Monday 6 November 2023

प्रदूषित रही औघोगिक नगरी को साफ़ रखने की शुरुआत RWA


FARIDABAD : 6 NOV :-- सेक्टर 10 व 11 मे इस समय AQI-424 है। ब्लांक  के दोनों तरफ़ मिट्टी अधिक होने से सड़कें प्रदूषण स्तर बढ़ने मे बड़ा कारण बन रही हैं।इन रोड पर वाहनों से निकलने वाले धुएँ व मिट्टी से पाटिकुलेट मैटर पीएम 2.5 सब से ज़्यादा बढ़ रहा है ब्लांक डी टू सेक्टर 10 के प्रधान जगजीत सिंह नैन आज अपनी कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया की RWA अपने खर्चे पर अपने ब्लांक व अन्य ब्लांक की सफ़ाई कराईगी । क्योंकि सेक्टरवासी का घरों से निकला मुश्किल होता जा रहा है लोग सांस की बीमारी से लोग घरों में क़ैद है पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला,किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा की RWA ने अपने खर्चे पर दो जेसीबी व एक दर्जन मज़दूर बुलाकर अपने ब्लांक की सड़कों को साफ़ करने से पहले पानी का छिड़काव कर के सफ़ाई कराई क्योंकि मिट्टी उड़ने से प्रदूषण फैलता है आप पास के ब्लांको के प्रधान से भी साफ़ सफ़ाई रखने का कहा वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि स्मार्ट सिटी फ़रीदाबाद रविवार को दिल्ली के बाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना रहा फ़रीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 बना रहा। अपने शहर के प्रदूषित होने के प्रमुख कारण प्रतिदिन ब्लांक व मैन सड़कों पर लाखों वाहन निकलते हैं ब्लांक के सभी सम्मानित साथियों ने ने निर्णय लिया है की वो अपने घर अपनी सड़कों को साफ़ रखगे।

Share This News

0 comments: