Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Monday 15 April 2019

नन्हें मुन्नें बच्चों व अभिभावकों के लिए भागीदारी ओरियन्टेशन कार्यक्रम

नन्हें मुन्नें बच्चों व अभिभावकों के लिए भागीदारी ओरियन्टेशन कार्यक्रम

फरीदाबाद 16 अप्रैल  । जीवा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किंडरगार्टन के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए ‘भागीदारी’ नाम से ओरियन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से नये बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ïदेश्य अभिभावकों को उनके बच्चों के विकास के संबंध में जागरूक करना था। अभिभावक अपने बच्चों की प्रत्येक बात को जानें व समझें तथा उनकी प्रतिभा को पहचानें जिससे वे भविष्य में सफल हों तथा समाज में भी अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं बैसाखी के अवसर पर छात्रों ने एक रंगारंग व जोशपूर्ण नृत्य कर समा बांध दिया। 

अभिभावकों को इस ओरियन्टेशन कार्यक्रम के द्वारा यह समझाया गया कि जीवा पब्लिक स्कूल का उद्ïदेश्य छात्रों में शैक्षणिक योयताओं के साथ-साथ सर्वांगीण विकास करना है, साथ ही अभिभावकों को विद्यालय के सिद्घान्तों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए एक मिनट की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में अभिभावकों में पापा ने एक मिनट में बच्चों के लिए बैग पैक किया व मम्मी के लिए बैलून गेम था जिसमें उन्होंने डोंट्ïस वाले बैलून फोड़े ताकि बच्चें अच्छे कार्यों पर ध्यान दें। इसके अतिरिक्त एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसमें अभिभावकों को डायरी में दिए गए महत्वपूर्ण व आवश्यक जानकारियों को बताना था। इस प्रतियोगिता में विजेता अभिभावकों को पुररस्कृत किया गया। इस अवसर पर कुछ अभिभावकों को ‘इंडिया इन एक्शन’ कार्यक्रम के तहत भी पुरस्कृत किया गया जिनके नाम इस प्रकार से हैं :- श्री हरि शर्मा, श्रीमती नीरा नगदली, श्री किशोर, श्री जितेन्द्र, श्री नीरज नागर, श्रीमती कंवलजीत कौर। जीवा स्कूल जि़ले का एकमात्र ऐसा स्कूल है जहाँ छात्र, अध्यापक एवं अभिभावक मिलकर अनेक सामाजिक कार्य करते हैं जिसमें वे लोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराते हैं व उनका पालन करने के लिए आग्रह करते हैं। 
अभिभावकों को विस्तार पूर्वक वात, पित्त, कफ इत्यादि के विषय में भी समझाया गया तथा इसी के आधार पर भोजन करने के विषय में भी बताया गया जिससे उनके बच्चे स्वस्थ रहकर स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें। इस कार्यक्रम में एम0 आई0 एवं एम0 एन0 गतिविधियाँ भी करवाई गई जिसमें अनेक प्रकार के खेल शामिल थे। मूल रूप से कार्यक्रम का उद्ïदेश्य यह रहा कि बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक एवं अध्यापकों की भागीदारी समान रूप से बनती है। इस कार्यक्रम में अभिभावकों को मल्टीपल नेचर एवं मल्टीपल इन्टेलिजेंस पर आधारित मनोरंजक गेम भी खिलाए गए जिसमें अभिभावकों ने बहुत मनोरंजन प्राप्त किया एवं अनेक विषयों को जाना। अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में जीवा के इस प्रयास की बहुत प्रशंसा की। साथ ही यह भी बताया गया कि दोनों के सहयोग से ही एक बच्चे का पूर्ण विकास होता है तथा एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। इसके अलावा उन नन्हें-मुन्ने छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया जिन्होंने नैशनल लेवल पर स्कूल इंडिया ड्रॉइंग प्रतियोगिता में भाग लिया व अपना स्थान भी बनाया। इनको बच्चों को मेडल, प्रश्स्ति पत्र व एक बच्चे को कैश इनाम भी दिया। 

प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपने अभिभावकों का ही अनुसरण करते हैं अत: माता-पिता बच्चों के समक्ष उच्च चरित्र का निर्माण करें। 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने कहा कि बालक अपने बड़ों एवं आसपास की चीज़ों को देखकर ही सीखते हैं। मनुष्य ही एक मात्र प्राणी है जिसे विद्या एवं संस्कार की आवश्यकता होती है और वह दोनों ही विषयों का अनुसरण करके ही आगे बढ़ता है। 

कैप्शन :- 3 - किंडरगार्टन के नन्हें-मुन्ने छात्र कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते हुए
4-स्कूल के द्वारा प्रायोजित इंडिया इन एक्शन कार्यक्रम में सक्रीय रूप से भाग लेने वाले अभिभावकों को अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान पुरस्कृत करते हुए साथ में प्रशासनिका श्रीमती मुक्ता सचदेव, प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम

5-स्कूल इंडिया ड्राइंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठï प्रस्तुति देने वाले छात्र एवं उनके अभिभावकों को पुरस्कृत करते हुए अध्यक्ष  
6-उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए जीवा के संस्थापक श्री ऋषिपाल चौहान

 चुनाव मेरा नहीं बल्कि उन भाजपा कार्यकर्ताओं का है : सीमा त्रिखा

चुनाव मेरा नहीं बल्कि उन भाजपा कार्यकर्ताओं का है : सीमा त्रिखा

फरीदाबाद 16 अप्रैल  । भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी विधासभाओं में आयोजित किए जा रहे पन्ना प्रमुख सम्मेलनों की कड़ी में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन वैश्य धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की संयोजक बडख़ल विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज शहर में ही नहीं गांव देहात में भी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की वजह से सभी मतदाताओं ने पहले ही मन बनाया हुआ है कि हमें भाजपा को वोट देना है, हमें नरेन्द्र मोदी को वोट देना है। इसलिए हमारा यह दायित्व है कि हम और अधिक मेहतन कर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। 

त्रिखा ने कहा कि यह चुनाव मेरा नहीं बल्कि उन भाजपा कार्यकर्ताओं का है जो बूथों पर चौकीदार बनकर नरेन्द्र मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में प्रयासरत हैं। इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने फरीदाबाद लोकसभा की बडख़ल विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में उपस्थित रहने पर सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारी एवं मण्डल अध्यक्षों और कर्मठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया एवं अपील की कि आगामी 12 मई चुनाव तिथि तक इसी कर्मठता से कार्य करते हुए हमारे भाजपा प्रत्याशी श्री कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी गोविन्द भारद्वाज, लोकसभा संयोजक नीरा तोमर, लोकसभा विस्तारक राष्ट्र दहिया, बडख़ल विधानसभा विस्तारक ललित बंसल, मेयर सुमनबाला, पार्षद मनोज नासवा, दिनेश भाटिया, रीटा गोसाईं, आनन्द कांत भाटिया, मुकेश चौधरी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष हरिन्दर भड़ाना, प्रवीण चौधरी, राधेश्याम भाटिया, कर्मबीर बैसला, नीलम गुलाटी, निर्मला देवी, राजवती, मोहन सिंह भाटिया, महेन्द्र नागपाल, किशनचंद, जगदीश बिरमानी, राजकुमार वोहरा, सुरेन्द्र शर्मा, संजय महेन्द्र, ओमप्रकाश ढींगडा, जगदीश भाटिया, ओमप्रकाश गौड, हरदयाल मदान, अशोक शर्मा, जगमोहन शर्मा, कपिल शर्मा, अमित मिगलानी, रमन जेटली, विशम्भर भाटिया, कौशल शर्मा, संजीव भड़ाना, ललित भड़ाना, नरेश सिंह व लोचन भाटिया आदि उपस्थित रहे।

Sunday 14 April 2019

दा क्रिकेट गुरुकुल ने जो रुट क्रिकेट अकादमी ( इंग्लैंड )को 186 रन से हराया

दा क्रिकेट गुरुकुल ने जो रुट क्रिकेट अकादमी ( इंग्लैंड )को 186 रन से हराया

फरीदाबाद 14 अप्रैल : भूपानी स्थित रावल क्रिकेट मैदान पर आयोजित फ्रेंडली मैच का  आयोजन किया गया यह मैच इंग्लैंड के कप्तान जो रुट क्रिकेट अकादमी इंटरनेशनल टीम और दा क्रिकेट गुरुकुल के बीच खेल गाया । इस  उपस्तिथ जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया , इंडिया ए टीम के फील्डिंग कोच विजय यादव ,जो रुट क्रिकेट अकादमी इंटरनेशनल टीम के हेड कोच शॉन सीगर्ट ,कोच जोए गैटिंग भी उपस्तिथ थे  

दा क्रिकेट गुरुकुल के हेड कोच अनिकेत ने बताया कि यह मैच 40-40 ओवर का था इस मैच में  जो रुट क्रिकेट अकादमी ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । दा क्रिकेट गुरुकुल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अन्नम तक्षित राव ने 46 रन , मुदस्सर अली ने नाबाद 85 रन और मोहित मालिक ने नाबाद 60 रन , कप्तान सचिन चौधरी ने 30 रन बनाए मृणांक सिंह ने 23 रन बनाए और जो रुट क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए झोनाथर चालर्स ने 1 विकेट ली , डान सुननिअल और शशांक विनोद ने 1-1 विकेट ली । 

जो रुट क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए  25.4 ओवर में 10 विकेट पर 83 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए केन्नी सुराना ने 11 रन , शशांक विनोद ने 10 रन ,टॉबी ने 15 रन , डान ने 10 रन बनाए और  दा क्रिकेट गुरुकुल की और से गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप बहकर और सांबार्थ सूद ने 3 -3 विकेट ली और सलमान अली और हर्षवर्धन सिंह ने 2 -2 विकेट ली ।

Thursday 11 April 2019

बैसाखी उत्सव की तैयारी को लेकर एक बेठक का आयोजन  : टोनी पहलवान

बैसाखी उत्सव की तैयारी को लेकर एक बेठक का आयोजन : टोनी पहलवान

फरीदाबाद 11 अप्रैल  । गुरू सेवक संघ, फरीदाबाद, वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच सैक्टर 19, भारतीय पंचनद सेना, सिद्ध श्री बाबा बालक नाथजी प्रचार समिति एवं सर्वाग योगा रजि  के तत्ववाधान में कम्युनिटी सेन्टर, सैक्टर 19 फरीदाबाद में आगामी 14 अप्रैल को बैसाखी उत्सव मनाया जा रहा है। इसी उत्सव की तैयारी को लेकर एक बेठक का आयोजन सैक्टर 19 स्थित पुष्पांजलि पार्क में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंजाबी सभा के सरपस्त श्री दिनेश छाबड़ा द्वारा की गयी। बैठक में टेकचंद नन्द्राजोग(टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी, जे.एम शर्मा, एस.के.ठक्कर, पी.सी.गुप्ता, बी.डी गेरा, एम एम मित्तल, आर के मिगलानी, सुनील कुमार, सचिव आरडब्लयूए सैक्टर 19,संजय खण्डेलवाल, सरबजीत सिंह, स. जरमेरज सिंह चौहान, प्रवीण गेरा, चुन्नी लाल चोपडा, ईश दुरेजा, लोकनाथ मिगलानी, नवीन पसरीचा, अमित भल्ला, जय कत्याल, आदि उपस्थित रहे। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच के प्रधान जे.एम.शर्मा, उपप्रधान सतीश ठक्कर व महासचिव बी.डी.गेरा ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि बैसाखी पर्व हमारी परम्परा व संस्कृति की पहचान है इस दिन से खेतों में फसल काटी जाती है और किसान काफी खुश रहता है क्योकि उसकी पूरी मेहनत का फल उसे इस दिन अपनी अच्छी फसल काट कर मिलता है। 

इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए सेवादार टेकचंद नन्द्राजोग(टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि बैसाखी पर्व समस्त 36 बिरादरियो का पर्व है और सभी इसे मिलजुल कर मनाते है। 

उन्होंने कहा कि बैसाखी का त्योहार वैसे तो पूरे देश में हर धर्म के लोग अपने.अपने तरीके से मनाते हैं लेकिन इस त्योहार पर सिख संप्रदाय और हिंदू संप्रदाय के लोग जिस जोश के साथ मनाते हैं वह कहीं और देखने को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि यह पर्व कृषि से जुड़ा होने के कारण इस त्यौहार का अलग ही महत्व है। फसलें पक कर तैयार हो चुकी होती हैं जिन्हें लेकर एक किसान सौ तरह के सपने सजाये होता है। उन्हीं सपनों के पूरा होने की उम्मीद उस पकी फसल में देखता है। किसानों की यह खुशी बैसाखी के उत्सव में भी देखी जा सकती है। 

इस बैठक में सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डयूटियां भी सौंपी गयी। 

उदय भान की जीत में गुलजार सिंह संधु व यश कोठारी चमके

उदय भान की जीत में गुलजार सिंह संधु व यश कोठारी चमके

नई दिल्ली  11 अप्रैल । मैन ऑफ द मैच दिल्ली के अंडर-19 खिलाड़ी गुलजार सिंह संधु के बल्ले से बने बहुमूल्य 48 नाबाद (दो छक्के, दो चौके, 39 गेंदें व दो कैच और दो स्टमपिंग) व कप्तान यश कोठारी के शानदार हरफनमौला खेल (2/38 व 44 रन) की बदौलत उदय भान क्रिकेट अकैडमी ने मोहन मिकिन्स मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में रण स्टार क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया |

रण स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवरों में 240 रन बनाए | जवाब में उदय भान क्रिकेट अकैडमी ने 37.2 ओवरों में सात विकेट खोकर 241 रन बना दिए | मुख्य अतिथि रवि आनंद ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुलजार सिंह संधु को प्रदान किया |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रण स्टार क्रिकेट क्लब के ओपनर्स अभिषेक गोस्वामी 50 रन (10 चौके, 38 गेंदें) व राहुल यादव (20) ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़कर अपनी टीम को एक शानदार शुरुआत की | लेकिन गोस्वामी के आउट होते ही रण स्टार ने अगले 32 रनों पर चार विकेट और खो दिए | अंतिम ओवरों में नितिन सिंह (37) व सुनील दलाल (50) ने उपयोगी पारियाँ खेल अपनी टीम के स्कोर को 240 रनों तक पहुँचा दिया | उदय भान क्रिकेट अकैडमी की ओर से करण शर्मा (3/36) और यश गर्ग (2/27) सफल गेंदबाज रहे |

जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य पाने उतरी उदय भान अकैडमी के ओपनर्स कुंवर पाठक 38 रन (तीन छक्के, चार चौके, 29 गेंदें) व देव बत्रा (09) ने पहले विकेट के लिए 48 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी निभाई व टीम को शानदार शुरुआत दी | लेकिन सुनील दलाल (4/37) ने एक ही ओवर में तीन खिलाड़ी आउट कर रण स्टार को मैच में वापसी करवा दी | चौथे विकेट के लिए यश कोठारी व सुफियान आलम 54 रन (एक छक्का, सात चौके, 41 गेंदें) ने 85 रनों की साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को 134 रनों तक पहुँचा दिया | लेकिन तेजस बरोका (3/58) ने यश कोठारी और करण शर्मा (09) को आउट कर मैच में एक बार फिर से वापसी की | लेकिन गुलजाज़ सिंह संधु ने न केवलंत तक बल्लेबाजी की बल्कि 48 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को क्वॉर्टर फाइनल में भी जगह दिला दी |

Saturday 6 April 2019

भजनो भरी शाम बाबा जी के नाम : टोनी पहलवान

भजनो भरी शाम बाबा जी के नाम : टोनी पहलवान

फरीदाबाद 7 अप्रैल ।  भारतीय नववष विक्रम संवंत 2०76 के उपलक्ष्य में सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी प्रचार समिति फरीदाबाद द्वारा आगामी रविवार 7 अप्रैल को  भजनो भरी शाम बाबा जी के नाम का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक की अध्यक्षता जीवन छाबडा  द्वारा की गयी।

इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक बैठक का आयोजन सैक्टर 16 में किया गया जिसमें मुख्य रूप से जीवन छाबडा, दिनेश छाबड़ा, चुन्नी लाल चोपडा, राजेन्द्र बजाज, मदन जामवाल, जयचंद अग्रवाल, संजय गोयल, किशन चोपडा, राकेश पाल, लोकनाथ मिगलानी, टोनी पहलवान ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक दूसरे से विचार विमर्श किया एवं इस मौके पर सभी को डयूटियां सभी सौपी गयी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री जीवन छाबडा ने कहा कि इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक कलाकार कमल किशोर कवि (चंडीगढ), दीपक नलवा आये हुए श्रृद्धालुओं को मंत्रमुगध करेगे वही प. निरंजन शर्मा मंच एवं कार्यक्रम का संचालन करेंगे।  उन्होंने बताया कि रविवार 7 बजे से सायं 5.3० बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन पंजाबी भवन, सैक्टर 16, नजदीक पुलिस चौकी फरीदाबाद में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्री बाबा बालक नाथ जी की विशाल चौकी एवं भण्डारे में भी अधिक से अधिक हिस्सा लेकर धर्म लाभ उठाये।

बैठक को सम्बोधित करते हुए चुन्नी लाल चोपडा ने बताया कि इस कार्यकम में श्री राधे कीर्तन मण्डल सैक्टर 16, श्री हनुमान दुर्गा मंदिर सैय्यद निवासी सभा, फरीदाबाद , श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर महिला कीर्तन मण्डल सेक्टर 16, मदिर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी झज्जर, श्री लक्ष्मण नारायण मंदिर महिला कीर्तन मण्डल स्प्रिग फील्ड कालोनी सैक्टर 31,  महावीर दल दशहरा कमेटी लैय्या बिरादरी फरीदाबाद का विशेष सहयोग है।  इस अवसर पर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी प्रचार समिति फरीदाबाद हरियाणा के चुन्नी लाल, दिनेश छाबडा, प. निरंजन शर्मा, राजिन्द्र बजाज, अनिल भारद्वाज बबल, एस एल भट्ट, मदन जामवाल, आशीष जी रंजन, टोनी पहलवान आदि पूरी तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। 

बढखल विधानसभा एनएच मण्डल ने भाजपा का स्थापना दिवस मनाया : राजन मुथरेजा

बढखल विधानसभा एनएच मण्डल ने भाजपा का स्थापना दिवस मनाया : राजन मुथरेजा

फरीदाबाद 7 अप्रैल । जनसहयोग वेलफेयर एसोसिएशन बढखल विधानसभा एनएच मण्डल द्वारा भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर राजन मुथरेजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनावों से पूर्व जो वायदे किये थे वह सभी वायदे क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो चुके है। उन्होंने कहा क जनता को भ्रष्टाचार करने वालों से भाजपा ने छुटकारा दिलाया है नहीं तो पूर्व की सरकारो में केवल भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला था।

 मुथरेजा ने कहा कि आज हर विभाग जनता के कार्यो को करने में दिलचस्पी ले रहा है। क्योकि भाजपा सरकार है। अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेने से डरते है क्योकि इस सरकार में केवल और केवल उन लोगो को मान सम्मान दिया जाता है जो कि ईमानदार, कर्तव्यनिष्ष्ठ हो।

इस मौके पर बढखल विधायक सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, जसंवत सिंह,जयदयाल चावाला, जयदयाल सचदेवा, राधेश्याम भाटया, राजकुमार बोहरा, रजत जयसवाल, रिंकू, गगनदीप सिंह, प्रवीन खत्री, मन्जू गुलाटी, कोमल, तरनजीत सिंह, लेखराज मेंहदीरत्ता, हरकिशन वर्मा, मदन थपर, प्रवेश मुखीजा आदि उपस्थित थे।


मित्र मंडल सेक्टर-3 के द्वारा गणगौर उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया

मित्र मंडल सेक्टर-3 के द्वारा गणगौर उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद 7 अप्रैल । गणगौर महोत्सव : मित्र मंडल सैक्टर 3 फ़रीदाबाद के राजस्थानी परिवार ने बड़े ही हर्षोल्लास से गणगौर उत्सव मनाया। पवन सूरजगढ़िया ने बताया कि होलिका दहन के दूसर दिने से 18 दिन तक ईसर (शिव) और गौर (पार्वती) भगवान शिव पार्वती की पूजा  की जाती हैं!कुंवारी लड़कियां पूजा करते हुऐ दुब और पानी के छींटे देते हुये गौर गौर गोमती गीत गाती हैं और मनपसंद वर पाने के लिये भगवान से प्रार्थना करती हैं राजस्थान में ये पर्व आस्था प्रेम और सौहार्द का सबसे बड़ा पर्व होता हैं!

विवाहित महिलाये भी अपने पति कि लम्बी आयु पाने के लिये पूजा अर्चना करती हैं! राजस्थानी परिवार ने फ़रीदाबाद सैक्टर 3 में गणगौर उत्सव की भव्य शोभायात्रा निकाली पूरे मार्केट में नाचते गाते हुये बच्चो बुजुर्गो और महिलाओं ने शानदार प्रस्तुति पेश की मार्केट के सभी लोगों ने इस पर्व की ख़ूब प्रसंशा एवं जगह-जगह भव्य स्वागत किया। प्रधान श्री बिमल सुरजगड़िया ने बताया कि इसकी नींव 37साल पहले रखी थी जिससे समाज कि इस संस्कृति को जीवित रखा जा सके 

आने वाली पीढ़ी भी इस संस्कृति को संजोए रखे मौके पर मौजूद सुशील बाहेती सन्तलाल भाटी पवन सुरजगड़िया श्रवण रिनवां मधुसूदन माटोलिया सत्य प्रकाश रिणवा गोपाल भदानी विमल खण्डेलवाल योगेश तिवाड़ी, अमिताभ तिवारी, राजु शर्मा कैलाश जोशी रविन्द्र खंडेलवाल अमित शर्मा बाबू भदानी अनुज शर्मा सागर जोशी अशोक यादव सतीश डालमिया सौरभ वर्मा राकेश रोशन जोशी रवि भाटी मुकेश वर्मा और महिलाओं व बच्चो ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया इसी बीच बिमला तिवाड़ी संतोष बाहेती किरण शर्मा उर्मिला खण्डेलवाल ,सरिता रिनवां ,मोना शर्मा आदि महिलाओ ने गणगौर के गीत म्हारी गौरातीसाइं रो राज 'गौर गौर गोमती 'मैया खोल किवाड़ी बाहर खड़ी तेरी पूजन हाली एवम  कुए पर एकली जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जिसमें समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Tuesday 2 April 2019

आयशर विद्यालय सैक्टर.46में पी प्राइमरी द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव श्मंथनश्

आयशर विद्यालय सैक्टर.46में पी प्राइमरी द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव श्मंथनश्

फरीदाबाद 2 अप्रैल । आयशर विद्यालय सेक्टर 46 फरीदाबाद में दिनांक 30 मार्च 2019 को चतम.चतपउंतल द्वारा वार्षिक उत्सव श्मंथनश्  आयोजन किया गया ।जहां प्री नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलित करके हुआ । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शिक्षा विद सुश्री अंशु बेनीवाल एप्रसिद्ध रंगमंच कलाकार प्रोफ़ेसर मनोहर खुश लानी जी उपस्थित रहे। इन्हीं के साथ गुड अथ फाउंडेशन के निर्देशक श्री अर्जुन जोशीए सिस्टर स्कूल किड्स रिपब्लिक की प्रिंसिपल सुश्री रितु भटनागर गुड अथफाउंडेशन के सलाहकार श्री इवान थंक्पप्न विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयशर विद्यालय की प्रिंसिपल सुश्री रितु कोहली ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा विशेष व कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा है ।

हमें बच्चों के मन में कभी भी डर पैदा नहीं करना चाहिए बल्कि मन के भय को दूर करके उन्हें प्रेरित करते रहना चाहिए। वे निडर जीवन जीकर ही विकसित हो सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत एक गीत श्ए ब्यूटीफुल डे श्से हुई। जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।बच्चों ने बांसुरी पर गाना बजाया जिसे सुनकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह बताना था कि सभी में सकारात्मक विचार एवं नकारात्मक विचार होते हैं। यह हमारे ऊपर है कि हम क्या सोचते हैं ।बच्चों ने जहां एक और नकारात्मक संवेगों  लालच एक्रोधए पूर्वाग्रहए चिंता और असंतोष की भूमिका निभाई वहीं दूसरी ओर सकारात्मक संवेगों खुशीए साहस एआशा ए संतुष्टिआदि की भी भूमिका निभाई। 

नाटक ने संदेश दिया कि अपने लिए दुनिया में बेहतर जगह बनाने के लिए आपको अपने अंदर इन गुणों को उपयोग करने का तरीका चुनना है। हम सभी के पास सुपर हीरो की शक्ति के साथ.साथ एक विलन की भी शक्ति है। यह हम पर निर्भर करता है कि हमें कौन सी राह चुन्नी हैए   करुणा या घृणा की एक्षमा या बदले कीए उदारता या लालच की। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर मनोहर खुशलानी जी ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि लगभग 480 बच्चों के बीच तालमेल अद्भुत रहा । उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों की भी सराहना की जिन्होंने इतने छोटे बच्चों को मंच हेतु तैयार किया ।उन्होंने कहा कि नाटक के दौरान बच्चों की समझए आपसी सहयोगए आत्मनिर्भरता अद्भुत थीं ।अंशु बेनीवाल ने भी दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा अद्भुत है सभी का कार्य प्रशंसा के योग्य है । सभी बच्चों ने अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभाई।
सफल कार्यक्रम पर गुलाम नबी आजाद ने थपथपाई सुमित गौड़ की पीठ

सफल कार्यक्रम पर गुलाम नबी आजाद ने थपथपाई सुमित गौड़ की पीठ

फरीदाबाद 2 अप्रैल ।अप्रैल। रविवार को कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा के दौरान सेक्टर.12 स्थित कांग्रेस भवन के समीप हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ के नेतृत्व में हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के अभूतपूर्व स्वागत समारोह पर कांग्रेस के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने सुमित गौड़ की पीठ थपथपाई हुए उन्हें लम्बी राजनीति पारी खेलने का आर्शीवाद दिया। 

इस दौरान पंडाल के साथ.साथ बाहर मौजूद हजारों.हजारों युवाओं की भीड़ ने जिस उत्साह के साथ कांग्रेस के गगनचुंबी नारे लगाकर अपने जोश का परिचय दियाए उसने कांग्रेसियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उसके उपरांत गुलाम नबी आजादए पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस डा अशोक तंवर व कुलदीप शर्मा ने कांग्रेस भवन में बैठकर कुछ समय व्यतीत किया और सुमित गौड़ की प्रशंसा करते हुए उन्हें चुनावी दिशा निर्देश जारी किए। 

कांग्रेसी नेताओं ने गौड़ की प्रशंसा की और कहा कि आज ऐसे युवाओं को कांग्रेस को जरुरत है और संगठन को मजबूत करने के साथ.साथ लोगों की समस्याओं व हकों की लड़ाई लड़ते रहे। गौरतलब है कि फरीदाबाद में रविवार को परिवर्तन बस यात्रा के आगमन पर जगह.जगह यात्रा का स्वागत हुआ परंतु जिस प्रकार से गुलाम नबी आजाद ने सुमित गौड़ की भीड़ थपथपाकर उन्हें जो राजनैतिक बल प्रदान किया है। उसका फायदा उन्हें आने वाले समय में जरुर मिलेगा। 

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सुमित गौड़ ने पिछले कई वर्षो से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के रुप में कार्य कर रहे है और समय.समय पर धरने.प्रदर्शन के अलावा जनसभाएं करने में भी गौड़ को महारथ हासिल है और उनका एक ही लक्ष्य है कि कांग्रेस को मजबूत करके प्रदेश की सत्ता में लाने का जिसको लेकर ही वह कार्य कर रहे है। 

आशा ज्योति विद्यापीठ का चौथा सत्र आज विशाल यज्ञ के साथ प्रारभ्भ

आशा ज्योति विद्यापीठ का चौथा सत्र आज विशाल यज्ञ के साथ प्रारभ्भ

फरीदाबाद 2 अप्रैल । आशा ज्योति विद्यापीठ का चौथा सत्र आज विशाल यज्ञ के साथ प्रारभ्भ हुआए इस मौके पर विद्यालय के चैयरमेन सत्यवीर डागर सहित सभी बच्चों व स्टाफ ने अग्नि देवता के सामने यह शपथ ली कि वह स्कूल में आने वाले प्रत्येक बच्चे के सर्वांगणी विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेगें। उल्ललेखनीय है कि सेक्टर 65 वाईपास पर शहूपूरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ जहां सभी अत्याधुनिक सुविधाओ से युक्त दस एकड में फैला विद्यालय है वहीं इस स्कूल का नया सत्र हर साल यज्ञ के साथ शुरु होता है।  

यज्ञ के बाद उपस्थित बच्चोंए अभिभावकों व स्टाफ को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के चैयरमेन सत्यवीर डागर ने कहा कि पिछले चार सलों में जिस प्रकार से परिणाम स्कूल के आए हैं और जो लोगों का रुझान इस स्कूल की तरफ बढा है वह उनकी सोच व फैसले के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ हैएउनके अनुसार उनकी एक सोच है कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ.साथ संस्कार व मानवता की शिक्षा भी मिले और आशा ज्योति विद्यापीठ उसी तरफ अग्रसार है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में उन्होने हर वह सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है जो कि आज एक सुशिक्षिकत बच्चे के लिए जरुरी है। उन्होंने अपने स्कूल के स्टाफ को इस बात के लिए भी बधाई दी कि स्कूल को सीबीएसई ने अब 12 तक मान्यता दे दी है 

उन्होंने कहा कि यह स्कूल के स्टाफ की कडी मेहनत का ही परिणाम है। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या श्रीमती इंदू अग्रवाल ने कहा कि आशा ज्योति विद्यापीठ एकमात्र ऐसा शिक्षण  संस्थान है जो कि बच्चों को हर प्रकार की शिक्षा उपलब्ध कराता हैए उन्होंने कहा कि इस स्कूल के नए सत्र का यज्ञ से शुरु करने का फैसला ही इस कारण से लिया गया है कि यहां पर आने वाला हर छात्र पाश्चात्य संस्कृति सीखे पर अपनी भारतीय संस्कृति को न भूले। उन्होंने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि उन्होंने उन पर विश्वास किया है तथा वह उनके विश्वास पर पूरा खरा उतरेंगीं। 

Sunday 31 March 2019

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भीड़ देखकर दी लखन कुमार सिंगला को बधाई

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भीड़ देखकर दी लखन कुमार सिंगला को बधाई

 फरीदाबाद 30 मार्च । हरियाणा कांग्रेस कमेटी की परिवर्तन बस यात्रा छठे दिन दिल्ली से शुरू होकर फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र में पहुंची। परिवर्तन बस यात्रा के समापन अवसर पर हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने फरीदाबाद, तिगांव, बल्लभगढ़, पृथला, पलवल, हथीन और होडल में उपस्थित भारी तादाद में जनसमूह को संबोधित किया और परिवर्तन यात्रा के आखिरी दिन जगह-जगह लोगों ने यात्रा में शामिल कांग्रेस नेताओं का ढोल-नगाड़ो, बैंड बाजे, फूलमालाओं से स्वागत किया। इस जनसभा का आयोजन एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने किया था।

जनसभा में सुबह नौ बजे से बैठे हजारों लोगों की भीड़ से गदगद आजाद ने कहा कि लखन तुम्हारी भीड़ भी तुम्हारे साइज जैसी ही है। जिस पर भीड़ ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। वास्तव में आजाद का इशारा भारी संख्याबल की ओर था। 

इस अवसर पर पूर्व सीएम एवं प्रदेश कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आयोजक लखन कुमार सिंगला को मंच पर ही आशीर्वाद एवं बधाइयां दीं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से देश व राज्य का विकास रुक गया है। अब जनता ही इस विकास के पहिए को चलवाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एक है और जनता की लड़ाई लडऩे के लिए मैदान पर है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का गढ़ है। यहां से एक बार फिर कांग्रेस की जीत का परचम फहराएगा। आयोजक लखन कुमार सिंगला ने कहा कि मेरे राजनैतिक गुरु पूर्व एवं भविष्य के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि धरती पर जनता की जनार्दन होती है। आने वाले चुनावों में पहले देश और फिर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होगी।

यहां पहुंचे परिवर्तन रथ में जयवीर वाल्मीकि, चौ महेंद्र प्रताप, कैप्टन अजय यादव आदि कोर्डिनेशन कमेटी सदस्य भी प्रमुखता से मौजूद रहे।

Saturday 30 March 2019

ऐतिहासिक होगी सेक्टर 16 में होने वाली परिवर्तन रैली - लखन सिंगला

ऐतिहासिक होगी सेक्टर 16 में होने वाली परिवर्तन रैली - लखन सिंगला

फरीदाबाद 30 मार्च । प्रदेश के सभी जिलों में चल रही परिवर्तन यात्रा के समर्थन एवं स्वागत में सेक्टर 16 की अनाज मंडी में आयोजित परिवर्तन रैली ऐतिहासिक होगी। यह दावा एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने आज अपने समर्थकों के बीच किया। उन्होंने रैली की सफलता के लिए अनेक कॉलोनियों, सेक्टरों, बाजारों और पार्कों में लोगों के बीच संपर्क किया।

प्रदेश स्तरीय कांग्रेस कोर्डिनेशन कमेटी का रथ एक परिवर्तन यात्रा के रूप में पूरे प्रदेश में होते हुए 31 मार्च को फरीदाबाद में आएगा। जिसके स्वागत के लिए कांग्रेसी भारी जोश में हैं। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से नेता लखन कुमार सिंगला ने सेक्टर 16 अनाज मंडी में यात्रा के स्वागत की तैयारी की है। सिंगला यहां परिवर्तन रैली के नाम से बड़ी जनसभा का आयोजन कर रहे हैं जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस समर्थक शामिल होंगे। उन्होंने आज अनेक जगहों पर  जनसंपर्क किया।

 सिंगला ने कहा कि यह परिवर्तन रैली अपने आप में ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बताया कि जहां भी वह गए लोगों ने उनका जोरदार स्वागत एवं समर्थन किया। लोग कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस के नेता जिस प्रकार एक साथ एक मंच पर लोगों के बीच जा रहे हैं उससे लोगों को भी विश्वास हो गया है 

लखन कुमार सिंगला ने सेक्टर 19, सेक्टर 16, सेक्टर 16 ए, बसेलवा कॉलोनी, वाल्मीकि मोहल्ला, ठाकुरवाडा, बस्सापाडा, मिल्हाड कॉलोनी आदि अनेक जगहों पर लोगों से संपर्क कर परिवर्तन रैली में शामिल होने की अपील की।
सुधा रुस्तगी कालेज आफ डेंटल साईसिज एण्ड रिसर्च फरीदाबाद,ओरल सर्जरी का आयोजन

सुधा रुस्तगी कालेज आफ डेंटल साईसिज एण्ड रिसर्च फरीदाबाद,ओरल सर्जरी का आयोजन

फरीदाबाद 30 मार्च । दिल्ली एनसीआर राज्य (एओएमएसआई) के अध्याय तथा सुधा रुस्तगी कालेज आफ डेंटल साईसिज एण्ड रिसर्च फरीदाबाद,  सुधा रुस्तगी कालेज आफ डेंटल साईसिज एण्ड रिसर्च फरीदाबाद, फरीदाबाद में एक सेमीनार का आयोजन किया गया।

इस सेमीनार में डॉ आशीष गुप्ता और डॉ. पंकज बंसल के मार्गदर्शन में 28 से 31 मार्च तक कॉलेज कैंपस में छात्रों के एमडीएस परीक्षा के लिए मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में मास्टर क्लास का आयोजन किया गया और उन्हे तकनीकि जानकारी भी दी।  इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री धर्मवीर गुप्ता और सचिव श्री दीपक गुप्ता ने भी शिरकत की।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.सी एम मढिया प्रिंसिपल, डॉ.विशाल जुनेजा सीईओ, डॉ.गुरकीरत सिंह वाइस प्रिंसिपल द्वारा किया गया।

डा. आशीष गुप्ता ने बताया कि इस सेमीनार के आयोजन मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी एमडीएस परीक्षा के लिए तैयार करना है। 

लगभग 45 राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता और 1०० प्रतिनिधियों ने  इस कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें विभिन्न अनुभवी प्रशिक्षकों ने अपने अनुभव से निम्नलिखित विषयों के बारे में छात्रों को शिक्षित किया। जिसमें मुख्य रूप से  मौखिक कैंसर, ट्यूमर, मौखिक इन्फेक्शन, इंप्लांट्स और जबड़े पुनर्निर्माण आदि मुख्य थे। 




Manav Rachna 12th Corporate Cricket Challenge : WIN Asian Hospital

Manav Rachna 12th Corporate Cricket Challenge : WIN Asian Hospital

  FARIDABAD : 30 MARCH I The Final Match of  “12th Manav Rachna Corporate Cricket Challenge – 2019”was played at MRIIRS Cricket ground today.  Dr. Amit Bhalla (Vice President, MREI) was the Chief Guest of the inauguration function  along with Dr. N.K.Pandey, Chairman, Asian Hospital, Dr. N.C.Wadhwa (DG, MREI) , Dr. Sanjay Srivastava (Vice Chancellor, MRIIRS) , Dr. M.M.Kathruia (Trustee, Manav Rachna), Dr. M.K.Soni (PVC, MRIIRS) , Dr. V.K.Mahna ( ED,MREI) , Mr. Sarkar Talwar (Director Sports, MRIIRS),  & other Dean & Directors of MREI were also  present . Mr. Bhalla has given a Good Luck Message to both the teams.

The Final match of the tournament was played between Asian Hospital and Honda Motorcycle. Captain of  Asian Hospital won the toss and elected to Bat first. Asian Hospital  Scored 277/5 runs in 20 Overs. For Asian Hospital  team Mr. Karan Scored 89 runs in just 40 balls (6 Fours, 8 Sixes), Imran made 69 runs not out in 21 balls (3 Fours, 8 Sixes), Arjun made 40  runs in 19 balls (3 Fours, 3 Sixes ), Pankaj made 26 runs in 11 balls (4 Fours, 1 Six ) & Rohan Made 22 runs in 9 balls respectively.

For Honda Motorcycle Bowling Mr. Vipin (3-0-48-2), Manjeet (2-0-28-2) Amit Yadav (4-0-40-1) for his team.

In reply  Honda Motorcyle made only  210/10  in 18.1 Overs  and Loose the match by 67 Runs. For Honda Motorcycle team,Mr. VIpin made 77 runs in 35 balls (5 Four, 7 Sixes ) , Preetam made 30 runs in 17 balls (4 fours, 1 Six), Sunny made 27 runs in 19 balls (4 fours, 1 Six) , Padna made 19  runs in 11 balls (4 Fours) respectively.

The Bowling for Asian Hospital team Arjun (4-0-43-2),  Siju (3-0-30-2),Neeraj (3.1-0-26-2), Abhishek (3-0-28-2) Imran (4-0-39-1) for his team  

The Prizes were given away by Dr. B.K.Sinha, IPS (DG, Civil Defence &  Bhondsi Complex) alongwith Dr. Prashant Bhalla, President, MREI,  Dr. Amit Bhalla (Vice President of MREI) , Dr. N.K.Pandey, Chairman, Asian Hospital,, Dr. N.C.Wadhwa (DG, MREI) , Dr. Sanjay Srivastava (Vice Chancellor, MRIIRS) , Dr. I.K.Bhatt (Vice Chancellor, MRU), Dr. M.M.Kathruia (Trustee, Manav Rachna), Dr. M.K.Soni (PVC, MRIIRS) , Dr. V.K.Mahna ( ED,MREI) , Mr. Sarkar Talwar (Director Sports, MRIIRS) , Mr. R.K.Arora, Registrar, MRIIRS & All dean & Director of MREI were present on this occasion . 

The Prizes given away in the Tournament are as follows: 

1. The Winner Trophy - Asian Hospital Team  

2. The Runner Up Trophy - Honda Motorcycle Team  

3. Fair Play Trophy - Aaj Tak Cricket Team

The Details of Individual Prizes as under:-
1. Player of the tournament - Mr. Vikrant Gupta (Aaj Tak) -Team.
2. Best Batsman of the Tournament - Mr. Rohan Rana (Asian Hospital) Team. 
3. Best Bowler of the Tournament - Mr. Amit Yadav (Honda Motorcycle) Team .
4. Man of the match of Final match - Mr.Karan (Asian Hospital) Team

Thursday 28 March 2019

एम्.ए.ऍफ़.का 22 प्रतिनिधिमंडल हेनोवर ट्रेड फेयर में लेगा भाग : रमणीक प्रभाकर

एम्.ए.ऍफ़.का 22 प्रतिनिधिमंडल हेनोवर ट्रेड फेयर में लेगा भाग : रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद, 29 मार्च: एम्.ए.ऍफ़. (MAF)का 22 उधोग प्रबंधको का प्रतिनिधिमंडल हेनोवर ट्रेड  फेयर 2019,  जर्मनी,  (यूरोप) के 5देशो के नीदरलॅंड्स , फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड ओर फ़िनलैंड  के   लिए 31st, मार्च को 12दिनों के लिए   रवाना - रमणीक प्रभाकर 

मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा एक बार  फिर 22  उद्दोगपतियों का प्रतिनिधिमंडल महासचिव रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व मे हेनोवर मेला जर्मनी , (यूरोप) जाने के लिए 5देशो नीदरलॅंड्स , फ़्रांस, स्विट्ज़रलैंड, ओर फ़िनलैंड  के लिए रवाना  | 

दिनांक 1  से 5th अप्रेल  2019  तक यह व्यापार मेला जर्मनी मे चलेगा  | इससे पहले ताइवान, सिंगापूर  यूरोप दो बार और चीन दो बार पहले भी एसोसिएशन के छोटे, बड़े उद्योगपति विदेश यात्रा का लाभ उठा चुके है और अपने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए नई -नई तकनीके सीख-समझ कर अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया है | यह सातवीं बार है जो इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल विदेश में जाकर नई तकनीके सीख कर अपने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर है | इसमें हमारे 6 सदस्य तो ऐसे है जिनका पासपोर्ट भी अभी बना है व् 5 प्रबंधक ऐसे है जो पहली बार विदेशी यात्रा पर जा रहे है | 

उल्लेखनीय है कि हेनोवर मेसी व्यापार मेला जर्मनी,  विश्व का सबसे बड़ा औधोगिक मेला कहा जाता है |  इसमें 75 देश भाग लेते है | इस मेले में लगभग 5 हजार स्टाल होते है और 2 लाख 25 हजार के लगभग उधोग जगत से सम्बंधित लोग इसे देखने के लिए आते है | मेले में इंजीनियरिंग, आटोमोटिव, मेटल, कास्टिंग, इलेक्ट्रिक साइकल, इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित अति आधुनिक तकनीक एवं मशीने प्रदर्शित की जाती है |     


महासचिव रमणीक प्रभाकर ने कहा फरीदाबाद के उधोग प्रबंधको को इन व्यापार मेलो में प्रदर्शित तकनीक व् मशीनों से काफी लाभ हुआ है | कई उधोग प्रबंधको ने मशीने खरीदी है जबकि कई नई-नई  तकनीकों  को अपना कर अपने उद्योगों को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे है | आपने कहा मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद का ये सातवा विदेशी व्यापार मेले का टूर है जिसमे हमारे 22 सदस्य भाग ले रहे है |  

Wednesday 27 March 2019

मानव रचना में  पर्यावरण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

मानव रचना में पर्यावरण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

फरीदाबाद, 27 मार्च: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज और सीएसएआर ने मिलकर सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामान्य जागरुकता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान मानव रचना यूनिवर्सिटी, एमआरआईआईआरएस, मानव रचना डेंटल कॉलेज और केएल मेहता दयानंद कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले एग्जिबीशन का आयोजन किया गया, इसके आधार पर छात्रों के लिए 25 मिनट का एक पेपर रखा गया, जिसमें कुल 250 में से टॉप 16 छात्रों का चयन किया गया। इन 16 छात्रों ने एक क्विज कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया जिसके बाद बेस्ट छह छात्रों का डिबेट के लिए चयन हुआ। 

छात्रों ने “Increase in the number and intensity of natural hazards like floods, cyclones or earthquakes is an indicator of Global Warming” पर चर्चा की।  विजेता छात्रा स्वाति को CSAR-मानव रचना क्वीन और संचित को CSAR-मानव रचना किंग के खिताब से नवाजा गया और 7-7 हजार रुपए के कैश प्राइज से सम्मानित किया गया, जबकि बाकी चार छात्रों को तीन-तीन हजार के कैश प्राइज दिए गए। इस दौरान कल्चरल कॉम्पिटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें लाइव आर्ट करने वाले शिवम और जगबीर ने पहला ईनाम और सात हजार रुपए कैश प्राइज और फैशन सोसाइटी आयरा को दूसरा ईनाम और तीन हजार कैश प्राइज से नवाजा गया।

कार्यक्रम में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व निदेशक मोहन महाऋषि, पद्म भूषण विरेंद्र दयाल और यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड से वैज्ञानिक डॉ. मार्क एवरार्ड ने बतौर सम्मानीय अतिथि हिस्सा लिया।

ग्लोनेट नॉलेज सर्विसेज, सीएसएआर और इंटरनेशनल सोशिलॉजिकल एसोसिएशन के वर्किंग ग्रुप (5) के चेयरमैन डॉ. एचएस आनंद की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था। इस दौरान उन्होंने मानव रचना परिवार का धन्यवाद किया साथ ही सतत विकास लक्ष्यों पर छात्रों के साथ चर्चा की। इस दौरान मानव रचना के डीजी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Saturday 23 March 2019

शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रृद्धाजंलि अर्पित की : राजन मुथरेजा

शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रृद्धाजंलि अर्पित की : राजन मुथरेजा

फरीदाबाद 23 मार्च । भारतीय व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा ने आज शहीदी दिवस के अवसर पर एनआईटी स्थित गोलचक्कर में स्थापित शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति पर माल्र्यापण किया एवं शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को अपनी सच्ची श्रृद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए राजन मुथरेजा ने कहा 23 मार्च यानि देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते.हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीद दिवस। यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है। बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रृद्धांजलि देता है।

आज का दिन हम सभी को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योकि आज के दिन उन नौजवानो ने अपनी कम उम्र में देश क् के लिए अपना बलिदान दे दिया। उनके बलिदान को हम कभी नहीं भूलना होगा और उनके जैसा जज्बा और हिम्मत हमेंं अपने दिलो में लाना है ताकि हम देश को बाहरी ताकतो से बचा सके और इस देश में अमन और शांति ला सके।

राजन मुथरेजा ने कहा कि सालों पहले युवावस्था में ही भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को आज ही के दिन फांसी दी गई थी। इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि जिन शहीदों की वजह से हम आजाद देश में सांसें ले रहे हैं उन्हीं के बारे में युवाओं को पता तक नहीं है। इस अवसर पर राजकुमार गौड,शत्रुघ्न सिन्हा, अनिता शर्मा, योगेश कुमा,प्रवीन कुमार,जमील खान,संगीता रावत, बी बी कथूरिया, तिलक विधुरी, लाखन सिंह लोधी, मोतीलाल शर्मा, दर्शन भाटिया, अशोक, प्रेम चंद, हिमांशु अग्रवाल, डीएस रावत,मनीशशर्मा, बबीता ,कुसुम शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


शहीदे दिवस पर भारतीय पंचनद सेना, गुरू सेवक संघ ने किया हवन यज्ञ का आयोजन

शहीदे दिवस पर भारतीय पंचनद सेना, गुरू सेवक संघ ने किया हवन यज्ञ का आयोजन

फरीदाबाद  23 मार्च I हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय पंचनद सेना, गुरू सेवक संघ द्वारा एनआईटी गोल चक्कर स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष हवन यज्ञ का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से बढख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने हवन यज्ञ में शिरकत की। इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी विष्णू सूद द्वारा की गयी। इस अवसर पर पार्षद जसंवत सिंह, मनोज नासवा, नेशनल बैडमिंटन खिलाडी नुपुर वधवा,  दिनेश छाबडा, चुन्नी लाल चोपडा, जगजीत कौर पन्नू, आचार्य विवेक दीक्षित, पे्रम दीवान,  टोनी पहलवान, कुलदीप साहनी, राकेश मढिया, तेजिन्द्र चढ्डा, सर्वजीत चौहान, सतनाम सिंह मंगल, जरमेज सिंह चौहान, प्रेम धनखड, हरबंस सिंह मठारू, रविन्द्र मंगला, अरूण वालिया, दीपक वधा, सरजू आहूजा, अमित भल्ला, जमील खान, बसंत मुंद्रा, संजीव कैथ, हंसराज कत्याल, धीरज वधवा, अनिल कपूर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर बढख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज का दिन प्रत्येक देशवासी को अपने दिलों से निकालना नहीं चाहिए क्योकि आज के दिन उन वीरो को शहीद किया गया था जिन्होंने इस देश के खातिर बहुत ही कम उम्र की अवस्था में अपने प्राणों की आहूति दे दी और वह भी केवल भारत को आजाद कराने के लिए। इसीलिए इस दिन उन्हें अवश्य ही याद करना चाहिए और वह भारतीय पंचनद सेना, गुरू सेवक संघ  का भी आभार जताती है जिन्होंने इस कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया।

इस मौके पर पर पार्षद जसंवत सिंह, मनोज नासवा, विष्णू सूद, टोनी पहलवान, कुलदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि शहीदे आजम चन्द्रशेखर आजाद, राजगुरू, सुखदेव की जिंदादिल्ली से हर   युवा को सीख लेना चाहिए। उन्होंने कहाकि इन युवाओं ने अपनी कम उम्र में ही देश पर कुर्बान होने का जो जज्बा दिखाया है उस जज्बे को आज पूरा देश ही नहीं विदेशों में भी डंका बजा हुआ है। उन्होंने युवा पीढी से अपील की कि वह ऐसा जज्बा अपने दिलो में लाये और आंतकवाद और आंंतकवादी, अपराध और अपराधी सहित कई ऐसी कुरीतियां है जिन्हें जड् से समाप्त करना होगा तभी हमारा देश व हम इन शहीदो को अपनी सच्ची श्रृद्धाजंलि दे सकते है।


Friday 22 March 2019

लोकसभा चुनाव प्रत्याशी की खर्च की सीमा 70 लाख तक: उपायुक्त

लोकसभा चुनाव प्रत्याशी की खर्च की सीमा 70 लाख तक: उपायुक्त

फरीदाबाद, 22 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से जुड़े अधिकारी स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग की हिदायतों का गंभीरता से पालन करें। 

उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी आयोग की और से जारी निर्देशों को अच्छी तरह से समझे व उसके बाद  फील्ड में जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को अपनी ड्यूटी के बारे में कोई संशय नहीं रहना चाहिए। चुनाव आचार संहिता का पालन करवानें व चुनावी खर्च पर नजर रखने के बारे में चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के बारे में अपने मातहत अन्य स्टाफ को भी अधिकारीगण अवगत करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बताया कि  लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी 10 हजार रूपये से ज्यादा का नकद लेन देन नही कर सकता। 

लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार अधिकतम 70 लाख रूपये की राशि खर्च कर सकता है। साथ ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार तो अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा देंगे ही, लेकिन उनके खर्च पर नजर रखने वाली टीमों द्वारा भी शैडो रजिस्टर में खर्च का ब्यौरा रखा जाएगा। चुनाव में लगाए जाने वाले एक्सपेंडिचर ऑब्र्जवर प्रत्याशी के चुनावी खर्च के रजिस्टर तथा शैडो रजिस्टर दोनो का मिलान करेंगे। यदि किसी खर्च को प्रत्याशी ने अपने ब्यौरे में नही दिखाया है तो उसे शैडो रजिस्टर में देखकर उसके खर्चे में जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी प्रत्याशी या उसका एजेंट अपने वाहन में 50 हजार रूपये से ज्यादा नकद लेकर नही चल सकता और चुनाव से जुड़ी प्रचार सामग्री जैसे पोस्टर, बैनर , पैम्फलेट आदि यदि गाड़ी में हो तो उनकी कीमत 10 हजार रूपये से ज्यादा नही होनी चाहिए। इससे ज्यादा मूल्य की प्रचार सामग्री यदि एक गाड़ी में हो तो उस गाड़ी और सामग्री को जब्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारक या कैंपेनर अपने साथ 1 लाख रूपये नकद रख सकता है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी प्रत्याशी 10 हजार रूपये से ज्यादा की राशि किसी एक सिंगल पार्टी को नकद अदा नही कर सकता। इससे अधिक अदायगी बैंकर्स चैक अथवा इलैक्ट्रानिक माध्यम से होनी चाहिए। इसी प्रकार, कोई भी प्रत्याशी 10 हजार रूपये से ज्यादा की राशि नकद ले भी नही सकता। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पूरे संसदीय क्षेत्र में नाके लगाए जांएगे और सभी टीमें सक्रियता से अपनी ड्यूटी करेंगी। सभी टीमें प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट भी भेंजेंगी। 

आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए सर्विलेंस टीम और फ्लाईंग तैनात रहेंगे।  जहां तक चुनावी खर्च की बात है, प्रत्याशी द्वारा नामांकन भरने के दिन से ही उसके चुनावी खर्च का आंकलन शुरू हो जाएगा, पंरतु यदि कोई चुनावी गतिविधि होती है तो चुनाव की घोषणा होने के दिन से ही राजनीतिक दलों के खाते में चुनावी खर्च जुड़ता रहेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान ज्यादा कैश अथवा शराब लेकर जाने वाले वाहनों पर विशेष तौर पर सर्विलेंस टीमों तथा फ्लाइंग स्क्वैड को नजर रखनी है।  एक घर या भवन पर दो से ज्यादा फ्लैक्स नही लगाए जा सकते। उसमें भी मकान मालिक की अनुमति लेनी अनिवार्य है।