Sunday 17 March 2019

बन्नू मरवत बिरादरी ने थेलसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया


फरीदाबाद, 17 मार्च। पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए बन्नू मरवत बिरादरी (रजि.) जवाहर कालोनी ने थेलसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें रक्तदाताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ रक्तदान कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बड़ी बात यह रही कि इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के साथ-साथ सारन थाने के स्टाफ ने भी अपना रक्तदान किया। शिविर में अनेकोंु रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तथा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।  विशाल रक्तदान शिविर में बन्नू मरवत बिरादरी बारात घर सोसाईटी के पदाधिकारीगण तथा ब्लड बैंक भगत सिंह जी महाराज चैरिटेबल हास्पिटल और श्री शक्ति  सेवा दल (रजि.) एवं गैन बंधु टीम ने अपना विशेष योगदान दिया। रक्तदान शिविर में नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, बन्नू बिरादरी के प्रधान सुंदर चुघ ने रक्तदाताओं की हौंसला आफजाई की तथा अपने स्वास्थ्य की भी जांच करवाई और कहा कि बन्नू बिरादरी  द्वारा पिछले कई वर्षों से समाज हित में किए जा रहे कार्य सराहनीरय है।

इस मौके पर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने कहा रक्तदान के अलावा दूसरा कोई पुण्य कार्य नहीं है। रक्तदान न सिर्फ दूसरों की जिंदगी बचाते हैं, बल्कि इससे रक्तदाता की सेहत को भी लाभ मिलता है। रक्तदान से हृदयघात की संभावना भी कम हो जाती है। रक्तदान करने वालों की सेहत पर भी किसी तरह का कोई बुरा असर नहीं होता, अपितु शारीरिक तौर पर लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी होने का एकमात्र कारण जागरूकता का अभाव है। जिसे दूर करने हेतु प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अनिवार्य रूप से रक्तदान के साथ लोगों को प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन करना एक पुण्य का कार्य है। अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर उक्त पुण्य के कार्य में भागीदार बनना चाहिए। उक्त रक्तदान शिविर में अनेकों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और रक्तदान किया। रक्तदान करने आए लोगों में काफी उत्साह बना हुआ था। 

इस मौके पर प्रधान सुंदर लाल चुघ, उप्रधान लोकनाथ डुडेजा, शेर सिंह भाटिया, लेखराज कुमार, मोहन लाल अरोडा, सुरेश अरोडा, उत्तमचंद, नवनीत कुमार, महासचिव चुन्नी लाल चावला, सचिव हुक्मचंद लखानी, सहसचिव रवि कपूर, कोषाध्यक्ष किशन लाल गेरा, प्रचार मंत्री बिहारी लाल गेरा, आडिटर हंसराज ग्रोवर, सदस्य सुशील कुमार कथूरिया, संजय भाटिया, मुल्कराज मेहंदीरत्ता, नारायण दास बहल, रागचंद अदलक्खा, नंदलाल विरमानी, तथा श्री शिव शक्ति सेवादल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा, समाजसेवी एम.एल. ऋषि, सी.एल. चावला, प्रसोत लाल माटा, कुलदीप भाटिया, परदेसी, ओमप्रकाश छाबड़ा, पूर्व पार्षद, राजेश भाटिया, मानकचंद भाटिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Share This News

0 comments: