FARIDABAD : 6 NOV :-- सेक्टर 10 व 11 मे इस समय AQI-424 है। ब्लांक के दोनों तरफ़ मिट्टी अधिक होने से सड़कें प्रदूषण स्तर बढ़ने मे बड़ा कारण बन रही हैं।इन रोड पर वाहनों से निकलने वाले धुएँ व मिट्टी से पाटिकुलेट मैटर पीएम 2.5 सब से ज़्यादा बढ़ रहा है ब्लांक डी टू सेक्टर 10 के प्रधान जगजीत सिंह नैन आज अपनी कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया की RWA अपने खर्चे पर अपने ब्लांक व अन्य ब्लांक की सफ़ाई कराईगी । क्योंकि सेक्टरवासी का घरों से निकला मुश्किल होता जा रहा है लोग सांस की बीमारी से लोग घरों में क़ैद है पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला,किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा की RWA ने अपने खर्चे पर दो जेसीबी व एक दर्जन मज़दूर बुलाकर अपने ब्लांक की सड़कों को साफ़ करने से पहले पानी का छिड़काव कर के सफ़ाई कराई क्योंकि मिट्टी उड़ने से प्रदूषण फैलता है आप पास के ब्लांको के प्रधान से भी साफ़ सफ़ाई रखने का कहा वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि स्मार्ट सिटी फ़रीदाबाद रविवार को दिल्ली के बाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना रहा फ़रीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 बना रहा। अपने शहर के प्रदूषित होने के प्रमुख कारण प्रतिदिन ब्लांक व मैन सड़कों पर लाखों वाहन निकलते हैं ब्लांक के सभी सम्मानित साथियों ने ने निर्णय लिया है की वो अपने घर अपनी सड़कों को साफ़ रखगे।
Monday, 6 November 2023
एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-1 में 25 लाख रू केे कार्याे का शुभारंभ।
FARIDABAD : विधायक श्री नीरज शर्मा नेे आज दिनंाक 06 नवम्ंबर 2023 को एनआईटी विधानसभा के वार्ड-1 कृष्णा कालोनी में सीवर लाईन एंव पानी की लाईन डालने के कार्यो का शुभांरभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि वार्ड-1 कृष्णा कालोनी गली नम्बंर 5 में सीवर लाईन एंव गली नम्बंर 6 से गली नम्ंबर 25/2 तक में पानी की लाईन डालने का कार्य आज शुरू किया गया है। यह सभी कार्य लगभग 25 लाख रू की लागत से पूर्ण हांेगे। इस मौके पर श्री रामेश भारद्धाज ने कालोनी वासियों की तरफ से विधायक नीरज शर्मा का अभार प्रकट किया। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि एनआईटी विधानसभा मे सभी वार्डो के एस्टीमेंट नगर निगम से बना दिए गए है जिसकी लगभग 28 करोड रू की फाईन मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बिंत है जैसे ही फूाईल पास होगी। एनआईटी विधानसभा कि सभी वार्डो में मुख्य समस्यों का समाधान होना शुरू हो जाएगा।
इस मौके पर रामेश भारद्धाज, पारस कौशिक, विरेन्द्र डागर, मुन्ना लाल प्रधान, बचन सिंह, त्यागी ठेकेदार, खान साहब, नकुल, महेन्द्र, चद्रभान शर्मा, प्रहलाद, मनीष, रवि गौतम, प्रदीप, साजिद खान, बृजमोहन शर्मा एंव गणमान्य सदस्य उपस्थ्ति रहे।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर चंदन से वंदन अभियान शुरू
Thursday, 2 November 2023
रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने संकल्प क्रिकेट अकादमी (सोनीपत) को 8 विकेट से हराया।
डबल्यू सी एल (WCL ) क्रिकेट अकादमी दिल्ली ने स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया।
Tuesday, 31 October 2023
बिहार फाउंडेशन ने बिहार सदन में ऑस्कर नामांकित "चंपारण मटन" फिल्म की स्क्रीनिंग की मेजबानी की
Monday, 30 October 2023
प्रो अरूण भगत की भावअमृत और विन्डोज टू माइ सोल बुक रीलीज का आयोजन
FARIDABAD : एनआईटी स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में बुक रीलीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो अरूण भगत की दो बुक रीलीज की गई। पहली बुक भावअमृत हिंदी बुक और दूसरी बुक विन्डोज टू माइ सोल इंग्लिश बुक है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी कोषाध्यक्ष डॉ डी वी सेठी, रिटायर आई ए एस डॉ प्रवीन कुमार, जेसी बोस यूनिवर्सिटी से इंग्लिश प्रोफेसर डॉ दिव्या ज्योति और जी जी डी एस डी कॉलेज पलवल से इंग्लिश विभागाध्यक्ष डॉ मंजूला बत्रा उपस्थित रहे। अरूण भगत ने बताया कि बुक उनके विचार विमर्श का ही एक हिस्सा है। कार्यक्रम का मंच संचालन मीनाक्षी कौशिक ने किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ सविता भगत, अल्का शर्मा, ममता कुमारी, प्रो उर्मिला, मीनाक्षी हुड्डा, प्रिया कपूर, डॉ रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।
विधायक नीरज शर्मा ने सेक्टर 56 में समुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि दनांक 06 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री, मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग, प्रधान सचिव, नगर एंव ग्राम आयोजन विभाग, प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग फरीदाबाद को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया था कि मेरी विधानसभा में सिर्फ 2 सैक्टर 55-56 आते है जिसमें सिर्फ सैक्टर-55 में सामुदायिक केन्द्र बना हुआ है जोकि कई वर्ष पुराना है व जर्जर है। इसलिए लोगो की मांग अनुसार एंव जनहित को देखते हुए सै-56 में समुदायिक भवन का निर्माण करवाया जांए। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि मौके पर गरिमा मितल जी को मौका दिखाया था उसके उपरांत समुदायिक भवन का एस्टीमेंट बनाकर सरकार को भेज दिया गया था और उसके उपरांत मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग ने लगभग 6 करोड रू की Rough Cost Estimate for Construction of Community Center Building in Sec-56 Faridabad including 3 year Mtc दिनांक 12 अगस्त 2022 को जारी कर दी गई है।
इसके साथ-2 विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि दिनांक 30 मार्च 2023 को प्रशासक हरियाणा शहरी अधिकरण विभाग फरीदाबाद गरिमा मित्तल जी को सेक्टर 56 का दौरा कराया था और सेक्टर 56 की टूटी सड़कों एवं पार्कों की बदतर स्थिति से अवगत कराया एवं सेक्टर 56 सीआईए दफ्तर के साथ जो पानी का तालाब बना पड़ा है उसको दिखाया। जिसपर अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त कार्यो की फाईल अपू्रवल में है।
युवा महोत्सव में ऑवर ऑल विजेता रहा के एल मेहता महाविद्यालय को एमडीईएस अध्यक्ष आनंद मेहता द्वारा बधाई
FARIDABAD : के एल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद में खेडी गुजरान में स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव में ऑवर ऑल का खिताब हासिल करने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय ने 36 प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिनमें से 17 में प्रथम स्थान, 8 में द्वितीय स्थान तथा 3 प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान प्राप्त कर ऑवर ऑल का विजेता बना। महाविद्यालय के शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद मेहता का स्वागत प्रधानाचार्या डॉ मंजू दुआ और शिक्षिकाओं ने बुके देकर किया। श्री आनंद मेहता ने सभी को बधाई दी तथा भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। युवा महोत्सव के समस्त कार्य प्रभारी (इंचार्ज) के साथ विशेष बातचीत कर प्रोत्साहन दिया। मेहता जी द्वारा महाविद्यालय की समस्त छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया। इस खुशी के अवसर पर समस्त महाविद्यालय गीतों की ताल पर झूम उठा।
Sunday, 29 October 2023
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का जैन समाज बल्लबगढ़ ने मंदिर में सहयोग के लिए किया आभार व्यक्त
फरीदाबाद/ बल्लबगढ,29 अक्तूबर। प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात कर प्रधान श्री धर्मचंद जैन सहित सभी ने माननीय मंत्री का जैन समाज बल्लबगढ़ मंदिर में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं उन्होंने जैन समाज की करीब 400 साल पुरानी सोनीपत में जमीन के अंदर मिली मूर्ति को पुरातत्व विभाग से जैन समाज को दिलवाने के लिए मांग भी की।
आज रविवार को जैन समाज केय गणमान्य गणों ने हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से प्रधान श्री धर्मचंद जैन के नेतृत्व में मुलाकात हुई। जहां पर उन्होंने माननीय मंत्री का जैन समाज बल्लबगढ़ मंदिर में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और जैन समाज की करीब 400 साल पुरानी सोनीपत में जमीन के अंदर मिली मूर्ति को पुरातत्व विभाग से जैन समाज को दिलवाने के लिए मांग की। वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को ध्यान पूर्वक सूना। माननीय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा एवं कार्यालय में अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।
तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लबगढ़ के गांव डीग में आयोजित 52 पाल के विशाल भंडारे में पहुंचे। जहां प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का हरियाणा सरकार में पूर्व में चेयरमैन रहे सुरेंद्र तेवतिया द्वारा आयोजित किया विशाल भंडारा में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा इस तरीके के आयोजन से समाज में भाईचारे की भावना को बल मिलता है।
कार्यक्रम में पहुंचने पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का इलाके की सरदारी ने पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया।