Tuesday 7 November 2023

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, 21C में मची सस्टेनेबल दिवाली की धूम


फरीदाबाद : 8 नवंबर - मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, 21C में 5 नवंबर, 2023 को दीपावली के शुभ अवसर पर बहुत ही विशेष और सुंदर आयोजन किया गया - *रेडिएंस - दिवाली कार्निवाल - थोड़ा हट के!*
..और अपने नाम के अनुरूप ही यह आयोजन 'थोड़ा हट के' अपनी चमक बिखराता हुआ पूरे विद्यालय को सुंदर प्रकाश से प्रकाशित कर रहा था।
हमारे मुख्य अतिथि डॉ. धीरज वर्मा, सह उपाध्यक्ष (स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण एवं स्थिरता- दक्षिण एशिया) की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए। उन्होंने इस सस्टेनेबल दिवाली आयोजन के लिए मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, 21C की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार विद्यालय पर्यावरण की रक्षा हेतु अपने छात्रों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है वह अत्यंत प्रशंसनीय है और विद्यालय के यही प्रयास इसे बाकी विद्यालयों से *थोड़ा हट के* बनाते हैं।

विद्यालय की ओर सेआयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अनेक प्रतियोगिताएँ एवं गतिविधियाँ थीं जिनमें विद्यालय के छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता द्वारा विद्यालय सुंदर रंगों और फूलों की रंगोलियों से सज गया। उत्सव की बात हो और वहाँ व्यंजनों और पकवानों की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। स्वादिष्ट मिठाइयों और व्यंजनों को बनाकर अभिवावकों ने अपनी पाककला से न केवल निर्णायकों को अपितु विद्यालय में सभी को प्रभावित किया। त्योहारों पर सजने- सँवरने का तो अंदाज़ ही अलग होता है, तो यहाँ भी अभिभावकों ने अपने फ़ैशन पसंद होने का परिचय दिया। फ़ैशन शो की निर्णायक 2022 की मिस उत्तराखंड रहीं सुश्री गुंजन कंवर को भी विजेता चुनने में काफ़ी प्रयास करना पड़ा।

इसके अतिरिक्त हमारे शेफ़ ने त्योहारों की मिठास को बढ़ाने वाली विभिन्न मिठाइयों को बनाने की विधियों को वहाँ उपस्थित सभी लोगों के साथ साझा किया।

बेकार पड़ी वस्तुओं को, पिछले वर्ष के बचे सजावट के सामान को नया रूप देकर दिवाली को सस्टेनेबल बनाने की ओर बल दिया गया। विभिन्न खेलों और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल अपनी अलग ही छटा बिखेर रहे थे।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, 21C में सभी को साथ लेकर चलने की परंपरा और संस्कृति रही है इसलिए विभिन्न एन. जी.ओ. द्वारा भी स्टॉल लगाए गए जिनका उद्देश्य समाज कल्याण की भावना का प्रसार करना है। संपूर्ण विद्यालय गहन और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ - सा प्रतीत हो रहा था।

सभी प्रतिभागियों , अभिभावकों, एवं विभिन्न अतिथियों ने इस *थोड़ा हट के!* कार्यक्रम और सस्टेनेबल दिवाली मनाने में विद्यालय के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा अनीस ने कहा कि दिवाली की रोशनी सभी के जीवन में चमकते जुगनुओं के रूप में बनी रहे। सभी का जीवन सुखद आशाओं, नए सपनों और उज्ज्वल दिनों से भरा रहे। उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लें और अपने सुंदर ग्रह को संभाल कर रखें।
Share This News

0 comments: