Monday 18 March 2019

होली पर्व रंगों का पर्व है : टोनी पहलवान


फरीदाबाद 18 मार्च । वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच (रजि) सै.19 फरीदाबाद, भारतीय पंचनद सेना (रजि), गुरू सेवक संघ फरीदाबाद, संर्वाग योगा के तत्वावधान में होली कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का कम्युनिटी सैंटर, सैक्टर 19 फरीदाबाद में सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सभा के सरपरस्त श्री दिनेश छाबड़ा द्वारा की गयी। 

यह जानकारी देते हुए समाजसेवी टोनी पहलवान ने बताया कि इस मौके पर कवि शर्फ बहाराईची गीतकार, धर्मेश अविचल अलीगढ, डा. राजेश खुशदिल हास्य कवि, कवयित्रि शिल्पा गुप्ता आदि ने अपने अपने अनुभवों व कविताएं एवं शायरी व हास्यापद चुटकुलो से सबका मन मोहा और सभी ने इन कवियों की दिल खोलकर प्रशंसा की।  इस अवसर पर सफल मंच संचालन अनिल बेताब, सरदार कुलदीप सिंह साहनी द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच प्रधान जे.एम.शर्मा, महासचिव बी.डी.गेरा एवं उपाध्यक्ष सतीश ठक्कर ने संयुक्त रूप से कहा कि आज इस कार्यक्रम को देखकर काफी प्रसन्नता हुई जिसमें सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लेकर अपनी एकता व अखण्डता को दिखाया है इसी को भारत देश कहते है जहां का नागरिक सभी धर्मो के पर्वो को धूमधाम से मनाता है।

इस अवसर पर समाजसेवी टेकचंद नन्द्राजोग टोनी पहलवान एवं कुलदीप साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि होली पर्व रंगों का पर्व है जैसे रंग एक दूसरे में घुल मिलकर एक जेसा दिखते है उसी तरह हमें भी आपसी सौहार्द और प्रेम भावना को बढाते हुए देश, प्रदेश व समाज की एकता को बनाना होगा तभी हम एक सच्चे देशप्रेमी बन सकते है। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर सभी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे से गले लगना चाहिए। उन्होने कहा कि होली वह पर्व है जिसमें सभी एक जैसे दिखते है क्योकि उनके रंग लगा होता है और इसी को कहते है कि भेदभाव नहीं हमे अपने जीवन में भी किसी से भेदभाव नहीं रखना चाहिए और एक दूसरे की मदद के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच प्रधान जे.एम.शर्मा, महासचिव बी.डी.गेरा, उपाध्यक्ष सतीश ठक्कर, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मिगलानी, प्रेमचंद गुप्ता, सी.एस.दलाल, सतबीर पंवार, आरडब्ल्यूए से सुनील नन्द्राजोग, पार्षद मनोज नासवा, स. जसंवत सिंह, मण्डल अध्यक्ष भाजपा कविन्द्र फागना, विष्णू सूद, चुन्नी लाल चोपड़ा, धर्म बरेजा, लोकनाथ मिगलानी, पप्पू वर्मा,नेत्रपाल पहलवान, जगजीत कौर पन्नु, रश्मीन कौर चड्ढा, कुसुम महाजन, प्रवीण गेरा, तेजेन्द्र सिंह चड्ढा, संजय खंडेलवाल, विद्या भूषण आर्य, नवीन पसरीचा, अरूण वालिया, अमित भल्ला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

इस अवसर सभी को मंत्रमु$गध करने वाले कवियों को भी सम्मानित किया गया।

Share This News

0 comments: