Thursday 28 March 2019

एम्.ए.ऍफ़.का 22 प्रतिनिधिमंडल हेनोवर ट्रेड फेयर में लेगा भाग : रमणीक प्रभाकर


फरीदाबाद, 29 मार्च: एम्.ए.ऍफ़. (MAF)का 22 उधोग प्रबंधको का प्रतिनिधिमंडल हेनोवर ट्रेड  फेयर 2019,  जर्मनी,  (यूरोप) के 5देशो के नीदरलॅंड्स , फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड ओर फ़िनलैंड  के   लिए 31st, मार्च को 12दिनों के लिए   रवाना - रमणीक प्रभाकर 

मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा एक बार  फिर 22  उद्दोगपतियों का प्रतिनिधिमंडल महासचिव रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व मे हेनोवर मेला जर्मनी , (यूरोप) जाने के लिए 5देशो नीदरलॅंड्स , फ़्रांस, स्विट्ज़रलैंड, ओर फ़िनलैंड  के लिए रवाना  | 

दिनांक 1  से 5th अप्रेल  2019  तक यह व्यापार मेला जर्मनी मे चलेगा  | इससे पहले ताइवान, सिंगापूर  यूरोप दो बार और चीन दो बार पहले भी एसोसिएशन के छोटे, बड़े उद्योगपति विदेश यात्रा का लाभ उठा चुके है और अपने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए नई -नई तकनीके सीख-समझ कर अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया है | यह सातवीं बार है जो इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल विदेश में जाकर नई तकनीके सीख कर अपने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर है | इसमें हमारे 6 सदस्य तो ऐसे है जिनका पासपोर्ट भी अभी बना है व् 5 प्रबंधक ऐसे है जो पहली बार विदेशी यात्रा पर जा रहे है | 

उल्लेखनीय है कि हेनोवर मेसी व्यापार मेला जर्मनी,  विश्व का सबसे बड़ा औधोगिक मेला कहा जाता है |  इसमें 75 देश भाग लेते है | इस मेले में लगभग 5 हजार स्टाल होते है और 2 लाख 25 हजार के लगभग उधोग जगत से सम्बंधित लोग इसे देखने के लिए आते है | मेले में इंजीनियरिंग, आटोमोटिव, मेटल, कास्टिंग, इलेक्ट्रिक साइकल, इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित अति आधुनिक तकनीक एवं मशीने प्रदर्शित की जाती है |     


महासचिव रमणीक प्रभाकर ने कहा फरीदाबाद के उधोग प्रबंधको को इन व्यापार मेलो में प्रदर्शित तकनीक व् मशीनों से काफी लाभ हुआ है | कई उधोग प्रबंधको ने मशीने खरीदी है जबकि कई नई-नई  तकनीकों  को अपना कर अपने उद्योगों को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे है | आपने कहा मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद का ये सातवा विदेशी व्यापार मेले का टूर है जिसमे हमारे 22 सदस्य भाग ले रहे है |  

Share This News

0 comments: