Showing posts with label India News. Show all posts
Showing posts with label India News. Show all posts

Wednesday 2 May 2018

Homeopathy for Cold cough Flu

Homeopathy for Cold cough Flu

FARIDABAD : 2 MY I भरी हुई नाक तब होती है जब नाक और आसन्न ऊतकों और रक्त वाहिकाओं को अधिक तरल पदार्थ के साथ सूज हो जाता है, जिससे "घृणित" लग रहा हो। नाक की भीड़ या अनुनासिक निर्वहन या "बहुरंगी नाक" के साथ नहीं हो सकती है।


आमतौर पर नाक की भीड़ पुराने बच्चों और वयस्कों के लिए एक झुंझलाहट है। लेकिन नाक की भीड़ उन बच्चों के लिए गंभीर हो सकती है जिनकी नींद उनकी नाक की भीड़ या शिशुओं से परेशान होती है, जिनके परिणामस्वरूप एक कठिन समय पर भोजन हो सकता है।


कारण - नाक की भीड़ किसी भी चीज के कारण हो सकती है जो अनुनासिक ऊतकों को उत्तेजित या उत्तेजित करती है। संक्रमण - जैसे सर्दी, फ्लू या साइनसाइटिस - एलर्जी और विभिन्न परेशानी, जैसे कि तम्बाकू धूम्रपान, सब कुछ नाक का कारण हो सकता है कुछ लोगों को बिना किसी स्पष्ट कारण के लिए लंबे समय से चलने वाले नाक हैं - एक शर्त जिसे नॉनलार्लिक राइनाइटिस या वासोमोटर रिनिटिस (वीएमआर) कहा जाता है।

कम सामान्यतः, नाक की भीड़ कणिकाओं या एक ट्यूमर के कारण हो सकती है।


नाक की भीड़ के संभावित कारणों में शामिल हैं: तीव्र साइनसाइटिस, एलर्जी, क्रोनिक साइनसिस, सामान्य सर्दी, डिकॉग्स्टेस्टेंट नाक स्प्रे अति प्रयोग, विच्छेदन सेप्टम, मादक पदार्थों की लत, सूखी हवा, बढ़े हुए एनोनेओड्स, नाक में विदेशी शरीर, हार्मोनल परिवर्तन, फ्लू, दवाएं, जैसे कि उच्च रक्तचाप की दवाएं, नाक जंतु, गैर एलर्जी रैनिटिस, व्यवसायिक अस्थमा, गर्भावस्था, श्वसन संक्रमण संबंधी वायरस, तनाव, थायराइड विकार, तंबाकू का धुआं, बहुभुज के साथ ग्रैनुलोमेटोसिस





NUX VOMICA 30-Nux Vomica नाक बाधा रात के समय में अपने चरम पर है जब राहत प्रदान करने में महान मदद के प्रभावी होम्योपैथिक उपाय नक्स वोमिका रात के घंटों में बेहद भरे हुए नाक वाले रोगियों को आराम प्रदान करने में बहुत फायदेमंद है। रोगियों को इस होम्योपैथिक उपाय की आवश्यकता होती है, रात के समय तीव्र नाक भराई होती है। व्यक्ति यह भी वर्णन कर सकता है कि दिन के दौरान, रात में नाक निर्वहन होता है, इसे अवरुद्ध कर दिया जाता है। इसके अलावा मरीज़ एक तरफ नाक की बाधा और अन्य पर मुक्ति के मुक्त महसूस कर सकते हैं। खुली हवा में जाकर नाक अवरोध को भी बिगड़ता है।

सैम्बुक्स एनआईजी 30-सॅंबुबुस नाक रुकावट के लिए एक और शीर्ष होम्योपैथिक दवा है जो अत्यंत नाक नाक छिद्रों के साथ है। रुकावट के कारण सांस लेने में बहुत मुश्किल है और यह व्यक्ति को बैठने के लिए मजबूर करता है। अधिकतर रात में, घुटन और साँस लेने में कठिनाई के कारण व्यक्ति को नींद से बैठना पड़ता है। नाक अवरोध के लिए शिशुओं को दिया जाने पर सैंबुबुस भी बहुत प्रभावशाली होता है। रुकावट घुटन और मुँह में सांस लेने की ओर जाता है और शिशु को मां की फूड लेने के दौरान बुरी स्थिति का सामना करना पड़ता है

आर्सेनिक्स एल्बम 30-आर्सेनिकम एल्बम का निर्धारण तब किया जाता है जब नाक के अवरोध नाक एलर्जी के कारण होते हैं। यह मुख्य रूप से निर्धारित होता है जब नाक अवरोध के साथ जल नाक निर्वहन जल रहा है। वहाँ नाक से प्रचुर मात्रा में पानी और उत्तेजक निर्वहन है। तीव्र प्यास है और मरीज को खुली हवा में भी बुरा लगता है।

ग्लेज़ैमियम 30-गिल्सिमियम निर्धारित किया जाता है जब नाक रुकावट में बंद महसूस होने के साथ सुस्त सिरदर्द होता है, और एक धाराप्रवाह नाक निर्वहन होता है।

सिनापिस एनआईजीआरए 30 - सिनापीस नीग्रै एलर्जी के कारण नाक की भीड़ के लिए एक और उपाय है। यह तब निर्धारित होता है जब वैकल्पिक नहर एलर्जी की प्रतिक्रिया के कारण अवरुद्ध होते हैं। नाक और आंखों से भी मुक्ति होती है।

कैलकिया कार्ब 30- नाक पॉलीप के कारण कैल्केरा कार्ब नाक रुकावट के लिए बहुत प्रभावी है कार्ब नाक कणों के लिए एक और उत्कृष्ट होम्योपैथिक दवा है। यह ज्यादातर बाएं पक्षीय नाक कणों के लिए संकेत दिया जाता है। बाएं तरफ नलिका अवरुद्ध लगता है नाक से भ्रूण पीला डिस्पैच के साथ इसमें शामिल किया जा सकता है नाक में दुख और विकृत सनसनी भी महसूस होती है। नाक में आक्रामक गंध भी चिह्नित है नाक की जड़ में बहुत अधिक सूजन होती है। क्लेक्वेरा कार्ब का निर्धारण तब किया जाता है जब लोग आसानी से ले जाते हैं। मौसम में बदलाव नाक की शिकायतों से जुड़ा होता है। कैल्केरा कार्ब वसा, पिलपिला व्यक्तियों के लिए अधिक उपयुक्त है, जिनके अंडे की लालसा है।

लैम्ना लघु 30 - पॉलिप्स के कारण नाक अवरोध को हटाने के लिए लेम्ना माइनर शीर्ष होम्योपैथिक उपाय है। इसका उपयोग करने वाले लक्षण श्वास लेने में कठिनाई के साथ नाक कब्ज और गंध की हानि होते हैं। पोस्टेरियर टपकता भी नाक रुकावट के साथ आते हैं। कुछ व्यक्ति नाक डिस्चार्ज का अनुभव करते हैं, जबकि अन्य में, नाक गुहा शुष्क रहता है। अवरुद्ध नाक में आक्रामक गंध है लेम्ना माइनर पॉलीप के लिए सबसे प्रभावी होम्योपैथिक उपाय है जो गीली मौसम में बिगड़ता है। पॉलीप के मामलों में, लेम्ना माइनर नाक अवरोध को कम कर देता है, श्वसन की समस्या से राहत देता है, और गंध की शक्ति फिर से आती है।

संगीन्रिया नाइट्रिकम 3 एक्स - सोंगुनेरिया नाइट्रिकम, पॉलीप के कारण नाक की भीड़ के लिए भी प्रभावी है और यह नाक को नाक के नाक के साथ अवरुद्ध होने पर भी एक प्रभावी होम्योपैथिक दवा है। डिस्चार्ज प्रकृति में बहुत जलते हैं और व्यक्ति को छींकने का भी अनुभव होता है।

काली बीआईटीमाइकियम 30-काली बिच्रिमिक्यू सिनाइसिस के कारण नाक की भीड़ के लिए एक उत्कृष्ट उपाय है, जहां डिस्चार्ज गले में वापस चला जाता है।

Wednesday 11 April 2018

कॉमन वेल्थ खेलों में मानव रचना के छात्रों का डंका

कॉमन वेल्थ खेलों में मानव रचना के छात्रों का डंका

फरीदाबाद 11 अप्रैल। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के छात्रों ने कॉमन वेल्थ खेलों में जीत का परचम लहराकर पूरे विश्व में नाम रोशन किया है। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में एमबीए की छात्रा श्रेयसी सिंह ने स्वर्ण और छात्र अंकुर मित्तल ने कांस्य पदक जीता है। 

श्रेयसी सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई शूटर एम्मा कॉक्स को मात देते हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं के डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आपको बता दें, श्रेयसी ने स्कॉटलैंड के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स-2014 में सिल्वर मेडल जीता था। इस बार वह अपने मेडल कर रंग बदलने में कामयाब रहीं।

वहीं, शूटर अंकुर मित्तल ने सातवें दिन पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। अंकुर ने 53 अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान को दोनों खिलाड़ियों पर गर्व है। उम्मीद करते हैं छात्र यूं ही आगे बढ़कर विश्वभर में देश का नाम रोशन करेंगे।

Saturday 31 March 2018

आस्ट्रेलिया के सिडनी में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने दो स्वर्ण पदक जीते

आस्ट्रेलिया के सिडनी में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने दो स्वर्ण पदक जीते

नई दिल्ली : 31 मार्च । आस्ट्रेलिया के सिडनी में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने दो स्वर्ण पदक जीतकर दिल्ली का नाम रोशन किया है, देवांशी ने दस मीटर एयर पिस्टल और 25 मी स्पोर्ट्स पिस्टल में टीम इवेंट का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस दोहरी स्वर्णिम सफलता के बाद दिल्ली लौटी देवांशी का इंदिरा गाँधी हवाई अड्डे पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। 

दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव और भारतीय टीम की कोच राजीव शर्मा के साथ ही संयुक्त सचिव फरीद अली, उपाध्यक्ष शकुन भुगरा, कोषाध्यक्ष जसपाल सिंह मारवाह और सभी गवर्निंग बॉडी सदस्यों ने देवांशी राणा को बधाई दी, और भारतीय निशानेबाज़ों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं.. 

देवांशी राणा को ओएनजीसी इस्पोंसर कर रही है। प्रतियोगिता में देवांशी राणा के पिता जसपाल राणा टीम के कोच और चाचा सुभाष राणा ज्यूरी की भूमिका निभा रहे है वहीं देवांशी राणा भी देश के लिए दो स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। राणा परिवार की अब तीसरी पीढ़ी ने भी अब निशानेबाजी में स्वर्णीम शुरुवात कर दी है।

Sunday 18 March 2018

सर्वश्रेष्ठ किडनी स्टोन्स होम्योपैथिक उपचार

सर्वश्रेष्ठ किडनी स्टोन्स होम्योपैथिक उपचार

फरीदाबाद 19 मार्च।  होम्योपैथिक किडनी स्टोन उपचार प्रोटोकॉल में क्लासिकली होम्योपैथिक चिकित्सा चयन का प्रयोग किया जाता है जिसमें कुछ स्वाभाविक रूप से माइक्रो-मिनरल आधारित होमियोपैथिक मदर टिंचर होते हैं, जो कि सबसे हठ रीनल रॉक स्टोन को तोड़ने के लिए भी उपयोग किया जाता है।

गुर्दा की पथरी को तोड़ने के लिए, होम्योपैथी प्रकृति की शक्ति का इस्तेमाल करती है। विभिन्न होम्योपैथिक मदर टिंचर जैसे फ़िलेंथस निरूरी, सिकोरीयम इंटीबुस, बोहेराविया डिफुसा, बरबेरीस वुल्गारिस आदि हैं।

होम्योपैथिक दवा जो कि होम्योपैथिक उपचार में गुर्दे की पथरी के लिए उपयोग की जाती है नीचे वर्णित है -
1. Lycopodium
2. Tabaccum
3. Urticaurens
4. Sarsaparilla
5. Cantharis
गुर्दे की पथरी तोड़ने के लिए लक्षणों के अनुसार इन होम्योपैथिक दवाओं का उपयोग कर सकते हैं। होम्योपैथी उपचार विशुद्ध रूप से प्राकृतिक है और बिना साइड इफेक्ट है।
उपरोक्त औषधि का उपयोग मदर टिंचर के साथ किया जा सकता है साथ में बहुत सारे पानी का सेवन किया जा सकता है।
 1.      Berberis vul
 2.      Phyllanthus niruri
 3.      Cichorium Intybus
 4.      Boerhavia diffusa
 5.      Berginea linguilata
इन सभी 5 होम्योपैथिक टिंचर गुर्दे की पथरी के लिए बहुत प्रभावी दवाइयां हैं। हालांकि विभिन्न कंपनियों के कई होम्योपैथिक दवाइयां हैं, लेकिन मैं अपने रोगियों में इन उपायों का उपयोग कर रहा हूं और उन्हें बहुत सफल पाया।

गुर्दे की पथरी के लिए जोखिम कारक क्या हैं?
• प्रोटीन, कैल्शियम या ऑक्सलेट में समृद्ध आहार
• कम पानी का सेवन
यूटीआई के प्रारंभिक इतिहास - प्राकृतिक पथ संक्रमण
• मोटापा
गुर्दे के पत्थरों का पारिवारिक इतिहास
• सिस्टिनुरिया

गुर्दा पत्थर क्या हैं?
गुर्दा की पथरी छोटे, कठोर द्रव्यमान हैं जो गुर्दे के भीतर बनाई जाती हैं।

गुर्दा पत्थरों के लक्षण क्या हैं?
गुर्दे की पथरी पर कोई लक्षण नहीं होते हैं। दूसरी बार, वे मूत्र और / या तरफ या पीठ में गंभीर दर्द का कारण बनते हैं। जब गुर्दा की पथरी बड़ी होती है या एक से अधिक होती है, तो वे मूत्र के प्रवाह को अवरुद्ध कर सकते हैं।

गुर्दे की पथरी के प्रकार -

मुख्य रूप से 4 प्रकार की गुर्दा की पथरी होती है
 कैल्शियम स्टोन्स: जो लोग इस प्रकार के पत्थर के रूप में बनाते हैं उनके मुंह में कैल्शियम, ऑक्सलेट, या पेशाब में बहुत ज्यादा या साइट्रेट पर्याप्त नहीं है। आहार में नमक की उच्च मात्रा में खपत मूत्र में कैल्शियम के उच्च स्तर की ओर जाता है। कुछ रोगियों में पैराथामोन की अधिक मात्रा में गुर्दे की पथरी होगी, जो कैल्शियम नियंत्रित हार्मोन है। लोग मिथक के साथ हमारे पास आते हैं कि दूध पीना गुर्दे के पत्थरों का कारण हो सकता है जो गलत है। दूध पीने से डॉ। अभिषेक के अनुसार गुर्दे की पथरी नहीं होती है। हालांकि कम पानी पीने से गुर्दे की पथरी का वास्तविक कारण होता है।

स्ट्रावेट स्टोन्स: क्रोनिक जीवाणु मूत्र संक्रमण आमतौर पर इन पत्थरों का कारण बनता है। बैक्टीरियल मूत्र संक्रमण मूत्र के परिणाम के रासायनिक परिवर्तन की ओर जाता है, स्ट्रल्वइट प्रकार के गुर्दे के पत्थर के रूप में। कठोरता के कारण इन पत्थरों को तोड़ना मुश्किल है होम्योपैथिक उपचार जैसे कैंटेरिस और बरबेरीस वूल ऐसे किडनी पत्थरों को तोड़ने के लिए प्रभावी हैं
यूरिक एसिड स्टोन्स: इस तरह के पत्थर के रूप तब होते हैं जब मूत्र बहुत अम्लीय होता है, जिससे अत्यधिक यूरिक एसिड उत्पादन होता है। उच्च प्रोटीन आहार से बचें, पानी की बहुत सारी रोज़ का सेवन करें

सिस्टीन स्टोन्स: ये उन व्यक्तियों में पाए जाते हैं जिनके पास सिस्टीन पत्थर का पारिवारिक इतिहास है शरीर रक्त से सिस्टीन के रसायन को साफ करने में सक्षम नहीं है।


किडनी स्टोन्स शरीर को कैसे छोड़ देते हैं?

कई मामलों में, एक व्यक्ति मूत्र के माध्यम से पत्थर को पारित करेगा यह एक दर्दनाक प्रक्रिया हो सकती है, और इसमें कुछ दिन लग सकते हैं।

आप गुर्दा की पथरी कैसे रोक सकते हैं?

अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें: बहुत सारे पानी पीने से प्रति दिन 10-12 ग्लास तरल की सिफारिश की जाती है। पानी और तरल पदार्थ की अधिक मात्रा में मूत्र पतला रखने में मदद मिलती है - जिससे मूत्र में खनिजों के पत्थर बनाने की एकाग्रता कम हो जाती है।

नमक की मात्रा को कम करें जो आपको खाती है: आहार में नमक (सोडियम) को कम करने से मूत्र में कैल्शियम की मात्रा कम हो जाती है जिससे कैल्शियम पत्थर के गठन की प्रवृत्ति कम हो जाती है। डॉ। अभिषेक आहार में कम नमक का सुझाव देते हैं और साथ ही नमकीन नमकीन, प्रसंस्कृत मीट, कैन्ड नूडल्स, चावल, और सूप्स जैसे उच्च सोडियम खाद्य पदार्थों से बचने से बचते हैं।

आहार कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा में समृद्ध होना चाहिए: अन्य मिथक कैल्शियम को कैल्शियम किडनी पत्थरों से पीड़ित रोगियों के आहार में प्रतिबंधित होना चाहिए।


किडनी स्टोन में निम्नलिखित खाद्य से बचें

• Anchovies
• एस्परैगस
• बोउलोन
• जामुन
• बोउलोन
• शोरबा
• चॉकलेट
• कैवियार
• हिलसा
• मूंगफली
• एक प्रकार का फल
• ग्रीन्स
• अंग मांस, यकृत, गुर्दे, दिमाग
• मांस
• स्कैलप्प्स
• चाय
• शंबुक

रेनाल पत्थर के लिए निदान परीक्षण
अल्ट्रासाउंड
• एक्सरे क्यूब
• अंतःशिरा पीललोग्राम
• कुब के सीटी स्कैन - मूत्रमार्ग मूत्राशय

आरा होम्योपैथिक उपचार के लिए गुर्दा की पथरी में हर्बल होम्योपैथिक उपचार और माँ टिंचर के संयोजन का उपयोग किया जाता है जो कि सबसे जिद्दी गुर्दा की पत्थरों को तोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।

कोई भी होम्योपैथी चिकित्सा का उपयोग गुर्दा की पथरी तोड़ सकता है। होम्योपैथिक उपचार किसी भी दुष्प्रभाव के बिना विशुद्ध रूप से प्राकृतिक है।

Saturday 17 March 2018

दा क्रिकेट गुरुकुल के जितेंद्र पाल का कोलकता नाइट्स राइडर शिविर में चयन

दा क्रिकेट गुरुकुल के जितेंद्र पाल का कोलकता नाइट्स राइडर शिविर में चयन

फरीदाबाद, 17 मार्च। शहर की दा क्रिकेट गुरुकुल अकादमी में अभ्यास कर रहे जितेंद्र पाल का चयन कोलकता नाइट्स राइडर टीम शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर 19 से 28 मार्च तक कोलकाता में आयोजित होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया ने बताया कि जितेंद्र पाल शिविर के लिए 18 तारीख को रवाना होगा।

हरियाणा रणजी एवं इंडिया ए कोच विजय यादव ने कहा कि जितेंद्र पाल के इस शिविर के साथ ही आईपीएल के लिए उसका रास्ता साफ हो गया है। जितेंद्र पाल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

लेवल ए कोच अनिकेत ने बताया की जितेंदर पाल भिवानी का रहने वाला है और पिछले सात साल से दा क्रिकेट गुरुकुल अकादमी में अभ्यास कर रहा है। जितेंद्र पाल आल राउंडर और आॅफ स्पिनर गेंदबाज है। शिविर में उसका चयन आॅफ स्पिनर के तौर पर हुआ है। और  जितेंद्र पाल ने 8 साल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और  जितेंद्र पाल पिछले 6 सालो से भिवानी से डिस्ट्रिक्ट से खेल रहा है और हरियाणा से स्टेट खेल रहा है

Friday 16 March 2018

एशियन ने खोला झारखंड के धनबाद में अस्पताल

एशियन ने खोला झारखंड के धनबाद में अस्पताल

झारखंड : 16 मार्च 2018। धनबाद स्थित एशियन द्वार का दास जालान सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल का उद्घाटन झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी के करकमलों द्वारा किया गया। इस दौरान एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. एन.के पांडे उनकी अर्धांगिनी श्रीमति पद्मा पांडे, डाॅ. प्रशांत पांडे, श्री अनुपम पांडे, डाॅ. पी.एस आहुजा,डाॅ. रमेश चांदना, डाॅ. हिलाल अहमद, डाॅ.मृणाल शर्मा, डाॅ. रोहित नैय्यर, डाॅ. सुब्रत अखौरी, शैलेश झां, एशियन द्वारकादास जालान सुपरस्पेश्यालिटी अस्पताल के ट्रस्टी बी.पी. डालमिया चेयरमैन, राजीव शर्मा सेक्रेटरी जीवन रेखा ट्रस्ट, केशव हरोड़िया और संजीव अग्रवाल आदि अस्पताल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

एशियन द्वारकादास जालान सुपरस्पेश्यालिटी अस्पताल इस दौर का ऐसा आधुनिक अस्पताल है जहां एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज संभव है। इनमें कार्डियोलाॅजी, आॅर्थोपेडिक्स, न्यूरोसर्जरी, यूरोलाॅजी, गैस्ट्रोइंट्रोलाॅजी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, सामान्य रोग, एडवांस सर्जरी, कान, नाक व गला, दंत चिकित्सा, ब्लड बैंक, क्रिटीकल केयर यूनिट आॅपरेशन थियेटर्स, इमेजिंग, रेडियोलाॅजी, पैथोलाॅजी और 24घंटे आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध हैं और यहां जल्दी ही पूर्णतः कैंसर सुविधाओं की भी शुरूआत की जाएगी। इसके साथ ही तैयार किए गए अस्पताल को 150 बैड से बढ़ाकर एक नई इमारत का निर्माण कर उसे 300 बैड का किया जाएगा। 

इस अवसर पर डाॅ. पांडे ने कहा कि धनबाद में अस्पताल बनाना मेरे लिए घर वापसी जैसा है। मैं बिहार के छपरा का रहने वाला हूं और धनबाद में मैने हाई स्कूल की पढ़ाई की है। दिल्ली में अस्पताल बनाने के बाद मेरा सपना था कि मैं अपने मूल स्थान पर लोगांे को दिल्ली के मुकाबले की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करूं और मुझे खुशी है कि मुझे ऐसा करने का मौका मिला।

किसी भी अस्पताल की रीढ़ की हड्डी वहां के डाॅक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ होता है। हमारी कोशिश है कि हम धनबाद में जल्द ही पैरामेडिकल कोर्सिज़ की शुरूआत करें, जिससे 12वीं के बाद बच्चे दो साल का डिप्लोमा कर लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, रेडियोलाॅजी टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन व अन्य टेक्नीकल कोर्स करके अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

डाॅ. पांडे ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि इस अस्पताल से हम तकरीबन 1500 लोगों को रोजगार की सुविधा प्रदान करेंगे। मेरा सपना है कि हम यहां एक नर्सिंग काॅलेज की भी शुरूआत करें, जिससे हम धनबाद में एक संपूर्ण स्वास्थ्य कंेद्र तैयार कर सकें। अभी तक लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए रांची, जमशेदपुर व कोलकाता जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें कहीं और जाने की जरूरत नहीं पडे़गी। यह अस्पताल 100 से 150 किलोमीटर के दायरे में संपूर्ण स्वास्थ्य चिकित्साएं मुहैया कराएगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य केवल यहीं तक नहीं है हमारी कोशिश है कि हम झारखंड की राजधानी रांची में 400 से 500 बेड का सुपरस्पेश्यालिटी अस्पताल लेकर आएं। वहां भी हम सभी तरीके के पैरामेडिकल कोर्सिज़ व नर्सिंग काॅलेज की शुरूआत करेंगे।

Thursday 15 March 2018

मनोहर सरकार में सबसे ज्यादा नौकरियां, सबसे पारदर्शी तरीका-सिफारिश मुक्त, रिश्वत मुक्त -6134 नवनियुक्त क्लर्कों को बधाई —जवाहर यादव

मनोहर सरकार में सबसे ज्यादा नौकरियां, सबसे पारदर्शी तरीका-सिफारिश मुक्त, रिश्वत मुक्त -6134 नवनियुक्त क्लर्कों को बधाई —जवाहर यादव

चंडीगढ़, 15 मार्च I इनेलो-कांग्रेस के मित्र गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार ढूंढते रह गए, और मनोहर सरकार ने पारदर्शिता की मिसाल पेश करते हुए हजारों योग्य युवाओं को सरकारी नौकरी दे दी। भर्तियों को रोकने के लिए कोई कोर्ट गया, किसी ने धरने दिलवाए लेकिन सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए मनोहर लाल सरकार ने हर मौके पर उनकी बोलती बंद करवाई।

आज जब हम अपनी सरकार के साढ़े तीन साल पूरे करने जा रहे हैं तो हम हुड्डा राज के पहले कार्यकाल के 5 साल और चौटाला सरकार के 6 साल से कहीं आगे निकल गए हैं, सरकारी नौकरियां देने के मामले में। जहां चौटाला सरकार में 11800 लोगों को सरकारी नौकरी दी गई थी वहीं हुड्डा सरकार में  20030 लोग नौकरी लगे थे। दोनों सरकारों के दौरान हुई भर्तियों पर कई तरह के सवाल उठे और भ्रष्टाचार को लेकर अदालतों में केस चले। यह कमाल ही है कि मनोहर लाल जी की ईमानदार सरकार ने सिर्फ साढ़े तीन साल में 24016 लोगों को पक्की सरकारी नौकरी दे दी हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि हमारे कार्यकाल में पूरी हुई किसी भी भर्ती प्रक्रिया पर कोई आरोप साबित नहीं हो पाया। अदालत में कोई केस गया भी तो उसमें मनोहर सरकार बिल्कुल पाक साफ साबित होकर निकली।

जहां पिछली सरकारों में सेलेक्शन लिस्ट आ जाने के बाद भी युवाओं को ज्वाइनिंग के लिए महीनों का इंतज़ार करना पड़ता था, वहीं अब 24-48 घंटों में उनके हाथ में नियुक्ति पत्र होता है। यह बहुत बड़ी राहत की बात है और सरकार की नेक नीयत को दर्शाती है।

हां, इस पारदर्शी आनंद को इनेलो-कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता और नेता जरूर महसूस कर रहे हैं जिनके बेटे-बेटियां इस सरकार में नौकरी लग गए। नैतिकता दिखाते हुए वे लोग खुद सामने आकर बताएं कि उनके बच्चे बिना सिफारिश और बिना रिश्वत के ही नौकरी के लिए चयनित हुए हैं। विशेषकर कांग्रेस नेताओं को तो इस मामले में आरोप लगाने में वक्त खराब करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि उनके नेता खुद विधानसभा में इसे स्वीकार चुके हैं। पूर्व स्पीकर रघुबीर काद्यान ने विधानसभा में खड़े होकर कहा कि पुलिस की भर्ती पूर्णत: पारदर्शी रही। वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की बेटी का चयन हमारी सरकार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है और उनका कहना है कि उनकी बेटी इंटेलिजेट है और योग्यता के आधार पर चयनित हुई है। यही हम कह रहे हैं, यही गीता भुक्कल जी कह रही हैं।

पारदर्शी भर्ती से सरकारी सेवा में आए 6134 योग्य क्लर्कों को बधाई।

Monday 12 March 2018

सरकारी कर्मचारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी बर्दाश्त : राजीव जेटली

सरकारी कर्मचारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी बर्दाश्त : राजीव जेटली

फरीदाबाद :12 मार्च । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने एन.एच.-2 ई ब्लाक मेें बडखल विधानसभा क्षेत्र के एनएच मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। मीटिंग में श्री जेटली ने माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा किए गए कार्याे का चर्चा की। इस  अवसर पर बडखल विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा , मंडल अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया, महिला आयोग सदस्य रेनू भाटिया, खेल प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष दीप भाटिया ने भी अपने-अपने विचार रखे।  बूथ स्तर के पदािधकारियों को संबोधित करते हुए राजीव जेटली ने कहा कि भाजपा के सभी संासद, मंत्री व विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोदी जी द्वारा ईमानदारी व पारदर्शिता द्वारा किए जा रहे जनहितैषी कार्याे को जनता तक पहुंचाने में एक वाहक के रुप में कार्य कर रहे है। जेटली ने कहा कि प्रदेश को पहली बार मनोहर लाल के रुप में एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जिसने यह भूलकर कि वह प्रदेश का प्रमुख व्यक्ति है

 हरियाणा को सेवादार के रुप में जनता को समर्पित कर दिया है। प्रदेश के इतिहास में मुख्यमंत्री आते रहे व जाते रहे लेकिन राजनीतिज्ञ परंपराओं को बदलने का कार्य जो अपनी सादगी व ईमानदारी से मौजूदा मुख्यमंत्री ने की है, वह प्रदेश के इतिहास में पहले कभी नहीं देखने को मिली। जेटली ने पदाधिकारियों वे कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करते हुए उन समस्याओं के बारे में भी पूछा, जो उन्हें हो रहे विकास कार्याे में किसी भी तरह के बाधा के रुप में प्रतीत होती है, जिस पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए फीड बैक के जवाब में जेटली ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता केवल जनहितैषी कार्याे के पूर्ण हो जाने पर गर्वान्वित महसूस करता है। ऐसे में किसी भी पदाधिकारी द्वारा उनकी नजरअंदाजगी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। 

क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों व विचारों के वाहक है। राजीव जेटली ने कहा कि मोदी व मनोहर लाल की नीतियों व विचारों के बीच में बाधा बनने वाले ऐसे किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर कार्यकर्ताओं के जनहितकारी कार्या में किसी भी तरह की बाधा बनने वाले अधिकारी व कर्मचारी की शिकायत मिली तो उन पर मुख्यमंत्री से आग्रह कर कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ने आंकड़ों सहित कार्यकर्ताओं को बताया कि किस तरह मनोहर सरकार ने मात्र तीन साल में वो जनहित कार्य कर दिखाए, जो पिछले लगभग 40-45 सालों से राजनीतिज्ञ व्यवस्था के हिस्से मात्र भी नहीें थे,

 जिस पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने श्री जेटली से कहा कि आपका यह विश्वास दिलाना भाजपा कार्यकर्ताओं को मजबूती व एकजुटता की दिशा में अग्रसर कर रहा है और आगामी चुनावों में कार्यकर्ता भाजपा की एक तरफा जीत के लिए अपना सर्र्वस्व न्यौछावर करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला आईटी सैल अमित आहुजा, मंडल अध्यक्ष कर्मबीर बैंसला, उपाध्यक्ष सुदेश भाटिया ,गगनदीप सिंह रिंकू ,गुलशन भाटिया ,महामंत्री सुनील (सनी) भाटिया, मंडल महामंत्री सरनजीत सिंह भाटिया , मंडल मीडिया प्रभारी गुरुचरण सिंह डोरा, महिला मंडल अध्यक्ष प्रियंका कक्कड़ भारद्वाज ,अमित कक्कड़ ,पूनम भाटिया, सुनीता चंदना सहित भारी संख्या में जिला व मंडल पदाधिकारी मौजूद थे।

Saturday 10 March 2018

सर्वोदय हॉस्पिटल देगा अब कैंसर को मुंहतोड़ जवाब

सर्वोदय हॉस्पिटल देगा अब कैंसर को मुंहतोड़ जवाब

फरीदाबाद 10  मार्च।  सर्वोदय अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर अपने नाम को सार्थक करते हुए मेडिकल अनुसंधान और रिसर्च के लिए कार्य करता रहता है जिसका वर्तमान उदाहरण 10 -11  मार्च को ब्रैस्ट कैंसर फाउंडेशन-  इंडिया की वार्षिक कांफ्रेंस की मेजबानी करना था | ज्ञात हो कि सर्वोदय अस्पताल में कैंसर के लिए विश्वस्तरीय तकनीकी सुविधा के साथ शहर की सबसे अनुभवी कैंसर विज्ञान की टीम है जो डॉ. सुमंत गुप्ता के दिशानिर्देश पर कार्य कर रही है 
इन सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए ब्रैस्ट कैंसर फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की कार्यकारिणी कमेटी ने इस वर्ष की वार्षिक कांफ्रेंस सर्वोदय हॉस्पिटल के साथ होना निर्धारित किया था | 

सर्वोदय अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमंत गुप्ता ने बताया  कि कांफ्रेंस में भारत के प्रसिद्ध स्तन कैंसर विशेषज्ञों के साथ हमारी कैंसर विशेषज्ञों की टीम ने "स्तन कैंसर के प्रारंभिक निदान और उपचार" विषय और इसके लिए नई रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया | डॉ. गुप्ता ने आगे जोड़ते हुए बताया कि इस कांफ्रेंस में 800 से अधिक दुनिया भर से आये कैंसर विशेषज्ञों ने शिरकत की | 

जिसमें 6 पदमश्री और 2 पदमभूषण डॉक्टरों ने भी अपनी उपस्थति दर्ज कराई | सर्वोदय अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम् वत्सल ने हुए बताया कि भारत में स्तन कैंसर शहर में सबसे अधिक और गांव में दूसरा सबसे ज़्यादा होने वाले कैंसरों में से एक है और स्तन कैंसर पर विशेषकर भारत में चर्चा करना सराहा नहीं जाता है और आखिरी दशक से ब्रैस्ट कैंसर के मरीजों में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है क्यूंकि इंडियन मेडिकल काउंसिल और रिसर्च के अनुसार वर्ष 2016 में डेढ़ लाख नए कैंसर के मरीज पाये गए | डॉ. वत्सल ने आगे जोड़ते हुए बताया कि इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में पहला दिन ब्रैस्ट कैंसर के कारण, निदान और उपचार विषय पर गंभीर चर्चा के नाम रहा जिसमें कांफ्रेंस को 5 सत्रों में बाँटा गया था जिसके माध्यम से इस जानलेवा बीमारी को विस्तार से समझा और रोका जा सके इसमें साथ ही कैंसर विज्ञान में आयी नई तकनीक, रेडिएशन थेरपि, 

हार्मोन थेरेपि और कैंसर  क्षेत्र में आयी नई दवाइयों पर भी चर्चा हुई | इस सम्मेलन का आयोजन स्तन कैंसर के खिलाफ लड़ाई को उच्च स्तर तक ले जाने और शहर को एकजुट करने के लिए  किया गया था ताकि स्तन कैंसर पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने की चुप्पी और शर्म को तोड़ा जा सकें। कांफ्रेंस का समापन 11 मार्च को मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स  के सहयोग से, मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स के प्रांगण में  "द पिंक रिबन ऑर्ट फेस्टिवल" का आयोजन करके किया जाएगा जिसमे एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया
जाएगा - जहां कला का उपयोग स्तन कैंसर के बारे में बातचीत शुरू करने के एक माध्यम के रूप में किया जाएगा। जहाँ एक साथ दिल्ली - एन० सी० आर० के लगभग 1500 लोग ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता और नारी सशक्तिकरण के लिए चित्रकारी करेंगे  और ब्रैस्ट कैंसर और उससे जुडी सभी जानकारियों को प्राप्त करेंगे इसका मुख्य उद्देश्य समाज में इस कैंसर के प्रति सजगता विकसित हो सके |


सर्वोदय अस्पताल के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि सर्वोदय  अस्पताल एक स्वस्थ समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें महिलाओं को केंद्र में रखकर समय- समय पर सर्वोदय अस्पताल महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए कार्य करता रहता है इसी दिशा में सर्वोदय अस्पताल पूरे मार्च माह में महिलाओं के स्तन कैंसर की जाँच के लिए मात्र 1 रूपये में मेमोग्राफी की सुविधा दे रहा है | हमें पूरा भरोसा है कि सर्वोदय अस्पताल की यह कोशिश महिलाओं की झिझक को ख़त्म करके उन्हें स्तन कैंसर की जाँच के लिए प्रोत्साहित करेगी | जिससे स्तन कैंसर का समय रहते पता लगाया जा सके और इसका उपयुक्त ईलाज करवाया जा सके |

Friday 9 March 2018

शिक्षा क्षेत्र के लिए 10.9% की बढ़ोतरी के लिए हरियाणा सरकार को बधाई : प्रशांत भल्ला प्रेसिडेंट मानव रचना

शिक्षा क्षेत्र के लिए 10.9% की बढ़ोतरी के लिए हरियाणा सरकार को बधाई : प्रशांत भल्ला प्रेसिडेंट मानव रचना

फरीदाबाद 9 मार्च। हम शिक्षा क्षेत्र के लिए 10.9% की बढ़ोतरी के लिए हरियाणा सरकार को बधाई और उनकी सराहना करते हैं। यह एक स्वागत योग्य कदम है जो राज्य के भीतर शिक्षा की प्राथमिकता और जीईआर (GER) के सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगा। सालों से रोजगार लाने के लिए  शिक्षा क्षेत्र 'कौशल विकास' पर जोर दे रहा है। 

कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के लिए प्रस्तावित 657.94 करोड़ का बजट, जो पिछले वर्ष के संशोधित अनुमानों के मुकाबले 43.43 प्रतिशत ज्यादा है, युवाओं को रोजगार योग्य कौशल बनाने में मदद करेगा। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान पहले से ही हरियाणा सरकार के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास पर काम कर रहा है और राज्य के शिक्षा परिदृश्य में सुधार के लिए सरकार की पहल का समर्थन करना जारी रखेगा। 

-Dr. Prashant Bhalla, President, Manav Rachna Educational Institutions
हर्षवर्धन सिंह,आकाश दीप भाकर ,फरीद खान का जोनल क्रिकेट अकैडमी मैं कैंप के लिए चयन

हर्षवर्धन सिंह,आकाश दीप भाकर ,फरीद खान का जोनल क्रिकेट अकैडमी मैं कैंप के लिए चयन

फरीदाबाद 9 मार्च। फरीदाबाद के तीन क्रिकेटरों का जोनल क्रिकेट अकैडमी अंडर-16 प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन हुआ है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन  के  प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि   इनमें हर्षवर्धन सिंह, आकाश दीप भाकर और फरीद खान शामिल हैं। हर्षवर्धन सिंह लेग स्पिनर गेंदबाज हैं, जो स्टेट लेवल पर छह मैच खेल चुके हैं, जिनमें वह 17 विकेट लेकर 130 रन बना चुके हैं। 

आकाशदीप भाकर लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज हैं, जो की 17 विकेट ले चुके हैं। यह दोनों खिलाड़ी गांव भूपानी स्थित द गुरुकुल क्रिकेट अकैडमी में प्रशिक्षण लेते हैं, लेवल ए कोच अनिकेत ने बताया कि ये दोनों खिलाडी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी मैं भी अच्छा पर्दशन करते है और  फरीद  खान महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट अकैडमी में प्रशिक्षण लेता है और वह 6 मैचों में 10 विकेट ले चुका है। प्रशिक्षण शिविर कहां पर लगेगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है। बीसीसीआई के निर्देश पर जोनल क्रिकेट अकैडमी चलती है 

Thursday 8 March 2018

HVSU-CII Organise Sports Sector Leadership Meet

HVSU-CII Organise Sports Sector Leadership Meet

Guru garam : 8 March | Haryana Vishwakarma Skill University in collaboration with CII  organized a meet of sports industry and sports management organizations on today at  HARTRON at Gurugram. The occasion was graced by Shri Raj Nehru, Hon,ble Vice Chancellor as Chief Guest and Dr. Sunil Dabas, Padma Shri and  Dronacharya awardee  as Guest of Honour. About 35 delegates from sports sector – training, management, media and marketing participated in the event. 

Speaking on the occasion Shri Raj Nehru shared that the Haryana State is known for its National and International achievements in the field of sports. He emphasised that sports play a significant role in holistic development of a person especially in the areas of decision-making, risk taking ability and team work. He added that there is a requirement to minimize gap between academia and sports by making sports sector equally attractive in terms of employment opportunities.  Citing the reference to youth aspiration survey carried out by  HVSU last year he said that sports was the first preference of the youth of the State. HVSU is initiating a sports management programme with an aim to train at least 100 students per year.

Dr. Mrs Sunil Dabas emphasis Haryana State has a lot of potential in sports sectors, which can be channelised through skilling the youth of the State.  The University and Industry can work together and ensure that sector attains self-sustainability and opens up job avenues. She added that the sports infrastructure in terms of stadium, sports training institutes, trained coaches, and equipment needs to be built up to attain parity with other Asian nations.

Dr Neeta Pradhan, Director CII stressed on the need of imbibing sports as way of life and informed that 20000 schools under the CBSE in the country shall have one-hour sports period for every student daily.  

In the brainstorming session that followed, it emerged that trained workforce at each level  for organizing various league events is sorely lacking. The delegates were of the opinion that to strengthen sports management system sports industry – academia partnership is required. It Shri Raj Nehru announced that HVSU shall soon launch a diploma course in sports management, which will be for the sports sector and by the sports sector in true sense. HVSU would design a Duel Education Skilling model with sports industry where the trainees shall learn through an ideal mix of classroom and on-the-job-training. 
The meet concluded with suggestions to strengthen the skill eco-system of Haryana through skills programmes.  

हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव और अमन गोयल ने अपनी पगड़ी महिला क्रिकेट कप्तान को पहना कर किया सम्मान

हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव और अमन गोयल ने अपनी पगड़ी महिला क्रिकेट कप्तान को पहना कर किया सम्मान

फरीदाबाद :8 मार्च । महिला दिवस पर जब क्रिकेट मैच का आयोजन है, तो पहले हमारा नहीं, महिला खिलाड़ियों का पगड़ी पहनाकर सम्मान करें | युवा भाजपा नेता अमन गोयल के इस बयान ने एनआईटी फरीदाबाद की रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया जहां महिला दिवस पर महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | इस मैच का उद्घाटन करने आए युवा भाजपा नेता अमन गोयल और हरियाणा रणजी टीम के प्रमुख कोच विजय यादव के सम्मान के लिए जब आयोजकों ने पगड़ी पहनाने की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि महिला कप्तानों का भी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जाए | लेकिन अमन गोयल और पूर्व क्रिकेटर विजय यादव के सम्मान में आयोजकों ने 2 ही पगड़ी मंगवाई थी तो महिला कप्तानों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान करने को कहा गया लेकिन अमन गोयल और पूर्व क्रिकेटर विजय यादव ने भी अपनी पगड़ी उतारकर महिला खिलाड़ियों को पहनाकर सम्मानित किया और हर किसी का दिल जीत लिया | अमन गोयल ने कहा कि महिलाएं देश की तरक्की में बराबरी का योगदान दे रही हैं |

उन्होने कहा कि आज देश की विदेश मंत्री महिला हैं और वो जब संयुक्त राष्ट्र संघ में बोलती हैं तो दुश्मन देशों के छक्के छुड़ा देती हैं | देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण महिला हैं जो लड़ाकू विमान उडाने का काम करती हैं तो ये संदेश देती हैं कि ये देश रानी लक्ष्मीबाई का देश है |

अमन गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भी हर महिला के मान सम्मान के लिए काम किया है |

उन्होने कहा कि साढे 5 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं के आत्मसम्मान को बीजेपी सरकार ने दिया है | साढे 3 करोड मुफ्त गैस कनेक्शन देकर बीजेपी सरकार ने महिलाओं को धुएँ से मुक्ति दिलाई जो आजादी के 70 साल बाद भी धुएं में आँखें खराब करने को मजबूर थी |

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियाँ भी किसी से पीछे नहीं है  और अभी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड बनकर और ओलंपिक में साक्षी मलिक ने पदक जीतकर हमारे प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया |
हमारे देश की महिला क्रिकेट टीम भी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची | उन्होने सभी महिला खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी | 

इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, भाजपा के जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा सागरपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जिला सचिव सचिन ठाकुर, विपिन चंदीला ,सतीश फाहा, नवीन नेगी, कविंद्र फागना, संजीव सहगल और सुमित अब्बी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |

Tuesday 6 March 2018

इशांत कथुरिया युवा कांग्रेस के जिला महासचिव नियुक्त

इशांत कथुरिया युवा कांग्रेस के जिला महासचिव नियुक्त

फरीदाबाद 6 मार्च। युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला महासचिव इशांत कथूरिया की नियुक्ति पर आज उनके समर्थकों ने लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया एवं उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर नवनियुक्त जिला  महासचिव इशांत कथूरिया ने कहा कि आज उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उसके लिए वह सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी, युवा जिलाध्यक्ष श्री तरूण तेवतिया, डा. सौरभ शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रोफेशनल कांग्रेस सहित प्रदेश युवा की पूरी टीम का आभार जताते है और उन्हें विश्वास दिलाते है जो जिम्मेवारी उन्हें सौपी गयी है उस जिम्मेवारी को वह पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से पूरा करते हुए युवा कांग्रेस को और अधिक मजबूत करेगे और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोडेंगे। 

इशांत ने कहा कि आज देश व प्रदेश का युवा वर्ग बेरोजगारी की मार झेल रहा है और वर्तमान भाजपा सरकार युवाओं का शोषण कर रही है जिसे युवा कांग्रेस सहन नहीं करेगा और वह युवाओं को न्याय दिलाकर रहेगा और युवाओ की लड़ाई लडता रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में युवाओं का पूरा मान सम्मान दिया जाता है एवं उनके हितों की रक्षा भी की जाती है परतु भाजपा सरकार में युवा वर्ग अंधेरे की और जा रहा है और वह बेरोजगारी की मार झेलते हुए अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होकर अपना एवं अपने परिवार का नुकसान कर रहा है। 


Monday 5 March 2018

लंदन से आए भक्तों ने मां वैष्णो देवी मंदिर में माथा टेका

लंदन से आए भक्तों ने मां वैष्णो देवी मंदिर में माथा टेका

फरीदाबाद : 5 मार्च । लंदन यू.के. से आए एक प्रतिनिधि मंडल ने आज वैष्णोदेवी मंदिर पहुंचकर माँ भगवती के चरणों में माथा टेका। विदेश से आए इस प्रतिनिधि मंडल का मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने स्वागत किया। श्री भाटिया ने सभी को माता रानी की अरदास करवाई एवं प्रसाद के रूप में उन्हें नारियल व माता रानी की चुनरी भेंट की। इस प्रतिनिधि मंडल में रूपेल स्टीफन, टिम, मारटिन, रूपी एलेन,  सामिया एवं मैक्सी प्रमुख रूप से शामिल थे।

मंदिर संस्थान के प्रधान श्री भाटिया ने बताया कि लंदन से यह प्रतिनिधि मंडल भारत भ्रमण पर आया था। वह दिल्ली के रास्ते वंृदावन, मथुरा एवं आगरा के ऐतिहासिक, धार्मिक व प्राचीन स्थलों के दर्शनार्थ जा रहा था। दिल्ली में उन्हें फरीदाबाद के मां वैष्णोदेवी मंदिर की धार्मिक एवं पौरोणिक महत्व के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इसलिए यह प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के रास्ते आगरा जाते हुए पहले माता रानी के मंदिर में पहुंचा।

इस मौके पर उन्होंने इस प्रतिनिधि मंडल को महारानी वैष्णोदेवी मंदिर के धार्मिक एवं पुरौणिक महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई।  इस दौरान सभी ने अगाध श्रद्धा से मंदिर में होने वाली आरती एवं पूजन में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। श्री भाटिया ने बताया कि इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल सभी लोगों ने मंदिर के महत्व के संदर्भ में बताई गई बातों को ध्यान पूर्वक व भक्ति भाव के साथ सुना। सभी लोग काफी खुश व प्रसन्न हुए। इस अवसर पर मंदिर के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। सभी ने लंदन से आए इस प्रतिनिधि मंडल का भव्य स्वागत किया। 
HIGHER DATA YIELD AT LOWER COST FROM GENETIC TECHNOLOGIES

HIGHER DATA YIELD AT LOWER COST FROM GENETIC TECHNOLOGIES

New Delhi : 5 MARCH I The fast paced progresses in the field of genomics over the past quarter-century have resulted in considerable advances in the amount of genomic data available with considerably reduced cost of genome sequencing/genotyping. The underlying costs associated with different methods and strategies for sequencing genomes is of significance as they influence the scope and scale of all genomics research projects. These projects will then translate into genomics based diagnosis and disease management. With the increasing scale of human genetics studies and the growing number of clinical applications for genome sequencing, cost of genome sequencing is an important consideration.

“Since innovation in genome-sequencing technologies and strategies will continue to advance, one can readily expect continuous lowering in the cost for human genome sequencing. The key factors to consider when assessing the 'value' associated with an estimated cost for generating a human genome sequence - in particular, the amount of the genome (whole versus exome), quality, and associated data analysis (if any) - will be expected to remain the same. With software and flowcell advances on existing population scale DNA-sequencing platforms anticipated in the coming years, the nature of the generated sequence data and the associated costs will likely continue to be dynamic. As such, continued attention will need to be paid to the way in which the costs associated with genome sequencing are calculated not just from a sequencing perspective but more holistically from collection to interpretation.” said Praveen Gupta, Managing Director, Premas Life Sciences.

The time is not too far away when most patients entering the health-care system will have their genome sequenced before clinical assessment.

“For that reason, the composition of genetic testing will be vitally transformed to focus on analysis of genomic data in the context of an individual, their immediate and long-term needs, their personal choices and their environment.

“This will not be an overnight revolution, as it will be some time before emergent bioinformatics solutions for interpreting genomic data are able to straddle both high quality and low cost. Once such solutions gain wider traction, high-quality health care will become more accessible to a wider population.” further added Mr. Praveen Gupta
 आखिरकार कोन है इस सडक का विधायक ?????

आखिरकार कोन है इस सडक का विधायक ?????

फरीदाबाद : 5 मार्च । भारत सरकार द्वारा पदम श्री आवार्ड से किये सम्मानित व्यक्ति डा. ब्रह्मदत्त को इन दिनों फरीदाबाद में एक टूटी सडक को बनवाने के लिये संघर्ष करना पड रहा है जिसे लोग शहर का ही नहीं बल्कि देश का भी दुर्भाग्य बता रहे हैं, एनआईटी फरीदाबाद हार्डवेयर से प्याली चौक तक टूटी पडी सडक और उस पर फैले हुए गंदे नाले के पानी की समस्या को लेकर पदमश्री आवार्डी डा. ब्रह्मदत्त, अनशनकारी बाबा रामकेवल और अनेकों समाजसेवी संस्थाओं ने हार्डवेयर चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू किया है जिसमें नगर निगम से सडक की लीपा पोती न करके नये सिरे से बनवाने की मांग की जा रही है। चेतावनी दी है कि जब तक सडक बनकर तैयार नहीं होगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा। 

गंदे पानी से लबालब टूटी पडी हुई ये सडक तीन विधानसभाओं के बीच में फंसी हुई है जिससे रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं और गंदे पानी में गिरते, टूटी सडक पर हिचकोले खाते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं, स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का ये नजारा बेहद ही शर्मनाक है क्योंकि बडखल की विधायक सीमा त्रिखा, बल्लभगढ के विधायक मूलचंद शर्मा और एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भडाना को इस समस्या के बारे में पूरी जानकारी है और तीनों विधायक इन दिनों भाजपा की शरण में हैं उसके बाबजूद भी लाखों लोगों को परेशानी उठानी पड रही है। जिसको लेकर अब भारत सरकार द्वारा पदम श्री आवार्ड से सम्मानित किये गये डा. ब्रह्मदत्त को भी धरने पर बैठना पड रहा है, पदमश्री आवार्डी डा. ब्रह्मदत्त, अनशनकारी बाबा रामकेवल, आरटीआई एक्टिविस वरूण शौंकंद और अनेकों समाजसेवी संस्थाओं ने हार्डवेयर चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है । जहां शुरू किये गये नगर निगम के खिलाफ धरने पर सरकार  और निगम के विरोध में जमकर नारेबजी की गई। 

धरने पर बैठे पदमश्री डा. ब्रह्मदत्त ने कहा कि नगर निगम में इन दिनों भ्रष्ट्राचार चर्म है जिसका कारण है कि लाखों लोगों के प्रयोग में आने वाली हार्डवेयर से प्याली चौक वाली सडक गंदे नाले के पानी में टूबी हुई है साथ ही सडक की हालत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिसपर आवाज उठाने के बाद मिट्टी डालना शुरू हो गया है मगर प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें सडक की लीपापोती नहीं चाहिये वो चाहते हैं कि सडक को दुबारा से नया बनाया जाये ताकि लंबे समय तक लोगों को लाभ मिल सके। वहीं बाबा रामकेवल ने भी सरकार को चेतावनी दी है कि पहले तो धोखा देकर उन्हें अनशन से उठा दिया था मगर इस बार वो सरकार व निगम के धोखे में नहीं आयेंगे, मांग पूरी नहीं हुई तो दुबारा से अनशन शुरू किया जायेगा।

Thursday 1 March 2018

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद बन्नू बिरादरी धर्मशाला की जमीन और उसके निर्माण कार्य के लिए 21 लाख रूपय की घोषणा

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद बन्नू बिरादरी धर्मशाला की जमीन और उसके निर्माण कार्य के लिए 21 लाख रूपय की घोषणा

फरीदाबाद :1 मार्च । बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में आज शाम बन्नू बिरादरी द्वारा सनातन धर्म मंदिर में आयोजित होली मिलन के कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पहुचे ओर प्रदेश वासियो को होली की शुभकामनाएं दी । इस मौके पर जिला संयोजक व्यवसिक प्रकोष्ट के राजन मुथरेजा ने मंत्री किशनपाल गुर्जर ओर मेयर सुमन बाला का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया ओर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बन्नू बिरादरी धर्मशाला बनाने के लिए जमीन और उसका निर्माण कार्य करने के लिए 21 लाख रूपय की घोषणा की । 

उन्होंने स्थानीय लोगो के साथ जमकर डांस भी किया वहीं स्थानीय लोगो ने उन्हें चन्दन का टीका लगाकर उनका ज़ोरदार स्वागत किया ।   

दो नंबर इलाके के सनातन धर्म मंदिर का है जहां बन्नू बिरादरी द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर खास तौर पर इस होली मिलन कार्यक्रम में पहुचे ओर होली मनाते हुए सभी के साथ जमकर नाचे । मंत्री को अपने बीच मे पाकर बन्नू बिरादरी के लोगो मे भी भारी जोश देखा गया ।  पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री गुर्जर ने बताया कि आज पूरे देश मे आपसी भाई चारे के प्रतीक होली का त्योहार मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज वह बन्नू बिरादरी द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे है उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में तमाम धार्मिक समाजिक संगठनों के लोग भी पहुचे है और इस मौके पर वह प्रदेश और देश वासियों को होली की शुभकामनाएं देते है । 

इस मोके पर अलवर से एम एल ए ज्ञान चंद आहूजा, पीर जगन नाथ ,गद्दी नशीन गोस्वामी ,श्याम लाल ,रिंकू गगनदीप सिंह,किशन मुथरेजा ,राज कुमार वोहरा ,रिंकल भाटिया ,चैयरमैन गार्गी कक्कड़ ,दीप भाटिया ,सन्नी भाटिया ,प्रियंका कक्कड़ भारद्वाज ,संदीप कौर 
उपस्थित थे ।

Tuesday 27 February 2018

राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं ने जमकर किया घूमर नृत्य

राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं ने जमकर किया घूमर नृत्य

नई दिल्ली 27 फरवरी ।  दिल में राजस्थान बसाए राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं के घूमर नृत्य ने राजधानी दिल्ली को राजस्थानी रंग से सरोबार कर दिया। मौका था, राजस्थानी समुदाय के होली मंगल मिलन समारोह का जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन में दिल्ली एनसीआर से लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।



ओसवाल समाज और विकास मंच गांधी नगर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार रात को कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में समां बांधने के लिए राजस्थान के नागौर से आई प्रज्ञा एंड पार्टी के कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य, घुमर, कालबेलिया नृत्य,  कच्छी घोड़ी नृत्य पेश किया। इतना ही नहीं कलाकारों ने मुंह से आग निकालते हुए कई हैरतअंगेज कारनामे भी दिखाये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा मनोरंजन के लिए विचित्र वेशभूषा और परंपरागत वेशभूषा प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें महिला-पुरुष और बच्चे अलग अलग वेशभूषा में पहुंचे और उन्होंने रैंपवॉक के साथ नृत्य भी किया। 

जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा, समारोह में राजस्थान का सुप्रसिद्ध घींदड़ नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। घींदड़ (एक प्रकार का डांडिया नृत्य) में महिला, पुरुषों के अलावा युवावर्ग ने राजस्थानी वेशभूषा में परंपरागत राजस्थानी गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य किया। समारोह में रंगोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली समेत एनसीआर में रहने वाले काफी संख्या में राजस्थानी लोग परिवार सहित हिस्सा लेने पहुंचे।


आयोजनकर्ताओं ने बताया कि होली मंगल मिलन समारोह को पूरी तरह राजस्थानी रंग में रंगने के लिए वेशभूषा, नृत्य और कार्यक्रमों के अलावा खानपान को भी राजस्थानी अंदाज में पेश किया गया। जिसे सभी लोगों ने काफी सराहा। इससे पूर्व समारोह में मुख्यातिथि के रुप में मांगीलाल सेठिया, केएल पटावरी पहुंचे जबकि, विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के अलावा, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, विधायक एसके बग्गा, पूर्व विधायक अनिल बाजपेयी के अलावा निगम पार्षद संदीप कपूर, पार्षद संजय गोयल, एसीपी मोहम्मद इकबाल, इंस्पेक्टर रोहताश कुमार पहुंचे। सभी ने समारोह में उपस्थित लोगों को होली की मुबारकवाद देते हुए कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि होली जैसे मौकों पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना जरुरी है 

इससे लोगों का एक दूसरे से संवाद होता है जो आज के समय में बेहद जरुरी है। इस मौके पर ओसवाल समाज के अध्यक्ष बाबूलाल दुगड़, विकास मंच गांधीनगर के अध्यक्ष ओमप्रकाश सुराणा (नागर जी), कार्यक्रम संयोजक मनोज कुंडलिया, नौरतन लुणिया, संपत बोथरा, मनोज सुराणा, धनपत नाहटा, अमित दुगड़ समेत अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Monday 26 February 2018

   इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा  सब- डिवीज़न पर सफलता :रमणीक प्रभाकर

इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सब- डिवीज़न पर सफलता :रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद-26 फरवरी ।  मनुफक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद एंड इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन का एक डेलीगेशन रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व  मेँ  नगर निगम के कमिश्नर ,श्री मोहम्मद शाइन से उनके ऑफिस में मिला | श्री रमणीक प्रभाकर ने पुष्पों का गुच्छा देकर अभिनन्दन किया एवं तिलक लगाकर होली की शुभकामनाये दी | श्री ऋषि त्यागी ,कोषाध्यक्ष ,एम् .ए .ऍफ़ ने मुँह मीठा कराया |सब डिवीज़न के मुद्दे पर पहले दिनाक  २०/०२/२०१८ सीनियर टाउन  प्लानर, नगर निगम ,श्री सतीश पराशर के साथ मीटिंग की थी  ,जो सब - डिवीज़न के मुद्दों पर ओब्जेक्शन्स थे वो उन्होंने सारे क्लियर कर दिए व् हमारी सारी शर्ते मान ली |एक परफॉर्म तैयार किया जिसमे 12  पॉइंट्स   के साथ सब्मिट करना है नगर निगम के कमिश्नर जानकारी दी और कमिश्नर महोदय ने कहा की प्रभाकर जी आप अपनी एसोसिएशन को लेकर आये और कोई एक दिन तय कर ले उसी दिन सारी फॉर्मलिटीज क्लियर कर दी जाएंगी| एवं मेँनगर निगम की तरफ से कोई भी किसी तरह की परेशानी नहीं आने दूंगा एक छत के नीचे रेगुलिज़शन करा दिया जाएगा |

रमणीक  प्रभाकर ने बताया 550 के लगभग कारखानों का सब डिवीज़न रेगुलीज़े हो जाएगा और नगर निगम को लाखो रुपये का राजस्व प्राप्ति होगी | इससे उद्योगपतियों को कार्य करने की सहूलियत रहेगी और नगर निगम से कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी | 

श्री रमणीक प्रभाकर  ने कमिश्नर का धन्यबाद किया व् होली के बाद मीटिंग करके एक दिन निश्चित करके आपको बता देंगे | प्रभाकर जी ने श्री सतीश पराशर जी के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया |

श्री ऋषि त्यागी , कोषाध्यक्ष , एम् .ए.ऍफ़ . ने आभार प्रकट किया और कहा की पिछले ११ साल से इससे मुद्दे पर लड़ रहे है जिसकी  के सहयोग से सफलता मिली है |

तेजिष प्रभाकर,  राजेंदर सिंह जी, पश्पेन्दर सिंह जी , डी. पी.गोयल , हरीश शर्मा ,, नारंग जी , गगन धीमान, बबलू धीमान , जी .पी .गुप्ता , नीरज शर्मा मौजूद पाल जी और  कृपाल जी,   थे |