Monday 26 February 2018

इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सब- डिवीज़न पर सफलता :रमणीक प्रभाकर


फरीदाबाद-26 फरवरी ।  मनुफक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद एंड इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन का एक डेलीगेशन रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व  मेँ  नगर निगम के कमिश्नर ,श्री मोहम्मद शाइन से उनके ऑफिस में मिला | श्री रमणीक प्रभाकर ने पुष्पों का गुच्छा देकर अभिनन्दन किया एवं तिलक लगाकर होली की शुभकामनाये दी | श्री ऋषि त्यागी ,कोषाध्यक्ष ,एम् .ए .ऍफ़ ने मुँह मीठा कराया |सब डिवीज़न के मुद्दे पर पहले दिनाक  २०/०२/२०१८ सीनियर टाउन  प्लानर, नगर निगम ,श्री सतीश पराशर के साथ मीटिंग की थी  ,जो सब - डिवीज़न के मुद्दों पर ओब्जेक्शन्स थे वो उन्होंने सारे क्लियर कर दिए व् हमारी सारी शर्ते मान ली |एक परफॉर्म तैयार किया जिसमे 12  पॉइंट्स   के साथ सब्मिट करना है नगर निगम के कमिश्नर जानकारी दी और कमिश्नर महोदय ने कहा की प्रभाकर जी आप अपनी एसोसिएशन को लेकर आये और कोई एक दिन तय कर ले उसी दिन सारी फॉर्मलिटीज क्लियर कर दी जाएंगी| एवं मेँनगर निगम की तरफ से कोई भी किसी तरह की परेशानी नहीं आने दूंगा एक छत के नीचे रेगुलिज़शन करा दिया जाएगा |

रमणीक  प्रभाकर ने बताया 550 के लगभग कारखानों का सब डिवीज़न रेगुलीज़े हो जाएगा और नगर निगम को लाखो रुपये का राजस्व प्राप्ति होगी | इससे उद्योगपतियों को कार्य करने की सहूलियत रहेगी और नगर निगम से कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी | 

श्री रमणीक प्रभाकर  ने कमिश्नर का धन्यबाद किया व् होली के बाद मीटिंग करके एक दिन निश्चित करके आपको बता देंगे | प्रभाकर जी ने श्री सतीश पराशर जी के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया |

श्री ऋषि त्यागी , कोषाध्यक्ष , एम् .ए.ऍफ़ . ने आभार प्रकट किया और कहा की पिछले ११ साल से इससे मुद्दे पर लड़ रहे है जिसकी  के सहयोग से सफलता मिली है |

तेजिष प्रभाकर,  राजेंदर सिंह जी, पश्पेन्दर सिंह जी , डी. पी.गोयल , हरीश शर्मा ,, नारंग जी , गगन धीमान, बबलू धीमान , जी .पी .गुप्ता , नीरज शर्मा मौजूद पाल जी और  कृपाल जी,   थे |

Share This News

0 comments: