्रवाई करते हुए एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के मार्गदर्शन में साइबर थाना एनआईटी प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पीएसआई अर्जुन सिंह, एएसआई भूपेन्द्र, मुख्य सिपाही नरवीर सिंह, सिपाही संजय गौतम,युद्वबीर सिंह, महिला सिपाही प्रिती द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लडकी की आईडी बनाकर साइबर ठगी करने वाले आरोपी को सुरजपुर, गौतमबुध्द नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।   

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आऱोपी दिलशाद हुसैन उर्फ दिल्लू उर्फ कादर  बिहार गोपाल गंज जिले के गांव कपुरचिक का रहने वाला है तथा वर्तमान में गांव सुरजपुर गौतमबुद्धनगर में रह रहा है।

आरोपी इस तरह के मामले में नेट या व्हाट्सएप कॉलिंग कर ब्लैकमेल करते है। ऐशे आरोपी पुलिस अधिकारी/कस्टम अधिकारी व अन्य जांच एजेंसी के अधिकारी बनकर तथा बैकग्राउंड में पुलिस स्टेशन या अन्य किसी ऑफिस का क्रिएट कर ठगी की वारदात को अंजाम देते है।

वारदात को कैसे दिया अंजाम- 

22 सितंबर को इंस्टाग्राम पर शिकायतकर्ता कमल के पास अंजली नाम की लड़की की फ्रैंड रिक्वट आई। जिसपर कमल की लड़की बनी आरोपी से चैट होने लगी। करीब 5-7 दिन चैट होने पर आरोपी ने शिकार युवक से मिलने की बात कही और बताया कि वह हॉस्टल में रहती है। आरोपी ने फोन नम्बर मांगा और 21 सितम्बर को मिलने के लिए युवक कमल को बदरपुर बॉर्डर पर बुलाया।  लड़की बना आरोपी, कमल से काफी इंतजार करने के बाद भी नही मिली तब कमल ने फोन कर बात की तो लडकी ने कहा की वह वापिस चली गई है आज नही मिल सकती। पिड़ित कमल भी वापस अपने घर चला गया । उसी दिन शाम को कमल के पास आरोपी को फोन आया कि वह अंजली के हॉस्टल इंचार्ज बोल रहा है। अंजली  हॉस्टल से भाग गई है। और वह तुमसे मिलने गई थी उसका मर्डर हो गया है और मर्डर तूने किया है। मर्डर वाली बात किसी को नही बताने के लिए उसने 20000/-रु मांगे, पिडित कमल ने डरकर पेटीएम के माध्यम से 15000/-रु आरोपी ट्रांसफर कर दिए। फिर 22 सितम्बर को आरोपी ने डीएसपी राहुल बनकर बात की और कहा कि अंजली का मर्डर तूने किया है। तुझे घर से उठा लेंगे और तुझे फांसी हो जायेगी। अगर बचना चहाता है तो 1,00,000/- रु दे तुझे कुछ नही होने दुगां। जिसके बाद कमल डर गया और इंस्टाग्राम आईडी को बदल दिया। फिर भी एक फोन से धमकी भरे फोन आते रहे और जान से मारने की धमकी भी आने लगी और एक एचडीएफसी बैंक का खाता नम्बर भेजा और पैसे मांगने लगे। डर के कारण कमल ने अलग अलग ट्रांजैक्शन कर पैसे भेजे। फिर भी आरोपी के धमकी भरे फोन आते रहे तो पीडित कमल ने भाई के खाते से भी ट्रांजैक्शन कर पैसे भेजे। साइबर ठगी का एहसास होने पर पीडित कमल ने थाना साइबर एनआईटी में शिकायत दी जिसपर साइबर फ्रॉड की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई आरोपी के खिलाफ साक्ष्य से जुटाए गए जांच के बाद आरोपी को गांव सुरजपुर गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान 2 मोबाइल,3 सिम, एचडीएफसी डेबिट कार्ड, 105000/-रु नगद बरामद किए गए हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

किस के नाम पर करते है साइबर ठगी- 

इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाना, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना, olx पर सामान खरीदने व बेचने के नाम पर फ़्रॉड करना, यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के नाम/ टास्क बेस्ड कार्य के नाम पर फ़्रॉड व नौकरी दिलाने के नाम पर फ़्रॉड करने सहित अन्य साइबर अपराध की वारदातों को अंजाम देते है। 


साइबर ठगी से बचाव- 


अगर किसी के पास कोई अज्ञात नम्बर से कॉल आती है तो उसको अपनी जैसे बैंक खाते,पैन, आधारकार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे।


किसी भी विदेशी नम्बर से कॉल आए तो नजरअंदाज करे। व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से विडियो कॉल/कॉल आने पर नजरअंदाज करें। 

किसी की बहकावे में ना आए क्योकि यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे नही मिलते।


इस तरह के मेसेज भेजने वालो के नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाले। और 1930 पर उनकी रिपोर्टिंग करें।


अगर आप से कोई आपकी डिटेल मांगे तो समझ लेना कि यह ठग का ही जाल है और आप शिकार है।


अगर आप साईबर ठगी का शिकार हो गए है तो गोल्डन ऑवर मे करे शिकायत


क्या है गोल्डन आँवर... साइबर ठगी के होने पर तुरंत गोल्डन ऑवर मे साईबर हेल्पलाइन 1930 पर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराए। गोल्डन ऑवर में शिकायत करने पर साइबर ठगी के मामले में आपका पैसा अपराधियों के खाते में जाने से बचाया जा सकता है। इससे साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया जाता है ताकि अपराधियों के बैंक खाते से आगे अन्य कई बैंक खाते में पैसे ना भेज सके।

 स्टार्टअप में पीएम मोदी ने बनाया भारत को बड़ी ताकत : विपुल गोयल पूर्व मंत्री

स्टार्टअप में पीएम मोदी ने बनाया भारत को बड़ी ताकत : विपुल गोयल पूर्व मंत्री

 फरीदाबाद :  पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था  बना दिया और जल्द ही 5 ट्रिलियन इकोनामी भी बन जाएगा. विपुल गोयल ने कहा कि आज दुनिया भर में स्टार्टअप कंपनी के मामले में  हम चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं  और देश के टायर 2 शहरों में सबसे ज्यादा स्टार्टअप लग रहे हैं जो  दिखाता है कि देश का युवा अब स्वरोजगार की तरफ जा रहा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के जरिए हरियाणा और देश भर में जिस तरह का काम मोदी सरकार और बीजेपी की राज्य सरकारों ने किया है उसकी वजह से देश के लघु उद्योगों को एक नई संजीवनी मिली है।   विपुल गोयल ने कहा कि आजादी के अमृत काल में मोदी जी ने जो विकसित भारत का नारा दिया है अगर 2047 तक हमें विकसित भारत बनाना है तो जरूरी है कि  नौकरी पाने की बजाय हम नौकरी देने की दिशा में आगे बढ़े और उसके लिए जरूरी है कि प्राइवेट सेक्टर का विकास। जितने ज्यादा स्टार्टअप देश में आएंगे जितनी ज्यादा कंपनियां आगे बढ़ेगी उतने ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे।  विपुल गोयल ने कहा कि कंपनियों को आगे बढ़ाने में कंपनी सेक्रेटरी और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशेवर लोग इंजन की तरह काम करते हैं। कंपनी सेक्रेटरी संस्थान के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विपुल गोयल के साथ सीएस धनंजय शुक्ला, मोनिका,कपिल डूडेजा और विक्रम ग्रोवर भी मौजूद रहे।

पहला ऑल इंडिया ओपन वॉटर फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पहला ऑल इंडिया ओपन वॉटर फिन स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन

गोवा : 17 दिसम्बर l गोवा मालवण ने चिबला बीच में आयोजित किया गया। अंडरवॉटर स्पोर्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के तरफ से ए ओपन वॉटर कमपीटीशन पहिलीबर ऑर्गेनाइज किया गया। डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही, अनिल दीप महल, रेहान शिद्धिकी, विजय कुमार और अचिंत्य कुमार पंडित इस ओपन वॉटर कमपीटीसन कराने में मुख भूमिका निभाई। सेक्रेटरी जनरल ( यू एस एफ आई) डाक्टर तपन कुमार पाणिग्रही ने बताया ए  प्रतियोगिता  आगे भी जारी रहेगा। १०५ से अधिक बच्चों ने इस में शामिल होकर अपने प्रतिभा दिखाई। फरीदाबाद के उदित मलिक ने हरियाणा को २ किलोमीटर में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। दीप भाटिया जी और ए के पंडित जी ने उदित मलिक को बदढाई दिया है।

एन ए निहासिनि - प्रथम - तामिलनाडू अध्वैथ एच - दितीय - तामिलनाडू उदित मलिक - तृतीय- हरियाणा
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विकास वर्मा के घर पहुंचे RWA सेक्टर 15 के तमाम पदाधिकारी और शहर की हस्तियां, एडवोकेट आन रिकॉर्ड परीक्षा पास करने के लिए दी बधाई

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विकास वर्मा के घर पहुंचे RWA सेक्टर 15 के तमाम पदाधिकारी और शहर की हस्तियां, एडवोकेट आन रिकॉर्ड परीक्षा पास करने के लिए दी बधाई

फरीदाबाद, 16 दिसम्बर। सुप्रीम कोर्ट ऑफ  इंडिया द्वारा आयोजित देश की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा एडवोकेट ऑन रिकार्ड का परिणाम घोषित होने पर फरीदाबाद के सैक्टर-15 के रहने वाले अधिवक्ता विकास वर्मा एडवोकेट को आज आरडब्ल्यूए सैक्टर-15 के प्रधान नीरज चावला के अलावा शहर की प्रबुद्ध हस्तियों ने बुक्के देकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। यह देेश की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा होती है। जिसमें देश के हजारों वकील भाग लेते हुए। यह बड़े गर्व का विषय है कि फरीदाबाद रहने वाले विकास वर्मा एडवोकेट ने अच्छे नम्बरों से यह परीक्षा पास की।
विकास वर्मा पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं। भारतीय विधि संस्थान के सदस्य हैं तथा दिल्ली के जीके.वन में केएमएस लॉ फर्म संचालित करते हैं।
इस मौके पर बधाई देने वालों में प्रधान नीरज चावला, वरिष्ठ अधिवक्ता आर.पी वर्मा, बिजली विभाग के पूर्व चेयरमैन एस.के. सचदेवा, उद्योगपति आर.डी. वर्मा, पूर्व अधिकारी एस.के. वर्मा, पंकज रामपाल, सतबीर वर्मा नम्बरदार, सुरेश वर्मा, सतेन्द्र भड़ाना, मास्टर रतिचंद नागर, जगत सिंह नागर एडवोकेट, अशोक खुराना, संजय चौधरी, प्रो. डाक्टर एम.पी. सिंह, एडवाकेट राजेश खटाना, सैक्टर-15ए आरडब्ल्यूए के प्रधान विजय शर्मा, डी.के. गोसाईं, जोगेन्द्र यदुवंशी, डा. सचिन मित्तल, इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान राजेश अग्रवाल, वेदपाल दायमा, जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार एडवोकेट, राजू वर्मा, योगेन्द्र नागर, जयकिशन वर्मा, गौरव बिंदल, राहुल कुमार, परनामी ग्रुप के चेयरमैन सतीश परमानी, अजय मित्तल, सचिन वर्मा, प्रियंका सिंह शामिल रहे।
सेक्टर-12 के ग्राउंड में एक साथ-एक छत के नीचे दस हजार विद्यार्थियों ने मनाया विजय दिवस

सेक्टर-12 के ग्राउंड में एक साथ-एक छत के नीचे दस हजार विद्यार्थियों ने मनाया विजय दिवस


विद्यार्थियों को अतिथियों ने शेयर किए जीवन के अनुभव, बड़ी सोच के साथ बड़ा करने की प्ररेणा

फरीदाबाद, 17 दिसबंर । हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फेरेंस एवं श्री राम सोसायटी ऑफ रियल एजुकेशन के नेतृत्व में विजय दिवस के पावन अवसर पर हर घर ज्ञान, हर घर ध्यान, हर घर शक्ति के साथ स्कूल सुरक्षा व छात्र सुरक्षा के तहत यहां स्थित सेक्टर-12 सेंटर प्लॉजा ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के करीबन एक सौ(100)  सीबीएससी मान्यता प्राप्त स्कूलों के लगभग 10 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पहुंंचने पर अतिथियों का फूल-मालओं के साथ पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस कड़ी में विशेष अतिथि के रुप में पहुंचे परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र यादव ने अपनी जीवनी के बारे में बातते हुए देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। जिसके चलते कार्यक्रम में आएं लोग व विद्यार्थी इतने भावुक हो गए कि एक बार तो कार्यक्रम में सन्नाटा छा गया।
इसी क्रम में कार्यक्रम में पहुंचे मोटिवेशनल स्पीकर(मार्ग दर्शन) डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा दिए गए संबोधन ने विद्यार्थियों को मंत्र-मुज्ध कर दिया। जबकि ओम शांति रिट्रीट सेंटर गुरुग्राम की निदेशक एवं श्री राम सोसायटी ऑफ रियल एजुकेेशन की  चेयरपर्सन व एमडी डा. अमृता ज्योति सिंधू ने अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्यातिथि पदमश्री विक्रमजीत सिंह साहनी की विशेष उपस्थित रहीं। जिन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर कार्य करने के साथ-साथ एक लक्ष्य धारण कर आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
जबकि कार्यक्रम में पहुंचे गेस्ट ऑफ ऑनर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने विद्यार्थियों को संस्कारों के प्रति प्रेरणा देते हुए कहा कि गुरु और अभिभावकों को एक साथ मिलकर विद्यार्थियों को संस्कारों के प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि बच्चों में संस्कारों की झलक देखी जा सकें।  वहीं फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्याथर््िायों को गुरु का महत्व बताते हुए आगे बढऩे की प्ररेणा दी। कार्यक्रम में हरियाणा प्रोगे्रसिव स्कूल कॉन्फरेंस के स्टेट प्रेजिडेंट एसएस गुसांई, जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र, कोषाध्यक्ष सुमित वर्मा,मीडिया कोडिनेंटर एवं विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव,अनिल रावल,  हरियाणा प्रोगे्रसिव स्कूल कॉन्फरेंस के संस्था के सदस्य विजय लक्ष्मी, दिपिका शर्मा, विकास  गोसाईं,अनिता गौतम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सुरेशचंद ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी अतिथि, अभिभावक,शिक्षक एवं शिक्षा संस्थानों के ऑनर का आभार व्यक्त किया।

Saturday, 16 December 2023

 630 ग्राम गांजा सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

630 ग्राम गांजा सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 अशोक कुमार की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लियाकत गांव पिलखवा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 17 बाई-पास रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 630 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 17 में अवैध नशा तस्करी की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली बदरपुर बॉर्डर किसी अनजान व्यक्ति से 4500/-₹ में मुनाफा कमाने के लालच में आकर गांजा को खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।