Thursday, 28 March 2019

रवि ठाकुर की जाँबाज बल्लेबाजी, दिल्ली कोल्ट्स सूद क्रिकेट के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में


नई दिल्ली  29 मार्च । रवि ठाकुर के 94 गेंदों पर पाँच छक्कों व छ: चौकों की मदद से बने 94 रन व समर्थ सिंह के 43 गेंदों पर चार छक्कों व पाँच चौकों की मदद से बने ताबड़तोड़ 63 रन और सुल्तान अंसारी (3/42) की शानदार गेंदबाजी के चलते दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने मोहन मीकिंस मैदान पर खेले जा रहे 29वें अखिल भारतीय जेबीआर ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में एल. बी. शास्त्री कोचिंग सेंटर को 106 रनों से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया |

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में 6 विकेट पर 272 रनों का विशाल स्कोर बनाया | जवाब में एल.बी.शास्त्री कोचिंग सेंटर की टीम 29 ओवरों में 166 रनों पर सिमट गई | मुख्य अतिथि राकेश शर्मा ने बी. डी. एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि ठाकुर को प्रदान किया |

पहले गेंदबाजी करने का निर्णय कोचिंग सेंटर की टीम को खूब रास आता लगा जब मैच की पहली ही गेंद पर तेज गेंदबाज विक्की सूद ने सौरभ शर्मा (00) को आउट कर दिया | लेकिन इसके बाद रवि ठाकुर ने समर्थ सिंह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए न केवल 83 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को लगे शुरुआती आघात से भी उभारा | तीसरे विकेट के लिए रवि ने कप्तान अनुराग त्यागी (17) के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी निभाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया | अंतिम ओवरों में बायें हाथ के युवा बल्लेबाज आर्यन कपूर ने 23 गेंदों पर तीन छक्कों व छ: चौकों की मदद से न केवल 49 रनों की शानदार बल्लेबाजी की बल्कि अपनी टीम के स्कोर को 272 रनों तक पहुँचा दिया |

जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य एल.बी.शास्त्री कोचिंग सेंटर की टीम के लिए नामुमकिन साबित हुआ व पूरी टीम 29 ओवरों में 166 रनों पर सिमट गई | संजय कनोजिया ने 43 गेंदों पर दो छक्कों व आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली | सुल्तान अंसारी ने तीन व संदीप सांगवान से 44 रन देकर दो विकेट लिए |     
Share This News

0 comments: