Saturday 9 December 2023

रजत जयंती समारोह 25 वां वार्षिकोत्सव 10 दिसंबर को l


फरीदाबाद : 09 दिसंबर 2023 :  ओम योग संस्थान ट्रस्ट 
पाली, फरीदाबाद का रजत जयंती समारोह (25 वां वार्षिकोत्सव)।
परम श्रद्धेय योगीराज ओमप्रकाश महाराज जी (संस्थापक एवं अध्यक्ष, ओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट एवं ओम शिक्षा संस्कार स्कूल) के पावन सानिध्य में ओ३म् योग संस्थान ट्रस्ट, पाली, फरीदाबाद के प्रांगण में दिनांक 03 दिसंबर, 2023 से 10 दिसंबर, 2023 तक चलने वाले रजत जयंती समारोह (25वें वार्षिकोत्सव) में आज दिनांक 09 दिसंबर को प्रातः 5:00 से 7:00 तक ध्यान एवं योग व्यायाम की कक्षा शुरू हुई जिसमें साधकों ने शारीरिक स्वस्थता हेतु व्यायाम योगासन किया, वहीं मन की एकाग्रता के लिए प्राणायाम तथा आत्मोन्नति के लिए ध्यान साधना का भी अभ्यास किया। प्रातः 7:30 बजे से 10:00 बजे तक एवं दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ, सामवेद पारायण यज्ञ अनुष्ठान में अनेकों याज्ञिकों एवं साधकों ने आहुति दी। वेद पाठियों के मंत्रोच्चारण से संपूर्ण आश्रम परिसर गुंजायमान हो रहा था। पुनः शाम को 5:30 से 7:00 बजे तक योग एवं ध्यान साधना की कक्षा का संचालन किया गया।

यज्ञ के ब्रह्मा परम पूज्य स्वामी चितेश्वरानंद सरस्वती जी ने बताया कि आत्मा अति सूक्ष्म एक चेतन पदार्थ है, शरीर आत्मा नहीं है बल्कि स्थूल शरीर, ज्ञानेंद्रियां, कर्मेंद्रियां, पंच सूक्ष्म भूत, मन, अहंकार एवं बुद्धि यह सभी जड़ पदार्थ चेतन जीवात्मा के साधन हैं। सभी का परमात्मा के प्रति विशेष लगाव, भक्ति भाव, प्रेम, श्रद्धा होनी चाहिए जिससे अविद्या का नाश हो और हम सबका कल्याण हो। स्वामी आर्यवेश जी ने कहा कि परमेश्वर की उपासना करने से मन, वाणी तथा शरीर से पाप कर्म करना कम हो जाते हैं। अतः हमें नियमित रूप से ध्यान साधना व उपासना करनी चाहिए। स्वामी देवव्रत सरस्वती जी ने गायत्री मंत्र की व्याख्या की। सतबीर आर्य ने भी प्रभु भक्ति के भजन से समां बांध दिया। 
  
इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति 10 दिसंबर, 2023 को परम पूज्य स्वामी चितेश्वरानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में संपन्न होगी जिसमें हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल महामहिम माननीय श्री बंडारु दत्तात्रेय 
जी मुख्य अतिथि एवं स्वामी रामदेव जी अति विशिष्ट अतिथि होंगे। दिनांक 10 दिसंबर 2023 को भी योग साधना का कार्यक्रम रहेगा, जिसमें साधक गण भाग लेकर ध्यान साधना (योग) का अभ्यास करके लाभ प्राप्त कर सकेंगे। योगीराज जी ने बताया कि "आवासीय योग साधना शिविर" पूर्ण रूपेण निःशुल्क है। सभी इस "निःशुल्क आवासीय योग साधना शिविर" में प्रतिभागी बनकर स्वास्थ्य, आत्मिक उन्नति एवं आध्यात्मिक लाभ उठाएं।
Share This News

0 comments: