Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Saturday 30 March 2019

Manav Rachna 12th Corporate Cricket Challenge : WIN Asian Hospital

Manav Rachna 12th Corporate Cricket Challenge : WIN Asian Hospital

  FARIDABAD : 30 MARCH I The Final Match of  “12th Manav Rachna Corporate Cricket Challenge – 2019”was played at MRIIRS Cricket ground today.  Dr. Amit Bhalla (Vice President, MREI) was the Chief Guest of the inauguration function  along with Dr. N.K.Pandey, Chairman, Asian Hospital, Dr. N.C.Wadhwa (DG, MREI) , Dr. Sanjay Srivastava (Vice Chancellor, MRIIRS) , Dr. M.M.Kathruia (Trustee, Manav Rachna), Dr. M.K.Soni (PVC, MRIIRS) , Dr. V.K.Mahna ( ED,MREI) , Mr. Sarkar Talwar (Director Sports, MRIIRS),  & other Dean & Directors of MREI were also  present . Mr. Bhalla has given a Good Luck Message to both the teams.

The Final match of the tournament was played between Asian Hospital and Honda Motorcycle. Captain of  Asian Hospital won the toss and elected to Bat first. Asian Hospital  Scored 277/5 runs in 20 Overs. For Asian Hospital  team Mr. Karan Scored 89 runs in just 40 balls (6 Fours, 8 Sixes), Imran made 69 runs not out in 21 balls (3 Fours, 8 Sixes), Arjun made 40  runs in 19 balls (3 Fours, 3 Sixes ), Pankaj made 26 runs in 11 balls (4 Fours, 1 Six ) & Rohan Made 22 runs in 9 balls respectively.

For Honda Motorcycle Bowling Mr. Vipin (3-0-48-2), Manjeet (2-0-28-2) Amit Yadav (4-0-40-1) for his team.

In reply  Honda Motorcyle made only  210/10  in 18.1 Overs  and Loose the match by 67 Runs. For Honda Motorcycle team,Mr. VIpin made 77 runs in 35 balls (5 Four, 7 Sixes ) , Preetam made 30 runs in 17 balls (4 fours, 1 Six), Sunny made 27 runs in 19 balls (4 fours, 1 Six) , Padna made 19  runs in 11 balls (4 Fours) respectively.

The Bowling for Asian Hospital team Arjun (4-0-43-2),  Siju (3-0-30-2),Neeraj (3.1-0-26-2), Abhishek (3-0-28-2) Imran (4-0-39-1) for his team  

The Prizes were given away by Dr. B.K.Sinha, IPS (DG, Civil Defence &  Bhondsi Complex) alongwith Dr. Prashant Bhalla, President, MREI,  Dr. Amit Bhalla (Vice President of MREI) , Dr. N.K.Pandey, Chairman, Asian Hospital,, Dr. N.C.Wadhwa (DG, MREI) , Dr. Sanjay Srivastava (Vice Chancellor, MRIIRS) , Dr. I.K.Bhatt (Vice Chancellor, MRU), Dr. M.M.Kathruia (Trustee, Manav Rachna), Dr. M.K.Soni (PVC, MRIIRS) , Dr. V.K.Mahna ( ED,MREI) , Mr. Sarkar Talwar (Director Sports, MRIIRS) , Mr. R.K.Arora, Registrar, MRIIRS & All dean & Director of MREI were present on this occasion . 

The Prizes given away in the Tournament are as follows: 

1. The Winner Trophy - Asian Hospital Team  

2. The Runner Up Trophy - Honda Motorcycle Team  

3. Fair Play Trophy - Aaj Tak Cricket Team

The Details of Individual Prizes as under:-
1. Player of the tournament - Mr. Vikrant Gupta (Aaj Tak) -Team.
2. Best Batsman of the Tournament - Mr. Rohan Rana (Asian Hospital) Team. 
3. Best Bowler of the Tournament - Mr. Amit Yadav (Honda Motorcycle) Team .
4. Man of the match of Final match - Mr.Karan (Asian Hospital) Team

Thursday 28 March 2019

एम्.ए.ऍफ़.का 22 प्रतिनिधिमंडल हेनोवर ट्रेड फेयर में लेगा भाग : रमणीक प्रभाकर

एम्.ए.ऍफ़.का 22 प्रतिनिधिमंडल हेनोवर ट्रेड फेयर में लेगा भाग : रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद, 29 मार्च: एम्.ए.ऍफ़. (MAF)का 22 उधोग प्रबंधको का प्रतिनिधिमंडल हेनोवर ट्रेड  फेयर 2019,  जर्मनी,  (यूरोप) के 5देशो के नीदरलॅंड्स , फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड ओर फ़िनलैंड  के   लिए 31st, मार्च को 12दिनों के लिए   रवाना - रमणीक प्रभाकर 

मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा एक बार  फिर 22  उद्दोगपतियों का प्रतिनिधिमंडल महासचिव रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व मे हेनोवर मेला जर्मनी , (यूरोप) जाने के लिए 5देशो नीदरलॅंड्स , फ़्रांस, स्विट्ज़रलैंड, ओर फ़िनलैंड  के लिए रवाना  | 

दिनांक 1  से 5th अप्रेल  2019  तक यह व्यापार मेला जर्मनी मे चलेगा  | इससे पहले ताइवान, सिंगापूर  यूरोप दो बार और चीन दो बार पहले भी एसोसिएशन के छोटे, बड़े उद्योगपति विदेश यात्रा का लाभ उठा चुके है और अपने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए नई -नई तकनीके सीख-समझ कर अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया है | यह सातवीं बार है जो इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल विदेश में जाकर नई तकनीके सीख कर अपने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर है | इसमें हमारे 6 सदस्य तो ऐसे है जिनका पासपोर्ट भी अभी बना है व् 5 प्रबंधक ऐसे है जो पहली बार विदेशी यात्रा पर जा रहे है | 

उल्लेखनीय है कि हेनोवर मेसी व्यापार मेला जर्मनी,  विश्व का सबसे बड़ा औधोगिक मेला कहा जाता है |  इसमें 75 देश भाग लेते है | इस मेले में लगभग 5 हजार स्टाल होते है और 2 लाख 25 हजार के लगभग उधोग जगत से सम्बंधित लोग इसे देखने के लिए आते है | मेले में इंजीनियरिंग, आटोमोटिव, मेटल, कास्टिंग, इलेक्ट्रिक साइकल, इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित अति आधुनिक तकनीक एवं मशीने प्रदर्शित की जाती है |     


महासचिव रमणीक प्रभाकर ने कहा फरीदाबाद के उधोग प्रबंधको को इन व्यापार मेलो में प्रदर्शित तकनीक व् मशीनों से काफी लाभ हुआ है | कई उधोग प्रबंधको ने मशीने खरीदी है जबकि कई नई-नई  तकनीकों  को अपना कर अपने उद्योगों को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे है | आपने कहा मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद का ये सातवा विदेशी व्यापार मेले का टूर है जिसमे हमारे 22 सदस्य भाग ले रहे है |  

Wednesday 27 March 2019

मानव रचना में  पर्यावरण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

मानव रचना में पर्यावरण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

फरीदाबाद, 27 मार्च: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज और सीएसएआर ने मिलकर सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामान्य जागरुकता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान मानव रचना यूनिवर्सिटी, एमआरआईआईआरएस, मानव रचना डेंटल कॉलेज और केएल मेहता दयानंद कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले एग्जिबीशन का आयोजन किया गया, इसके आधार पर छात्रों के लिए 25 मिनट का एक पेपर रखा गया, जिसमें कुल 250 में से टॉप 16 छात्रों का चयन किया गया। इन 16 छात्रों ने एक क्विज कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया जिसके बाद बेस्ट छह छात्रों का डिबेट के लिए चयन हुआ। 

छात्रों ने “Increase in the number and intensity of natural hazards like floods, cyclones or earthquakes is an indicator of Global Warming” पर चर्चा की।  विजेता छात्रा स्वाति को CSAR-मानव रचना क्वीन और संचित को CSAR-मानव रचना किंग के खिताब से नवाजा गया और 7-7 हजार रुपए के कैश प्राइज से सम्मानित किया गया, जबकि बाकी चार छात्रों को तीन-तीन हजार के कैश प्राइज दिए गए। इस दौरान कल्चरल कॉम्पिटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें लाइव आर्ट करने वाले शिवम और जगबीर ने पहला ईनाम और सात हजार रुपए कैश प्राइज और फैशन सोसाइटी आयरा को दूसरा ईनाम और तीन हजार कैश प्राइज से नवाजा गया।

कार्यक्रम में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व निदेशक मोहन महाऋषि, पद्म भूषण विरेंद्र दयाल और यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड से वैज्ञानिक डॉ. मार्क एवरार्ड ने बतौर सम्मानीय अतिथि हिस्सा लिया।

ग्लोनेट नॉलेज सर्विसेज, सीएसएआर और इंटरनेशनल सोशिलॉजिकल एसोसिएशन के वर्किंग ग्रुप (5) के चेयरमैन डॉ. एचएस आनंद की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था। इस दौरान उन्होंने मानव रचना परिवार का धन्यवाद किया साथ ही सतत विकास लक्ष्यों पर छात्रों के साथ चर्चा की। इस दौरान मानव रचना के डीजी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Saturday 23 March 2019

शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रृद्धाजंलि अर्पित की : राजन मुथरेजा

शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रृद्धाजंलि अर्पित की : राजन मुथरेजा

फरीदाबाद 23 मार्च । भारतीय व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा ने आज शहीदी दिवस के अवसर पर एनआईटी स्थित गोलचक्कर में स्थापित शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति पर माल्र्यापण किया एवं शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को अपनी सच्ची श्रृद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए राजन मुथरेजा ने कहा 23 मार्च यानि देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते.हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीद दिवस। यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है। बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रृद्धांजलि देता है।

आज का दिन हम सभी को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योकि आज के दिन उन नौजवानो ने अपनी कम उम्र में देश क् के लिए अपना बलिदान दे दिया। उनके बलिदान को हम कभी नहीं भूलना होगा और उनके जैसा जज्बा और हिम्मत हमेंं अपने दिलो में लाना है ताकि हम देश को बाहरी ताकतो से बचा सके और इस देश में अमन और शांति ला सके।

राजन मुथरेजा ने कहा कि सालों पहले युवावस्था में ही भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को आज ही के दिन फांसी दी गई थी। इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि जिन शहीदों की वजह से हम आजाद देश में सांसें ले रहे हैं उन्हीं के बारे में युवाओं को पता तक नहीं है। इस अवसर पर राजकुमार गौड,शत्रुघ्न सिन्हा, अनिता शर्मा, योगेश कुमा,प्रवीन कुमार,जमील खान,संगीता रावत, बी बी कथूरिया, तिलक विधुरी, लाखन सिंह लोधी, मोतीलाल शर्मा, दर्शन भाटिया, अशोक, प्रेम चंद, हिमांशु अग्रवाल, डीएस रावत,मनीशशर्मा, बबीता ,कुसुम शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


शहीदे दिवस पर भारतीय पंचनद सेना, गुरू सेवक संघ ने किया हवन यज्ञ का आयोजन

शहीदे दिवस पर भारतीय पंचनद सेना, गुरू सेवक संघ ने किया हवन यज्ञ का आयोजन

फरीदाबाद  23 मार्च I हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय पंचनद सेना, गुरू सेवक संघ द्वारा एनआईटी गोल चक्कर स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष हवन यज्ञ का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से बढख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने हवन यज्ञ में शिरकत की। इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी विष्णू सूद द्वारा की गयी। इस अवसर पर पार्षद जसंवत सिंह, मनोज नासवा, नेशनल बैडमिंटन खिलाडी नुपुर वधवा,  दिनेश छाबडा, चुन्नी लाल चोपडा, जगजीत कौर पन्नू, आचार्य विवेक दीक्षित, पे्रम दीवान,  टोनी पहलवान, कुलदीप साहनी, राकेश मढिया, तेजिन्द्र चढ्डा, सर्वजीत चौहान, सतनाम सिंह मंगल, जरमेज सिंह चौहान, प्रेम धनखड, हरबंस सिंह मठारू, रविन्द्र मंगला, अरूण वालिया, दीपक वधा, सरजू आहूजा, अमित भल्ला, जमील खान, बसंत मुंद्रा, संजीव कैथ, हंसराज कत्याल, धीरज वधवा, अनिल कपूर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर बढख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज का दिन प्रत्येक देशवासी को अपने दिलों से निकालना नहीं चाहिए क्योकि आज के दिन उन वीरो को शहीद किया गया था जिन्होंने इस देश के खातिर बहुत ही कम उम्र की अवस्था में अपने प्राणों की आहूति दे दी और वह भी केवल भारत को आजाद कराने के लिए। इसीलिए इस दिन उन्हें अवश्य ही याद करना चाहिए और वह भारतीय पंचनद सेना, गुरू सेवक संघ  का भी आभार जताती है जिन्होंने इस कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया।

इस मौके पर पर पार्षद जसंवत सिंह, मनोज नासवा, विष्णू सूद, टोनी पहलवान, कुलदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि शहीदे आजम चन्द्रशेखर आजाद, राजगुरू, सुखदेव की जिंदादिल्ली से हर   युवा को सीख लेना चाहिए। उन्होंने कहाकि इन युवाओं ने अपनी कम उम्र में ही देश पर कुर्बान होने का जो जज्बा दिखाया है उस जज्बे को आज पूरा देश ही नहीं विदेशों में भी डंका बजा हुआ है। उन्होंने युवा पीढी से अपील की कि वह ऐसा जज्बा अपने दिलो में लाये और आंतकवाद और आंंतकवादी, अपराध और अपराधी सहित कई ऐसी कुरीतियां है जिन्हें जड् से समाप्त करना होगा तभी हमारा देश व हम इन शहीदो को अपनी सच्ची श्रृद्धाजंलि दे सकते है।


Friday 22 March 2019

लोकसभा चुनाव प्रत्याशी की खर्च की सीमा 70 लाख तक: उपायुक्त

लोकसभा चुनाव प्रत्याशी की खर्च की सीमा 70 लाख तक: उपायुक्त

फरीदाबाद, 22 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से जुड़े अधिकारी स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग की हिदायतों का गंभीरता से पालन करें। 

उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी आयोग की और से जारी निर्देशों को अच्छी तरह से समझे व उसके बाद  फील्ड में जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को अपनी ड्यूटी के बारे में कोई संशय नहीं रहना चाहिए। चुनाव आचार संहिता का पालन करवानें व चुनावी खर्च पर नजर रखने के बारे में चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के बारे में अपने मातहत अन्य स्टाफ को भी अधिकारीगण अवगत करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बताया कि  लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी 10 हजार रूपये से ज्यादा का नकद लेन देन नही कर सकता। 

लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार अधिकतम 70 लाख रूपये की राशि खर्च कर सकता है। साथ ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार तो अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा देंगे ही, लेकिन उनके खर्च पर नजर रखने वाली टीमों द्वारा भी शैडो रजिस्टर में खर्च का ब्यौरा रखा जाएगा। चुनाव में लगाए जाने वाले एक्सपेंडिचर ऑब्र्जवर प्रत्याशी के चुनावी खर्च के रजिस्टर तथा शैडो रजिस्टर दोनो का मिलान करेंगे। यदि किसी खर्च को प्रत्याशी ने अपने ब्यौरे में नही दिखाया है तो उसे शैडो रजिस्टर में देखकर उसके खर्चे में जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी प्रत्याशी या उसका एजेंट अपने वाहन में 50 हजार रूपये से ज्यादा नकद लेकर नही चल सकता और चुनाव से जुड़ी प्रचार सामग्री जैसे पोस्टर, बैनर , पैम्फलेट आदि यदि गाड़ी में हो तो उनकी कीमत 10 हजार रूपये से ज्यादा नही होनी चाहिए। इससे ज्यादा मूल्य की प्रचार सामग्री यदि एक गाड़ी में हो तो उस गाड़ी और सामग्री को जब्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारक या कैंपेनर अपने साथ 1 लाख रूपये नकद रख सकता है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी प्रत्याशी 10 हजार रूपये से ज्यादा की राशि किसी एक सिंगल पार्टी को नकद अदा नही कर सकता। इससे अधिक अदायगी बैंकर्स चैक अथवा इलैक्ट्रानिक माध्यम से होनी चाहिए। इसी प्रकार, कोई भी प्रत्याशी 10 हजार रूपये से ज्यादा की राशि नकद ले भी नही सकता। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पूरे संसदीय क्षेत्र में नाके लगाए जांएगे और सभी टीमें सक्रियता से अपनी ड्यूटी करेंगी। सभी टीमें प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट भी भेंजेंगी। 

आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए सर्विलेंस टीम और फ्लाईंग तैनात रहेंगे।  जहां तक चुनावी खर्च की बात है, प्रत्याशी द्वारा नामांकन भरने के दिन से ही उसके चुनावी खर्च का आंकलन शुरू हो जाएगा, पंरतु यदि कोई चुनावी गतिविधि होती है तो चुनाव की घोषणा होने के दिन से ही राजनीतिक दलों के खाते में चुनावी खर्च जुड़ता रहेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान ज्यादा कैश अथवा शराब लेकर जाने वाले वाहनों पर विशेष तौर पर सर्विलेंस टीमों तथा फ्लाइंग स्क्वैड को नजर रखनी है।  एक घर या भवन पर दो से ज्यादा फ्लैक्स नही लगाए जा सकते। उसमें भी मकान मालिक की अनुमति लेनी अनिवार्य है। 

Thursday 21 March 2019

Finding Best Homeopathic Doctor In Faridabad For Migraine Headache( मिग्रेन-सिरदर्द के लिए बेस्ट होम्योपैथिक दवा )

Finding Best Homeopathic Doctor In Faridabad For Migraine Headache( मिग्रेन-सिरदर्द के लिए बेस्ट होम्योपैथिक दवा )

फरीदाबाद : 22 मार्च I आप के पास फरीदाबाद में सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक इस लेख में मैं शास्त्रीय होम्योपैथी दृष्टिकोण के साथ माइग्रेन-सिरदर्द के इलाज के लिए Aura होम्योपैथी में अपने नैदानिक अनुभव को साझा करना चाहूंगा। यद्यपि कई स्रोत रिपोर्ट करते हैं कि माइग्रेन ठीक नहीं किया जा सकता है और हम केवल उनके लक्षणों को कम कर सकते हैं, मैं अपने स्वयं के अनुभव से कह सकता हूं कि माइग्रेन का सिरदर्द ठीक है और माइग्रेन प्रतिक्रिया होम्योपैथिक उपचार के लिए सर्वश्रेष्ठ है।

होम्योपैथी सबसे आम "गैर-माइग्रेन" सिरदर्द को भी ठीक कर सकती है यदि वे प्राथमिक हैं, किसी अन्य गंभीर विकृति का परिणाम नहीं है।

माइग्रेन एक विशेष सिरदर्द है जो ज्यादातर एक तरफा होता है और इसमें विभिन्न अतिरिक्त लक्षण होते हैं जैसे कि उल्टी, मतली, दृश्य गड़बड़ी, शरीर के विभिन्न हिस्सों में झुनझुनी या सुन्नता। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में माइग्रेन की घटना अधिक आम है और यह ज्यादातर युवावस्था में दिखाई देती है। Aura होम्योपैथी के सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर की हमारी टीम ने आनुवंशिक गड़बड़ी की सूचना दी है। दर्द धीरे-धीरे शुरू होता है, हालांकि, धीरे-धीरे दर्द की तीव्रता और आवृत्ति इस हद तक बढ़ जाती है कि यह सामान्य रूप से महीने में 2-4 बार, या अधिक बार होता है, और 1-3 दिनों तक रहता है। सिरदर्द इतना गंभीर है कि रोगी पूरी तरह से कार्रवाई से बाहर हैं। जिन लोगों ने माइग्रेन का अनुभव नहीं किया है, वे शायद ही सोच सकते हैं कि यह स्थिति कितनी विनाशकारी और तड़प रही है। "सामान्य जीवन" पर लौटने में कुछ दिन लगते हैं। अब आप सोच सकते हैं कि इस तरह की समस्या का इलाज जीवन की गुणवत्ता को बदल सकता है।

माइग्रेन-सिरदर्द का ऑरा होम्योपैथिक उपचार पारंपरिक उपचार से कुछ अलग है। मेरे पहले के लेखों से, आप यह पता लगा सकते हैं कि होम्योपैथी एक व्यक्ति का इलाज करता है, एक पूरे जीव के रूप में, और एक बीमारी नहीं है। माइग्रेन सिरदर्द की चिकित्सा शरीर को संपूर्ण रूप से मजबूत करके होम्योपैथी में प्राप्त की जाती है। एक बार सही होम्योपैथिक उपाय चुनने के बाद, माइग्रेन का सिरदर्द गायब हो जाता है। (माइग्रेन सिरदर्द के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा देखें)

माइग्रेन के उपचार में होम्योपैथी के परिणाम मैं अपने एक मरीज के उपचार के बयान को प्रस्तुत करना चाहता हूं:

"मैंने अपने सिरदर्द के लिए ऑरा  होम्योपैथी उपचार शुरू किया था क्योंकि मैंने बीस से अधिक वर्षों से पीड़ित माइग्रेन को खराब कर दिया था। मैंने सीखा कि मेरे माइग्रेन कैसे ट्रिगर होते हैं और मैंने उनसे बचने की कोशिश की, लेकिन कभी-कभी ऐसा हुआ कि सभी प्रकार के प्रभाव मेरे खिलाफ हो गए और तब मेरे सिर में असहनीय संवेदनाएं थीं, मैंने उल्टी की, कुछ भी नहीं खा सका। जब मुझे माइग्रेन का दर्द हो रहा था, तो मैं कुछ नहीं कर सकता था। मैं माइग्रेन से बचने के लिए कहीं भी यात्रा करने से बहुत डरता था। 

अपने सामान्य चिकित्सक से मिलने के बाद, मुझे प्राप्त हुआ। दर्द को मारने वाले वही थे जिन्होंने मुझ पर कब्जा कर लिया था, और विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद, जो शायद सबसे तनावपूर्ण क्षण था, समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त हो गईं और हर 2-3 महीने में एक बार केवल जब्ती आई। सालों बाद जब मैं गया तो सब कुछ बदल गया। अध्ययन करने के लिए, मुकाबलों और ट्रिगर्स की तीव्रता में बदलाव आया और बेहतर नहीं होने के कारण, मेरे पास कई दिन के मुकाबलों थे जो सप्ताह में दो बार दोहराए जाते थे।

फिर अकस्मात मैं होमियोपैथी में आ गया। Aura होम्योपैथी में मेरे इलाज की शुरुआत के दौरान मुझे संदेह हुआ, और मैंने मेरे लिए एक उचित सीमा के लिए उपचार में विश्वास बनाने की कोशिश की। मैं किसी चमत्कार में विश्वास नहीं करता, लेकिन मेरा मानना है कि शरीर खुद की मदद कर सकता है।

मैं एक वर्ष से अधिक समय से उपचार में हूं और न केवल मेरे पास माइग्रेन (केवल कभी-कभी न्यूनतम "सामान्य" सिरदर्द) नहीं है, बल्कि मैंने विभिन्न वायरस के प्रति अपनी प्रतिरक्षा में सुधार किया है और आंतरिक रूप से मजबूत महसूस कर रहा हूं।

 उसी समय रासायनिक चिकित्सा के लिए मेरा रिश्ता बदल गया, मैं इस बारे में अधिक ध्यान देने लगा कि मैं रसायन विज्ञान की जगह क्या ले सकता हूं। इसके अतिरिक्त, क्योंकि मुझे अपने उपचार के साथ होने वाले परिवर्तनों का पालन करना है, मैंने अपने शरीर को बेहतर ढंग से सुनना और देखना सीखा है। "

29 वर्षीय यह महिला 9 साल तक माइग्रेन से पीड़ित रही। जैसा कि वह कहती हैं कि पिछले कुछ वर्षों में उनके पास लगातार 2-3 दिनों के दौरे पड़ते हैं। दर्द बेहद गुणकारी था। इस रोगी में, दर्द की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई बार वह सतर्कता से निराशा से बाहर निकलता था या अपने घर पर नहीं पहुंच पाता था।

मेरे परामर्श के दौरान, महिला ने मेरे संपूर्ण चिकित्सा इतिहास, सभी वर्तमान स्वास्थ्य समस्याओं और माइग्रेन के हमलों का वर्णन किया। सभी जानकारी से मैंने इस मामले में सबसे अधिक प्रासंगिक लक्षणों का मूल्यांकन किया है:

वेदनाएँ स्पंदित, स्पंदनशील, अत्यंत तीव्र थीं, जो प्रायः दाहिनी आँख से शुरू होती हैं और दाहिनी नासिका में वापस फैल जाती हैं, उत्तेजित होती हैं और धूप सेंकने और शराब के सेवन से बिगड़ जाती हैं। दर्द भी धनुष द्वारा काफी बढ़ गया था, और रोगी को ठंड के तनाव से राहत मिली और मौन और अंधेरे में पड़ा रहा। दौरे लगभग नियमित रूप से मतली और उल्टी के साथ थे, और अक्सर दृश्य हानि के साथ भी। रोगी ने यह भी शिकायत की कि सूरज पिछले कुछ दिनों में समग्र रूप से खराब हो गया है, अक्सर गर्मी से पीड़ित होता है और थोड़ी प्यास होती है। मसौदे में रहने के बाद, उसके ललाट गुहा दर्दनाक थे।

इस मरीज के लिए मैंने जो होम्योपैथिक उपाय चुना, उसे बेलाडोना कहा जाता है। इसके अलावा, दाईं ओर अत्यधिक सिरदर्द, जो दाहिनी आंख से शुरू होते हैं और नप (या इसके विपरीत) तक फैल जाते हैं, तेज या काफी उत्तेजित हो जाते हैं, जो धूप, शराब या आमतौर पर किसी उत्तेजना संचार प्रणाली द्वारा रहकर होते हैं। इस दवा के लिए विशिष्ट ठंड में सुधार और सामने के दर्द को बिगड़ना भी है। होम्योपैथिक साहित्य में, यह भी पाया जा सकता है कि सिरदर्द अक्सर उल्टी, दृष्टि हानि के साथ होता है और शांति और मौन में अंधेरे कमरे में लेटकर उन्हें सुधारा जाता है।

अन्य लक्षण जो दवा की पुष्टि करते हैं वे लगातार जलन, कम प्यास और गुहाओं में दर्द होते हैं। स्पष्टता के लिए, मैं होम्योपैथिक साहित्य में बेलाडोना के सिरदर्द की विशेषताओं का वर्णन करता हूं।)

एकल खुराक के बाद से, माइग्रेन की तीव्रता काफी कम हो गई थी। पहले 2 महीनों के दौरान, रोगी को 3 गुना कम माइग्रेन था। दवा लेने के 7 दिन बाद पहला "जब्ती" हुआ, लेकिन यह एक वास्तविक माइग्रेन के बजाय एक माइग्रेन की स्थिति जैसा था। मूल माइग्रेन की तुलना में दर्द काफी कमजोर था, और रोगी ने कहा कि उसे एक जब्ती विकसित करने की सामान्य भावना थी, लेकिन अंततः ऐसा नहीं हुआ। शेष दो बरामदगी के लिए, दर्द मूल माइग्रेन की तुलना में लगभग 60-70% कम था और केवल कुछ घंटों (बिना किसी दर्द निवारक के उपयोग) के रहा। तब से, कोई माइग्रेन नहीं हुआ है।

मामला व्यवहार में समानता के नियम को दर्शाता है। होम्योपैथी का काम एक ऐसी दवा खोजना है, जो स्वस्थ व्यक्तियों में और नैदानिक अवलोकन के दौरान परीक्षण करने पर रोगी की बीमारियों के जितना करीब हो सके दिखाया गया है।

मुझे यह इंगित करना चाहिए कि यह अनुचित है, इस लेख को पढ़ने के बाद, कि प्रत्येक प्रवासी होम्योपैथिक बेलाडोना खरीदने के लिए चला गया है। इस बात की संभावना कि वह अपने मामले में कार्य करेगा, बहुत कम है। सिरदर्द को ठीक करने वाली दवाएं सैकड़ों हैं और हर विवरण इस तथ्य में भूमिका निभा सकता है कि एक ही निदान वाले रोगी को दूसरी दवा की आवश्यकता होगी। होम्योपैथी के दृष्टिकोण से, माइग्रेन (किसी भी अन्य बीमारी की तरह) दो लोगों में पूरी तरह से समान नहीं है। कई मामलों में, यहां तक कि सिरदर्द भी दूसरे क्रम का है, और दवा का चयन मानसिक और भावनात्मक लक्षणों या अन्य विशिष्ट और अद्वितीय शारीरिक अभिव्यक्तियों के आधार पर किया जाता है। इसलिए, माइग्रेन के बीस रोगियों को बीस अलग-अलग दवाओं की आवश्यकता हो सकती है, और सही दवा चुनना एक प्रशिक्षित होम्योपैथ का काम है।

बेलाडोना न केवल सिरदर्द को ठीक करता है, बल्कि विभिन्न प्रकार की परेशानियों (साथ ही अन्य होम्योपैथिक दवाओं) को भी कवर करता है। यह सूजन, फोड़े, तीव्र बुखार की बीमारियों, उच्च रक्तचाप, मिर्गी या कोरिया जैसे थायरॉयड विकारों, थायरॉयड विकारों के साथ-साथ उन्मत्त दौरे, मानसिक स्थितियों और कई अन्य समस्याओं के लिए भी सफलतापूर्वक उपयोग किया जाता है।

उपरोक्त मामला उन "आदर्श" में से है जब उपचार का तीव्र प्रभाव होता है। माइग्रेन के सभी मामलों में दौरे इतनी जल्दी दूर नहीं होते हैं, लेकिन आमतौर पर रोग का निदान बहुत अच्छा है। कुछ रोगियों में, उपचार कई महीनों या वर्षों तक रहता है इससे पहले कि बरामदगी पूरी तरह से समाप्त हो जाए, हालांकि, ध्यान देने योग्य दर्द से राहत और बरामदगी की कम आवृत्ति आमतौर पर सही दवा प्राप्त करने के कुछ हफ्तों के भीतर होती है। युवा रोगियों में माइग्रेन के लंबे समय तक इलाज या यहां तक कि बचपन के सिरदर्द के कारण होता है क्योंकि इस तरह के दर्द आनुवांशिक गड़बड़ी द्वारा दृढ़ता से वातानुकूलित होते हैं। सीधे शब्दों में कहें, तो आप लंबे समय तक माइग्रेन से पीड़ित रहते हैं, उपचार धीमा हो जाएगा।


Wednesday 20 March 2019

मानव रचना के छात्रों का सालाना मैरिअट कलनरी वर्कशॉप में चयन

मानव रचना के छात्रों का सालाना मैरिअट कलनरी वर्कशॉप में चयन

फरीदाबाद, 20 मार्च: मानव रचना इंटरनैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट के चार छात्रों का सालाना मैरिअट कलनरी वर्कशॉप-2019 के लिए चयन हुआ है। इस वर्कशॉप का फाइनल 11 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से होटल मैनेजमेंट के छात्र हिस्सा लेंगे। मानव रचना के छात्र सिद्धार्थ रंजन, अमन कुकरेजा, उदय और विपिन वर्मा का इसमें चयन हुआ है। इस वर्कशॉप के जरिए छात्रों को होटल मैनेजमेंट के गुर सीखने को मिलेंगे साथ ही होटल इंडस्ट्री से जुड़े नामी लोगों से मिलने का मौका मिलेगा।

इस वर्कशॉप को लेकर मानव रचना के होटल मैनेजमैंट के 22 छात्रों के बीच कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया, जिसे मैरिअट होटल के शेफ अमित कुमार ने जज किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों  द्वारा बनाई गई डिश को लेकर सवाल-जवाब किए और फ्यूजन फूड के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने शेफ द्वारा दी गई सलाह पर गौर किया। उन्होंने आजकल चल रहे हेल्दी फूड को लेकर भी छात्रों से बात की। उन्होंने कहा, हेल्दी फूड एक मिथ है, खाना समय पर खाने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है। उन्होंने ये भी कहा, जो फ्रेश है और मौजूदा मौसम में मिल रहा है वह सबसे अच्छा है, इसलिए हर किसी को फ्रेश फूड ही खाना चाहिए।

कार्यक्रम में होटल मैनेजमेंट के डायरेक्टर प्रोफेसर एसके सलूजा, एचओडी रितिका सिंह समेत सभी फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे। 
नए सत्र में संपन्न हुआ रचनात्मक और अनुभवशील ऑरेन्टेशन कार्यक्रम

नए सत्र में संपन्न हुआ रचनात्मक और अनुभवशील ऑरेन्टेशन कार्यक्रम

फरीदाबाद 20 मार्च ।  जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों को नए सत्र के प्रारंभ में विद्यालय के नियमों इत्यादि से परिचित करने के लिए तीन दिवसीय ऑरेन्टेशन ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 18 मार्च को विद्यालय का नया सत्र प्रारंभ हुआ नए सत्र में छात्रों को 20 मार्च तक विद्यालय से संबंधित विभिन्न विषयों से अवगत करवाया गया जिससे छात्र नियमों का उल्लंघन न करें व विद्यालय का अनुशासन भी भंग न हो तथा विद्यालय में सभी कार्य नियमानुसार हों। कार्यक्रम में विशेष तौर पर छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर जागरूक भी किया गया इसलिए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों का विशेष रूप से पोर्टफोलियो के माध्यम से उनके शारीरिक संरचना एवं गठन का परिक्षण किया गया एवं उन्हें उनके शारीरिक संरचना एवं गठन के अनुरूप भोजन करने की सलाह भी दी गई। 

इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्ïदेश्य छात्रों को स्वस्थ रखना है।

इसके अलावा छात्रों ने विभिन्न प्रकार के क्रिया कलापों व गतिविधियों के द्वारा विद्यालय के मुख्य विषयों का जानकारी भी प्राप्त की। छात्रों ने विद्यालय की डायरी में दिए गए नियमों की जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान छात्रों को दैनिक दिनचर्या के नियमों से भी अवगत कराया गया। जीवा पब्लिक स्कूल के मुख्य सिद्घान्तों में एस0 ओ0 ई0 प्रमुख है। इस दौरान छात्रों को एस0 ओ0 ई0 की महत्ता से भी परिचित किया गया। इसके साथ-साथ छात्रों ने सडक़ सुरक्षा नियमों को भी जाना। छात्रों को लाइफ स्किल विषयों से भी अवगत किया गया। छात्रों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया तथा उन्होंने समूह विचार विर्मश भी किया। 

छात्रों ने इंडिया इन एक्शन एक्टिविटी के माध्यम से अनेक समाज सेवा से संबंधित कार्यों के लिए भी विचार विमर्श किया जिसमें पुरानी किताबें दान करना प्रमुख रहा। इसके अलावा छात्रों ने एम0 आई0 एवं एम0 एन0 एक्टिविटी के द्वारा अपनी प्रवृत्ति और प्रकृति को भी फ्लैश कार्ड के माध्यम से जाना। छात्रों को मेंटल मास्ट्री में सत्व गुणों से भी अवगत कराया गया। छात्रों ने साल भर अनुशासन में रहने के लिए स्वयं निर्मित नियमों का निर्माण किया जिससे सभी छात्र अनुशासन का पालन करें। जीवा पब्लिक स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ इन विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यही कारण है कि विद्यालय के छात्रों में नैतिक मूल्य एवं संस्कार आवश्य पाए जाते हैं। विद्यालय में इस दौरान छात्रों का एम0 आई0 एवं एम0 एन0 परिक्षण भी किया गया जिससे वे स्वयं की दक्षता भली भांति जान सकें। छात्रों ने इस कार्यक्रम के दौरान प्रकृति के विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं विज्ञान संबंधित विषय की भी जानकारी प्राप्त की।

विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने छात्रों को नए सत्र के प्रारंभ की बधाई दी एवं उनको संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र अपना एक महत्वपूर्ण लक्ष्य अवश्य बनाए एवं उसी को केंद्रित कर जीवन पथ पर आगे बढ़ते जाएँ। उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता ने भी छात्रों को संबोधित किया एवं कहा कि छात्रों को सदैव चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए और परिश्रम से आगे बढ़ते रहना चाहिए। प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम ने भी नये सत्र में सभी छात्रों को उनके परीक्षाफल के लिए बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 



सर्बियन ओपन किकबॉक्सिंग कप में राष्ट्रीय खिलाडी रविंदर सिंह ने देश के लिए कांस्य पदक जीता

सर्बियन ओपन किकबॉक्सिंग कप में राष्ट्रीय खिलाडी रविंदर सिंह ने देश के लिए कांस्य पदक जीता

फरीदाबाद 20 मार्च । सर्बिया मैं 15 से 17 मार्च 2019 तक सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में संपन्न "सर्बियन ओपन किकबॉक्सिंग कप" में इंडियन आर्मी, आसाम में सिपाही के पद पर तैनात किकबॉक्सिंग खेल के राष्ट्रीय खिलाडी  रविंदर सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीता. 

'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव एवं 'वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की श्री रविंदर सिंह उनके नेतृत्व में सर्बिया के लिए गए थे एवं जाने के पूर्व फरीदाबाद के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र ऍन आई टी में लगभग 20 दिनों का  अभ्यास भी किया था. श्री रविंदर सिंह ने उक्त प्रतियोगिता में किकबॉक्सिंग खेल के 'के वन रूल्स' इवेंट्स के 81 कि. ग्रा. वजन वर्ग में भाग लिया एवं अल्जेरिया के बौडमारेने राबह को क़्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफइनल में जगह बनाई दूसरे दिन मेजबान सर्बिया के खिलाड़ी समिलिक जोवन से कुछ ही अंतर से हारकर देश के लिए कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता में विश्व के विभिन्न देशों के जाने माने खिलाडियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता का आयोजन 'वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स' के दिशा निर्देशानुसार 'सर्बियन किकबॉक्सिंग महासंघ' द्वारा किया गया था.     

मुख्य रूप से पंजाब के संगरूर जिले के रहने वाले श्री रविंदर सिंह ने बताया की फरीदाबाद के प्रशिक्षण केंद्र में उच्च स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएँ हैं इस वजह से उन्होंने यहाँ पर प्रशिक्षण लेने का निर्णय लिया. लगभग 12  वर्षों से किकबॉक्सिंग खेल को खेल रहे हैं  उन्होंने यह भी बताया की यह खेल आत्मरक्षा के साथ साथ शारीरिक स्वस्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक है. 

आज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली पहुंचने पर मुख्य प्रशिक्षक श्री संतोष कुमार अग्रवाल एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री रविंदर सिंह का स्वागत इंडियन आर्मी यूनिट 12 सिखलाई दिल्ली के अधिकारीयों सूबेदार श्री जसपाल सिंह, हवलदार श्री जसपाल सिंह, नायक श्री वीरपाल सिंह एवं लांस नायक श्री हरजीत सिंह द्वारा किया गया. 

श्री रविंदर सिंह की जीत पर प्रधान सचिव खेल एवं युवा मामले विभाग, हरियाणा सरकार एवं 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण, आई. ऐ. एस., इंडियन आर्मी के यूनिट 12  सिखलाई के कमांडिंग अफसर कर्नल मनीष जैन एवं फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं.

Monday 18 March 2019

मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : आजतक टीम के विक्रांत गुप्ता ने बनाया शतक बने मैन ऑफ द मैच के हीरो

मानव रचना 12 वीं कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज : आजतक टीम के विक्रांत गुप्ता ने बनाया शतक बने मैन ऑफ द मैच के हीरो

फरीदाबाद 18 मार्च । दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मैच एक्सेंचर और नॉर-ब्रेमसे के बीच खेला गया। दिन के मुख्य अतिथि एमआरआईआईआरएस के निदेशक स्पोर्ट्स श्री सरकार तलवार थे। श्री टालवार ने दोनों टीमों को गुड लक मैसेज दिया और कहा कि स्पोर्ट्समैनशिप को बनाए रखना होगा और जीतने के लिए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा।

एक्सेंचर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्ड के लिए चुने गए। नोर - 19 ओवर में ब्रेमसे ने 155/10 रन बनाए। नॉर के लिए- बर्मेस टीम के लिए, श्री सचिन ने 40 गेंदों में 45 रन बनाए (6 चौके, 1 छक्का) कपिल ने 21 गेंदों में 31 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाए, मनीष ने 11 गेंदों में 17 रन बनाए (2 चौके, 1 छक्का) और मुकेश ने क्रमशः 6 गेंदों (2 छक्के) में 13 रन बनाए।

एक्सेंचर गेंदबाजी के लिए राहुल (4-0-29-4), मनु (4-0-29-2) सौरभ (4-0-39-2) अतुल (2-0-20-1) अपनी टीम के लिए

जवाब में एक्सेंचर ने आराम से केवल 17.4 ओवर में 158/4 रन बनाए और 6 विकेट से मैच जीत लिया। एक्सेंचर टीम के लिए करण ने केवल 61 बॉल्स (10 चौके, 5 छक्के) में 95 रन बनाए, रवि मेहरा ने 22 गेंदों में 2 रन (2 छक्के) बनाए, राहुल ने 10 गेंदों (2 चौके) में नाबाद 15 रन बनाए।

नोर के लिए- ब्रेमसे बॉलिंग गौरव (4-0-22-3) रुबेल (4-0-35-1) अपनी टीम के लिए।

एक्सेंचर टीम के मिस्टर करण को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 61 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री स्पोर्ट्स, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, MRIIRS द्वारा दिया गया।

दिन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच एशियाई अस्पताल और आजतक के बीच खेला गया। एशियाई अस्पताल के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैट के लिए चुने गए। एशियाई अस्पताल ने 20 ओवर में 221/10 रन बनाए। एशियाई अस्पताल की टीम के लिए श्री आज़ाद ने 27 गेंदों में 51 रन बनाए (4 चौके, 3 छक्के) मनीष ने 21 गेंदों में 47 रन (3 चौके, 4 छक्के) बनाए, पंकज ने 21 गेंदों में 35 रन बनाए (3 चौके, 2 छक्के) इमरान क्रमशः 18 गेंदों (5 फोर, 1 सिक्स) में 32 रन बनाए।

आजतक टीम के लिए सफल गेंदबाज यूनुस (4-0-31-2) जहीर (4-0-44-2) आकाश (3-0-33-2) संजीव (3-0-33-2) और गुलशन थे (3-0-38-2) उनकी टीम के लिए।

जवाब में आजतक ने 20 ओवर में 203/7 रन बनाए और मैच 18 रन से हार गया। आजतक टीम के लिए विक्रांत गुप्ता ने 50 बॉल्स (8 चौके, 10 छक्के) में 107 रन बनाए, आकाश ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए (4 चौके, 1 छक्का) संजीव ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए (3 फोर) दीपिका ने 19 रन बनाए। क्रमशः 13 गेंदों (2 चौके, 1 छक्का) में रन।

एशियन हॉस्पिटल बॉलिंग के लिए नीरज (4-0-34-2), सिजू (3-0-10-2) अर्जुन (4-0-49-1) इमरान (4-0-35-1) अपनी टीम के लिए

आजतक टीम के श्री विक्रांत गुप्ता को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 50 गेंदों में 107 रन बनाए। एमआरआईआईआरएस के निदेशक खेल, श्री सरकार तलवार द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
होली पर्व रंगों का पर्व है : टोनी पहलवान

होली पर्व रंगों का पर्व है : टोनी पहलवान

फरीदाबाद 18 मार्च । वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच (रजि) सै.19 फरीदाबाद, भारतीय पंचनद सेना (रजि), गुरू सेवक संघ फरीदाबाद, संर्वाग योगा के तत्वावधान में होली कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का कम्युनिटी सैंटर, सैक्टर 19 फरीदाबाद में सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सभा के सरपरस्त श्री दिनेश छाबड़ा द्वारा की गयी। 

यह जानकारी देते हुए समाजसेवी टोनी पहलवान ने बताया कि इस मौके पर कवि शर्फ बहाराईची गीतकार, धर्मेश अविचल अलीगढ, डा. राजेश खुशदिल हास्य कवि, कवयित्रि शिल्पा गुप्ता आदि ने अपने अपने अनुभवों व कविताएं एवं शायरी व हास्यापद चुटकुलो से सबका मन मोहा और सभी ने इन कवियों की दिल खोलकर प्रशंसा की।  इस अवसर पर सफल मंच संचालन अनिल बेताब, सरदार कुलदीप सिंह साहनी द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच प्रधान जे.एम.शर्मा, महासचिव बी.डी.गेरा एवं उपाध्यक्ष सतीश ठक्कर ने संयुक्त रूप से कहा कि आज इस कार्यक्रम को देखकर काफी प्रसन्नता हुई जिसमें सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लेकर अपनी एकता व अखण्डता को दिखाया है इसी को भारत देश कहते है जहां का नागरिक सभी धर्मो के पर्वो को धूमधाम से मनाता है।

इस अवसर पर समाजसेवी टेकचंद नन्द्राजोग टोनी पहलवान एवं कुलदीप साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि होली पर्व रंगों का पर्व है जैसे रंग एक दूसरे में घुल मिलकर एक जेसा दिखते है उसी तरह हमें भी आपसी सौहार्द और प्रेम भावना को बढाते हुए देश, प्रदेश व समाज की एकता को बनाना होगा तभी हम एक सच्चे देशप्रेमी बन सकते है। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर सभी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे से गले लगना चाहिए। उन्होने कहा कि होली वह पर्व है जिसमें सभी एक जैसे दिखते है क्योकि उनके रंग लगा होता है और इसी को कहते है कि भेदभाव नहीं हमे अपने जीवन में भी किसी से भेदभाव नहीं रखना चाहिए और एक दूसरे की मदद के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच प्रधान जे.एम.शर्मा, महासचिव बी.डी.गेरा, उपाध्यक्ष सतीश ठक्कर, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मिगलानी, प्रेमचंद गुप्ता, सी.एस.दलाल, सतबीर पंवार, आरडब्ल्यूए से सुनील नन्द्राजोग, पार्षद मनोज नासवा, स. जसंवत सिंह, मण्डल अध्यक्ष भाजपा कविन्द्र फागना, विष्णू सूद, चुन्नी लाल चोपड़ा, धर्म बरेजा, लोकनाथ मिगलानी, पप्पू वर्मा,नेत्रपाल पहलवान, जगजीत कौर पन्नु, रश्मीन कौर चड्ढा, कुसुम महाजन, प्रवीण गेरा, तेजेन्द्र सिंह चड्ढा, संजय खंडेलवाल, विद्या भूषण आर्य, नवीन पसरीचा, अरूण वालिया, अमित भल्ला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

इस अवसर सभी को मंत्रमु$गध करने वाले कवियों को भी सम्मानित किया गया।

Sunday 17 March 2019

होली आपसी प्रेम व सौहार्द का पर्व है: राजन मुथरेजा

होली आपसी प्रेम व सौहार्द का पर्व है: राजन मुथरेजा

फरीदाबाद 17 मार्च । भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा ने होली पर्व के आगमन से पूर्व फरीदाबाद वासियो को होली सूखे रंगों से खेलने एवं आपसी सौहार्द व भाईचारे से मनाने की अपील की।
राजन मुथरेजा ने कहाकि होली का पर्व आपसी प्रेम व सौहार्द का पर्व है और इस दिन हम अपने गिले शिकवे दूर कर सभी एक दूसरे से गले मिलकर और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते है। इस पर्व को अगर हम कहे तो एक नया जीवन आरंभ करने का है तो गलत नहीं होगा।

 मुथरेजा ने कहा कि  इस दिन बच्चे गुब्बारों व पिचकारी से अपने मित्रों के साथ होली का आनंद उठते हैं । सभी लोग बैर.भाव भूलकर एक.दूसरे से परस्पर गले मिलते है। घरों में औरतें एक दिन पहले से ही मिठाईए गुजियां आदि बनाती हैं व अपने पास.पडोस में आपस में बाँटती हैं व होली का आनंद उठाती हैं ।

इसके लिए एक पौराणिक कथा है कि प्रह्लाद के पिता राक्षस राज हरिण्य कश्यप स्वयं को भगवान मानते थे । वे विष्णु के परम विरोधी थे परन्तु प्रहलाद विष्णु भक्त थे । उन्होंने प्रहलाद को विष्णु भक्ति करने से रोका जब वह नहीं माने तो उन्होंने अनेक बार उन्हें मारने का प्रयास किया । प्रहलाद के पिता ने तंग आगर अपनी बहन होलिका से सहायता मांगी । होलिका अपने भाई की सहायता करने के लिए तैयार हो गई । होलिका को आग में न जलने का वरदान प्राप्त था इसलिए होलिका प्रहलाद को लेकर चिता में जा बैठी परन्तु विष्णु की कृपा से प्रहलाद सुरक्षित रहे और होलिका जल कर भस्म हो गई ।

यह कथा इस बात का संकेत करती है की बुराई पर अच्छाई की जीत अवश्य होती है । आज भी पूर्णिमा को होली जलाते हैं और अगले दिन सब लोग एक दूसरे पर गुलाल, अबीर और तरह.तरह के रंग डालते हैं । यह त्योहार रंगों का त्योहार है ।


बन्नू मरवत बिरादरी ने थेलसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया

बन्नू मरवत बिरादरी ने थेलसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया

फरीदाबाद, 17 मार्च। पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए बन्नू मरवत बिरादरी (रजि.) जवाहर कालोनी ने थेलसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें रक्तदाताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ रक्तदान कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बड़ी बात यह रही कि इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के साथ-साथ सारन थाने के स्टाफ ने भी अपना रक्तदान किया। शिविर में अनेकोंु रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तथा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।  विशाल रक्तदान शिविर में बन्नू मरवत बिरादरी बारात घर सोसाईटी के पदाधिकारीगण तथा ब्लड बैंक भगत सिंह जी महाराज चैरिटेबल हास्पिटल और श्री शक्ति  सेवा दल (रजि.) एवं गैन बंधु टीम ने अपना विशेष योगदान दिया। रक्तदान शिविर में नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, बन्नू बिरादरी के प्रधान सुंदर चुघ ने रक्तदाताओं की हौंसला आफजाई की तथा अपने स्वास्थ्य की भी जांच करवाई और कहा कि बन्नू बिरादरी  द्वारा पिछले कई वर्षों से समाज हित में किए जा रहे कार्य सराहनीरय है।

इस मौके पर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने कहा रक्तदान के अलावा दूसरा कोई पुण्य कार्य नहीं है। रक्तदान न सिर्फ दूसरों की जिंदगी बचाते हैं, बल्कि इससे रक्तदाता की सेहत को भी लाभ मिलता है। रक्तदान से हृदयघात की संभावना भी कम हो जाती है। रक्तदान करने वालों की सेहत पर भी किसी तरह का कोई बुरा असर नहीं होता, अपितु शारीरिक तौर पर लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी होने का एकमात्र कारण जागरूकता का अभाव है। जिसे दूर करने हेतु प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अनिवार्य रूप से रक्तदान के साथ लोगों को प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन करना एक पुण्य का कार्य है। अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर उक्त पुण्य के कार्य में भागीदार बनना चाहिए। उक्त रक्तदान शिविर में अनेकों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और रक्तदान किया। रक्तदान करने आए लोगों में काफी उत्साह बना हुआ था। 

इस मौके पर प्रधान सुंदर लाल चुघ, उप्रधान लोकनाथ डुडेजा, शेर सिंह भाटिया, लेखराज कुमार, मोहन लाल अरोडा, सुरेश अरोडा, उत्तमचंद, नवनीत कुमार, महासचिव चुन्नी लाल चावला, सचिव हुक्मचंद लखानी, सहसचिव रवि कपूर, कोषाध्यक्ष किशन लाल गेरा, प्रचार मंत्री बिहारी लाल गेरा, आडिटर हंसराज ग्रोवर, सदस्य सुशील कुमार कथूरिया, संजय भाटिया, मुल्कराज मेहंदीरत्ता, नारायण दास बहल, रागचंद अदलक्खा, नंदलाल विरमानी, तथा श्री शिव शक्ति सेवादल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा, समाजसेवी एम.एल. ऋषि, सी.एल. चावला, प्रसोत लाल माटा, कुलदीप भाटिया, परदेसी, ओमप्रकाश छाबड़ा, पूर्व पार्षद, राजेश भाटिया, मानकचंद भाटिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Saturday 16 March 2019

Manav Rachna 12th Corporate Cricket : Honda Motorcycle and Wave Infratech Win Match

Manav Rachna 12th Corporate Cricket : Honda Motorcycle and Wave Infratech Win Match


FARIDABAD : 17 MARCH I 1st Quarter Final Match of the day was played between Honda Motorcycle and Honda Car.  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. Mr.Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. 

Captain of  Honda Car won the toss and elected to Bat first. Honda Car  Scored 211/8 runs in 20 Overs. For Honda Car team, Mr Puneet made 79 runs Not out in 43 balls (5 fours, 7 Sixes) Ajay Mishra made 34 runs in 27 balls (3 four, 2 Sixes), Kapil made 30 runs in 13 balls (2 Fours, 3 Sixes) and Sanchit made 28 runs in 11 balls (3 Four, 2 Sixes) respectively. 

For Honda Motorcycle bowling Amit Yadav  (4-0-38-3), Sandeep Bhati (4-0-30-3) Shubham (4-0-33-1) Vipin (4-0-49-1) for his team  

In reply Honda Motorcycle Comfortably made 214/1  runs in  just 14 Overs and Won the match by 9 Wickets. For Honda Motorcycle team Hitesh made 117 runs not out in just 46 Balls (6 Fours, 13 Sixes), Amit Bhardwaj  made 44 runs in 12 balls (1 Four, 6 Sixes), Sunny made 49 runs not out in 27 balls (3 Fours, 4  Sixes) respectively. 

For Honda Car Bowling only Vikram (4-0-48-1) for his team.

Mr. Hitesh  of  Honda Car team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 117 runs not out in just 46 balls for his team. The Man of the match prize given by Dr. Naresh Grover, Dean Academic, MRIIRS. 

The 2nd Quarter Final match of the day was played between Wave Infratech and Supreme Court. The match was inaugurated by Dr. Naresh Grover, Dean Academic, MRIIRS.  Captain of Supreme Court won the toss and elected to Field first. Wave Infratech  Scored 256/6 runs in 20 Overs. For Wave Infratech team  Mr. Ashish played brilliant innings he made 142 runs not out in just 55 balls (8 Fours, 16 Sixes) Manish made 32 runs in 16 balls (1 Four, 4 Sixes), Amit made 18 runs in 10 balls (2 Sixes) Nitin made 17 run in 10 balls (1 Four, 2 Sixes) respectively.

The Successful bowlers for Supreme Court team were Aditya (4-0-30-3) Vishal (4-0-49-1) Madhav (4-0-48-1) Puneet (2-0-23-1) for his team .

In reply Supreme Court made Only 122/10  runs in 12.1 Overs and Loose the match by 134 Runs. For Supreme Court team Mr. Aditya made 37 runs in 18 Balls (3 Fours, 3 Sixes), Saurabh made 27 runs in 8 balls (2 fours, 3 Sixes) Kshitij made 26 runs in 18 balls (4 Four, 1 Six) Sumit made 10 runs in 7 balls (2 Fours) respectively. 

For Wave Infratech Bowling Rahul (4-0-45-4), Sachin (4-0-26-3) Ashish (1.1-0-1-1) for his team 

Mr. Ashish  of  Wave Infratech team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 142 runs not out in just 55 balls and took 1 important wicket for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.


  
मानव रचना में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विचार-विमर्श का आयोजन

मानव रचना में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विचार-विमर्श का आयोजन

 फरीदाबाद, 17 मार्च, 2019: फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल (FEC), एक बहुस्तरीय सामूहिक प्रभाव पहल; ने फरीदाबाद में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विचार-विमर्श करने के लिए आज मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। विचार-विमर्श की अध्यक्षता डॉ पी के दास, एडिशनल मुख्य सचिव, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग, द्वारा की गई थी तथा बैठक में डॉ अनीता चौधरी, IAS (retd); डॉ प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, FEC  तथा MREI; डॉ राज नेहरू, वीसी, हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय; डॉ एन सी वाधवा, डीजी, एमआरईआई; डॉ एम एम कथूरिया, ट्रस्टी, एमआरईआई; श्री नवदीप चावला, पूर्व अध्यक्ष, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन; डॉ राकेश गुप्ता, अध्यक्ष, सर्वोदय अस्पताल; डॉ राजीव चावला, अध्यक्ष, I am SME of India; श्री अरविंद रजनीश वोहरा, निदेशक, जियोनी; श्री नरेंद्र अग्रवाल, सीएमडी, शिवालिक प्रिंट; श्री एस के जैन, एमडी, इंडो ऑटोटेक; श्री राजीव माथुर, सीईओ, Skilled India; श्री धर्मेन्दर सिंघ, एडीसी; SDM सतबीर मान; श्री प्रमोद कुमार, स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा; सुश्री सतेंदर कौर, डीईओ; और राज्य के प्रतिनिधियों के साथ-साथ निजी शिक्षा प्रणाली के सभी दिग्गज मौजूद थे|

फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल की स्थापना के दृष्टिकोण को साझा करते हुए, डॉ प्रशांत भल्ला ने कहा: “विशेष रूप से ग्रामीण और सरकारी स्कूली शिक्षा में, स्कूल शिक्षा प्रणाली के लिए एक सार्थक योगदान में संलग्न एफईसी की धारणाएँ हैं। फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल  एक एग्रीगेटर और फैसिलिटेटर के रूप में कार्य करेगा, और यह हितधारकों, नागरिक समाज के सदस्यों और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के इच्छुक लोगों को एक साथ लाने के लिए नोडल बिंदु होगा ”।

हरियाणा में 'टेक्नोप्लानेट लैब्स' और 'स्किल्ड इंडिया' के माध्यम से सुचारु रूप से कार्यरत अग्रणी स्किलिंग पहल को बैठक के दौरान साझा किया गया। यह उल्लेखनीय है कि NSDC & KEDMan SkillEd India Ltd. (Kunskapsskolan Education Sweden AB और Manav Rachna Educational Institutions के बीच एक संयुक्त उद्यम) ने हरियाणा के 100 स्कूलों में एक पायलट परियोजना को सफलतापूर्वक लागू किया है, जिसमें 32,000 छात्र लाभान्वित हुए हैं। टेक्नोप्लानेट लैब, फरीदाबाद में एक उद्यम है जो छात्रों के बीच वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ाने में सफल रहा है।



पहले कदम के रूप में, फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल  ने फरीदाबाद जिले के 315 सरकारी स्कूलों का सर्वेक्षण करने के लिए सत्व समूह को चुना था । बैठक के दौरान सर्वेक्षण के परिणाम प्रस्तुत किए गए। सर्वेक्षण में विकास के पांच क्षेत्रों की पहचान की गई है: बुनियादी ढांचा, हितधारकों के साथ जुड़ाव, शिक्षकों की क्षमता निर्माण, पाठ्यक्रम और एक इष्टतम शिक्षण वातावरण। फरीदाबाद शिक्षा परिषद अब इन क्षेत्रों में सुधार की दिशा में काम करेगा।



डॉ पी के दास ने पहल पर सराहना की। उन्होंने सरकार और निजी शिक्षा क्षेत्र दोनों की शक्तियों पर प्रकाश डालते हुए सुझाव दिया कि कैसे उद्योग से समर्थन के साथ दोनों फरीदाबाद में सरकारी स्कूल शिक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि FEC निगरानी, प्रेरक और क्षमता निर्माण में सहायता कर सकता है।

विचार-विमर्श क्रमिक और सुसंगत प्रयासों के माध्यम से एक विशाल सामाजिक परिवर्तन की आवश्यकता को सामने रखा गया । शिक्षक की प्रेरणा, मान्यता, क्षमता निर्माण, सभी के लिए शिक्षा की पहुंच में सुधार के लिए बनाई गई रणनीति तैयार करना, 'श्रम के लिए सम्मान' बढ़ाना, सरकारी स्कूलों की ब्रांडिंग और धारणा में सुधार, पाठ्यक्रम विकास, समुदाय की भूमिका, निगरानी और अच्छे प्रबंधन पर चर्चा की गई, एक बदलाव शिक्षा के क्षेत्र में लाने के लिए।
व्यापारी एकता मंच ने 1 नंबर बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

व्यापारी एकता मंच ने 1 नंबर बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

 फरीदाबाद 17 मार्च ।  एनआईटी नंबर 1 के बाजार में अतिक्रमण की समस्या से परेशान व्यापारी एकता मंच ने नगर निगम के इंफोर्समेंट एक्सईन ओमवीर सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर मंच के प्रतिनिधिमंडल ने निगम अधिकारी का अभिनंदन भी किया। व्यापारी एकता मंच के प्रधान अजय नौनिहाल के नेतृत्व में एक्सईएन ओमवीर सिंह को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल ने उनसे एक नंबर बाजार में तत्काल रूप से अतिक्रमण हटाने की मांग की। 

इससे पहले व्यापारी एकता मंच ने थाना कोतवाली के प्रभारी सुदीप सिंह से भी मुलाकात कर उपरोक्त समस्या से रूबरू करवाया। इन मुलाकातों में मंच के प्रधान अजय नौनिहाल ने दोनों अधिकारियों को बताया कि एक नंबर बाजार में रेहडी, पटरी व रिक्शा वालों की वजह से अतिक्रमण इतना अधिक बढ़ गया है कि वहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।

 इस अतिक्रमण ने बाजार में बैठे व्यापारियों का धंधा चौपट कर दिया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी एकता मंच द्वारा समय समय पर नगर निगम व पुलिस प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की जाती रही है। हालांकि निगम ने कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है, पंरतु दोबारा से यह अतिक्रमण हो जाता है। उन्होंने नगर निगम एक्सईएन ओमवीर सिंह से कहा कि बाजार में प्रशासन एक फाईनल लाईन खींच दें। जिसके अंदर ही दुकानदार अपना सामान रखे। 

यदि कोई भी इस लाईन का उल्लघंन करे तो नगर निगम तत्काल उसका चालान काटे। लगातार चालान कटने के चलते ही बाजार में अतिक्रमण की समस्या का निदान हो सकता है। मंच के प्रधान अजय नौनिहाल ने थाना कोतवाली प्रभारी से भी अपील की कि बाजार में लगातार पुलिस गश्त की व्यवस्था होनी चाहिए। श्री नौनिहाल ने निगम व थाना प्रभारी से कहा कि नई बनाई गई सब्जी मंडी मार्के ट में तीन पार्किंग हैं,परंतु पार्किंग में बैरीकेट व निशानदेही ना होने की वजह से लोग इस पार्किंग तक पहुंच नहीं पाते और कई दुकानदारों ने पब्लिक पार्किं ग पर भी कब्जा कर लिया है। इसलिए उक्त पार्किंग पर निशुल्क पार्किंग का बोर्ड लगाया जाना चाहिए। 

पुलिस गश्त के साथ साथ अतिक्रमण करने वालों को भी सुधारे। इस सामूहिक व्यवस्था से बाजार से अतिक्रमण को हटाया जा सकता है।  दोनों अधिकारियों ने व्यापारी एकता मंच को आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर पर उनका हरसंभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर मंच के प्रतिनिधि मंडल ने एक्सईएन ओमवीर सिंह व थाना कोतवाली प्रभारी सुदीप सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सुंदर मल्होत्रा, श्याम बांगा, कालू चौधरी, अनूप अरोड़ा, राजेश आहुजा, दिनेश माटा, सुशांत, हरीश भाटिया, राजकुमार ढल, मनीष जैन, संजय गौतम, सुंदर, प्रीतपाल, उमेश, बिमलेश, हरबंस लाल, गोविंद बंसल, मन्नू व अमित भाटिया भी उपस्थित थे।
नन्हें मुन्नों का हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में वार्षिक दीक्षांत सामरोह सम्पन्न

नन्हें मुन्नों का हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में वार्षिक दीक्षांत सामरोह सम्पन्न

फरीदाबाद 17 मार्च : हर साल की तरह पफरीदाबाद के सैक्टर 21ए स्थित हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल अपने मुख्य द्वार से ट्रिनटी हाॅल तक सजा हुआ था अपने बच्चों के स्वागत के लिए। अवसर था के.जी. कन्वोकेशन सेरेमनी -2018 का ‘पफंतासिया’ जिसमें हाॅमर्टन स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री राजदीप सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा के साथ स्कूल में पधारी। सम्मानित अतिथियों श्रीमती राजविन्दर कौर तथा श्रीमती रीता चैधरी ने बच्चों को उनकी सपफलताओं पर बधाईयां देते हुए उन्हें उपाधियों से विभूषित किया।

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत के.जी. कक्षा के मंत्राम् सिंगारी ने अपनी मधुर वाणी में किया। उसके बाद हाॅमर्टन ग्रामर के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री कुदलपी सिंह ने के साथ सभी गणमान्य अतिथियों ने गणपति वंदना के साथ दीप प्रज्जवलन किया। सभी छात्रा छात्राओं ने करतल ध्वनि से सबका सवागत किया। तो के.जी. के छात्रा-छात्राओं ने नृत्य नाटिका द्वारा सभी का स्वागत अभिनन्दन किया। इसके बाद छोटे बच्चों ने  अपने बैंड धुनो पर आधारित जीवन परिवर्तन और विकास को प्रदर्शित करना नृत्य प्रस्तुत किया। श्री राजदीप सिंह तथा प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। तत्पश्चात् हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल की विशिष्ट बाल प्रतिभा अपर्णा शर्मा ने ‘पफूल की वाह’ कविता का जोशीला पाठ कर सभी को देश गर्व की अनुभूति से भर दिया।

कार्यक्रम में पधारे सभी अभिभावकों ने हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल के प्रति अपना हार्दिक प्रेम और आभार प्रदर्शित करते हुए बच्चों की प्रगति और विकास पर संतोष जाहिर किया और अपना सम्पूर्ण सहयोग और समर्थन स्कूल को देते रहने का वायदा भी किया। अंत में सभी विशिष्ट बाल प्रतिभाओं को उनकी विशेष दक्षता का पुरस्कार प्रमाण पत्रा तथा सपफलता प्रमाण पत्रा (सभी को) श्री राजदीप सिंह, श्रीमती अर्चना डोगरा, श्रीमती राजविन्दर कौर (प्रधानाचार्या कैरी आॅन टाॅडलर्स) तथा श्रीमती रीता चैधरी (प्रधानाचार्या लिटिल मिलेनियम स्कूल) द्वारा मंच पर प्रदान किए गए। अंत में विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह ने अपना आशीर्वाद सभी को प्रदान कतरे हुए विद्यालय के शिक्षण विकास की सराहना की। प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा ने सभी को पधारने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम समापन सभी के जलपान ग्रहण के सथ समाप्त हुआ।

विद्यालय में इस अवसर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के खेल कूद और खाने पीने के स्टाल्स भी लगाए गए थे जिनमें बाउन्सी और अन्य खेलकूद में सभी बच्चों ने मेले जैसे आनंद उठाया।

Thursday 14 March 2019

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन  को 18 रन से हराया

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन को 18 रन से हराया

फरीदाबाद 14 मार्च : रावल क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित रावल जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है दो दिनी मैच में मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन टीम ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । डिलाइट क्रिकेट क्लब  ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए 66.2 ओवर में 10 विकेट पर 170 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए शुभम दिवेदी ने 60 रन  , रेहान राज शर्मा ने 48 रन ,आबिद सैफी ने 16 रन और राहुल यादव ने 14 रन बनाए और डिलाइट क्रिकेट क्लब की और गेंदबाजी करते हुए चर्चिल कुंडू ने 5 विकेट ,मुकल लम्बा ने 2 विकेट और शाहनवाज सैफी ,फरीद खान और विकास कुमार ने 1-1 विकेट ली । 

मेवात अरावली क्रिकेट एसोसिएशन ने बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 10  विकेट पर 152 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहित मालिक 46 रन ,फरीद खान ने 32 रन , रोहन भाटी ने नाबाद 17 रन ,विकास कुमार ने 16 रन बनाए और डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए दिनेश कबीरा ने 7 विकेट , अंकित कुकरेजा ने 1 विकेट , आबिद सैफी और सिद्धांत शर्मा ने 1 -1 विकेट ली ।


दिनेश कबीरा को मैंन ऑफ़ दा मैच देते हुए बीसीसी आई लेवल ए इम्पैर हेमंत मुदगिल I
मानव रचना डेंटल कॉलेज में फेस्ट का आयोजन

मानव रचना डेंटल कॉलेज में फेस्ट का आयोजन

फरीदाबाद, 14 मार्च:  मानव रचना डेंटल कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय फेस्ट के दूसरे दिन खासा उत्साह देखने को मिला। दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर स्थित एसआरडीसी, जामिया मीलिया इस्लामिया,  ईएसआईसी और आईपी के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रंगोली, फेस पेंटिंग, वायर बेंडिंग, टैलेंट शो, नुक्कड़ नाटक, प्लास्टर मानिया जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

यह रहे नतीजे

नुक्कड़ नाटक में जामिया- पहला स्थान

फेस पेंटिंग में मानव रचना डेंटल कॉलेज- पहला स्थान

रंगोली में जामिया- पहला स्थान

वायर बेंडिंग में ईएसआईसी- पहला स्थान

प्लास्टर मानिया में मानव रचना डेंटल कॉलेज- पहला स्थान

टैलेंट शो---- सोलो सिंगिंग में जामिया पहला स्थान, डूएट और ग्रुप सिंगिंग में मानव रचना डेंटल कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया।

मानव रचना डेंटल कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह ने कहा, इस तरह के ईवेंट्स के जरिए छात्रों और अध्यापकों के बीच भी अच्छा रिश्ता बना रहता है, हर किसी को एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। मानव रचना डेंटल कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल डॉ. आशिम अग्रवाल ने, बाहर से आए सभी छात्रों का धन्यवाद किया।