Monday, 11 December 2023

   मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शहर में युद्धस्तर पर चल रहा सफाई अभियान : राजीव जेटली

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शहर में युद्धस्तर पर चल रहा सफाई अभियान : राजीव जेटली

                           भाजपा नेता ने किया खत्ते की जगह पर हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्य का जायजा 

फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शहर को कूड़ामुक्त किए जाने के निर्देशों के बाद नगर निगम प्रशासन पूरी तत्परता से शहर को सुंदर बनाने में जुट गया है। इसी कड़ी में वूमेन दयानंद कालेज के सामने और पांच नंबर चौराहे के समीप बने कूड़े के खत्ते को हटाकर उस जगह का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यहां भव्य प्रकार की लाईटिंग की जाएगी और घास आदि लगाकर इसकी ग्रिलिंग कर इसे सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जेटली ने इस जगह का दौरा करके यहां हो रहे सौंदर्यकरण के कार्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजीव जेटली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश के बाद नगर निगम अधिकारी व कर्मचारी शहर की साफ-सफाई में जुट गए है। अब तक शहर से 50-60 खत्तों को समाप्त करके यहां गिरने वाले कूड़े के लिए स्थाई जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों को नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने एक चैलेंज के रूप में स्वीकारा और खत्तों वाली जगहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ताकि कूड़े डालने वाली जगह को अच्छे कार्य के रूप में प्रयोग किया जा सके। श्री जेटली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट किया है कि उन्हें कहीं भी कूड़े के ढेर नहीं दिखने चाहिए और नगर निगम अधिकारी शहर से कूड़े का उठान युद्धस्तर पर करवा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब एक जिले के लिए इतनी गंभीरता दिखा रहे है तो उनके पास पूरे प्रदेश के लिए विजन है, वह खुद जिले में साफ सफाई की रिपोर्ट ले रहे है और उस पर कार्य कर रहे है। राजीव जेटली ने कहा कि आने वाले दिनों यह शहर पूरी तरह सुंदर और नए स्वरूप में नजर आएगा क्योंकि निगमायुक्त भी इस कार्य में पूरी तत्परता से जुट हुई है और शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दे रही है।

Sunday, 10 December 2023

 सरकार की नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति और मातृभाषा के साथ रोजगार परक भी : महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

सरकार की नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति और मातृभाषा के साथ रोजगार परक भी : महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

                              - कहा, योग व संगीत के तालमेल से अभ्यास अद्भुत और सराहनीय


                            - महामहिम राज्यपाल ने ओउम योग संस्थान ट्रस्ट पाली के रजत जयंती समारोह में की शिरकत
 
फरीदाबाद,10 दिसम्बर। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्ता ने कहा कि संपूर्ण विश्व में योग जैसी भारतीय पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विद्या को जन-जन तक पहुंचाने वाले ओम योग संस्थान ट्रस्ट के इस पवित्र प्रांगण में आज जो यह भव्य आध्यात्मिक समागम देखने को मिला है, इसको देखकर और इसमें भाग लेकर उन्हें  बहुत ही ऊर्जावान अनुभव कर रहा है।

फरीदाबाद क्षेत्र जिस को औद्योगिक नगरी के नाम से जाना और पहचाना जाता है, उसने आज ओम योग संस्थान की गतिविधियों के फलस्वरूप आध्यात्मिक नगरी का भी स्वरूप ले लिया है। ऐसा अलौकिक दृश्य देखकर मुझे बहुत ही आत्मिक आनंद महसूस कर रहा है और इस सबकी झलक आप सबके चेहरों पर भी देख रहा हूं।

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि अरावली पर्वत की श्रृंखलाओं में स्थित प्राकृतिक सौंदर्य एवं हरियाली से भरपूर यह समस्त क्षेत्र अत्यंत ही सौभाग्यशाली है कि यहां पर इस प्रकार के आध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होते रहते हैं तथा ओउम योग संस्थान में प्रतिदिन होने वाले वैदिक यज्ञ तथा आज विशेष रूप से पच्चीस वेदियों पर होने वाले सामवेद यज्ञ और गायत्री महायज्ञ का आयोजन इस क्षेत्र को अत्यंत ही सकारात्मक ऊर्जा से भर रहा है, न सिर्फ यहां पर उपस्थित जन समूह के तन-मन व आत्मिक दोषों को दूर कर रहा है अपितु जहां तक इस यज्ञ का यह पवित्र धुआं जाएगा, वहां तक सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाएगा।

योगीराज जी का जन सेवा में समर्पित जीवन और ओम योग संस्थान का दिन-रात शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, योग प्रशिक्षण व शिविरों द्वारा व समाज के लिए अनेकों कल्याणकारी कार्य करने का संकल्प आज सार्थक हो रहा है। योगीराज जी के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष तथा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड आदि विदेशों में जाकर भारतीय योग तथा संस्कृति की गहनता को लोगों तक पहुंचाना बहुत ही सार्थक प्रयास है। योगीराज जी द्वारा योग को संगीत के साथ जोड़कर, इसका अभ्यास लयबद्ध तरीके से करवाना बहुत ही अद्भुत और सराहनीय है।

संस्था का यह रजत जयंती समारोह किसी भी पर्व से काम नहीं है और यहां पर देखने से पता चलता है कि यहां पर उपस्थित यह जनमानस इस संस्थान से और योगीराज जी से किस प्रकार लगाव रखता है। संस्थान का अवलोकन करते हुए देखा कि यहां चलाए जा रहे विद्यालय में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ हमारी महान संस्कृति, सभ्यता, चारित्रिक, अनुशासन, सेवा तथा राष्ट्रभक्ति को प्रमुखता दी जाती है। यहां के छात्र-छात्राएं शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आत्मिक स्तर पर बहुत ही सुदृढ़ है। ऐसे ही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनते हैं तथा देश को उन पर गर्व होता है। योगीराज जी राष्ट्र निर्माण के लिए जो मजबूत नींव तैयार कर रहे हैं, उसके लिए आप सब प्रशंसा के पात्र हैं और इस पावन कार्य के लिए आप सबको हार्दिक बधाई प्रदान करता हूं।

संस्था का यह रजत जयंती समारोह किसी भी पर्व से काम नहीं है और यहां पर देखने से पता चलता है कि यहां पर उपस्थित यह जनमानस इस संस्थान से और योगीराज जी से किस प्रकार लगाव रखता है। संस्थान का अवलोकन करते हुए देखा कि यहां चलाए जा रहे विद्यालय में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ हमारी महान संस्कृति, सभ्यता, चारित्रिक, अनुशासन, सेवा तथा राष्ट्रभक्ति को प्रमुखता दी जाती है। यहां के छात्र-छात्राएं शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आत्मिक स्तर पर बहुत ही सुदृढ़ है। ऐसे ही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनते हैं तथा देश को उन पर गर्व होता है। योगीराज जी राष्ट्र निर्माण के लिए जो मजबूत नींव तैयार कर रहे हैं, उसके लिए आप सब प्रशंसा के पात्र हैं और इस पावन कार्य के लिए आप सबको हार्दिक बधाई प्रदान करता हूं।

यह विद्यालय हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए एक आदर्श रूप का उदाहरण हो सकता है। ओउम योग संस्थान में बेटियों के उत्कृष्ट व्यायाम प्रदर्शन तथा आत्म सुरक्षा के प्रदर्शन को देखकर मन बड़ा प्रसन्न हुआ। भारत सरकार द्वारा चलाए गए मिशन बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का प्रत्यक्ष उदाहरण यहां पर देखने को मिल रहा है। यहां के प्रत्येक व्यक्ति में जो उमंग, उत्साह, निष्ठा, सेवा और आध्यात्मिकता का भाव दिखाई दे रहा है वह किसी भी मनुष्य के जीवन को श्रेष्ठ बनने के लिए काफी है। संस्थान के साथ प्रारंभ से लेकर अब तक अनेकों उतार-चढ़ाव आप सभी ने देखें होंगे और उनको संपूर्ण भी किया होगा।

महामहिम राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने कहा कि  भारत के यशस्वी एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में देश में पहली बार तैयार की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति न केवल शिक्षा और कौशल के बहु-आयामी और बहु-विषयक पहलुओं की स्थापना कर रही है, बल्कि भारत सरकार की अग्रणी पहलों और प्रमुख योजनाओं जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया के साथ भी हाथ मिला रही है। स्टैंड-अप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और नवीनतम आत्मनिर्भर भारत जैसे इन सभी लक्ष्य को बढ़ावा देना है।

इस नई शिक्षा नीति में देश के भावी कर्णधारों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह रहेगी कि वे अब अपनी ही मातृभाषा में एम.बी.ए, एम.बी.बी.एस, बी.टेक, एम.टेक, बी.एड, इंजीनियरिंग जैसी उच्च शिक्षा सरलता से हासिल कर सकेगें।

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि नौकरी करना कोई बुरी बात नहीं है, मेरे देश और प्रदेश का युवा वर्ग केवल मात्र नौकरियों के पिछे दौड़ने की बजाए दुसरों को नौकरी देने वाला सशक्त और सामर्थ उद्यमी बने।
 
उन्होंने कहा कि यह अति हर्ष का समय है जब आज सभी यहां पर रजत जयंती समारोह में शामिल हो रहे हैं। आप सभी को योगीराज जी को और उनके सभी साथी सहयोगियों को इस कार्यक्रम के आयोजन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
 
योगीराज स्वामी रामदेव ने कहा कि आजादी के आंदोलन को दिशा और नेतृत्व देने वाले सभी आर्य समाजी महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के शिष्य थे। उन्होंने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की आज 200वी जयंती पर सबको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।
 
ओउम योग संस्थान ट्रस्ट के योगाचार्य ओमप्रकाश ने कहा कि मनुष्य को जीवन जीने के लिए चिंतन और मनन करने से सकारात्मक दृष्टिकोण का भाव मिलता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के गरम दल और नरम दल के नेतृत्व के लिए महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती प्रेरणा के स्रोत बने थे और उन्होंने आर्य समाज की स्थापना करके समाज को नई दशा और दिशा देने का काम किया जो हमेशा हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण की सोच के अविस्मरणीय रहेंगे।  उन्होंने ओउम योग संस्थान ट्रस्ट की योग, शिक्षा और सामाजिक सरोकार में सकारात्मक दृष्टिकोण का सन्देश देने सहित अन्य गतिविधियों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
 
इस अवसर पर नए वैवाहिक जोड़ों को भी विवाह करने पर आशीर्वाद दिया गया। संस्थान की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर भारतीय संस्कृति से मेहमानों का स्वागत किया। वहीं योगाचार्य औमप्रकाश द्वारा मेहमानों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया।
 
रजत जयंती समारोह में योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की माता गुलाब देवी, ओम योग संस्थान के संस्थापक योगीराज ओमप्रकाश महाराज, भाजपा नेता श्री अजय गौड, डीसी विक्रम सिंह, डीन मेडिकल डॉक्टर असीम दास, डीसीपी मीणा, एसडीएम बङखल अमित मान, एसीपी अभिमन्यु गोयत, एसीपी महेश श्योरान, पतंजलि ग्रामोद्योग के महामंत्री डा यशदेव शास्त्री, ठाकुर विक्रम सिंह, सीवी रावल,कन्हैया लाल आर्य, मुन्नी लाल महाराज, आचार्य ऋषि पाल, सूर्यदेव त्यागी, जितेन्द्र भाटिया, सन्दीप शास्त्री, योगराज आर्य,बेगराज आर्य, श्रीमती कविता वर्मा सहित समस्त साधक, मातृशक्ति व भारतीय संस्कृति के पोषक प्यारे बच्चों तथा संस्थान के समस्त पदाधिकारीगण, अधिकारी/कर्मचारीगण, जिला फरीदाबाद के प्रशासनिक व पुलिस  अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लता सिंगला पुनः सर्वसम्मति से बनी मिशन जागृति महिला टीम फरीदाबाद की जिला अध्यक्ष

लता सिंगला पुनः सर्वसम्मति से बनी मिशन जागृति महिला टीम फरीदाबाद की जिला अध्यक्ष

फरीदाबाद : 10 दिसंबर 2023 :  मिशन जागृति महिला टीम की घोषणा में मुख्य अतिथि मशहूर सोशल एक्टिविस्ट एकता रमन एवं प्रताप चौधरी के साथ साथ मिशन जागृति  संस्थापक  प्रवेश मलिक के साथ राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा  द्वारा जिले की महिला टीम की घोषणा की गई जिसमे मिशन जागृति द्वारा  जिले लता सिंगला को जिले का महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया    इसके  बाद लता सिंगला  ने अपनी टीम की घोषणा  करते हुए प्रभा सोलंकी जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , गीता शर्मा  और अरुणा चौधरी  को उपाध्यक्ष  ,भावना चौधरी को जनरल सेक्रेटरी पूजा शर्मा को कोषाध्यक्ष संयुक्त कोषाध्यक्ष  ममता राघव को सोनल  मान को आर्गेनाइजेशन सचिव अनिता महेश्वरी को ज्वाइंट सेक्रेटरी , नीतू मालिक को शिक्षा सचिव मोनिका अरोड़ा और रेखा रावत को इवेंट सेक्रेटरी  दिव्या अग्रवाल को ज्वाइंट सेक्रेटरी  रेनू शर्मा को इवेंट सचिव नियुक्त किया
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अथिति एकता रमन और प्रताप ने कहा कि इंसान का स्वभाव कुछ इस तरह हो रहा है जो लेकर जाना है उसे छोड़ रहा है और जो यही रह जाना है उसे जोड़ रहा है मिशन जागृति के वालंटियर बहुत ही पुण्य का काम कर रहे हैं  एकता ने नवनियुक्त सभी महिला पदाधिकारी को बधाई दी एवं उनको कहा कि पिछले 16 सालों की भांति आगे भी टीम इसी तरीके से सेवा करती रहेगी ।       ।   इस अवसर पर मिशन जागृति यूथ क्लब के अध्यक्ष विपिन भारद्वाज महासचिव शिवानंद के साथ उनकी पूरी टीम एवं जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक महासचिव दिनेश राघव के साथ उनकी पूरी टीम उपस्थित रही । इस अवसर पर महिला टीम को संबोधित करते हुए जिले के उपाध्यक्ष बल्लभगढ़ टीम से राजकुमार त्यागी ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा वालंटियर को जोड़ना चाहिए ताकि हम और बेहतर काम कर सके इस अवसर पर जिले की टीम के उपाध्यक्ष यशराज जाजोरिया ने कहा कि महिलाओं को संगठित होकर पर्यावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करें ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक अच्छा वातावरण दे सकें                                                                                    राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा ने कहा की मिशन जागृति मे मिली नई जिम्मेदारी को आप सभी बहुत अच्छे से पूरा करे , ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से सेवा के कामों को पूरा किया जा सकता है । इस रास्ते पर हो सकता है कुछ लोग आपके बारे मे अच्छा न बोले पर बहुत से लोग आपकी पीठ भी थपथपाते  है इसलिए नेकी के रास्ते मे कभी भी हिम्मत मत हारना  । परमात्मा किसी किसी को सेवा करने का सौभाग्य देता है ।                                  
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 18A में निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन l

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 18A में निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन l

फरीदाबाद : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 18A द्वारा एक निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन सेंटर फॉर साइट के सौजन्य से किया गया । जिसमें लोगों की निशुल्क नेत्र जांच की गई एवं नेत्र से संबंधित परामर्श दिया गया । कैंप में 80 लोगों की आंखों की जांच की गई । एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र जैन ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के मेडिकल कैंपों का आयोजन होता रहता है । कैंप में डॉक्टर साहिल द्वारा आंखों की जांच की गई एवं कैंप संयोजक कपिल ठाकुर थे । कैंप आयोजन में प्रधान कुलदीप सिंघल ,आशीष गुप्ता ,सचिन वर्मा, यतेंद्र तायल का विशेष योगदान रहा ।

Saturday, 9 December 2023

रजत जयंती समारोह 25 वां वार्षिकोत्सव 10 दिसंबर को l

रजत जयंती समारोह 25 वां वार्षिकोत्सव 10 दिसंबर को l

फरीदाबाद : 09 दिसंबर 2023 :  ओम योग संस्थान ट्रस्ट 
पाली, फरीदाबाद का रजत जयंती समारोह (25 वां वार्षिकोत्सव)।
परम श्रद्धेय योगीराज ओमप्रकाश महाराज जी (संस्थापक एवं अध्यक्ष, ओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट एवं ओम शिक्षा संस्कार स्कूल) के पावन सानिध्य में ओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट, पाली, फरीदाबाद के प्रांगण में दिनांक 03 दिसंबर, 2023 से 10 दिसंबर, 2023 तक चलने वाले रजत जयंती समारोह (25वें वार्षिकोत्सव) में आज दिनांक 09 दिसंबर को प्रातः 5:00 से 7:00 तक ध्यान एवं योग व्यायाम की कक्षा शुरू हुई जिसमें साधकों ने शारीरिक स्वस्थता हेतु व्यायाम योगासन किया, वहीं मन की एकाग्रता के लिए प्राणायाम तथा आत्मोन्नति के लिए ध्यान साधना का भी अभ्यास किया। प्रातः 7:30 बजे से 10:00 बजे तक एवं दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ, सामवेद पारायण यज्ञ अनुष्ठान में अनेकों याज्ञिकों एवं साधकों ने आहुति दी। वेद पाठियों के मंत्रोच्चारण से संपूर्ण आश्रम परिसर गुंजायमान हो रहा था। पुनः शाम को 5:30 से 7:00 बजे तक योग एवं ध्यान साधना की कक्षा का संचालन किया गया।

यज्ञ के ब्रह्मा परम पूज्य स्वामी चितेश्वरानंद सरस्वती जी ने बताया कि आत्मा अति सूक्ष्म एक चेतन पदार्थ है, शरीर आत्मा नहीं है बल्कि स्थूल शरीर, ज्ञानेंद्रियां, कर्मेंद्रियां, पंच सूक्ष्म भूत, मन, अहंकार एवं बुद्धि यह सभी जड़ पदार्थ चेतन जीवात्मा के साधन हैं। सभी का परमात्मा के प्रति विशेष लगाव, भक्ति भाव, प्रेम, श्रद्धा होनी चाहिए जिससे अविद्या का नाश हो और हम सबका कल्याण हो। स्वामी आर्यवेश जी ने कहा कि परमेश्वर की उपासना करने से मन, वाणी तथा शरीर से पाप कर्म करना कम हो जाते हैं। अतः हमें नियमित रूप से ध्यान साधना व उपासना करनी चाहिए। स्वामी देवव्रत सरस्वती जी ने गायत्री मंत्र की व्याख्या की। सतबीर आर्य ने भी प्रभु भक्ति के भजन से समां बांध दिया। 
  
इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति 10 दिसंबर, 2023 को परम पूज्य स्वामी चितेश्वरानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में संपन्न होगी जिसमें हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल महामहिम माननीय श्री बंडारु दत्तात्रेय 
जी मुख्य अतिथि एवं स्वामी रामदेव जी अति विशिष्ट अतिथि होंगे। दिनांक 10 दिसंबर 2023 को भी योग साधना का कार्यक्रम रहेगा, जिसमें साधक गण भाग लेकर ध्यान साधना (योग) का अभ्यास करके लाभ प्राप्त कर सकेंगे। योगीराज जी ने बताया कि "आवासीय योग साधना शिविर" पूर्ण रूपेण निःशुल्क है। सभी इस "निःशुल्क आवासीय योग साधना शिविर" में प्रतिभागी बनकर स्वास्थ्य, आत्मिक उन्नति एवं आध्यात्मिक लाभ उठाएं।

Thursday, 7 December 2023

तेलंगाना के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री रेवंत रेड्डी जी को बधाई देने दिल्ली पहुंचे विधायक नीरज शर्मा।

तेलंगाना के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री रेवंत रेड्डी जी को बधाई देने दिल्ली पहुंचे विधायक नीरज शर्मा।


फरीदाबाद : 7 दिसंबर 2023 l एनआईटी विधायक नीरज शर्मा में नव नियुक्त मुख्यमंत्री को बधाई दी। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि सांगठनिक एकता और जनसेवा के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिए हम सभी एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहे हैं तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनी है और माननीय मुख्यमंत्री के तौर पर रेवंत रेड्डी जी को निर्वाचित किया गया है। रेवंत रेड्डी जी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। निश्चित तौर पर इनके नेतृत्व में जनकल्याणकारी कार्य तेलंगाना को एक नई दिशा देगा।

इस मौके पर AICC प्रभारी श्री मानिकराव ठाकरे जी, तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जी, श्रीधर बाबू जी, श्री बलवंत नायक जी , सब्बीर अली जी एवं सुदर्शन जी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

Wednesday, 6 December 2023

तीन राज्यों में भाजपा की विजय से उत्साहित भाजपाईयों ने निकाली विजय यात्रा

तीन राज्यों में भाजपा की विजय से उत्साहित भाजपाईयों ने निकाली विजय यात्रा

फरीदाबाद 6 दिसंबर :  मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की अभूतपूर्व विजय से उत्साहित भाजपाईयों ने एनआईटी क्षेत्र में विजय यात्रा निकालकर लोगों का अभिवादन किया। इस यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने किया। विजय यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। जहां-जहां से यह यात्रा गुजरी, वहां-वहां लोगों का हजूम इसमें जुड़ता चला गया। यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की जीत से यह साफ हो गया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों व विधानसभा चुनावों में देश-प्रदेश में मोदी-मनोहर सरकार फिर से जीत की हैट्रिक लगाएगी।

 उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों में आस्था जता रही है क्योंकि पिछले नौ सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का विश्व में डंका बजा है, जो देश कभी भारत को कमजोर समझते थे, आज भारत का लोहा मानते है। उन्होंने कहा कि आज देश में मोदी की गारंटी चल रही है और मोदी सरकार ने नौ सालों में जितनी योजनाएं चलाई है, उतनी योजनाएं पिछली सरकारों ने कभी नहीं चलाई। श्री भड़ाना ने कहा कि प्रधानमंत्री के पदचिन्हों पर चलते हुए हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर रहे है, आज हरियाणा शिक्षा, उद्योग, चिकित्सा सहित अन्य मामलों में अग्रणीय राज्य बनकर उभर रहा है। एनआईटी क्षेत्र में भी विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है और लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने में सरकार कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ रही। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की प्रचण्ड विजय से कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है और अब कार्यकर्ता लोकसभा व हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गए है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में फिर से मोदी मैजिक चलेगा और हरियाणा में तीसरी बार फिर से मनोहर सरकार बनेगी।

डीसी विक्रम सिंह सिंह बैठक में अधिकारियो को दिशा-निर्देश देते हुए।

डीसी विक्रम सिंह सिंह बैठक में अधिकारियो को दिशा-निर्देश देते हुए।

 फरीदाबाद 6 दिसंबर : भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त राजीव कुमार ने फरीदाबाद जिला की फाइनल इल्कट्ररोल  मतदाता सूची की समीक्षा की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वह नए मतदाता बनाने, मरे हुए मतदाताओं के नाम काटने तथा मतदाता सूची में डुप्लीकेट मतदाता नहीं है। इसका सर्टिफिकेट बीएलओ से लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियां की गंभीरता से समीक्षा कर रहा है। भारत निर्वाचन आयोग देश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हरगांव और शहर के हर वार्ड की समीक्षा बारीकी से कर रहा है। इसके लिए मतदाता सूची के कार्य में लगे जिला स्तर से लेकर के बूथ लेवल तक के अधिकारी गंभीरता से अपने कार्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।


डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त राजीव कुमार को एक-एक करके जिला फरीदाबाद के सभी  विधानसभा क्षेत्र वाइज बारीकी से जानकारी दी। डीसी  विक्रम सिंह ने कहा कि इलैक्टरोल मतदाता सूची में नए नाम को जुड़वाने वाले और पुराने नाम को कटवाने के लिए राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लिया जा रहा है। डीसी  विक्रम सिंह ने कहा कि मतदाता सूची की वेबसाइट पर भी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला फरीदाबाद की सूचना को अपलोड किया जा रहा है। वहीं मतदाता सूची की इलेक्टरोल कॉपी राजनीतिक पार्टियों को भी के प्रतिनिधियों के पास पहुंचाई जा रही है। बैठक के उपरांत डीसी विक्रम सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों   के अनुसार जिला फरीदाबाद सभी ईआरओ और एईआरओ को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वह निर्वाचन आयोग की हिदायतों   के अनुसार यथाशीघ्र इलैक्टरोल मतदाता सूचि में जो छोटी मोटी त्रुटियां हैं। उन्हें दूर करना सुनिश्चित करें। डीसी विक्रम सिंह सख्त लहजे में कहा कि जिस भी अधिकारी के ने यह कार्य गंभीरता से नहीं किया और मतदाता सूची का भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों  के अनुसार अपडेट नहीं किया उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


बैठक में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बङखल अमित मान, चुनाव नायब तहसीलदार दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

 शहर में लगे कूड़े के ढेर इको ग्रीन कंपनी की विफलता बिगड़ी सफाई व्यवस्था का सफाई कर्मचारियों पर ना किया जाए दोषारोपण:- नरेश शास्त्री

शहर में लगे कूड़े के ढेर इको ग्रीन कंपनी की विफलता बिगड़ी सफाई व्यवस्था का सफाई कर्मचारियों पर ना किया जाए दोषारोपण:- नरेश शास्त्री

फरीदाबाद, 6 दिसम्बर ।  नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के आवाहन पर कल 6 दिसंबर को संविधान रचयिता डॉक्टर  भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी के साथ तीन दिवसीय कार्मिक भूख हड़ताल का संघ करेगा समापन। आगमी 14 और 15 दिसंबर को दो दिवसीय टूल डाउन पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे निगम कर्मी ।


 नगरपालिका कर्मचारी संघ,हरियाणा के राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि  की अध्यक्षता में 24 घंटे की कार्मिक भूख हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी 4 दिसंबर को कार्मिक भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओ व कर्मचारियों को 24 घंटा पूरे होने पर भूख हड़ताल से जूस पिलाकर उठाया आगामी 24 घंटे के लिए 31 कर्मचारी व कार्यकर्ताओं को बैठाया कार्मिक भूख हड़ताल पर । भोजन अवकाश के समय सरकार से नाराज कर्मचारियों ने विरोध सभा की ओर नगर निगम कार्यालय से बीके चौक होते हुए नीलम चौक तक  काले झंडे और झाड़ू के साथ जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया।

 प्रदर्शन का नेतृत्व नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि,  महिला सब कमेटी की राज्य सदस्य सुरेश देवी, ललिता देवी, गुरचरण खाडिया सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के वरिष्ठ उप प्रधान बलवीर सिंह बालगोहर ने किया।

  नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री  ने कहा कि गुरुग्राम में कूड़े के ढेर एवं सफाई में फैली अवस्था निगम के कर्मचारियों के कारण नहीं बल्कि एक ग्रीन कंपनी की विफलता के कारण है जिसको प्रशासन अतिरिक्त पैसे खर्च कर अन्य ठेकेदारों के माध्यम से कूड़े का उठान करवा रहा है संघ ने मांग की है कि हरियाणा प्रदेश में दिए गए सभी टेक की न्यायिक जांच करवाई जाए क्योंकि इन ठेकों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार होने की संभावना है। उन्होंने  कहा कि हरियाणा सरकार ने 29 अक्टूबर और 5 अप्रैल को संघ से वार्ताओं के दौरान दर्जनों मांगों पर सहमति जताई थी लेकिन आज तक मानी गई मांगों के पत्र जारी नहीं किए हैं। सरकार ने 8 फरवरी 2023 को सफाई कर्मचारी व सीवर मैनो के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से वर्षों से लगे अनुबंध सफाई कर्मचारियों को अनुभव के आधार पर नियमित नियुक्ति करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन आज तक इस पत्र को लागू नहीं किया गया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को 58 वर्ष की नौकरी की गारंटी देने का पत्र जारी नहीं किया गया तथा एक हजार रुपये सभी सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता भत्ता देना तय हुआ था लेकिन सरकार ने उसमें किंतु परंतु लगाकर कुछ कर्मचारियों को देने की बात कही है, जो एक तरफा घोषणा है। फायर के कर्मचारियों को भी एक हजार रुपये जोखिम भत्ता देने का निर्णय हुआ था जो अभी तक लागू नहीं किया गया तथा वर्दी भत्ता देते हुए फायर कर्मचारी के साथ सरकार ने बहुत नाइंसाफी की है, इन कर्मचारियों को फोर्थ क्लास से भी कम वर्दी और धुलाई भत्ता दिया गया है, जो नियम अनुसार अनुचित है। सीवर सफाई फोर्थ क्लास, थ्री क्लास  तथा अग्निशमन विभाग में क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में नए पदसर्जित करने, रिक्त पदों पर पक्की भर्ती करने, वर्षों से लगे कच्चे कर्मचारियों को पॉलिसी बनाकर पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाल करने व अन्य मांगों के पत्र जारी किए नही गए हैं और प्रदेश में बड़े स्तर पर सफाई के काम में ठेकेदारी लागू करते हुए सफाई कर्मचारियों की कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है, छंटनी के खिलाफ  गुरुग्राम के कर्मचारी पिछले 56 दिनों से आंदोलन पर है।
इस आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है, हाल ही में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा हड़ताली कर्मचारियों को नगर निगम गुरुग्राम के पुराना कार्यालय से हटाने के लिए सिविल कोर्ट गुरुग्राम में याचिका दायर कर आंदोलन को कुचलना का प्रयास है। इससे पहले भी निगम प्रशासन ने सैकड़ो कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया है और सैकड़ों कर्मचारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर उनको प्रताडि़त किया जा रहा है।aaaaa

Sunday, 3 December 2023

राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में  भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जगदीश भाटिया ने दी बधाई

राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जगदीश भाटिया ने दी बधाई

फरीदाबाद। राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू लोगों पर कायम है और देश की जनता जानती है कि उनके नेतृत्व में ही विकास संभव है. श्री भाटिया ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का सुपड़ा  साफ हो जाएगा तथा नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की सत्ता संभालेंगे. उन्होंने कहा कि इन तीन राज्यों में भाजपा की बंपर जीत ने साबित कर दिया है कि देश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की  कोशिश के बावजूद उन्हें भारी हार मिली है तथा देश की जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा के अलावा किसी अन्य दल को वह जन समर्थन नहीं देगी.
 श्री भाटिया ने कहा कि अब देश की जनता को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का इंतजार है ताकि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर एक रिकॉर्ड कायम किया जा सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी भाजपा तीसरी बार अपनी हैट्रिक बनाने जा रही है. इन तीन चुनाव में भाजपा की जीत ने हरियाणा को जीतने का रास्ता भी साफ कर दिया है. भाजपा नेता श्री भाटिया ने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे और भाजपा भारी मतों से प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी. श्री भाटिया ने कहा कि देश का विकास केवल भाजपा सरकार ही कर सकती है अन्य दलों ने तो लोगों को लूटने का काम किया है. श्री भाटिया ने देश की जनता को भी बधाई का पात्र माना है और कहा है कि इन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाकर यह दिखा दिया है कि लोगों को झूठे प्रलोभन और झांसा देकर सत्ता पर कब्जा नहीं किया जा सकता. श्री भाटिया ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं तीनों राज्यों की जनता को बधाई दी है.