Showing posts with label India News. Show all posts
Showing posts with label India News. Show all posts

Sunday 2 September 2018

 तिगांव क्षेत्र की बदहाली के खिलाफ होगा बड़ा जनांदोलन : ललित नागर

तिगांव क्षेत्र की बदहाली के खिलाफ होगा बड़ा जनांदोलन : ललित नागर

फरीदाबाद, 2 सितम्बर :  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज फिर भाजपा सरकार पर तिगांव क्षेत्र के विकास को लेकर पूर्ण उपेक्षा बरते जाने का खुला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के चार साल में इस क्षेत्र की हालत बद से बदत्तर हो गई है और इसके जिम्मेदार इस जिले के कर्णधार भाजपा नेता है क्योंकि उन्होंने कभी भी इस क्षेत्र के विकास की बात को प्रमुखता से नहीं रखा। अब जब चुनाव नजदीक आ रहे है तो इन नेताओं को तिगांव के विकास की याद आ रही है। क्षेत्र की जनता इनके समक्ष सवाल उठा रही है कि सरकार को 4 वर्ष बीत गए, तब ये सत्ताधारी नेता कहां सोए हुए थे। 

विधायक नागर ने कहा कि वह लगातार चार वर्ष से तिगांव क्षेत्र के विकास की बात को सडक़ से लेकर विधानसभा तक जोरशोर से उठाते रहे है, जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री यहां केवल तिगांव के विकास की बात कह सिर्फ झूठे जुमले जनता के सामने फेंकते रहे है। इस बात का प्रमाण अभी हाल ही में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में स्वयं मंत्री जी ने अधिकारियों के समक्ष स्वयं माना है कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप विकास कार्य नहीं हुए। उन्होंने सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि तिगांव के साथ हो रहे भेदभाव को वह अब सहन नहीं करेंगे और इसके विरोध मेें जल्द एक बड़ा जनांदोलन किया जाएगा और आगामी चुनावों में झूठे सब्जबाग दिखाने वाले भाजपा नेताओं को तिगांव की जनता करारा जवाब देगी। 

नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल’ कार्यक्रम के तहत गांव कांवरा के बारातघर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक ललित नागर को युवा बिग्रेड द्वारा ग्राम कांवरा की सीमा से बड़े जलूस की शक्ल में सभास्थल तक लाया गया, जहां इलाके की छत्तीस बिरादरी की ओर से उनका पगड़ी बांधकर सम्मान किया। समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव की अधिकांश गलियां कच्ची है, जिसके चलते बरसात में जलनिकासी न होने के कारण यहां पानी भर जाता है, जिससे लोगों को परेशानियां पेश आती है इसलिए इन गलियों को पक्का करवाया जाए वहीं गांवों में स्ट्रीट लाईटें नहीं है, जिसके चलते रात को गलियों में अंधेरा पसरा रहता है इसलिए यहां गलियों में स्ट्रीट लाईटें लगवाई जाए। इसके अतिरिक्त गांव के सरकारी स्कूल के कमरे जर्जर हालत में है, उनकी मरम्मत करवाई जाए। 

इसके अलावा गांव में सफाई व्यवस्था बदहाल है, यहां सफाई कर्मचारी आते नहीं है, इसलिए यहां सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए वहीं गांव में सरकारी पानी की टंकी का ट्यूबवैल खराब है, जिसके चलते यहां पानी की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है इसलिए यहां ट्यूबवैल ठीक करवाया जाए।  ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वस्त किया उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए वह संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनका हल करवाने का भरसक प्रयास करेंगे।  उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दर्ज किए मुकदमेें का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दरअसल भाजपाईयों को स्वप्र में भी भूपेंद्र हुड्डा ही नजर आते है इसलिए जनता की आवाज को दबाने व बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की तपिश को दबाने के लिए श्री हुड्डा पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की आवाज न दबेगी ना झुकेगी और उनका रथ प्रदेश में दबे कुचले लोगों की आवाज को उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव चलाए जा रहे उनके इस अभियान में जिस प्रकार लोगों का भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है, 

उससे साफ है कि भाजपा प्रदेश में अब चंद दिनों की मेहमान है तथा प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस की होगी, तभी सही मायनों में तिगांव विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास होगा।  इस अवसर पर सत्यदेव सरपंच, कृष्ण कुमार सरपंच, पं. दयानन्द, पं.अमृतलाल, पं. हरिदत्त, रमेश नम्बरदार, पं.चन्द्रबान, पं. विष्णदत्त मास्टर,  बाबूलाल, पं. धर्मपाल, श्रीराम जाटव, महाबीर बाल्मीकि, जगदीश जाटव, टेकचंद जाटव, मनोज कुमार जाटव, ललित शर्मा, सरूपा नागर, हरिचंद नागर, महेंदर खारी, धर्म सिंह, पूर्ण नागर, कमल चंदीला, बाबूलाल रवि, जोगेंद्र पायला, अजीज खान, धीरसिंह नागर, बिक्रम नागर, तेजपाल, प्रकाश सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 






Thursday 30 August 2018

बदी से नेकी की ओर ले जाने वाला अनोखा मानवता-ई-ओलम्पियाड

बदी से नेकी की ओर ले जाने वाला अनोखा मानवता-ई-ओलम्पियाड

चंडीगड़ : 31 अगस्त I हे ईश्वर ! हमें बुराई से अच्छाई की ओर ले चलो। हे ईश्वर ! हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो। हे ईश्वर ! हमें मृत्यु से मोक्ष की ओर ले चलो। नि:संदेह वेद-शास्त्र के इस कथन से तो हम सब भली-भांति परिचित ही है, परन्तु इस कथन को चरितार्थ कर, मानव-धर्म से पतित इंसानों को पुन: अच्छाई के मार्ग पर प्रशस्त करने की तरफ कदम बढ़ाया है सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा निर्मित मानवता विकास क्लब के निष्काम युवा सदस्यों ने। 

आप सब को यह जानकर हैरानी होगी कि ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मानवता-ई-ओलम्पियाड ने आज यहाँ-वहाँ, जहाँ-तहाँ यानि कोचिंग सेन्टरों व स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं में, कालेजों में व विभिन्न अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं में, मॉलों में, पार्कों में व बाजारों में सैर-सपाटा कर रहे इंसानों में, ओद्योगिक क्षेत्रों में व पेशेवर व्यवसायों में कार्यरत लोगों में, समाज से कटे हुए लाचार, अंध, अपंग, अनाथ बच्चों में व वृद्धाश्रमों में निवास कर रहे असहाय वृद्धों में, मानवता अपना कर एक अच्छा इंसान बनने की ऐसी उमंग जाग्रत कर दी है कि आज हर कोई, चाहे वह बाल हो या युवा हो, प्रौढ़ हो या वृद्ध हो, नेता हो या मंत्री हो, गायक हो या कलाकार, सब के सब 15 मिनिट की इस परीक्षा द्वारा, अपने वर्तमान नैतिक स्तर का जायज़ा ले, भौतिक पढ़ाई के साथ-साथ आत्मिक ज्ञान प्राप्ति की अनिवार्य आवश्यकता को स्वीकारने के लिए विवश हो गए हैं। 

उनके अनुसार यह परीक्षा कोई साधारण परीक्षा नहीं है अपितु यह परीक्षा तो वह परीक्षा है जो आत्मनिरीक्षण द्वारा, जन्म-जन्मांतरों से मानव मन में गहनता से छाए हुए अज्ञानमय अंधकार को भेद कर, आत्मज्योति के प्रकाश में, ख़ुद का खुद से परिचय कराने वाली है यानि मानव का उसके निज मानव धर्म मानवता से परिचय करा, आत्मसाक्षात्कार के सुनहरी मार्ग पर प्रशस्त करने वाली है। अन्य शब्दों में वर्तमान कलुषित नकारात्मक वातावरण में, सात्विकता से भरपूर सकारात्मक व उच्च विचारों के रूप में प्रवाहित हो रही इस परीक्षा की निर्मल अवधारणा ने, संसार में भटके हुए हर मानव के मन को इस तरह तरंगित कर दिया है कि सहज ही ह्मदय परिर्वतन की अभिलाषा उसके मन में जाग्रत हो गई है और वह बदी का रास्ता छोड़ नेकी की राह पर चलने के लिए तत्पर हो गया है। इस तरह पवित्रता की वाइबरेशनस यानि प्रकम्मपन इस परीक्षा के माध्यम से हर ह्मदय को झंकृत कर रहा है और प्रत्येक के मन में बुराई का रास्ता छोड़ पूर्णत: सदाचारी बनने की उमंग व उत्साह जाग्रत कर रहा है। सबकी जानकारी हेतु अब तक लगभग साढ़े 5 लाख सजन आनलाइन आयोजित इस परीक्षा को दे चुके हैं और अविचारी चलन त्याग कर विचार में आने के लिए तत्पर हो गए हैं। 

निश्चित ही इन अभूतपूर्व प्रयासों एवं प्राप्त हुई आशातीत सफलता को देखकर यह ज्ञात होता है कि परमेश्वर समय रहते ही हम जीवों के अन्दर आत्मिक ज्ञान प्राप्ति की अभिलाषा जाग्रत कर, बुरे से अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और विचार, सत्-जबान, एक दृष्टि, एकता, एक अवस्था में आकर  सतवस्तु में प्रवेश करने का आवाहन् दे रहे हैं। अत: ईश्वर के हुक्म की मननकारी करते हुए हम सबके लिए बनता है कि हम परमेश्वर द्वारा दर्शाए इस मार्ग का तहे दिल से अनुसरण करें और तद्नुकूल न केवल विचारसंगत जीवने जीने की कला सीखें अपितु उस कला के समुचित वर्त-वर्ताव द्वारा युग परिवर्तन के महत्त्वपूर्ण कार्य में भी निष्कामता से अपना भरपूर सहयोग दें। इस तरह फिर उस परमपिता परमात्मा का संग प्राप्त कर व समभाव नजरों में कर सजन वृत्ति अपनाए और समदर्शिता अनुरूप, परस्पर सजन भाव का व्यवहार करते हुए शांतिपूर्वक पावन जीवन जीते हुए सबके लिए कल्याणकारी साबित हो। 

अंत में सजनों अगर यह समाचार पढ़ने के पश्चात् अगर आप सब के मन में भी ऐसा सदाचारी, धर्मशील इंसान बनने की इच्छा जाग्रत हुई है और आप अपनी इस अभिलाषा को पूरा कर मानव जाति के उत्थान के निमित्त चलाए जा रहे इस प्रयोजन में अपना योगदान देना चाहते हो तो आज ही आनलाइन आयोजित इस परीक्षा को वेबसाइट www.humanityolympiad.org  पर जाकर अंग्रेजी एवं हिंदी किसी भी माध्यम में सम्पन्न करें और परोपकार की भावना से ओत-प्रोत हो सबसे भी कराएं । इस तरह लैपटॉप , स्मार्टफोन, टी.वी., ई-गेजेटस व अन्य आकर्षण इनाम पाने के हकदार बनें। सबकी जानकारी हेतु पुरस्कार वितरण समारोह दिनाँक 7 सितम्बर 2018, विश्व समभाव दिवस के शुभावसर पर फरीदाबाद, गाँव भूपानि स्थित ट्रस्ट के विशाल सभागार में सम्पन्न होगा। समभाव-समदृष्टि तथा मानवता के विषय में उचित मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु सभी से निवेदन है कि वह अवश्य ही घर-परिवार व सगे-सम्बन्धियो सहित इस आयोजन में सम्मिलित हो व अपना स्थान प्रात: साढे नौ बजे तक अवश्य ग्रहण कर लें। 

Tuesday 28 August 2018

एस्कॉर्ट्स ने जापान के तदानो ग्रुप के साथ उच्च क्षमता मोबाइल क्रेन्स के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया : निखिल नंदा

एस्कॉर्ट्स ने जापान के तदानो ग्रुप के साथ उच्च क्षमता मोबाइल क्रेन्स के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया : निखिल नंदा

नई दिल्ली, 28 अगस्त, 2018: भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूह एस्कॉर्ट्स लि. और जापान की सबसे बड़ी एवं विश्व की अग्रणी मोबाइल क्रेन निर्माता कंपनी तदानो ग्रुप ने आज अपने संयुक्त उपक्रम की घोषणा की। यह संयुक्त उपक्रम उबड़-खाबड़ इलाकों में काम करने वाली क्रेन्स तथा ट्रक माउंटेड क्रेन्स का निर्माण करेगा। इस साझेदारी द्वारा तकनीकी विशेषज्ञता के मामले में एस्कॉर्ट्स की शीर्ष स्थिति मज़बूत होगी और मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट क्षेत्र में बाज़ार उपस्थिति भी बढ़ेगी। 

यह संयुक्त उपक्रम एस्कॉर्ट्स की किफायती भारतीय इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और तदानो की विश्व में अग्रणी जापानी तकनीक का उपयोग करेगा। दोनों कंपनियां साथ मिलकर भारी क्षमता वाले कुशल ट्रक एवं आरटी क्रेन्स और 20 से 80 टन क्षमता की श्रेणी के अंतर्गत आधुनिक ट्रक माउंटेड क्रेन्स, उबड़-खाबड़ क्षेत्र में काम करने वाले क्रेन्स के बढ़ते बाज़ार पर ध्यान देंगे। तदानो और एस्कॉर्ट्स के बीच यह उपक्रम क्रमशः 51:49 अनुपात में होगा और दोनों साझेदारों को इस सेग्मेंट में अपनी वर्तमान एवं भविष्य की क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर विकसित करने में मदद मिलेगी। इस साझेदारी का लक्ष्य, मध्यम से लंबी अवधि में उच्च क्षमता क्रेन सेग्मेंट में शीर्ष स्थान हासिल करना है। 

इस अवसर पर बोलते हुए निखिल नंदा, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एस्कॉर्ट्स लि. ने कहा, “एस्कॉर्ट्स का उद्देश्य हमेशा से दुनिया के श्रेष्ठतम उत्पादों को भारत लाना और भारत की सर्वश्रेष्ठ पेशकश को पूरी दुनिया में पहुंचाना रहा है। तदानो ग्रुप के साथ यह नया संयुक्त उपक्रम उच्च भार क्षमता के स्मार्ट, सुरक्षित एवं बड़े मेकैनाइज्ड इन्फ्रास्टकचर समाधानों की मांग पूरी करने हेतु उठाया गया कदम है। हमें पूरा विश्वास है कि यह भागीदारी हमें नए मार्केट सेग्मेंट्स के अवसरों को आजमाने का मौका देगी और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट क्षेत्र में हमारे अग्रणी स्थान को मज़बूत बनाने में मदद करेगी।”

कोइची तदानो, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, तदानो लि., जापान ने कहा, “एस्कॉर्ट्स ग्रुप के साथ भागादारी की घोषणा करते हुए हमें खुशी है। एस्कॉर्ट्स के पास एक मज़बूत तकनीकी विरासत और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मार्केट में एक विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो है। वहीं, तदानो के पास एक प्रमाणित वैश्विक तकनीक है और एस्कॉर्ट्स के साथ मिलकर हम भारत तथा अन्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की ज़रूरतें पूरी करेंगे, जिन्हें सुरक्षित, कुशल एवं उच्च गुणवत्ता उत्पाद और स्मार्ट कंस्ट्रक्शन तकनीकों की आवश्यकता है।”




संयुक्त उपक्रम के समझौते पर एस्कॉर्ट्स लि. के चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा और तदानो लि., जापान के प्रेसिडेंट एवं सीईओ कोइची तदानो ने हस्ताक्षार किये। 

नए उपक्रम द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही से फरीदाबाद में उत्पादन शुरु किये जाने की उम्मीद है। इनकी उत्पाद पेशकश के लिए पहले से ऐसी बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियां का मार्केट मौजूद है, जो तेल रिफाइनरी, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स, स्मार्ट सिटी कंस्ट्रक्शन, सोलर पावर प्रोजेक्ट्स आदि को सेवाएं प्रदान करती हैं। 

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के बारे में संपादकों के लिए नोटः
एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनों, मैटेरियल हैंडलिंग, निर्माण उपकरणों, रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा अपने संचालन के पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरण, रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।

तदानो लिमिटेड के बारे में संपादकों के लिए नोटः
तदानो लिमिटेड की स्थापना 1948 में हुई थी। इस कंपनी ने जापान में अपने प्रथम हाइड्रॉलिक क्रेन के निर्माण के बाद से ही लिफ्टिंग इक्विपमेंट इंडस्ट्री में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। इस ग्रुप ने अपने जापानी बाज़ार सहित दुनिया भर के बाज़ारों में शानदार प्रतिष्ठा हासिल की है, जिसके लिए सुरक्षा, गुणवत्ता और कुशलता को मूल सिद्धांतों के रूप में अपनाया है। तदानो ने 1960 में उत्पादों का निर्यात करना शुरु किया और 1973 में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरी का निर्माण किया। तब से लेकर आज तक तदानो ने अपने अंतराष्ट्रीय व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए हाइड्रॉलिक क्रेन के अंतराष्ट्रीय बाज़ार में अपने लिए एक मज़बूत स्थिति बनाई है। अब तदानो का नया विकास लक्ष्य है - अपने कारोबार का आकार बढ़ाते हुए पूरे विश्व में लिफ्टिंग इक्विपमेंट का नंबर 1 निर्माता बनना। इस क्षेत्र में क्रेन्स के अलावा मशीनरी एवं इक्विपमेंट की कई वैरायटी शामिल है, जो ऊंचाई वाले कार्यों के लिए गुरुत्वाकर्षण प्रतिरोधक और गतिशील प्रक्रिया के अनुकूल हैं।  

Thursday 23 August 2018

यूरिक एसिड के लिए शीर्ष 10 होम्योपैथिक चिकित्सा - गठिया उपचार

यूरिक एसिड के लिए शीर्ष 10 होम्योपैथिक चिकित्सा - गठिया उपचार

फरीदाबाद 24 अगस्त ।  शास्त्रीय होम्योपैथिक क्लिनिक में, किसी भी बीमारी के लिए हमारा दृष्टिकोण व्यक्ति को पूरी तरह से इलाज करना है। इस प्रकार, रोगी के संविधान को कम करने से हमेशा शास्त्रीय होम्योपैथिक डॉक्टर को सबसे उपयुक्त उपाय चुनने में मदद मिलती है। सही होम्योपैथिक दवा के साथ डॉ। अभिषेक के अनुसार, एक आहार लेना बहुत महत्वपूर्ण है जो purines में कम है।

उच्च यूरिक एसिड के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी चिकित्सा
आउरा होम्योपैथी में, डॉक्टरों की हमारी खुराक रोगी की कुल तस्वीर के आधार पर होम्योपैथिक दवा निर्धारित करती है जिसमें उसकी जीवनशैली, मानसिक तनाव, उसके तनाव स्तर और भावनात्मक स्थिति, उनके चरित्र, आहार, यूरिक एसिड का पारिवारिक इतिहास और अन्य कारक शामिल हैं। गौट-एरिक एसिड के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा खोजने के लिए - दर्दनाक जोड़। ऑरा होम्योपैथी क्लिनिक में, हमारे उपचार को वैयक्तिकृत किया जाता है, यानी गठिया या उच्च यूरिक एसिड स्तर वाले 2 रोगियों को अलग-अलग व्यक्तियों के रूप में माना जाता है, और प्रत्येक रोगी को होम्योपैथिक दवा निर्धारित की जाएगी जो उनके लक्षण के साथ सबसे अच्छी तरह से मेल खाती है।

उच्च यूरिक एसिड होने के जोखिम के बारे में और जानने के लिए हमें देखें

गठिया के इलाज के लिए नीचे 10 सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी दवाएं हैं- उच्च यूरिक एसिड।

कोल्चिकम: महान पैर की उंगलियों के दर्द और सूजन, एड़ी में दर्द की मरीज की शिकायत, वह भी छूने के लिए सहन नहीं कर सकता है। निचले हिस्सों की सूजन और ठंडाता। दर्द और बुखार के साथ जोड़ों की कठोरता। कभी-कभी दर्द को बदलने के रोगी की शिकायतों। रात और शाम को गर्म मौसम से दर्द बढ़ जाता है। अधिक जानकारी हमें देखें: दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी डॉक्टर

यूर्टिका यूरेन: यह होम्योपैथिक दवा उच्च यूरिक एसिड के स्तर के इलाज के लिए सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि यह हमारे शरीर से यूरिक एसिड को खत्म करने में वृद्धि करती है। डायथेसिस: गठिया और यूरिक एसिड। संयुक्त दर्द त्वचा के विस्फोट जैसे आर्टिकरिया से जुड़ा हुआ है। Deltoid, कलाई और एड़ियों में सूजन और दर्द की रोगी शिकायत।

बेंजोइक एसिड: आक्रामक और उच्च रंगीन मूत्र के साथ-साथ क्रैकिंग ध्वनियों के साथ दर्द और पेट की सूजन और अन्य जोड़ों की सूजन की शिकायतें। दर्दनाक गठिया नोड्स। उजागर और खुली हवा में संयुक्त दर्द बढ़ता है।

लेडम पाल: आरोही संधिशोथ के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा, विशेष रूप से छोटे जोड़ों के दर्द को अलग करना। ग्रेट पैर की अंगुली दर्दनाक, सूजन और स्पर्श करने के लिए गर्म। सामान्य रूप से शीत अनुप्रयोग के साथ दर्द ठीक हो जाता है।

एंटीमोनियम क्रूड: गैस्ट्रिक शिकायतों के साथ विशेष रूप से ऊँची एड़ी और उंगलियों में गठिया दर्द। जीभ मोटी सफेद लेपित है। गर्मी और ठंडे स्नान के साथ लक्षण बढ़े। अधिक जानकारी हमें देखें: दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथी डॉक्टर

सबिना: यह गर्भाशय बीमारियों के साथ महिला रोगी के लिए सबसे अच्छा है। गर्म कमरे में संयुक्त दर्द खराब हो जाता है। लाल चमकदार सूजन और गौटी नोडोसिटी की रोगी शिकायतें। Esp। गर्भाशय की परेशानी के साथ महिलाओं में।

अर्नीका: सूजन और दर्द से पीड़ित भावनाओं के साथ जोड़ों में दर्द, दर्द चलने के साथ बढ़ता है। अलग संयुक्त दर्द के कारण, रोगी को उसके निकट छुआ या संपर्क करने से डर लगता है।

बर्बेरिस वल्गारिस: क्रोनिक गठ संविधान। दर्द की अचानक शुरुआत। जोड़ों में अचानक सिलाई दर्द की रोगी शिकायतें। दर्द गति के साथ बढ़ता है। मेटाटारल हड्डियों के बीच दर्द को सिलाई करना जैसे नाखून छेड़छाड़ कर रहा है, खड़े होने पर दर्द बढ़ता है।

लाइकोपोडियम: एक कंकड़ पत्थर से दर्द को ठीक करें। पैर की उंगलियों और उंगलियों में दर्द के साथ तलवों पर कॉलोसिटी। दाहिने पैर गर्म और बाएं पैर ठंडा। पेशाब के दौरान रोगी रोना, पेशाब में लाल तलछट। पेशाब गुजरने के बाद बैकैश में सुधार हुआ। संयुक्त दर्द और अन्य शिकायतें 4 बजे से शाम 8 बजे के बीच बढ़ीं।

Rhododendron: जोड़ों के दर्द और सूजन विशेष रूप से महान पैर की अंगुली संयुक्त, दर्दनाक स्थिति तूफान से पहले बढ़ जाती है। सही पक्षपातपूर्ण स्नेह। सुबह में सुबह, तूफान से पहले और लंबे समय तक रहने के बाद संयुक्त दर्द बढ़ गया। सामान्य रूप से गर्मी और खाने में गर्मी के साथ।

Tuesday 21 August 2018

DCP Sanjeev Yadav and Journalist Farid Ali won Gold medals in Shooting

DCP Sanjeev Yadav and Journalist Farid Ali won Gold medals in Shooting


Shaurya Sarin, the sixteen year old shooter and student of Vasant Valley School, won nine medals in the Delhi State Shooting, which includes six gold, one silver and two bronze medals.

Journalist Farid Ali won 6 medals, including 4 gold, one silver and one bronze medal. In the 10 meter pistol event, Farid won gold medal with 571 score, Harsh Gupta also scored 571 but he had to satisfied with the silver medal, DCP Sanjeev Kumar Yadav won bronze with 568 points. 

In the 25 meter center fire individual competition, Arpit Goyal won the gold medal, Rajesh Verma won the silver medal while DCP Sanjeev Kumar Yadav captured the bronze medal. Farid Ali, Arpit Goyal and Amit Kumar Prasad's team won gold medal in the event of this match.

In the 25 meter standard pistol event, Arpit Goyal won the Gold medal on 561 score, silver medal won by Harsh Gupta with 545 points and Farid won the bronze with a score of 535. 

Gold medal of 25 meter rapid fire pistol event won by Arpit Goyal with a score of 574, Amrender Pal Singh Chauhan won silver medal on 535 while Sanjeev Kumar Yadav won bronze medal on 529, Farid Ali was on fourth place with 528 points.
Gold medal of 25 meter rapid fire pistol team event won by, Farid Ali, Arpit Goyal and DCP Sanjeev Kumar Yadav's team,  while Silver Medal went to Prashant Lakra, Amrenderpal Singh and Varun Yadav. 

Among junior shooters, Padmashree Shooter Jaspal Rana's daughter Devanshi Rana won the gold medal of air pistol ISSF event, while Radhika Shukla won gold medal in the 10 meter pistol NR event with 347 points. Anmol Arora scored 270 at the Center Fire Pistol NR event to win the gold medal. Police Families Welfare Society's sponsored young shooters won 9 medals in the competition. 
एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के लक्ष्य ने सिल्वर मैडल जीता – पीएम मोदी ने टवीट कर दी शुभकामनाये

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के लक्ष्य ने सिल्वर मैडल जीता – पीएम मोदी ने टवीट कर दी शुभकामनाये

फरीदाबाद 21 अगस्त । फरीदाबाद के युवा लक्ष्य की  एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल के जीत की खबर मिलते ही उनकी सोसाइटी में जमकर ढोल बाजे पर नाच गाना और एक दूसरे को मिठाई खिलाने का दौर शुरू हो गया । गौरतलब है की मूल रूप से जींद के रहने वाले लक्ष्य फरीदाबाद में रहकर शूटिंग की तयारी के  साथ -साथ अपनी BA सेकेण्ड  ईयर की पढ़ाई भी कर रहे थे।

 ढोल पर झूमते नाचते गाते और एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आ रहे लोग फरीदाबाद के लेक व्यू सोसाइटी के रहने वाले हैं ।  दरअसल लक्ष्य इन दिनों  फरीदाबाद के सैक्टर 48 के लेक व्यू सोसाइटी में रहकर अपनी पढ़ाई और शूटिंग की तैयारियों में जुटा था । आज जैसे ही उसकी जीत की खबर सोसायटी के लोगों को पता चली,  सोसाइटी में जश्न  मानना  शुरू हो गया और ढोल बाजे पर सोसाइटी वालों ने और उसके परिवार ने जमकर डांस किया और एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर लक्ष्य के जीत की  बधाईयां दी ।हालाँकि  लक्ष्य का पूरा परिवार जींद में रहता है । लक्ष्य की मां की माने तो लक्ष्य  को शूटिंग का शौक सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठोर को मेडल मिलते देखने के बाद हुआ  और उसके बाद जब उसने शूटिंग शुरू की तो आज तक मैडम मिलने का सिलसिला रुका नही और आज भी बेटे में सिल्वर मैडल जीतकर न केवल मां बाप का बल्कि पुरे जींद जिले सहित हरियाणा प्रदेश  के लोगों और पुरे देश का नाम रोशन कर दिखाया  । लक्ष्य की मां उसकी कामयाबी के लिए उसके कोच और परिवार सहित  लक्ष्य के दादा को क्रेडिट देती है ।

Sunday 19 August 2018

सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित अनूठा अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलम्पियाड-2018

सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित अनूठा अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलम्पियाड-2018

Chandigarh 19 अगस्त I सभी की सूचनार्थ वैश्विक स्तर पर स्कूली छात्रों व जन सामान्य में उच्च नैतिक मानवीय मूल्यों की स्थापना द्वारा सदाचार का मार्ग प्रशस्त करने हेतु सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलम्पियाड-2018 का आयोजन किया गया है। आनलाइन आयोजित 15 मिनट की इस परीक्षा को किसी भी उम्र, जाति, वर्ग या सम्प्रदाय का कोई भी सजन बिना किसी भेदभाव के दे सकता है। इस परीक्षा के अंतर्गत कुल मिलाकर 25 बहुविकल्पीय रुचिकर चित्रात्मक प्रश्नों का समावेश किया गया है जोकि किसी भी धर्म विशेष से सम्बन्धित न होकर पूरी तरह एक मानव के जीवन में नैतिक मानवीय मूल्यों को धारने की आवश्यकता को दर्शाते है। 

परीक्षा की एक खास विशेषता यह है कि यह परीक्षा परीक्षार्थी अग्रेजी एवं हिन्दी किसी भी माध्यम में दे सकते हैं व परीक्षा देने के उपरांत तुरन्त अपना परिणाम व ई-सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं वैश्विक स्तर पर मानवता अपना कर चरित्रवान बनने का संदेश प्रसारित करने हेतु सजनों इस परीक्षा को पूरी तरह नि:शुल्क रखा रखा गया है तथा टॉप हजार विजेताओ को लैपटाप, टेबलेट, स्मार्टफोन, टी.वी, ई-गेजेटस व अन्य आकर्षण इनाम इत्यादि प्रदान करने का प्रावधान रखा गया है।यह परीक्षा tricity के सरकारी व् प्राइवेट स्कूलों भवन विद्यालय पंचकुला, शिशु निकेतन , मोती राम अर्या,जवाहर नवोदया विद्यालय  आदि प्राइवेट व् सभी tricity के सरकारी स्कूलों में किसी भी दिन 30 अगस्त तक करवायी जा सकती है ।

हालाँकि ट्रस्ट गत तीन वर्षो से इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करता आया है व इससे लाभान्वित हो लगभग 30 लाख बच्चों व परिवारिक सदस्यों में एक अच्छा इंसान बनने की उमंग जागरूक की है परन्तु पेपर वेसटेज को बचाने व डिजीटल इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए इस बार इस परीक्षा को पूरी तरह आनलाइन रखा गया है। इस संदर्भ में ,श्री  ज्ञानचंद जी (एम् एल ऐ ,पंचकुला), विवेक अत्रे जी (पूर्व आई . ऐ .एस ), देश के इलेक्ट्रानिकस एवं आई. टी. मंत्री माननीय एस. एस. आहलूवालिया जी , मिल्खा सिंह जी ने ट्रस्ट के तमाम प्रयासों की सराहना कि  व् कहा कि नैतिक चरित्र हमारे जीवन का बहुत महत्त्वपूर्ण पक्ष है। भौतिक समृद्धि चाहे हमें कितना ही सुख प्रदान क्यों न कर दे लेकिन नैतिक मूल्यों की धारणा से ही व्यक्ति उच्च व सही तरीके से जीवने जीने योग्य बनता है। अत: इनकी धारणा में ही परिवार, समाज एव राष्ट्र का उत्थान है। अपने इस संदेश में उन्होंने आगे देश की जनता एवं स्कूली छात्र-छात्राओं से इस परीक्षा को देकर अच्छा इंसान बनने की अपील की है।

यही नहीं परीक्षा के प्रयोजन व महत्ता को समझते हुए माध्यमिक शिक्षा निर्देशालय,चंडीगढ़  असम राज्य व हरियाणा राज्य के विभिन्न जिला निर्देशकों को इस परीक्षा को आनलाइन सम्पन्न कराने के निर्देश समस्त स्कूलों में जारी कर दिए हैं। आप सब की जानकारी हेतु अब तक लगभग 100 शहरों के लगभग 3000 से अधिक स्कूल, कोचिंग सेंटर व कालेजों के विद्यार्थी इस आनलाईन परीक्षा के अंतर्गत अपने आप को रजिस्टर कर चुके है व इनमें से लगभग  3 लाख से अधिक लोग इस परीक्षा को  दे चुके हैं। सजनों इससे पहले की कही ओर देर न हो जाए और आप अच्छा इंसान बनने के सौभाग्य को प्राप्त कर इनाम प्राप्ति से वंचित न रह जाए, इस हेतु आज ही वेबसाइट www.humanityolympiad.org  पर जाकर इस परीक्षा को सम्पन्न करें और औरों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित कर परोपकार कमाएं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष 09216512515 पर श्रीमती जया अहूजा जी से सम्पर्क करें। 









सर्वे : भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद

सर्वे : भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद

फरीदाबाद 19 अगस्त I हरियाणा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली बने जनता के सबसे पसंदीदा संभावित प्रत्याशी I सोशल मीडिया पर लगभग एक साल से  बड़खल विधानसभा फेसबुक आई डी पर किये जा रहे सर्वे में जिसमे मोजुदा एवं विधायक के साथ साथ बड़े राजनितिक नेताओं के नाम भी डाले गए थे और जनता से अपने पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में कमेन्ट के माध्यम से वोट डालने की अपील की थी और लगभग एक साल से जनता अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट कर रही थी.

अब उसी सोशल मीडिया ने वोट के परिणाम घोषित किये जिसमे राजीव जेटली ने प्रथम स्थान हांसिल किया और सोशल मीडिया पर हरियाणा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली जनता की पहली पसंद बने जिसमे जनता ने सबसे ज्यादा उनके पक्ष में वोट किया 

इस से एक बात तो प्रतीत होती है की जनता अब नये चेहरे को मौका देना चाहती है क्योंकि पीढियां बदल चुकी हैं और नयी पीढ़ी पुरानी परम्पराओं को छोड़ कर ऐसे युवाओं को आगे लाना चाहती है जिसमे राजनितिक सुझबुझ के साथ दूरदर्शिता भी देखी जा सके शायद यही वजह रही की संभावित प्रत्याशियों में राजनितिक और रासुक्दार परिवार से जुड़े युवा को भी नजरअंदाज कर मध्यम वर्ग से आने वाले युवा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली को सबसे ज्यादा वोट देकर चुना गया        

Friday 17 August 2018

युवा भाजपा नेता संतोष यादव ने अटल विहारी वाजपेयी को पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी

युवा भाजपा नेता संतोष यादव ने अटल विहारी वाजपेयी को पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी

 नई दिल्ली 17 अगस्त । पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के अंतिम विदाई के समय केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर,सांसद मनोज तिवारी,प्रधान मंत्री के निजी सचिव जितेंद्र कुमार,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,सांसद संजय कुमार,राष्ट्रीय भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा,राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव,लाल कृष्ण आडवाणी,गृह मंत्री राजनाथ,केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल,उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज,राष्ट्रीय भाजपा कार्यालय सचिव महेन्द्र पांडेय,नवीन सिन्हा, ओबीसी कार्यालय मंन्त्री संजय कुमार,संदेश यादव,वीरमाधि राज,बिनोद कुमार,प्रमोद पहलवान,ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह चौहान, किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र मस्त सहित सभी राज्यो के मुख्यमंत्री और विद्धायक और सांसद अन्य राष्ट्रीय नेता और पूर्व प्रधान मंत्री के परिवार और जल सेना,थल सेना,वायु सेना और पुलिस बल ने अंतिम समय मे भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की।
इस मौके देश के हर राजनीतिक दल और विदेशो से भी लोग मौजूद रहे।

भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय आईटी सेल व सोशल मीडिया इंचार्ज संतोष यादव ने देश की महान विभूति पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रीय भाजपा कार्यालय में श्रधांजलि दी।और अंतिम समय मे नम आंखों से विदाई दी।भाजपा के राष्ट्रीय नेता संतोष यादव पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम विदाई मैं हर पल रहे और इस मौके पर केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ ब्यवस्था की जिम्मेदारी भी संतोष यादव ने बखूबी निभाई,अंतिम बिदाई के समय देश के लगभग सभी राज्य के मुख्यमंत्री,केंद्रीय मंत्री और विद्धायक और दिग्गज नेता मौजूद रहे, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित लाखों देश की जनता ने स्मृति स्थल तक पैदल चलकर नम आंखों से देश के सपूत को विदाई दी।

Monday 6 August 2018

ESCORTS MOURNS PASSING OF CORPORATE VISIONARY, CHAIRMAN RAJAN NANDA

ESCORTS MOURNS PASSING OF CORPORATE VISIONARY, CHAIRMAN RAJAN NANDA

New Delhi, August 6:Chairman and Managing Director of the Escorts Limited, Mr Rajan Nanda, passed away on Sunday, August 5, after a brief illness. He was 76 years.

Mr. Nanda joined Escorts in 1965 at the age of 23, and in 1994, he took over as the Chairman of Escorts Group, when his father and the founder Chairman, Mr. H P Nanda, stepped down after a 50 years long innings.

A committed philanthropist and visionary, Mr Rajan Nanda will always be remembered for his vision of sound business governance, acumen and value driven management practices.

Known for his humility and kindness, he will always be an inspiration to everyone in Escorts family.

It was under his stewardship that new technologies were introduced in various businesses to spearhead the growth to the next level, and today, the Escorts Group is moving ahead in the high growth areas of Agri-Machinery, Construction Equipment and Railway Equipment. Mr. Nanda was also instrumental in setting up the state-of-the-art R&D facility for Escorts at Faridabad which today is the bedrock for innovation and new product development which is making Escorts an exporter to the world.

Escorts is committed to continuing his work and build an enterprise of global scale.

Mr. Nanda’s strong belief in the unlimited potential of self, prompted him to strive and create a culture in Escorts that encourages and supports performance, teamwork, innovation and leadership. He firmly believed that the welfare of business is intertwined with the welfare of the society. He had proactively pursued the cause of education, health and welfare of the society at large.

Mr. Nanda was an active member of several apex trade and industry bodies. As a member of the CII National Council, he had served as Chairman of its Agriculture Committee. 

Thursday 2 August 2018

Manav Rachna Joined BBA(G) Course Gaurav Solanki Gold Medalist

Manav Rachna Joined BBA(G) Course Gaurav Solanki Gold Medalist

FARIDABAD 3 AUGUST I We are very proud to announced that Gaurav Solanki Gold Medalist in Boxing in Commonwealth Games 2018 at Australia has joined Manav Rachna in BBA(G) Course. He is also a Gold medalist in youth Asian Championship at Bangkok, Thailand. It is a very proud privilege to have Gaurav Solanki in Manav Rachna. He has already brought glory to nation as well as himself & Family. Manav Rachna assured him full support to achieve height level performance. He was also presented with University Color by Dr. Amit Bhalla, Vice President, MREI.
पीयूष गोयल ने रेलवे में कार्यरत खिलाडि़यों के लिए नई प्रोत्‍साहन नीति को मंजूरी दी

पीयूष गोयल ने रेलवे में कार्यरत खिलाडि़यों के लिए नई प्रोत्‍साहन नीति को मंजूरी दी

 नई दिल्ली : 3 अगस्त   केन्‍द्रीय रेल, कोयला, वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री पीयूष गोयल ने रेलवे में कार्यरत खिलाडि़यों को प्रोत्‍साहन के लिए एक नई नीति को मंजूरी दी है जिसके तहत ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों के अलावा पद्मश्री से नवाजे जा चुके समस्‍त खिलाडि़यों और कोचों को भी अधिकारियों के रूप में पदोन्‍नत किया जाएगा।

ओलंपिक खेलों में दो बार शिरकत कर चुके और एशियाई खेलों/राष्‍ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों द्वारा इस दिशा में किए गए अथक प्रयासों को ध्‍यान में रखकर अब उन्‍हें अधिकारी रैंक में पदोन्‍नत करते हुए पुरस्‍कृत करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा रेलवे में कार्यरत वे खिलाड़ी भी इसी तरह से पदोन्‍नति पाने के हकदार होंगे जो अर्जुन/राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार जैसे अहम अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं।

खिलाडि़यों के सफल प्रदर्शन में कोचों के अहम योगदान को यथोचित रूप से स्‍वीकार किया गया है और ऐसे कोई भी कोच अब एक अधिकारी के रूप में पदोन्‍नत होने के योग्‍य माने जाएंगे जिनसे प्रशिक्षण प्राप्‍त खिलाडि़यों ने ओलंपिक खेलों/विश्‍व कप/विश्‍व चैंपियनशिप/एशियाई खेलों/राष्‍ट्रमंडल खेलों का कम से कम तीन बार पदक विजेता प्रदर्शन रहा होगा जिनमें ओलंपिक खेलों मे कम से कम एक पदक जीतना भी शामिल है।

यह उदार प्रोत्‍साहन नीति देश के प्रतिष्ठित खिलाडि़यों/कोचों के लिए एक प्रोत्‍साहन के रूप में काम करेगी और इसके साथ ही यह देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

राष्‍ट्रमंडल खेल 2018 के पदक विजेताओं के लिए रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड द्वारा अप्रैल 2018 में राष्‍ट्रीय रेल संग्रहालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में श्री पीयूष गोयल ने घोषणा की थी कि रेलवे उल्‍लेखनीय प्रदर्शन करने वाले रेलवे के एथलीटों की जायज अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए शीघ्र ही एक प्रोत्‍साहन नीति की घोषणा करेगी जिसके तहत न केवल खिलाडि़यों द्वारा जीते गए पदकों, बल्कि उनके द्वारा इस दिशा में किए गए अथक प्रयासों को भी यथोचित रूप से सराहा जाएगा। मंत्री महोदय ने सफल खिलाडि़यों को तैयार करने में कोचों की अहम भूमिका को भी रेखांकित किया था।  


डीसी सोनल गोयल का अनूठा प्रयोग, सरकारी इमारतों की दीवारों का बदला नजारा

डीसी सोनल गोयल का अनूठा प्रयोग, सरकारी इमारतों की दीवारों का बदला नजारा

झज्जर, 02अगस्त। कभी निजी विज्ञापनों, बेतरतीब ढंग से लगे पोस्टरों से बदरंग सरकारी इमारतों की दीवारों का नजारा अब बदलाव की दस्तक देने लगा है। जिला मुख्यालय पर सरकारी इमारतों की दीवारों के सौंदर्यकरण के लिए मनाए जा रहे स्ट्रीट आर्ट फेस्टिवल के चलते रंग-बिरंगी तस्वीरों से सजी हर दीवार अब बोलते हुए प्रतीत हो रही है। उपायुक्त सोनल गोयल की पहल पर किए गए इस प्रयोग ने सरकारी दीवारों के सौंदर्यकरण की नई इबारत लिख दी है। उपायुक्त ने स्वयं हाथ में रंग और ब्रश लेकर 22 जुलाई को आयोजित राहगीरी कार्यक्रम से इस पहल का शुभारंभ किया था और आज शहर की सभी प्रमुख इमारतों की दीवारों की खूबसूरती देखते ही बन पड़ रही है। 

झज्जर से पहले स्ट्रीट आर्ट का प्रयोग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगालुरू, गोवा के साथ-साथ हरियाणा के मिलेनियम सिटी गुरूग्राम में भी सफल साबित हुआ है। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर गुरूग्राम से गुजरते समय दीवारों के सौंदर्यकरण को दुनिया भर में सराहा गया है। 
स्वच्छ भारत और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को मिला बढ़ावा


उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन तथा क्लीन सिटी-क्लीन एनवायरमेंट के संदेश का सार्थक साबित करने वाले स्ट्रीट आर्ट का असल उद्देश्य युवा शक्ति को सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाना है। उपायुक्त के विजन पर आधारित स्ट्रीट आर्ट के कंसेप्ट को धरातल पर उतारने में झज्जर के एसडीएम रोहित यादव की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर के स्ट्रीट आर्ट में सबसे खास बात यह है कि जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने इसमें अपना योगदान दिया है। गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की दीवारों पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हरी-भरी पेंटिंग अपने आप में एक अनूठा प्रयोग है। स्कूली बच्चों ने अपने प्रदर्शन में जो क्रिएटिविटी दिखाई है उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाती दीवारें

हालांकि झज्जर में स्ट्रीट आर्ट का प्रयोग जहांआरा बाग स्टेडियम की दीवारों पर पहले हो चुका था लेकिन स्टेडियम की दीवारों पर पेंटिंग प्रोफेशनल आर्टिस्ट ने तैयार की थी। जबकि स्ट्रीट आर्ट फेस्टिवल में स्कूली बच्चों व झज्जर शहर में पेंटिंग का शौक रखने वाले बुजुर्गों व युवाओं ने भी भागीदारी की। जनभागीदारी के साथ बड़े पैमाने पर इस प्रयोग को उतारने की परिकल्पना उपायुक्त सोनल गोयल ने तैयार की। स्ट्रीट आर्ट फेस्टिवल से अब स्टेडियम के साथ-साथ जिला सैनिक बोर्ड, सिंचाई विभाग, बिजली निगम, गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल, झज्जर-गुरूग्राम मार्ग पर लघु सचिवालय के सामने पब्लिक हेल्थ की दीवार पर बनी पेंटिंग आज झज्जर शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। स्कूली बच्चों के साथ-साथ गुरूग्राम की फाइन आर्ट संस्था चित्रयोग के कलाकारों की भी झज्जर शहर के सौंदर्यकरण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। चित्रयोग फाइन आर्ट ग्रुप हरियाणा स्वर्ण जयंती महोत्सव तथा हैपनिंग हरियाणा समिट के दौरान गुरूग्राम की दीवारों को निखारने का काम भी कर चुका है। 


Tuesday 31 July 2018

प्रदेश सरकार लोगों को गुणात्मक व विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिये कृतसंकल्प :  जय राम ठाकुर  मुख्यमंत्री

प्रदेश सरकार लोगों को गुणात्मक व विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिये कृतसंकल्प : जय राम ठाकुर मुख्यमंत्री

मंडी 31 जुलाई 2018:-- राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को उनके घरद्धार के समीप विशेषज्ञ तथा गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिले के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सा महाविद्यालय के संकाय व स्टाफ सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कही। 

जय राम ठाकुर ने कहा कि यह महाविद्यालय अपनी अधोसंरचना और अवस्थिति के कारण प्रदेश के सबसे बेहतरीन चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय को आरम्भ में इएसआईसी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के रूप में विकसित किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद इस महाविद्यालय को प्रदेश के लिए स्वीकृत किया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के इस कालेज में उत्कृष्ट ढांचागत सुविधाएं तथा शानदार परिसर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्रातिशीघ्र इस महाविद्यालय के लिए आवश्यक अधोसंरचना तथा संकाय उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि सभीएमआरआई, सीटी स्कैन और एक्सरे जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं इस संस्थान में उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा महाविद्यालय क्षेत्र के लोगों के वरदान साबित होगा, क्योंकि इसके बनने से बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर द्धार पर ही उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आगामी चार-पांच वर्षों के भीतर यह संस्थान प्रदेश का सबसे बेहतरीन महाविद्यालय बनकर उभरेगा।

उन्हांने कहा कि राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रभावी प्रबन्धन के लिए प्रदेश का पहला चिकित्सा विश्वविद्यालय मण्डी जिले में स्थापित किया जाएगा।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने इस संस्थान के परिसर में ‘बेहड़े’ का पौधा रोपा। 
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने परिधि गृह मण्डी में लोगों की समस्याएं भी सुनी।
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य डा. डी.एस. धीमान ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस संस्थान की आधारशिला वर्ष 2009 में रखी गई थी तथा पहला सत्र वर्ष 2017 में शुरू हुआ था। इस महाविद्यालय का संकाय भारतीय चिकित्सा परिषद के मानदण्डों के अनुरूप तैनात किया गया है।

विधायक जवाहर ठाकुर, राकेश जम्वाल तथा इन्द्र सिंह गांधी, महाविद्यालय के नए प्राचार्य डा. रजनीश पठानिया, निदेशक चिकित्सा शिक्षा अशोक शर्मा, उपायुक्त मण्डी ऋग्वेद ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Wednesday 25 July 2018

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर जमकर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर जमकर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप


फरीदाबाद 25 जुलाई । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कुछ पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य यह डील की है क्योंकि यूपीए सरकार 2012 में जिन 36 राफेल को फ्रांस से 526.10 करोड़ रुपए में खरीदा गया था और मोदी सरकार ने उसी विमान की कीमत 1670.70 करोड़ रुपए चुकाई। इस तरह 36 राफेल खरीद में करीब 41 हजार 205 करोड़ का यह घोटाला उजागर हुआ है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद के पटल पर इस मुद्दे को जोरशोर से उठाकर भाजपा सरकार के दोमुंह चेहरे को जनता के समक्ष उजागर करने का काम किया है और कांग्रेस इस मुद्दे को सडक़ से लेकर संसद तक पुरजोर तरीके से उठाएगी वहीं चुनावों में भी इसे र्पूा रुप से मुद्दा बनाएगी कि भाजपा की कथनी और करनी में क्या अंतर है।

 श्री तंवर बुधवार को नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट में आयोजित पत्रकार समेलन को संबोधित कर रहे थे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि गोपीनयता का हवाला देकर जिस राफेल लड़ाकू विमान की कीमत बताने से सरकार इंकार कर रही थी, उसका खुलासा फ्रांस सरकार ने करते हुए कहा कि उहोंने इस डील में कभी भी यह शर्त नहीं रखी कि वह इसकी कीमत सार्वजनिक नहीं कर सकते, लेकिन देश की सुरक्षा के लिहाज से राफेल की विशेषताओं को उजागर नहीं किया जा सकता। ाी तंवर ने कहा कि कुछ महीने पहले देश की रक्षामंाी निर्मला सीतारमा ने कहा था कि सरकार जल्द ही राफेल की कीमतों को सार्वजनिक करेगी, लेकिन अब वह प्राानमंाी नरेंद्र मोदी के दबाव में अपने वायदे से मुकर्र गई, जो कि देश के लोगों के साथ सीाा-सीाा ाोखा है। ाी तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार इन दिनों देश सहित हरियााा में अपने जिला मुयालय खोलने के लिए खासी चर्चाओं में है। ईमानदारी का ढिंढौरा पीटने वाली भाजपा विवादित भूमियों पर अपने मुयालय बना रही है और दिी में भाजपा का मुयालय किसी सात सितारा होटल से कमतर नहीं है। उन्होंने कहा कि इसी तरह गुरुग्राम के सेक्टर-41 में ऐसी धर्मस्थली पितृ जमीन, जिसे हाईकोर्ट ने 1956 में छोड़ दिया था, जिसकी आज करोड़ों रुपए कीमत है,

 इस जमीन पर भी भाजपा जिला मुयालय बनाने की फिराक में है, जिसको लेकर गांव के लोग पिछले 16 दिनों से धरने पर बैठे है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंचकूला व गुरुग्राम में अपने हैड क्वार्टर कार्यालय बनाना चाहती है, जहां गुरुग्राम में इसका जबरदस्त विरोध किया जा रहा है और इन कार्यालयों को बनाने के लिए करोड़ों रुपए की राशि कहां से आएगी, इसकी भी वह जांच की मांग करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। हरियाणा की दस लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के सर्वे के सवाल को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई सर्वे नहीं करवाया है, जिसमें उन्होंने कोई पैनल बनाकर हाईकमान को सौंपा हो। उन्होंने तो सिर्फ संगठन की गतिविधियों कैसे और सक्रिय हो इसको लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पास दस लोकसभाओं में सक्षम उमीदवार है, जो कि चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को धूल चटाने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला प्रभारी मोहमद बिलाल, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश महासचिव पंडित राजेंद्र शर्मा, राजकुमार तेवतिया, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, सत्यवीर डागर, डा. राधा नरुला, ज्ञानचंद आहुजा, राकेश भड़ाना, सरदार परमजीत गुलाटी, नरेश गोदारा, धर्मदेव आर्य, अनीशपाल, नीरज गुप्ता, सुनील नागर एडवोकेट सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Sunday 8 July 2018

बेस्ट फ्लू इन्फ्लुएंजा होम्योपैथी मेडिसिन

बेस्ट फ्लू इन्फ्लुएंजा होम्योपैथी मेडिसिन

फरीदाबाद 9 जुलाई। इन्फ्लुएंजा इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण एक तीव्र ऊपरी श्वसन पथ संक्रमण है, जो विशेष रूप से सर्दी के दौरान दुनिया भर में प्रकोप और महामारी में होता है।

यद्यपि यह अस्थायी रूप से कमजोर पड़ रहा है, फ्लू आमतौर पर स्वस्थ लोगों में एक आत्म-सीमित संक्रमण होता है, जो अधिकांश मामलों में कुछ दिनों के बाद स्वचालित रूप से उपचार करता है।

हालांकि, कुछ जोखिम समूहों में, इन्फ्लूएंजा में अधिक आक्रामक कोर्स हो सकता है, जिससे साइनसिसिटिस, ओटिटिस मीडिया, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस और दिल की मांसपेशियों की सूजन और दिल को कवर करने वाली झिल्ली यानी मायोकार्डिटिस और पेरीकार्डिटिस जैसी जटिलताओं का कारण बन सकता है। शिशुओं, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, immunodeficiency वाले लोगों या पुरानी दिल या फेफड़ों की बीमारियों के साथ समूह गंभीर फ्लू के विकास के सबसे बड़े जोखिम पर समूह हैं

इस लेख में हम इन्फ्लूएंजा के मुख्य लक्षणों और उन लक्षणों के बारे में बात करेंगे जो जटिलताओं की घटना को इंगित करते हैं।

इन्फ्लूएंजा के मुख्य लक्षणों और लक्षणों की सूची जो इस आलेख में संबोधित की जाएगी, निम्नानुसार है:

38ºC से ऊपर, उच्च बुखार।

खांसी

· गले में खरास।

Coriza और sinusitis।

· छींक आना।

· सरदर्द।

· मांसपेशियों में दर्द।

थकावट और कमजोरी।

· भूख में कमी।

उल्टी और दस्त (बच्चों में सबसे आम)।

फ्लू के संकेत और लक्षण
24 से 9 6 घंटों तक की ऊष्मायन अवधि के बाद, फ्लू के संकेत और लक्षण आमतौर पर इतने अचानक प्रकट होते हैं कि कई रोगी बीमारी शुरू होने के ठीक समय बता सकते हैं। शरीर में उच्च बुखार, कमजोरी और दर्द, श्वास, गले में गले और राइनाइटिस जैसे श्वसन संबंधी लक्षण आमतौर पर बीमारी के पहले कुछ घंटों में मौजूद होते हैं।

हालांकि, किसी भी संक्रमण की तरह, इन्फ्लूएंजा की नैदानिक ​​तस्वीर सभी मरीजों के लिए जरूरी नहीं है। बुखार और हल्के लक्षणों के बिना फ्लू के मामले हैं। ऐसे मरीज़ भी हैं जो भूख, कमजोरी और चक्कर आना चाहते हैं।

युवा बच्चे और बुजुर्ग मरीज़ वे होते हैं जो अक्सर अकल्पनीय लक्षण होते हैं, जो आमतौर पर निदान करने के लिए डॉक्टर के लिए कुछ कठिनाई पैदा करते हैं।

असम्बद्ध इन्फ्लूएंजा वाले मरीज़ आमतौर पर दो से पांच दिनों में लगातार सुधार करते हैं, हालांकि इन्फ्लूएंजा चित्र जो 7 दिनों से अधिक समय तक चलते हैं, असामान्य नहीं हैं। कुछ रोगियों ने श्वसन लक्षणों में सुधार किया है, लेकिन वे अभी भी कई दिनों के लिए कमजोरी या थकावट के लक्षणों का अनुभव करते हैं।

फ्लू की जटिलताओं आमतौर पर बीमारी के कुछ दिनों के बाद होती है। आम तौर पर, रोगी सुधार के लक्षण दिखाना शुरू करता है, जैसे बुखार में कमी और श्वसन लक्षणों में कमी, और अचानक, फिर से, नए बुखार स्पाइक्स और सामान्य गिरावट के साथ।

हम आगे समझाएंगे इन्फ्लूएंजा के 10 सबसे आम लक्षण। जाहिर है, मरीजों को उन सभी लक्षणों की आवश्यकता नहीं है जिन्हें हम सूचीबद्ध करने जा रहे हैं; अधिकांश नहीं करते हैं। हालांकि, सूची और आपके लक्षणों के बीच पत्राचार जितना अधिक होगा, उतनी अधिक संभावना है कि आपकी तस्वीर वास्तव में इन्फ्लूएंजा है।

1- उच्च फीवर
बुखार फ्लू के सबसे आम संकेतों में से एक है। यह आमतौर पर 38 डिग्री सेल्सियस और 41 डिग्री सेल्सियस के बीच उच्च होता है, और अचानक शुरू होता है। बच्चों में बुखार 9 5% मामलों में होता है, जिसमें आधा से अधिक रोगी 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान तक पहुंचते हैं। बुजुर्गों में, बुखार कम या यहां तक ​​कि मौजूद नहीं हो सकता है।

विभिन्न प्रकार के वायरस के कारण बुखार के विपरीत जो सर्दी का कारण बनता है, जो आमतौर पर केवल 24 से 48 घंटे तक रहता है, इन्फ्लूएंजा बुखार आमतौर पर 2 से 5 दिनों तक रहता है।

पसीना और ठंड दो संकेत हैं जो अक्सर बुखार के साथ होते हैं। फ्लू के कई व्यवस्थित लक्षण, जैसे शरीर में दर्द, सिरदर्द, कमजोरी, थकावट और भूख की कमी, बुखार उच्चतम होने पर कई बार गहन हो जाती है।

बुखार से जुड़ी जटिलताओं

एक लगातार उच्च बुखार जो 4 या 5 दिनों के बाद सुधार के संकेत नहीं दिखाता है, कुछ जटिलताओं के अस्तित्व का सुझाव दे सकता है। एक और व्यवहार जो जटिलताओं को इंगित कर सकता है वह 1 या 2 दिनों के लिए बुखार में कमी है, यह बताता है कि प्रक्रिया संकल्प में है, इसके बाद उच्च बुखार के नए चोटियों और रोगी की सामान्य स्थिति में बिगड़ती है।

2- COUGH
खांसी एक लक्षण है जो लगभग 80% फ्लू रोगियों में होता है। ज्यादातर मामलों में, खांसी सूखी होती है, लेकिन यह दिनों में प्रत्याशा के साथ उत्पादक बन सकती है।

खांसी बीमारी की शुरुआत में हमेशा मौजूद नहीं होती है और स्थिति के समाधान के बाद गायब होने वाले अंतिम लक्षणों में से एक हो सकती है। अक्सर रोगी के पास कोई अन्य लक्षण नहीं होता है, लेकिन कुछ और दिनों तक सूखी खांसी रखता है।

खांसी को बाधित करने वाली दवाओं का उपयोग इंगित नहीं किया जाता है, क्योंकि वे स्थिति को बढ़ा सकते हैं और जटिलताओं की घटना का पक्ष ले सकते हैं, खासकर यदि रोगी की अपेक्षा है। रोगी को हाइड्रेटेड रखने और स्राव के कमजोर पड़ने के लिए बहुत सारे पानी पीना सबसे सही है। रात्रि खांसी से राहत में शहद प्रभावी प्रतीत होता है।

खांसी से जुड़ी जटिलताओं

संकेतों में से एक जो चल रहे जटिल संकेत दे सकता है
संकेतों में से एक संकेत जो एक चल रही जटिलता का संकेत दे सकता है वह छाती में दर्द, सांस की तकलीफ और उच्च बुखार से जुड़ी बहुत हरी या पीले रंग की प्रत्यारोपण खांसी की उपस्थिति है। इन मामलों में, निमोनिया को रद्द करना आवश्यक है।

3- थ्रेट दर्द
गले की सूजन फ्लू का एक और आम लक्षण है और आम तौर पर बीमारी के पहले दिन मौजूद होती है।

इन्फ्लूएंजा गले में गले को बहुत लाल रंग की फेरींगिटिस की विशेषता है, लेकिन टन्सिल में पुस की उपस्थिति के बिना, जो स्ट्रेप्टोकोकल फेरींगिटिस का एक सामान्य संकेत है।

इन्फ्लूएंजा वाले सभी मरीज़ फेरींगिटिस विकसित नहीं करते हैं, लेकिन उन मामलों में, गले में गले अक्सर गंभीर होते हैं, जिससे ठोस खाद्य पदार्थ निगलने या यहां तक ​​कि लार निगलने में कठिनाई होती है।

4- CoryZA और स्टूफी नोएएस
ठंडा coryza और नाक सर्दी और एलर्जीय rhinitis के विशिष्ट लक्षण हैं। हालांकि, ये लक्षण फ्लू में भी हो सकते हैं, खासकर बच्चों में, जहां वे 80% मामलों में मौजूद हैं।

नमकीन पानी के साथ नाक गुहा धोना अधिक प्रभावी लगता है और प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं के जोखिम नहीं लेता है।

Rhinitis से जुड़े जटिलताओं

राइनाइटिस साइनसिसिटिस में प्रगति कर सकती है, खासतौर पर विचलित सेप्टम या अन्य शारीरिक परिवर्तनों वाले रोगियों में जो परानाल साइनस की बाधा उत्पन्न करती है।

एक साइनसिसिटिस जो 5 से 7 दिनों के बाद सुधार के संकेत नहीं दिखाती है या जो कोई स्पष्ट और पारदर्शी स्राव नहीं छोड़ती है और बुखार और पीले रंग की हो जाती है, जो बुखार या बुखार की वापसी से जुड़ी होती है, बैक्टीरिया साइनसिसिटिस में साइनसिसिटिस वायरल संक्रमण के परिवर्तन को इंगित कर सकती है।

साइनसिसिटिस के साथ, ओटिटिस मीडिया इन्फ्लूएंजा और गंभीर राइनाइटिस वाले मरीजों की जटिलता भी हो सकती है, खासकर बच्चों में।

5- स्नीज़िंग
राइनाइटिस की तरह, छींकना सर्दी और एलर्जी का एक सामान्य लक्षण है, लेकिन यह फ्लू में भी मौजूद हो सकता है।

छींकने से संबंधित कोई जटिलता या विशिष्ट उपचार नहीं है।

6- हेडैच
बच्चों की तुलना में वयस्कों में फ्लू-जैसे सिरदर्द एक आम लक्षण है। यह आमतौर पर उन रोगियों में अधिक गंभीर होता है जो साइनसिसिटिस विकसित करते हैं या जब बुखार अधिक होता है।

दर्द खोपड़ी में फैल सकता है या आंखों के चारों ओर या गर्दन के नाप के क्षेत्र में अधिक स्थानीयकृत हो सकता है।

यदि कोई विरोधाभास नहीं है, तो दर्द को नियंत्रित करने के लिए आम एनाल्जेसिक या एंटी-इंफ्लैमेटरीज का उपयोग किया जा सकता है। शांत और मंद प्रकाश वाले स्थान आमतौर पर कुछ राहत लाते हैं।

7- मस्तिष्क दर्द
पूरे शरीर में मांसपेशी दर्द वयस्कों में एक सामान्य फ्लू लक्षण है, लेकिन यह केवल बच्चों के एक छोटे से हिस्से में मौजूद है।

निचले हिस्से, बाहों और पैरों की मांसपेशियों को अक्सर सबसे ज्यादा प्रभावित किया जाता है। मांसपेशियों के अलावा, जोड़ भी दर्द हो सकता है।

मांसपेशी दर्द एक सामान्य फ्लू लक्षण है। सर्दी में, यह असामान्य है, और जब मौजूद है, आमतौर पर कमजोर है।

8- थकान और कमजोरी
थकान की कमी और ताकत की कमी सर्दी के संबंध में एक सामान्य फ्लू लक्षण भी है। थकान सभी उम्र में होती है, लेकिन यह बच्चों में अधिक ध्यान देने योग्य है, खासकर जब बुखार अधिक होता है।

थकावट एक लक्षण है जो तस्वीर में जल्दी दिखाई देता है और उपचार के कई दिनों तक रह सकता है। कुछ रोगी 3 सप्ताह तक ताकत और मनोदशा की कमी की भावना की रिपोर्ट करते हैं।

थकान से जुड़ी जटिलताओं

इन्फ्लूएंजा की एक दुर्लभ जटिलता मायोकार्डिटिस है, जो दिल की मांसपेशियों की सूजन है। एक मरीज, जो फ्लू को ठीक करने के कुछ दिनों के बाद, फिर से तीव्र थकान, सांस की तकलीफ और पैरों में सूजन की प्रगतिशील बीमारी के साथ प्रस्तुत करता है, कार्डियक भाग के लिए मूल्यांकन किया जाना चाहिए।

9- भूख की कमी
बीमारी के पहले 48 घंटों में भूख की कमी बहुत आम है, खासतौर पर उस चरण के दौरान जब बुखार उच्चतम होता है।

आपको बेताब सोचने की ज़रूरत नहीं है कि रोगी को हर कीमत पर खाना चाहिए। पहले दो दिनों के लिए, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रोगी को हाइड्रेटेड रखना है। भूख आमतौर पर धीरे-धीरे लौटती है।

जो रोगी अच्छी तरह से भोजन नहीं कर रहा है, उसके लिए सबसे अच्छी रणनीति यह है कि बुखार सबसे कम होने पर भोजन की पेशकश करना है।

10- वोटिंग और डायरेरिया (इन्फैंट्स में सबसे ज्यादा कॉमन)
उल्टी, दस्त और पेट दर्द वायरल उत्पत्ति के गैस्ट्रोएंटेरिटिस के लक्षण हैं, लेकिन शायद ही कभी वयस्क फ्लू में होते हैं।

हालांकि, 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लगभग 10% फ्लू के कारण गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण हैं। उल्टी आमतौर पर अतिसार से अधिक आम है।

उल्टी और दस्त से जुड़ी जटिलताओं

निर्जलीकरण मुख्य जटिलता है जो उल्टी और / या दस्त का अनुभव करने वाले बच्चों में हो सकती है। घर का बना सीरम या मौखिक रिहाइड्रेशन सेरा इन तस्वीरों के इलाज और रोकथाम के सबसे उपयुक्त तरीके हैं।


1. एकोनाइट नेपेलस: फ्लो के पहले चरण के लिए एकोनाइट सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा है। एकोनाइट रोगी फ्लू के लक्षण बहुत जल्दी आते हैं, और रोगी बहुत चिंतित और बेचैन होता है। शुष्क, ठंडी हवा के संपर्क से बीमारी। शिखर और ठंडी तरंगें शरीर के माध्यम से उच्च बुखार के साथ गुजरती हैं।

2. आर्सेनिकम एल्बम: रोगी गर्म चेहरे और शरीर की ठंड के साथ चिंता और बेचैनी से भरा है। शारीरिक तनावहीनता के कारण कई बार थकावट के साथ रोगी पतन हो जाता है। बुखार के बाद ठंड और कठोरता के साथ मतली, उल्टी और दस्त की रोगी शिकायतें। रोगी को पानी के छोटे सिप्स के लिए प्यास है और कंपनी चाहता है। मृत्यु का बहुत डर है।


3. बेलाडोना: फ्लू की अचानक शुरुआत की रोगी शिकायत। पतले विद्यार्थियों और चमकीले आंखों के साथ गर्म, लाल चेहरे की रोगी शिकायत। बहुत गंभीर थ्रोबिंग सिरदर्द की रोगी शिकायत जो गति से भी बदतर हो जाती है। मरीज को पानी के लिए बहुत कम या प्यास के साथ बुखार होता है। शरीर गर्म होने के बावजूद हाथों और पैरों की बर्फीली ठंडीता। बुखार के साथ Delirium। सभी इंद्रियों की संवेदनशीलता से अधिक, इसलिए रोगी प्रकाश, या छूने और शोर के लिए और भी बुरा महसूस करता है। लक्षण 3 बजे खराब हो जाते हैं।


4. ब्रायोनिया अल्बा: फ्लू की रोगी शिकायतों जो धीरे-धीरे सेट होती है और धीरे-धीरे प्रगति करती है। रोगी बहुत चिड़चिड़ाहट है और अकेले रहना पसंद करता है। उनके सभी लक्षण, संयुक्त या मांसपेशियों में दर्द से अलग, आंदोलन से भी बदतर हैं और आराम से बेहतर हैं। रोगी बड़ी मात्रा में पानी के लिए बहुत प्यास है, और जूल में पीते हैं। रोगी को त्वचा की सूखापन की भी शिकायतें, लेपित जीभ के साथ, होंठ टूट जाते हैं। बाएं पक्षीय गंभीर सिरदर्द जो गति के साथ बढ़ता है। बुखार के दौरान डिलिरियम, मरीज घर जाना चाहता है हालांकि वह पहले से ही घर पर है।


5. जेल्समियम: गेल्सिमियम सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवा है जहां फ्लू के लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते हैं। रोगी की भारीता, कमजोरी की शिकायतें। रोगी बहुत सुस्त और सुस्त है। कमजोरी के साथ कमजोरी है।


 6. यूपेटोरियम पेरोफियाटियम: फ्लू के दौरान मांसपेशियों और हड्डियों में उच्च बुखार और गंभीर दर्द की रोगी शिकायतें। रोगी को लगता है जैसे उसकी हड्डियां टूट गई हैं। रोगी ठंडा है, लेकिन शीतल पेय की इच्छा है। ठंडा होने से ठीक पहले बहुत प्यास है। बुखार के साथ गंभीर सिरदर्द की रोगी शिकायतें। लक्षण 7 से 9 बजे के बीच बढ़ जाते हैं। शरीर में दर्द और शव पूरे रीढ़ की हड्डी को ऊपर और नीचे चलाते हैं। सिरदर्द की रोगी शिकायतें जो पीछे से शुरू होती हैं और अपने माथे पर विकिरण करती हैं।


 जनहित के मुद्दों पर भाजपा सरकार सबसे अधिक संवेदनशील: बराला

जनहित के मुद्दों पर भाजपा सरकार सबसे अधिक संवेदनशील: बराला

फरीदाबाद 8 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार जनहित मुद्दों पर सबसे अधिक संवेदनशील रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने न केवल दशकों से तकनीकी अड़चनों वाले मुद्दों पर आगे बढ़ने की हिम्मत की अपितु पूर्व सरकारों द्वारा निजी हितों के कारण अधूरी छोड़ी गई जिम्मेदारियों को भी बेहतर तरीके से निभाया है। आज हमारे कार्यकर्ता को निरन्तर जनसेवा में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी है, ताकि आमजन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।

फरीदाबाद में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्षीय सम्बोधन में कार्यकर्ताओं के निरन्तर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा ने केंद्र और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद से ही पूर्व सरकारों के मुकाबले सबसे अधिक संवेदनशील रुख अपनाते हुए आमजन की तकलीफों को न केवल समझा है, अपितु उनका समाधान निकलते हुए मरहम लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन करने के साथ-साथ बहुत से ऐसी अड़चनों का भी भाजपा ने केंद्र, प्रदेश में समाधान किया है, जिसे पूर्व की सरकारें अपने राजनीतिक हितों में अड़चन मानकर छोड़ गई थी। पूर्व सरकारों द्वारा हमेशा ही वोटबैंक और राजनीतिक महत्वकांशा को अग्रणी रखते हुए आमजन के प्रति दायित्वबोध को नजर अंदाज किया। लेकिन 4 साल से भाजपा इस दिशा में राजनीतिक महत्वकांशा पर राष्ट्र विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ रही है। 

बराला ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता को संतुष्टि होनी चाहिए, क्योंकि उनकी मेहनत की बदौलत आज समाज के अंतिम छोर पर अंतिम पंक्ति में मौजूद व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचना सुनिश्चित हुआ है। उनकी ईमानदार मेहनत का सुफल जनसामान्य को मिलने से कार्यकर्ता में यह भाव होना चाहिए कि विपक्षी पार्टियां किसी भी प्रकार से भाजपा को प्रभावित नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हम सबको लगातार एकजुट रहना है और जनसेवा के इस अवसर की निरंतरता पर आगे बढ़ते जाना है। इस कड़ी में कार्यकर्ता को अधिक से अधिक अवसर मिलते रहेंगे, जिसे उन्हें लक्ष्य पूरा होने तक निभाना है।