Showing posts with label Chandigarh. Show all posts
Showing posts with label Chandigarh. Show all posts

Wednesday 18 July 2018

एसवाईएल की आड में इनेलो को जिंदा करने के प्रयास विफल : सुभाष बराला प्रदेशाध्यक्ष

एसवाईएल की आड में इनेलो को जिंदा करने के प्रयास विफल : सुभाष बराला प्रदेशाध्यक्ष

चंडीगढ, 18 जुलाई- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि एसवाईएल की आड में इनेलो को राजनीतिक जिंदा करने का प्रयास अब दम तोड चुका है। उन्होंने कहा कि जनता ने पहले इनेलो के एसवाईएल खुदाई, सडक रोकने और अब जेल भरो आंदोलन अभियान को ठेंगा दिखा दिया है। यही कारण है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मंडी के एक शैड में 4-5 हजार की क्षमता में 35 से 40 हजार लोगों की भीड बताकर झूठी सहानुभूति बटोरना चाहती है, जो उनकी बौखलाहट को भी दर्शाता है। 

आज यहां इनेलो के जेल भरो आंदोलन अभियान के समापन पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर प्रदेश की भोली-भाली जनता विशेषकर किसानों को सबसे ज्यादा धोखा देने का काम इनेलो द्वारा किया गया है। एसवाईएल पर नवंबर 2017 में निर्णय आने के बाद फरवरी में इनेलो ने एसवाईएल खुदाई का आह्वान कर सडक खोदने की नौटंकी की थी। बस रोको अभियान के माध्यम से न केवल आमजन को परेशान किया गया, अपितु लोगों के साथ दुव्र्यवहार भी किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जेल भरो आंदोलन के बहाने एसवाईएल की आड में अपनी राजनीति को जिंदा करने की कोशिश कर रही इनेलो अब चारो खाने चित्त हुई है। बसपा की बैसाखियों का सहारा लेने के बाद भी इनेलो को झूठ के सहारे जनता में सहानुभूति बटोरने पर मजबूर होना पड रहा है। जब इनेलो को लगा कि बसपा का सहारा लेने के बाद भी उनके कार्यक्रम में भीड नहीं आ रही तो उन्होंने झूठे आंकडे पेश कर जनता को बहकाने की कोशिश की। उनका यह प्रयास दिखाता है कि झूठ-फरेब इन लोगों के मन से बाहर नहीं निकला है। अलग-अलग जिलों में पहुंचे इनेलो-बसपाईयों की भीड जहां एक शैड के नीचे सिमटी थी, जबकि वह 10 गुणा भीड बता रहे अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश कर रहे थे। पहले 11 जिलों में कार्यक्रम फ्लाप रहा तो अगले कार्यक्रम में योजनाबद्ध ढंग से कम भीड को बढा चढाकर बताने के लिए मंच से ऐलान करना शुरू किया कि इतने हजार व्यक्ति गिरफ्तारी देने के लिए आए हैं, ताकि मीडिया में कम संख्या भी ज्यादा छप सके। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि इनेलो प्रदेश भर से अपने समर्थकों को हर कार्यक्रम में ढोने के बाद भी झूठ बोलती रही। मंडी में एक शैड में मौजूद लोगों को इनेलो वाले 10 हजार से लेकर 35 हजार तक लोगों को इकट्ठा करने का दावा कर रहे हैं, जबकि एक शैड में इतने लोगों के बैठने की क्षमता नहीं होती। आज इनेलो का खुद से भी भरोसा उठ गया।

Sunday 15 July 2018

ओला ओर हरियाणा सरकार के बीच MOU साइन ,35000 युवाओ को दी जाएगी ट्रेनिंग

ओला ओर हरियाणा सरकार के बीच MOU साइन ,35000 युवाओ को दी जाएगी ट्रेनिंग

हरियाणा, 15 जुलाई 2018: हरियाणा सरकार के नियोजन विभाग और भारत के अग्रणी तथा विश्व के सबसे बड़े राइड-शेयरिंग कंपनियों में शुमार ओला के बीच आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ है। इस एमओयू का उद्देश्य राज्य में 35,000 उद्यमिता अवसरों का सृजन करना है। एमओयू को माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सक्षम हरियाणा पहल के हिस्से, ‘सक्षम सारथी’ के शुभारंभ पर निष्पादित किया गया। ‘सक्षम हरियाणा’ को पिछले साल की शुरुआत में विभिन्न कौशल विकास पहलकदमियों के द्वारा राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया था।

उद्योग, वाणिज्य, पर्यावरण एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री विपुल गोयल की उपस्थिति में ओला के निदेशक प्रणव मेहता तथा हरियाणा सरकार के श्रम एवं नियोजन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नायब सैनी ने एमओयू को स्वीकार किए। यह एमओयू राज्य के युवाओं के लिए 2 लाख नौकरियों के सृजन के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को बल देने के प्रति ओला की वचनबद्धता का प्रमाण है।


ष्सक्षम हरियाणाष् की योजना माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में युवाओं के लिए कौशल और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की थी। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर शुरू किया गयाए श्सक्षम सार्थीश् माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कौशल भारत मिशन की तीसरी सालगिरह का भी जश्न मनाता है।

श्री नायब सैनी, श्रम एवं नियोजन, खान एवं भूतत्व राज्य मंत्री, हरियाणा सरकार ने कहा कि, ”सरकार ने सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरियों और स्वरोजगार के माध्यम से राज्य में दो लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कौशल विकास पेशेवर विकास की कुंजी है और इस तरह हम विभिन्न संगठनों तथा ओला जैसी कंपनियों के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि मौजूदा प्रशिक्षण संरचनाओं को आवश्यकतानुसार संशोधित एवं उन्नत किया जा सके। ‘सक्षम सारथी’ के सहारे सरकार को राज्य में युवाओं की अप्रयुक्त सामथ्र्य का इस्तेमाल करने और उद्यमिता की राह पर उनकी सहायता करने में आसानी होगी।“

श्री विपुल गोयल, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री, हरियाण सरकार ने कहा कि, ”भारत के सबसे बड़े औद्योगिक धुरियों में एक होने के नाते हरियाणा काफी तेजी से विकास कर रहा है। हमारे युवाओं के सामने भरपूर अवसर मौजूद हैं और सही कुशलताओं के सहारे संवहनीय एवं सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित किया जा सकता है। हमें अपने माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व 2 लाख रोजगार के अवसरों का लक्ष्य हासिल करने का पूरा विश्वास है। हम सरकार की दृष्टि और मिशन में सहयोग करने के लिए ओला के कदम की सराहना करते हैं।“

प्रणव मेहता, निदेशक, ओला ने कहा कि, ”ओला की हमारी टीम अपनी सेवाओं के परिचालन वाले सभी राज्यों में एक अंतर पैदा करने को लेकर प्रतिबद्ध है। हरियाणा हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकुला आदि जैसे शहरों का हमारे विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इस राज्य में कारोबार करने की सहजता और ‘सक्षम हरियाणा’ जैसी प्रगतिशील पहलकदमियों के समर्थन को देखते हुए हमें हरियाणा सरकार के साथ काम करने में गर्व का अनुभव हो रहा है। असल में, इस तरह के सभी प्रयासों का राज्य के सकल विकास में बड़ा योगदान होता है और इस प्रक्रिया में युवाओं के लिए हजारों की संख्या में उद्यमशील अवसर भी पैदा होते हैं।“

हरियाणा में ओला
हरियाणा के पाँच शहरों - गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला, अम्बाला और कुरुक्षेत्र - में ओला का परिचालन हो रहा है जहाँ यह लोगों को माइक्रो, मिनी, शेयर, प्राइम सेडान, प्राइम प्ले, प्राइम एसयूवी, प्राइम एग्जिक, आॅटो, बाइक, रेंटल और शहर के बाहर जैसे विभिन्न वर्गों में अपनी सेवा मुहैया करता है। ओला से जुड़े ड्राइवर पार्टनर्स को ओला प्लैटफाॅर्म का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के बड़े पूल के अलावा यात्रा बीमा, 247 सपोर्ट सेंटर, ओला पार्टनर वल्र्ड की सुविधाएँ, कैशलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा, नियमित स्वास्थ्य जाँच, कंप्युटर का प्रशिक्षण जैसी सुविधाएँ प्राप्त हैं।

ओला के विषय में:
2011 में भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी द्वारा स्थापित ओला दुनिया की सबसे बड़ी राइड- शेयरिंग कंपनियों में से एक है। ओला ग्राहकों और ड्राइवर पार्टनर्स के लिए शहरी परिवहन को एक मोबाइल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर एकीकृत करता है। यह सुविधाजनक, पारदर्शी और त्वरित सेवा पूर्ति सुनिश्चित करता है। ओला ने सर्वश्रेष्ठ तकनीक का लाभ उठाने और इनोवेटिव साल्युशन ग्राउंड-अप का निर्माण करने पर ध्यान केन्द्रित किया है, जो वैश्विक स्तर पर अमल करने योग्य हैं। वर्ष 2016 में राइड-शेयरिंग के लिये दुनिया के पहले कनेक्टेड कार प्लेटफाॅर्म ओला प्ले को लाॅन्च किया गया था। इसके माध्यम से यातायात के अनुभवों को परिवर्तित किया जा रहा है और इस क्षेत्र में वैश्विक नवाचार के लिये एक परिवेश बनाया जा रहा है। ओला मोबाइल एप का उपयोग करते हुए, 110 से अधिक शहरों के उपयोगकर्ता 1ए000ए000 से अधिक कैब, ऑटो रिक्शा और टैक्सियों में से गाड़ी बुक कर सकते हैं। हाइपरलोकल दृष्टिकोण द्वारा अभिप्रेरित ओला एक अरब लोगों के लिये गतिशीलता का निर्माण करने के अपने मिशन को लेकर प्रतिबद्ध है।

Monday 9 July 2018

मानवता का परिचय देते हुए टीम स्प्रीट के साथ आगे बढ़ रही है डीसी सोनल गोयल

मानवता का परिचय देते हुए टीम स्प्रीट के साथ आगे बढ़ रही है डीसी सोनल गोयल

बहादुरगढ़, 9 जुलाई : झज्जर जिला संभवत: हरियाणा का पहला ऐसा जिला है जहां जिला प्रशासन की ओर से जनभागीदारी के साथ सांझी मदद के तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। आधारभूत ढांचागत विकास करवाने के साथ ही सामाजिक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ते हुए झज्जर जिला की उपायुक्त सोनल गोयल ने मानवीय संवेदनाओं को भी सामने रखते हुए सकारात्मक कदम बढाए हैं। झज्जर जिले में विकास परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के साथ ही जनभागीदारी से सामाजिक बदलाव का जो बीड़ा उठाकर उपायुक्त सोनल गोयल आगे चल रही हैं वह निश्चित तौर पर एक अनुकरणीय उदाहरण सभी के सामने है।

उपायुक्त बनी जरूरतमंद परिवारों के लिए नई किरण :
सोमवार की सुबह बहादुरगढ शहर के स्लम एरिया में रहने वाले परिवार वालों के लिए उपायुक्त सोनल गोयल के रूप में नई उम्मीद की किरण सामने आई। सादगी से परिपूर्ण आमजन के बीच स्वयं पहुंची उपायुक्त सोनल गोयल ने जरूरतमंद महिलाओं को सांझी मदद अभियान के तहत कपड़े, बर्तन व अन्य घरेलू सामान वितरित किया। साथ ही जरूरतमंद परिवार के बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान करते हुए उन्हें हर सम्भव मदद दिए जाने का विश्वास दिलाया। उपायुक्त की ओर से दी जा रही इस मदद पर जरूरतमंद परिजनों ने बड़ी सौगात बताया और खुशी जताते हुए कहा कि इस प्रकार प्रशासन द्वारा की जा रही उनकी मदद उनके जीने की राह को ओर अधिक सुगम बना रही है। उन्होंने उपायुक्त के इस कदम पर अपने हृदय से जीवन में निरन्तर तरक्की करने का शुभाशीष दिया।

सांझी मदद अभियान युवाओं के लिए बन रहा प्रेरणादायक :
उपायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि झज्जर जिले में सांझी मदद अभियान के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है। इस पुनीत कार्य में जिले के हर शख्स की उल्लेखनीय भागीदारी करने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद के बाल भवन में संग्रह केंद्र बनाया गया है जहां कोई भी व्यक्ति परिवार की जरूरत के सामान जमा करवा सकता है। इस संग्रहित सामान का वितरण जरूरतमंद लोगों में किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस सांझी मदद अभियान के जरिये जहां जरूरतमंद लोगों तक सामान पहुंचता है वहीं युवा पीढ़ी में परोपकार की भावना पैदा करना भी एक उद्देश्य है। सार्थक सन्देश के साथ शुरू किए गए इस अभियान में जिले के जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। झज्जर जिले में चल रहा सांझी मदद अभियान समाज को जहां नई दिशा देने के काम कर रहा है वहीं दूसरों के लिए एक उदाहरण भी झज्जर जिला बन रहा है।

4000 से अधिक को किया लाभान्वित :
सांझी मदद अभियान में अब तक जिला प्रशासन की ओर से करीब 4000 लोगों तक विभिन्न सामग्री वितरित करते हुए लाभांवित किया जा चुका है। झज्जर बाल भवन के बाद अब बहादुरगढ़ बाल भवन में भी संग्रह केंद्र शुरू किया ज रहा है। अधिक से अधिक जरूरतमंद को मदद देने के उद्देश्य से यह अभियान नियमित प्रक्रिया बन गया है जिसमे जिले के हर व्यक्ति की उल्लेखनीय भगीदारी है।

संस्थागत तैयारी के साथ चल रहा है अभियान :
14 जनवरी से शुरू हुआ सांझी अभियान आज जन सेवा को समर्पित हो गया है। करीब छह माह से इस अभियान में औद्योगिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ ही प्रशासन की ओर से नियमित रूप से संग्रह केंद्र में सामान दान स्वरूप जमा कराया जा रहा है। केंद्र में आने वाले सामान का वितरण भी नियमित रूप से करते हुए जरूरतमंदों को राहत प्रदान की जा रही है। वितरण प्रक्रिया के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में मोनिटरिंग कमेटी का भी गठन किया गया है। जिसमें उपायुक्त स्वयं अध्यक्ष हैं और सभी एसडीएम, डीडीपीओ, सीईओ जिला परिषद, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पीओ महिला एवं बाल विकास विभाग, रेडक्रास सचिव बतौर सदस्य सांझी मदद के लिए नियुक्त किये गए हैं।

उपायुक्त ने टिकरी बॉर्डर के समीप स्थित कुष्ठ रोग आश्रम में पहुंचकर कुष्ठरोगियों को भी सामान वितरित किया। साथ ही नगर निकाय अधिकारियों की आश्रम में शौचालय व बाथरूम बनाने के निर्देश भी दिए।

जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने उपायुक्त को जिले में चल रही विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया। एसडीएम जगनिवास ने उपायुक्त सोनल गोयल की सोच की सराहना करते हुए कहा कि जिस लक्ष्य व सकारात्मक विचारधारा के साथ वे टीम लीडर के रूप में आगे बढ़ रही हैं उससे झज्जर जिला आज प्रदेश में एक बड़े विकासात्मक सामाजिक सदभाव के साथ अग्रणी है।

Sunday 8 July 2018

बेस्ट फ्लू इन्फ्लुएंजा होम्योपैथी मेडिसिन

बेस्ट फ्लू इन्फ्लुएंजा होम्योपैथी मेडिसिन

फरीदाबाद 9 जुलाई। इन्फ्लुएंजा इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण एक तीव्र ऊपरी श्वसन पथ संक्रमण है, जो विशेष रूप से सर्दी के दौरान दुनिया भर में प्रकोप और महामारी में होता है।

यद्यपि यह अस्थायी रूप से कमजोर पड़ रहा है, फ्लू आमतौर पर स्वस्थ लोगों में एक आत्म-सीमित संक्रमण होता है, जो अधिकांश मामलों में कुछ दिनों के बाद स्वचालित रूप से उपचार करता है।

हालांकि, कुछ जोखिम समूहों में, इन्फ्लूएंजा में अधिक आक्रामक कोर्स हो सकता है, जिससे साइनसिसिटिस, ओटिटिस मीडिया, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस और दिल की मांसपेशियों की सूजन और दिल को कवर करने वाली झिल्ली यानी मायोकार्डिटिस और पेरीकार्डिटिस जैसी जटिलताओं का कारण बन सकता है। शिशुओं, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, immunodeficiency वाले लोगों या पुरानी दिल या फेफड़ों की बीमारियों के साथ समूह गंभीर फ्लू के विकास के सबसे बड़े जोखिम पर समूह हैं

इस लेख में हम इन्फ्लूएंजा के मुख्य लक्षणों और उन लक्षणों के बारे में बात करेंगे जो जटिलताओं की घटना को इंगित करते हैं।

इन्फ्लूएंजा के मुख्य लक्षणों और लक्षणों की सूची जो इस आलेख में संबोधित की जाएगी, निम्नानुसार है:

38ºC से ऊपर, उच्च बुखार।

खांसी

· गले में खरास।

Coriza और sinusitis।

· छींक आना।

· सरदर्द।

· मांसपेशियों में दर्द।

थकावट और कमजोरी।

· भूख में कमी।

उल्टी और दस्त (बच्चों में सबसे आम)।

फ्लू के संकेत और लक्षण
24 से 9 6 घंटों तक की ऊष्मायन अवधि के बाद, फ्लू के संकेत और लक्षण आमतौर पर इतने अचानक प्रकट होते हैं कि कई रोगी बीमारी शुरू होने के ठीक समय बता सकते हैं। शरीर में उच्च बुखार, कमजोरी और दर्द, श्वास, गले में गले और राइनाइटिस जैसे श्वसन संबंधी लक्षण आमतौर पर बीमारी के पहले कुछ घंटों में मौजूद होते हैं।

हालांकि, किसी भी संक्रमण की तरह, इन्फ्लूएंजा की नैदानिक ​​तस्वीर सभी मरीजों के लिए जरूरी नहीं है। बुखार और हल्के लक्षणों के बिना फ्लू के मामले हैं। ऐसे मरीज़ भी हैं जो भूख, कमजोरी और चक्कर आना चाहते हैं।

युवा बच्चे और बुजुर्ग मरीज़ वे होते हैं जो अक्सर अकल्पनीय लक्षण होते हैं, जो आमतौर पर निदान करने के लिए डॉक्टर के लिए कुछ कठिनाई पैदा करते हैं।

असम्बद्ध इन्फ्लूएंजा वाले मरीज़ आमतौर पर दो से पांच दिनों में लगातार सुधार करते हैं, हालांकि इन्फ्लूएंजा चित्र जो 7 दिनों से अधिक समय तक चलते हैं, असामान्य नहीं हैं। कुछ रोगियों ने श्वसन लक्षणों में सुधार किया है, लेकिन वे अभी भी कई दिनों के लिए कमजोरी या थकावट के लक्षणों का अनुभव करते हैं।

फ्लू की जटिलताओं आमतौर पर बीमारी के कुछ दिनों के बाद होती है। आम तौर पर, रोगी सुधार के लक्षण दिखाना शुरू करता है, जैसे बुखार में कमी और श्वसन लक्षणों में कमी, और अचानक, फिर से, नए बुखार स्पाइक्स और सामान्य गिरावट के साथ।

हम आगे समझाएंगे इन्फ्लूएंजा के 10 सबसे आम लक्षण। जाहिर है, मरीजों को उन सभी लक्षणों की आवश्यकता नहीं है जिन्हें हम सूचीबद्ध करने जा रहे हैं; अधिकांश नहीं करते हैं। हालांकि, सूची और आपके लक्षणों के बीच पत्राचार जितना अधिक होगा, उतनी अधिक संभावना है कि आपकी तस्वीर वास्तव में इन्फ्लूएंजा है।

1- उच्च फीवर
बुखार फ्लू के सबसे आम संकेतों में से एक है। यह आमतौर पर 38 डिग्री सेल्सियस और 41 डिग्री सेल्सियस के बीच उच्च होता है, और अचानक शुरू होता है। बच्चों में बुखार 9 5% मामलों में होता है, जिसमें आधा से अधिक रोगी 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान तक पहुंचते हैं। बुजुर्गों में, बुखार कम या यहां तक ​​कि मौजूद नहीं हो सकता है।

विभिन्न प्रकार के वायरस के कारण बुखार के विपरीत जो सर्दी का कारण बनता है, जो आमतौर पर केवल 24 से 48 घंटे तक रहता है, इन्फ्लूएंजा बुखार आमतौर पर 2 से 5 दिनों तक रहता है।

पसीना और ठंड दो संकेत हैं जो अक्सर बुखार के साथ होते हैं। फ्लू के कई व्यवस्थित लक्षण, जैसे शरीर में दर्द, सिरदर्द, कमजोरी, थकावट और भूख की कमी, बुखार उच्चतम होने पर कई बार गहन हो जाती है।

बुखार से जुड़ी जटिलताओं

एक लगातार उच्च बुखार जो 4 या 5 दिनों के बाद सुधार के संकेत नहीं दिखाता है, कुछ जटिलताओं के अस्तित्व का सुझाव दे सकता है। एक और व्यवहार जो जटिलताओं को इंगित कर सकता है वह 1 या 2 दिनों के लिए बुखार में कमी है, यह बताता है कि प्रक्रिया संकल्प में है, इसके बाद उच्च बुखार के नए चोटियों और रोगी की सामान्य स्थिति में बिगड़ती है।

2- COUGH
खांसी एक लक्षण है जो लगभग 80% फ्लू रोगियों में होता है। ज्यादातर मामलों में, खांसी सूखी होती है, लेकिन यह दिनों में प्रत्याशा के साथ उत्पादक बन सकती है।

खांसी बीमारी की शुरुआत में हमेशा मौजूद नहीं होती है और स्थिति के समाधान के बाद गायब होने वाले अंतिम लक्षणों में से एक हो सकती है। अक्सर रोगी के पास कोई अन्य लक्षण नहीं होता है, लेकिन कुछ और दिनों तक सूखी खांसी रखता है।

खांसी को बाधित करने वाली दवाओं का उपयोग इंगित नहीं किया जाता है, क्योंकि वे स्थिति को बढ़ा सकते हैं और जटिलताओं की घटना का पक्ष ले सकते हैं, खासकर यदि रोगी की अपेक्षा है। रोगी को हाइड्रेटेड रखने और स्राव के कमजोर पड़ने के लिए बहुत सारे पानी पीना सबसे सही है। रात्रि खांसी से राहत में शहद प्रभावी प्रतीत होता है।

खांसी से जुड़ी जटिलताओं

संकेतों में से एक जो चल रहे जटिल संकेत दे सकता है
संकेतों में से एक संकेत जो एक चल रही जटिलता का संकेत दे सकता है वह छाती में दर्द, सांस की तकलीफ और उच्च बुखार से जुड़ी बहुत हरी या पीले रंग की प्रत्यारोपण खांसी की उपस्थिति है। इन मामलों में, निमोनिया को रद्द करना आवश्यक है।

3- थ्रेट दर्द
गले की सूजन फ्लू का एक और आम लक्षण है और आम तौर पर बीमारी के पहले दिन मौजूद होती है।

इन्फ्लूएंजा गले में गले को बहुत लाल रंग की फेरींगिटिस की विशेषता है, लेकिन टन्सिल में पुस की उपस्थिति के बिना, जो स्ट्रेप्टोकोकल फेरींगिटिस का एक सामान्य संकेत है।

इन्फ्लूएंजा वाले सभी मरीज़ फेरींगिटिस विकसित नहीं करते हैं, लेकिन उन मामलों में, गले में गले अक्सर गंभीर होते हैं, जिससे ठोस खाद्य पदार्थ निगलने या यहां तक ​​कि लार निगलने में कठिनाई होती है।

4- CoryZA और स्टूफी नोएएस
ठंडा coryza और नाक सर्दी और एलर्जीय rhinitis के विशिष्ट लक्षण हैं। हालांकि, ये लक्षण फ्लू में भी हो सकते हैं, खासकर बच्चों में, जहां वे 80% मामलों में मौजूद हैं।

नमकीन पानी के साथ नाक गुहा धोना अधिक प्रभावी लगता है और प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं के जोखिम नहीं लेता है।

Rhinitis से जुड़े जटिलताओं

राइनाइटिस साइनसिसिटिस में प्रगति कर सकती है, खासतौर पर विचलित सेप्टम या अन्य शारीरिक परिवर्तनों वाले रोगियों में जो परानाल साइनस की बाधा उत्पन्न करती है।

एक साइनसिसिटिस जो 5 से 7 दिनों के बाद सुधार के संकेत नहीं दिखाती है या जो कोई स्पष्ट और पारदर्शी स्राव नहीं छोड़ती है और बुखार और पीले रंग की हो जाती है, जो बुखार या बुखार की वापसी से जुड़ी होती है, बैक्टीरिया साइनसिसिटिस में साइनसिसिटिस वायरल संक्रमण के परिवर्तन को इंगित कर सकती है।

साइनसिसिटिस के साथ, ओटिटिस मीडिया इन्फ्लूएंजा और गंभीर राइनाइटिस वाले मरीजों की जटिलता भी हो सकती है, खासकर बच्चों में।

5- स्नीज़िंग
राइनाइटिस की तरह, छींकना सर्दी और एलर्जी का एक सामान्य लक्षण है, लेकिन यह फ्लू में भी मौजूद हो सकता है।

छींकने से संबंधित कोई जटिलता या विशिष्ट उपचार नहीं है।

6- हेडैच
बच्चों की तुलना में वयस्कों में फ्लू-जैसे सिरदर्द एक आम लक्षण है। यह आमतौर पर उन रोगियों में अधिक गंभीर होता है जो साइनसिसिटिस विकसित करते हैं या जब बुखार अधिक होता है।

दर्द खोपड़ी में फैल सकता है या आंखों के चारों ओर या गर्दन के नाप के क्षेत्र में अधिक स्थानीयकृत हो सकता है।

यदि कोई विरोधाभास नहीं है, तो दर्द को नियंत्रित करने के लिए आम एनाल्जेसिक या एंटी-इंफ्लैमेटरीज का उपयोग किया जा सकता है। शांत और मंद प्रकाश वाले स्थान आमतौर पर कुछ राहत लाते हैं।

7- मस्तिष्क दर्द
पूरे शरीर में मांसपेशी दर्द वयस्कों में एक सामान्य फ्लू लक्षण है, लेकिन यह केवल बच्चों के एक छोटे से हिस्से में मौजूद है।

निचले हिस्से, बाहों और पैरों की मांसपेशियों को अक्सर सबसे ज्यादा प्रभावित किया जाता है। मांसपेशियों के अलावा, जोड़ भी दर्द हो सकता है।

मांसपेशी दर्द एक सामान्य फ्लू लक्षण है। सर्दी में, यह असामान्य है, और जब मौजूद है, आमतौर पर कमजोर है।

8- थकान और कमजोरी
थकान की कमी और ताकत की कमी सर्दी के संबंध में एक सामान्य फ्लू लक्षण भी है। थकान सभी उम्र में होती है, लेकिन यह बच्चों में अधिक ध्यान देने योग्य है, खासकर जब बुखार अधिक होता है।

थकावट एक लक्षण है जो तस्वीर में जल्दी दिखाई देता है और उपचार के कई दिनों तक रह सकता है। कुछ रोगी 3 सप्ताह तक ताकत और मनोदशा की कमी की भावना की रिपोर्ट करते हैं।

थकान से जुड़ी जटिलताओं

इन्फ्लूएंजा की एक दुर्लभ जटिलता मायोकार्डिटिस है, जो दिल की मांसपेशियों की सूजन है। एक मरीज, जो फ्लू को ठीक करने के कुछ दिनों के बाद, फिर से तीव्र थकान, सांस की तकलीफ और पैरों में सूजन की प्रगतिशील बीमारी के साथ प्रस्तुत करता है, कार्डियक भाग के लिए मूल्यांकन किया जाना चाहिए।

9- भूख की कमी
बीमारी के पहले 48 घंटों में भूख की कमी बहुत आम है, खासतौर पर उस चरण के दौरान जब बुखार उच्चतम होता है।

आपको बेताब सोचने की ज़रूरत नहीं है कि रोगी को हर कीमत पर खाना चाहिए। पहले दो दिनों के लिए, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रोगी को हाइड्रेटेड रखना है। भूख आमतौर पर धीरे-धीरे लौटती है।

जो रोगी अच्छी तरह से भोजन नहीं कर रहा है, उसके लिए सबसे अच्छी रणनीति यह है कि बुखार सबसे कम होने पर भोजन की पेशकश करना है।

10- वोटिंग और डायरेरिया (इन्फैंट्स में सबसे ज्यादा कॉमन)
उल्टी, दस्त और पेट दर्द वायरल उत्पत्ति के गैस्ट्रोएंटेरिटिस के लक्षण हैं, लेकिन शायद ही कभी वयस्क फ्लू में होते हैं।

हालांकि, 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लगभग 10% फ्लू के कारण गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण हैं। उल्टी आमतौर पर अतिसार से अधिक आम है।

उल्टी और दस्त से जुड़ी जटिलताओं

निर्जलीकरण मुख्य जटिलता है जो उल्टी और / या दस्त का अनुभव करने वाले बच्चों में हो सकती है। घर का बना सीरम या मौखिक रिहाइड्रेशन सेरा इन तस्वीरों के इलाज और रोकथाम के सबसे उपयुक्त तरीके हैं।


1. एकोनाइट नेपेलस: फ्लो के पहले चरण के लिए एकोनाइट सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक दवा है। एकोनाइट रोगी फ्लू के लक्षण बहुत जल्दी आते हैं, और रोगी बहुत चिंतित और बेचैन होता है। शुष्क, ठंडी हवा के संपर्क से बीमारी। शिखर और ठंडी तरंगें शरीर के माध्यम से उच्च बुखार के साथ गुजरती हैं।

2. आर्सेनिकम एल्बम: रोगी गर्म चेहरे और शरीर की ठंड के साथ चिंता और बेचैनी से भरा है। शारीरिक तनावहीनता के कारण कई बार थकावट के साथ रोगी पतन हो जाता है। बुखार के बाद ठंड और कठोरता के साथ मतली, उल्टी और दस्त की रोगी शिकायतें। रोगी को पानी के छोटे सिप्स के लिए प्यास है और कंपनी चाहता है। मृत्यु का बहुत डर है।


3. बेलाडोना: फ्लू की अचानक शुरुआत की रोगी शिकायत। पतले विद्यार्थियों और चमकीले आंखों के साथ गर्म, लाल चेहरे की रोगी शिकायत। बहुत गंभीर थ्रोबिंग सिरदर्द की रोगी शिकायत जो गति से भी बदतर हो जाती है। मरीज को पानी के लिए बहुत कम या प्यास के साथ बुखार होता है। शरीर गर्म होने के बावजूद हाथों और पैरों की बर्फीली ठंडीता। बुखार के साथ Delirium। सभी इंद्रियों की संवेदनशीलता से अधिक, इसलिए रोगी प्रकाश, या छूने और शोर के लिए और भी बुरा महसूस करता है। लक्षण 3 बजे खराब हो जाते हैं।


4. ब्रायोनिया अल्बा: फ्लू की रोगी शिकायतों जो धीरे-धीरे सेट होती है और धीरे-धीरे प्रगति करती है। रोगी बहुत चिड़चिड़ाहट है और अकेले रहना पसंद करता है। उनके सभी लक्षण, संयुक्त या मांसपेशियों में दर्द से अलग, आंदोलन से भी बदतर हैं और आराम से बेहतर हैं। रोगी बड़ी मात्रा में पानी के लिए बहुत प्यास है, और जूल में पीते हैं। रोगी को त्वचा की सूखापन की भी शिकायतें, लेपित जीभ के साथ, होंठ टूट जाते हैं। बाएं पक्षीय गंभीर सिरदर्द जो गति के साथ बढ़ता है। बुखार के दौरान डिलिरियम, मरीज घर जाना चाहता है हालांकि वह पहले से ही घर पर है।


5. जेल्समियम: गेल्सिमियम सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवा है जहां फ्लू के लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते हैं। रोगी की भारीता, कमजोरी की शिकायतें। रोगी बहुत सुस्त और सुस्त है। कमजोरी के साथ कमजोरी है।


 6. यूपेटोरियम पेरोफियाटियम: फ्लू के दौरान मांसपेशियों और हड्डियों में उच्च बुखार और गंभीर दर्द की रोगी शिकायतें। रोगी को लगता है जैसे उसकी हड्डियां टूट गई हैं। रोगी ठंडा है, लेकिन शीतल पेय की इच्छा है। ठंडा होने से ठीक पहले बहुत प्यास है। बुखार के साथ गंभीर सिरदर्द की रोगी शिकायतें। लक्षण 7 से 9 बजे के बीच बढ़ जाते हैं। शरीर में दर्द और शव पूरे रीढ़ की हड्डी को ऊपर और नीचे चलाते हैं। सिरदर्द की रोगी शिकायतें जो पीछे से शुरू होती हैं और अपने माथे पर विकिरण करती हैं।


 जनहित के मुद्दों पर भाजपा सरकार सबसे अधिक संवेदनशील: बराला

जनहित के मुद्दों पर भाजपा सरकार सबसे अधिक संवेदनशील: बराला

फरीदाबाद 8 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार जनहित मुद्दों पर सबसे अधिक संवेदनशील रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने न केवल दशकों से तकनीकी अड़चनों वाले मुद्दों पर आगे बढ़ने की हिम्मत की अपितु पूर्व सरकारों द्वारा निजी हितों के कारण अधूरी छोड़ी गई जिम्मेदारियों को भी बेहतर तरीके से निभाया है। आज हमारे कार्यकर्ता को निरन्तर जनसेवा में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी है, ताकि आमजन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।

फरीदाबाद में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्षीय सम्बोधन में कार्यकर्ताओं के निरन्तर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा ने केंद्र और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद से ही पूर्व सरकारों के मुकाबले सबसे अधिक संवेदनशील रुख अपनाते हुए आमजन की तकलीफों को न केवल समझा है, अपितु उनका समाधान निकलते हुए मरहम लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन करने के साथ-साथ बहुत से ऐसी अड़चनों का भी भाजपा ने केंद्र, प्रदेश में समाधान किया है, जिसे पूर्व की सरकारें अपने राजनीतिक हितों में अड़चन मानकर छोड़ गई थी। पूर्व सरकारों द्वारा हमेशा ही वोटबैंक और राजनीतिक महत्वकांशा को अग्रणी रखते हुए आमजन के प्रति दायित्वबोध को नजर अंदाज किया। लेकिन 4 साल से भाजपा इस दिशा में राजनीतिक महत्वकांशा पर राष्ट्र विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ रही है। 

बराला ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता को संतुष्टि होनी चाहिए, क्योंकि उनकी मेहनत की बदौलत आज समाज के अंतिम छोर पर अंतिम पंक्ति में मौजूद व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचना सुनिश्चित हुआ है। उनकी ईमानदार मेहनत का सुफल जनसामान्य को मिलने से कार्यकर्ता में यह भाव होना चाहिए कि विपक्षी पार्टियां किसी भी प्रकार से भाजपा को प्रभावित नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हम सबको लगातार एकजुट रहना है और जनसेवा के इस अवसर की निरंतरता पर आगे बढ़ते जाना है। इस कड़ी में कार्यकर्ता को अधिक से अधिक अवसर मिलते रहेंगे, जिसे उन्हें लक्ष्य पूरा होने तक निभाना है।

Friday 29 June 2018

बेटी के सपनों को पूरा करने में कारगर सुकन्या समृद्धि योजना : सोनल गोयल

बेटी के सपनों को पूरा करने में कारगर सुकन्या समृद्धि योजना : सोनल गोयल

झज्जर, 30 जून। उपायुक्त सोनल गोयल ने जिला प्रशासन के #प्रशासनिक_शिविर एवं #रात्रि_चौपाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खानपुर खुर्द में लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई। उपायुक्त सोनल गोयल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। जिला प्रशासन की ओर से महिलाओं को जूट बैग सौंपकर #पर्यावरण_संरक्षण का संदेश दिया।

प्रशासनिक शिविर के दौरान एसपी पंकज नैन ने भी  ग्रामीणों से रूबरू होते हुए युवाओं को नशे से बचने तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को महिलाओं का आदर करने व उनकी रक्षा करने की बात कही।

 प्रदर्शनी में जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे उमंग-एक पहल, अटल सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं, स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए उत्पादों का भी प्रदर्शन किया।

 इससे पहले उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया। प्रशासनिक शिविर के दौरान खानपुर खुर्द के मेधावी विद्यार्थी व खिलाड़ियों को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया। 

 श्रीमती सोनल गोयल ने कहा कि #प्रधानमंत्री_श्री_नरेंद्र_मोदी ने #बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ करते हुए बेटियों को समर्पित #सुकन्या_समृद्धि_योजना आरंभ की है। किसी भी बैंक या डाकघर में जाकर बेटियों के उज्ज्वल भविष्य तथा सामाजिक आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह खाता खुलवाया जा सकता है। इस खाते में प्रतिवर्ष डेढ़ लाख रुपए तक की राशि जमा कराई जा सकती है और इस राशि को आयकर मुक्त भी रखा गया है। साथ ही इस खाते में जमा राशि पर 8.1 प्रतिशत ब्याज भी मिलता है जोकि बचत खातों की तुलना में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि इस खाते में जमा राशि से आप अपनी बेटी के करियर, उच्च शिक्षा आदि से संबंधित उन सपनों को पूरा कर सकते है जिन्हें पूरा होने पर दुनिया में आपका नाम होगा।

 उपायुक्त ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए चलाए जा रहे #सक्षम_हरियाणा कार्यक्रम के तहत मातनहेल खण्ड को चुने जाने की ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि #मुख्यमंत्री_श्री_मनोहर_लाल का दृष्टिकोण है कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होना चाहिए ताकि बच्चों को जीवन में अपनी मंजिल मिलने में आसानी हो। हमारे लिए गर्व की बात है कि झज्जर जिला के मातनहेल, साल्हावास व बेरी खण्ड को सक्षम हरियाणा के तहत राज्य स्तर पर चयनित किया गया है जोकि हम सबके लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। प्रशासनिक शिविर में उपायुक्त का गांव खानपुर खुर्द की महिलाओं व ग्राम पंचायत ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं स्कूली बच्चों की टीम ने सक्षम हरियाणा -चलो चले सरकारी स्कूल विषय पर  नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षक नरेश ने सक्षम कार्यक्रम पर तैयार रागिनी की प्रस्तुति दी। प्रशासनिक शिविर के दौरान स्कूल परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण किया गया।

 इस अवसर पर एडीसी सुशील सारवान, एएसपी शशांक कुमार सावन, एसडीएम रोहित यादव, सीटीएम अश्वनी कुमार, डीएसपी अजमेर सिंह, डीआरओ मनबीर सांगवान, डीडीपीओ हरि सिंह श्योराण, बीडीपीओ परविन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता सभ्रवाल, एनआरएलएम के डीपीएम योगेश पाराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

विकास पर चर्चा के साथ होंगी खेल प्रतियोगिताएं आज उपायुक्त सोनल गोयल व एसपी पंकज नैन जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम के साथ गांव खानपुर खुर्द में शनिवार की सुबह विकास कार्यों का जायजा लेगी। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं के लिए विभिन्न खेलों विशेषकर रस्साकशी, कबड्डी, आलू चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर आदि के मुकाबलों का आयोजन भी होगा। इन मुकाबलों में ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी भागीदारी करेंगे। स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के लिए योगाभ्यास का भी विशेष सत्र रखा गया है। 
 --------------------
मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय रोजगार मेले में 1800 युवाओं को मिली नौकरी

मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय रोजगार मेले में 1800 युवाओं को मिली नौकरी

फरीदाबाद 29 जून।  फरीदाबाद में  किसी रोजगार मेले में पहली बार  इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी मिली है और हरियाणा भर में  इसी तरह रोजगार मेले आयोजित होते रहेंगे। ये दावा  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने  मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट  में  दो दिवसीय रोजगार मेले के समापन पर किया  जिसका आयोजन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और हरियाणा सरकार के द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में  4000  युवाओं ने  नौकरी के लिए आवेदन किया और इंटरव्यू दिए  जिनमें से  1800 युवाओं को नौकरी मिली है । इस रोजगार मेले में  18 क्षेत्रों की  100 से ज्यादा  कंपनियों ने शिरकत की  और  युवाओं को  10,000 से लेकर  30,000  वेतन  की नौकरी दी गई। 

रोजगार मेले में जेबीएम, विप्रो ,पीवीआर, एक्सिस बैंक, बजाज कैपिटल, कार्वे , मुथूट ग्रुप , किंगडम ऑफ ड्रीम्स, एजिस जैसी बड़ी कंपनियों ने युवाओं की बड़े स्तर पर भर्ती की। युवाओं को जॉब लेटर देने के साथ-साथ  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बड़ी संख्या में  युवाओं को रोजगार देने वाले  औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया । इस मौके पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयास से भिवानी हिसार गुड़गांव और हरियाणा के अन्य शहरों में भी नियमित अंतराल पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्किल्ड करने के साथ-साथ उनके लिए देशभर में रोजगार के समान अवसर पर पैदा करना बीजेपी  सरकार की प्राथमिकता है और उनका प्रयास रहेगा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन में हरियाणा सबसे आगे हो । उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी और जिन युवाओं का चयन नहीं हो पाया उनके लिए ट्रेनिंग देने के साथ-साथ भविष्य में रोजगार मेलों में आमंत्रित करने का भी आश्वासन दिया। विपुल गोयल ने इस रोजगार मेले में युवाओं को नौकरी देने वाले सभी औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा की उद्योगों को अनुकूल माहौल देने के साथ-साथ हरियाणा सरकार कुशल कर्मचारी देने के लिए भी प्रतिबद्ध  है । 

विपुल गोयल ने कहा  की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा नंबर एक है और जल्द ही स्किल इंडिया और  युवाओं को रोजगार देने में भी  हरियाणा प्रथम स्थान पर होगा । विपुल गोयल ने कहा  की  हरियाणा सरकार ने रोजगार मेलों के माध्यम से 50000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है  और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा । इस मौके पर नौकरी पाने वाले युवा बेहद खुश दिखाई दिए फरीदाबाद और पलवल के साथ-साथ गुडगांव और करनाल जैसे शहरों कि युवा भी इस रोजगार मेले में पहुंचे और नौकरी प्राप्त की। इस मौके पर मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेसिडेंट अमित भल्ला, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी मयंक भटनागर, बीजेपी के जिला सचिव विजेंद्र नेहरा, अमन गोयल और सचिन ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Thursday 28 June 2018

डा. अनिल जैन ने संपर्क फॉर समर्थन के तहत की निखिल नंदा से मुलाकात

डा. अनिल जैन ने संपर्क फॉर समर्थन के तहत की निखिल नंदा से मुलाकात

फरीदाबाद 28 जून।  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव,  हरियाणा व छत्तीसगढ़ के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन ने आज संपर्क फॉर समर्थन के तहत फरीदाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एस्कॉट्र्स के ग्रुप चेयरमैन निखिल नंदा से भेंट की। इस दौरान श्री जैन ने केंद्र की भाजपा सरकार की चार वर्षाे की ऐतिहासिक उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, जिला महासचिव सोहनपाल छोकर व गुजरात प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा प्रभारी गौरव गौतम भी विशेष रुप से उपस्थित थे।  एस्कॉट्र्स के ग्रुप चेयरमैन निखिल नंदा व उनके वरिष्ठ मैनेजमेंट की चर्चा करते हुए डा. अनिल जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने चार वर्षाे में कुशलतापूर्वक कार्य करते हुए देश की दशा और दिशा बदलने का कार्य किया है। पूर्व की सरकार में जो भारत अपना अस्तित्व विश्व पटल पर खोता जा रहा था, इन चार वर्षे के दौरान भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। आज दूसरे देश भी भारत की शक्ति का लोहा मानने लगे है और विश्व स्तर पर मजबूत देशों की श्रेणी में गिनते है। अनिल जैन ने कहा कि चार साल की भाजपा सरकार ने देश के विकास को गति देते हुए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि विकास भ्रष्टाचार का मोहताज नहीं है, जिस तरीके से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 70 साल बनाम चार साल के विकास का भ्रष्टाचारमुक्त उदाहरण का पेश किया है, उससे उन सभी राजनैतिक दलों को समझ लेना चाहिए कि विकास के लिए भ्रष्टाचार की दरकार नहीं है,

जो दल विकास के लिए भ्रष्टाचार को पूरक मानते थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसान व कमेरे वर्ग का उत्थान करने की दिशा में कार्य करते हुए 5 लाख रुपए का बीमा 50 करोड़ लोगों केा दिया जा रहा है वहीं किसानों को मात्र 12 रुपए में 2 लाख का बीमा दिया जाएगा। इसके अलावा टैक्स चोरी पर लगाम लगाई वहीं देश में पारदर्शिता से खजाने भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि उनके द्वारा चलाई जा रही हर योजना का लाभ देश के गरीब व आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे और उसे पहचान व सम्मान दिलाने के लिए बैंक खाते खोले गए। वहीं आज व्यापारियों को व्यापार के मायने बताए। जीएसटी लागू करके व्यापारियों को इंस्पेक्टरीराज से मुक्ति दिलाई और अन्य समस्याओं से भी मुक्ति दिलाई। डा अनिल जैन ने कहा कि यह तो केवल शुरुआत है भारत को विश्व की प्रथम श्रेणी में मजबूती से रखने खड़ा करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी दिन मेंं 18 घण्टे ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य कर रहे है और आने वाले दिनों में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के स्वप्र को पूर्णतय हकीकत में बदल दिया जाएगा। 
मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा के कौशल विकास प्रतियोगिता 2018 के 23 विजेताओं को सम्मानित किया

मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा के कौशल विकास प्रतियोगिता 2018 के 23 विजेताओं को सम्मानित किया

पंचकूला, 28 जून-हरियाणा कौशल विकास मिशन के प्रयासों से हरियाणा के 15 प्रतिभागियों ने विश्वस्तरीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बनाया है। यह 15 कुशल प्रतिभागी आगामी वर्ष रशिया के कज़ान में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह जानकारी हरियाणा के कौशल विकास एवं ओद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के मंत्री श्री विपुल गोयल ने बुधवार को पंचकूला के सेक्टर -3 स्थित कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के भवन में राज्य कौशल प्रतियोगिता 2018 के 23 विजेताओं को सम्मानित करने के पूर्व  अपने सम्बोधन के दौरान दी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सतत् प्रयासों से ही हरियाणा ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया है और पहली बार में ही देश में हुई कौशल विकास प्रतियोगिता में हरियाणा ने महाराष्ट्र के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया है। हरियाणा में जल्द ही 22 आईटीआई को मॉडल आईआईटी बनाया जायेगा। मॉडल आईटीआई के छात्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाकर अपनी सेवाएं दें, इसके लिए हरियाणा कौशल विकास विभाग जर्मनी व सिंगापुर जैसे देशों का सहयोग लेगा। यह बहुत ही हर्ष की बात है कि इस वर्ष पलवल आईटीआई के 15 छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नौकरी प्राप्त हुई  है।  अपरेंटिस में हरियाणा पूरे देश में पहले स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2015 में कौशल विभाग की स्थापना की गयी थी।  हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा प्रदेश के छात्रों की कौशल प्रतिभा को उभारना है।  इसके तहत जोनल स्तर पर करवाई प्रतियोगिता में 22 जि़लों के 388 प्रतिभागियों ने 19 कौशलों में भाग लिया, जिसमें से 121 प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 8 लाख 18 हज़ार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 231 प्रतिभागियों ने 19 कौशलों में अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिनमें से इनमें से  39 बच्चों ने क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तीर्ण करके महाराष्ट्र के बाद हरियाणा को देश में दूसरा स्थान दिलाया और यह प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अगले वर्ष प्रदेश को पहले स्थान पर पहुँचाने के लिए सभी प्रयास किये जायेंगे। 

इस मौके पर कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग के  निदेशक श्री आरसी बिधान व अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी. गुप्ता ने मिशन की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व श्री विपुल गोयल के मार्गदर्शन में हरियाणा कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है।  मिशन के तहत बच्चों की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया जाता है और विभाग का प्रयास है कि बच्चे जब यहां से बाहर निकलें तो उनके पास दो-दो रोजगार हों या वे अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने में सक्षम हों। उन्होंने बताया कि इस साल विभाग द्वारा एक लाख 15 हजार बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

कार्यक्रम के दौरान श्री विपुल गोयल ने ऑटोमोबाइल तकनीक में गुरुग्राम के अभिमन्यु कुमार, सी.ऐन.सी. मिलिंग में देवेंद्र, सी.ऐन.सी. टर्निंग में जींद के अभिषेक, हेयर ड्रैसिंग में फरीदाबाद की चंचल, प्लंबिंग एवं हीटिंग में गुरुग्राम के जितेंद्र कुमार, ब्यूटी थैरपी में हिसार की अलीशा, वैल्डिंग में फरीदाबाद के मनीष कुमार तथा इलैक्ट्रिकल इंस्टालेशन में हिसार के हरेंद्र को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 50-50 हजार रुपए के चैक वितरित कर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ ऑटोमोबाइल तकनीक में पंचकूला के गुलशन सैनी, कारपेंटिंग में मोहम्मद इमरान, कारपेंटरी में सोहन के आकाश, सी.ऐन.सी. मिलिंग में अकबरपुर के अवनीश, सी.ऐन.सी. टर्निंग में हिसार के रिंकू, हेयर ड्रैसिंग में फरीदाबाद की काजल, पेंटिंग एवं डैकोरेशन में बरवाला के नसीब, ऑटोबोडी रिपेयर में जहांगीरपुरी के मोहम्मद आरिफ, ब्यूटी थैरपी में फरीदाबाद की सपना, वेब डिजाइन एवं डेवलपमेंट में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चेतन गुलाटी, वैल्डिंग में तिरलोक तथा इलैक्ट्रिकल इंस्टालेशन में सोनू को द्वितीय स्थान प्राप्त पर 25-25 हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया गया जबकि मैक्ट्रॉनिकस में गुरुग्राम के मोहित कुमार व रवि कुमार को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मिशन निदेशक श्री राज नेहरू ने सभी विजेताओं तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि सरकार की कौशल को स्वावलंबन का एक सम्मानजनक स्रोत्र बनाने की परिकल्पना को साकार करने के लिए स्किल मिशन सदैव अग्रणी तथा तत्पर है। 


Sunday 24 June 2018

प्रधानमंत्री ने किया मुंडका-बहादुरगढ़ मैट्रो का लोकार्पण और मुख्यमंत्री ने दिया पीएम को केएमपी के उद्घाटन का निमंत्रण

प्रधानमंत्री ने किया मुंडका-बहादुरगढ़ मैट्रो का लोकार्पण और मुख्यमंत्री ने दिया पीएम को केएमपी के उद्घाटन का निमंत्रण

चंडीगढ़, 24 जून- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र हरियाणा में मैट्रो रेल तंत्र के विस्तार से हरियाणा प्रदेश के बहुमुखी विकास को ओर अधिक गति मिलेगी और विशेषकर बहादुरगढ़-मुंडका मैट्रो रेल लाइन के विस्तार से बहादुरगढ़ क्षेत्र के विकास को ओर अधिक गति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोनीपत (हरियाणा), मेरठ (उत्तर  प्रदेश) व अलवर (राजस्थान) तक रिजनल रेपिड ट्रांसपोर्ट प्रणाली को विकसित कर विस्तार दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली मैट्रो रेल लाइन तंत्र को तेजी से विस्तार दिया जा रहा है और यह जल्द ही शंघाई, बीजिंग, लंदन और न्यूयार्क के बाद संपूर्ण विश्व में पांचवे स्थान का मैट्रो रेल लाइन तंत्र होगा। 

यह बात उन्होंने आज हरियाणा के बहादुरगढ़ में सिटी मैट्रो स्टेशन पर आयोजित उदघाटन समारोह में नॉर्थ ब्लॉक (नई दिल्ली) से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मैट्रो रेल लाइन के उद्घाटन अवसर पर कही। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कुल 2028 करोड़ रुपये लागत से निर्मित बहादुरगढ़-दिल्ली मैट्रो रेल लाइन का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश में प्रथम बार बनाई गई मेट्रो नीति 2017 के तहत देश के विभिन्न शहरों में तेजी से मैट्रो रेल लाइनों का विस्तार किया जा रहा है। 

उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में राष्ट्र को पर्याप्त क्षमता युक्त तीव्र गति पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली विकसित करना केंद्र सरकार की सर्वाधिक प्राथमिकताओं में शामिल है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को सक्षम बनाने की दिशा में 35,000 किलोमीटर लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है। 

श्री मोदी ने कहा कि न्यू इण्डिया के लिए स्मार्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली आवश्यक व अनिवार्य है। केंद्र सरकार द्वारा सडक़ परिवहन, रेलवे, हवाई मार्गोँ, जलमार्गों तथा विद्युत उत्पादन आधारभूत संरचनाओं में सर्वाधिक निवेश किया गया है। देश के 12 शहरों में मैट्रो रेल प्रणाली को विस्तार दिया जा रहा है और राज्यों को उनके शहरों में मैट्रो रेल प्रणाली विकसित किए जाने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। देश के विभिन्न शहरों में केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के सहयोग से मैट्रो रेल परियोजनाएं चल रही हैं। देश में मैट्रो रेल प्रणाली को सक्षम बनाने की दिशा में मैट्रो परियोजनाओं के निर्माण में 75 प्रतिशत स्वदेश निर्मित उपकरणों के प्रयोग का प्रावधान किया गया है। भारत वर्तमान में दूसरे राष्ट्रों को मैट्रो रेल प्रणाली के विभिन्न उपकरणों को निर्यात करने की स्थिति में हैं। विभिन्न मैट्रो रेल परियोजनाएं सहयोगात्मक परिसंघों को मजबूत किए जाने का प्रमाण है।

बहादुरगढ़ को गेटवे ऑफ हरियाणा की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़-मुंडका मैट्रो रेल लाइन बनने से यह शहर गेटवे ऑफ डेवलेपमेंट बनने की ओर अग्रसर हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 280 किलोमीटर लंबाई की मैट्रो रेल लाइन परिचालन में हैं। 

उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में केंद्र की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। हरियाणा क्षेत्र में केंद्र द्वारा मंजूर किए गए कुल 907 किलोमीटर लंबाई के विभिन्न 9 राष्ट्रीय राजमार्गों तथा चार राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ा किए जाने के प्रति हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मात्र 500 दिनों की समयावधि में कुण्डली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि कुण्डली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण किया जा रहा है और इसके पूर्ण होने पर उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री को अपने संबोधन में आमंत्रित भी किया। 

उल्लेखनीय है कि 11.183 किलोमीटर लंबी बहादुरगढ़-मुंडका मैट्रो लाइन पर स्थापित किए गए कुल 7 एलिवेटेड स्टेशनों में हरियाणा में तीन स्टेशन-सिटी पार्क, बस स्टेंड-मॉडर्न इंडस्ट्रीयल एरिया तथा दिल्ली क्षेत्र में टीकरी बॉर्डर, टीकरी कलां, घेवरा व मुंडका औद्योगिक क्षेत्र चार स्टेशन शामिल हैं।

उदघाटन के उपरांत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, तथा विधायक नरेश कौशिक सहित अन्य विशिष्टजनों के साथ सिटी पार्क स्टेशन पर मैट्रो के विस्तार पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी के उपरांत मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने बहादुरगढ़वासियों के साथ सिटी पार्क से मॉडर्न इंडस्ट्रीयल एरिया (एमआईई) स्टेशन तक मैट्रो की यात्रा भी की। 

इस अवसर पर रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिला परिषद चेयरमैन परमजीत सौलधा, वाइस चेयरमैन ृृृयोगेश सिलानी, रविभान राठी, महेश कुमार, रणबीर राठी, आनंद सागर, अनिल मातनहेल, सुनीता चौहान, सुनीता धनखड़, अश्विनी शर्मा, राजपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक जे गणेशन, गुरूग्राम के एचएसवीपी प्रशासक डा. चंद्रशेखर खरे, उपायुक्त सोनल गोयल, पुलिस अधी

Saturday 23 June 2018

भाजपा कार्यकर्ता खुद को मोदी मनोहर समझे : राजीव जेटली प्रदेश प्रवक्ता

भाजपा कार्यकर्ता खुद को मोदी मनोहर समझे : राजीव जेटली प्रदेश प्रवक्ता

फरीदाबाद : 23 जून । भारतीय शिक्षाविद चिंतक, राजनेता व भारतीय जनसंघ के संस्थापक शहीद डॉ श्यामप्रशाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों सहित शहीद श्यामप्रशाद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए संबोधन में कहा कि श्यामप्रशाद जी के विचारों को जनता तक पहुचाने का मतलब ही यही है कि अंतिम व्यक्ति तक सभी बुनियादी सुविधाएं पहुंचना।

जेटली ने कहा भाजपा का एक एक कार्यकर्ता खुद को मोदी व मनोहर समझ कर अंत्योदय के स्वप्न को पूरा करने के लिए कम से कम 12 घंटे पार्टी की नीतियों और योजनाओं को अधिकारियों के साथ मिल कर कड़ाई से लागू करवाकर जन साधारण में उसके प्रचार पर जोर लगा दे।
भाजपा प्रवक्ता ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप विपक्षी दलों को चुनोती देते हुए पूछें कि भ्रष्टाचार को छोड़ कर एक भी ऐसा क्षेत्र बताएं जहां उन्होंने हमसे बेहतर किया हो। जेटली ने कहा कि हम बेदाग हैं और विकास की प्रतिस्पर्धा में दूर दूर तक कोई राजनीतिक दल हमारे आस पास खड़ा नजर नहीं आता इसी लिए अब हमें अगर किसी के साथ विकास के लिए प्रतिस्पर्धा करनी है तो वह केवल अपने द्वारा किये गए कार्यों से ही।
बलिदान दिवस पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,बढकल विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, प्रदेश प्रवक्ता रेणु भाटिया ने भी अपने विचार रखे और जिला उपाध्यक्ष  राज कुमार वोहरा ने मंचसंचालन में कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया कार्यक्रम में  मुख्य रूप उपस्थित मंडल अध्यक्ष राधे श्याम भाटिया, पार्षद मनोज नासवा, अमित आहूजा,राजन मुथरेजा व रीटा सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Tuesday 19 June 2018

आज मेरे इस मुकाम पर पहुंचने में रामबिलास शर्मा का हाथ-विपुल गोयल

आज मेरे इस मुकाम पर पहुंचने में रामबिलास शर्मा का हाथ-विपुल गोयल

महेंद्रगढ़, 19 जून । आज मेरे इस मुकाम पर पहुंचने में बीजेपी के कदावर नेता प्रो. रामबिलास शर्मा का हाथ है क्योंकि मुझे टिकट दिलवाने, चुनाव जितवाने व मंत्री बनवाने में रामबिलास शर्मा की विशेष भूमिका रही है।

उक्त विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को राठीवास भूरास्ता मंदिर में पहुंचने उपरांत व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रो. रामबिलास शर्मा धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति हैं। महेंद्रगढ़ जिले में कई बार आने का मौका मिलता रहता है परन्तु इस पवित्र धरती पर आज बाबा भुरास्ता मंदिर में आने का अवसर शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के कारण मिला है तथा यहां आकर मन में प्रसन्नता हुई है व बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के साथ बाबा भुरास्ता मंदिर में अखंड ज्योत जलाई तथा हवन में आहुती डाली।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ में अनेकों विकासात्मक योजनाएं चली हुई जिनमें सड़क तंत्र को पक्का करवाना, माधोगढ़ फोर्ट व महेंद्रगढ़ फोर्ट सहित अनेकों धार्मिक स्थलों को उनका एतिहासिक रूप देकर टूरिजम सर्किट बनाना, लोजस्टिक हब जैसी अन्य महत्वाकांक्षी योजनाएं शामिल हैं। इन सभी का श्रेय शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा एवं हरियाणा सरकार को जाता है

Monday 18 June 2018

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के 15 कौशल युवाओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के 15 कौशल युवाओं को किया सम्मानित

चंडीगढ़, 18 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इंडिया स्कील्स कंपीटिशन वेस्ट के हरियाणा प्रदेश के 15 कौशल युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य में  कौशल विकास के 150 प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए जाने की योजना है।

           हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में वल्र्ड स्कील्स कंपीटिशन:इंडिया स्कील्स वेस्ट 2018 के हरियाणा प्रदेश के 15 विजेता युवाओं को सम्मानित किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने विजेता कौशल युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कौशल विकास के इस क्रम को औरों तक भी पहुचाना है। 

हरियाणा कौशल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व हरियाणा कौशल विकास मिशन के उपाध्यक्ष श्री टी सी गुप्ता ने कार्यक्रम में बताया कि वल्र्ड स्किल कम्पटीशन कजान (इंडिया स्किल कम्पटीशन वेस्ट) में महाराष्ट्र के बाद हरियाणा ने सर्वाधिक स्थान प्राप्त किए हैं। हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति व हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक श्री राज नेहरू ने कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने वाले वल्र्ड स्कील्स कंपीटिशन: इंडिया स्कील्स वेस्ट 2018 के प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता कौशल युवाओं में मनोज कुमार (एलेक्ट्रॉनिस), सोनू लाठर (ऑटो बॉडी रिपेयर), रितेश यादव (वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट), रोशन (कार पेंटिंग), विनोद (प्लम्बिंग), प्रिंस कुमार (कुकिंग) जगत यादव (रेस्टुरेंट सेवा) शामिल रहे।

         प्रतियोगिता के उप विजेताओं में अमर (कारपेन्टरी), रोहित यादव (मेक्ट्रोनिक्स), मनीष कुमार (मेक्ट्रोनिक्स), दीपक गुप्ता (रेफरीजेशन), राहुल जांगड़ा (रेफरीजेशन), मुकुल छिकारा (रेस्ट्रोरेन्ट सेवा) रोहित गैदर (कुकिंग), कत्र्तव्य (पेंटिंग एंड डेकोरेशन) शामिल रहे।

         हरियाणा भवन में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त श्री विवेक सक्सेना व हरियाणा कौशल विकास मिशन के संयुक्त निदेशक श्री राजपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।

Saturday 16 June 2018

नवादा गांव में 20 करोड़ रूपये लागत से कृत्रिम अंग फिटिंग केन्द्र का शिलान्यास किया : मनोहर लाल मुख्यमंत्री

नवादा गांव में 20 करोड़ रूपये लागत से कृत्रिम अंग फिटिंग केन्द्र का शिलान्यास किया : मनोहर लाल मुख्यमंत्री

फरीदाबाद : 16  जून I  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दिव्यांगों के लिए हरियाणा में 5 एकड़ क्षेत्र में एक अस्पताल स्थापित करने की घोषणा की। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद जिला के नवादा गांव में 20 करोड़ रूपये लागत से स्थापित की जाने वाली भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (इलिम्को) की सहायक उत्पदान इकाई एवं स्टेट आॅफ टी-आर्ट कृत्रिम अंग फिटिंग केन्द्र का शिलान्यास किया। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए दिव्यांगों के उत्थान एवं कल्याण के लिए केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा किए गए कार्यों की प्रसंशा करते हुए उक्त उत्पादन इकाई एवं फिटिंग केन्द्र की स्थापना का श्रेय भी उन्हें (श्री कृष्णपाल गुर्जर) दिया। उल्लेखनीय है कि उत्पादन इकाई एवं फिटिंग केन्द्र का शिलान्यास केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुआ।

श्री मनोहर लाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान नागरिकों को पारदर्शी शासन देने का भरपूर प्रयास किया गया है। सभी क्षेत्रों के एक समान विकास व सभी वर्गों के उत्थान व कल्याण के लिए योजनाएं कार्यान्वित की गई हैं। सरकार द्वारा नागरिकों को उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न सेवाओं की उपलब्धता को सुदृढ़ किया गया है। विभिन्न प्रकार की सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाओं के विस्तार के लिए अटल सेवा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। लोक कल्याण की विभिन्न लगभग 300 प्रकार की योजनाओं के सही क्रियान्वयन की दिशा में प्रदेश में अन्तोदय सेवा केन्द्रों की स्थापना की प्रक्रिया को लगातार विस्तार दिया जाता रहेगा। 

क्षेत्र के विभिन्न गांवों की ओर से की गई कुछ मांगों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बुखारपुर गांव में खेल स्टेडियम की स्थापना करने, मापदण्ड पूर्ण होने पर नवादा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय का दर्जा 12वीं तक किए जाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त गौशालाओं के लिए ग्राम पंचायतों के खातों से नवादा गांव व मोहना गांव को 11-11 लाख रूपये और भूपानी, रसूलपुर खादर व मोठूका गांव को 05-05 लाख रूपये खर्च करने की अनुमति देने के भी उपायुक्त को निर्देश दिए। 

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवादा (फरीदाबाद) में 20 करोड़ रूपये लागत से स्थापित की जा रही उक्त सहायक उत्पदान इकाई एवं फिटिंग केन्द्र का लाभ देश के पूरे उत्तरी क्षेत्र को मिल सकेगा। उक्त सहायक उत्पदान इकाई एवं फिटिंग केन्द्र का निर्माण व स्थापना कार्य एक वर्ष की समावधि में पूर्ण किया जायेगा। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  तथा प्रदेश (हरियाणा) में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को भ्रष्टाचार मुक्त शासन, पारदर्शिता, स्थायित्व व विकास के प्रतीक की संज्ञा दी। 

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव डा. प्रबोध सेठ ने अपने सम्बोधन में दिव्यांगों के उत्थान एवं कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। शिलान्यास समारोह में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (इलिम्को) के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री डी.आर. सरीन, दी हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड के चेयरमैन श्री धनेश अदलखा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य, उपायुक्त श्री अतुल कुमार द्विवेदी, पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ ढिल्लो, अतिरिक्त उपायुक्त श्री जितेन्द्र दहिया व नवादा गांव के सरपंच श्री बेगराज मौजूद रहे। 

Friday 15 June 2018

 आशा वर्कर्स को बिना किसी शर्त के 4000 रुपये का निर्धारित मासिक दिया जाएगा :अनिल विज स्वास्थ्य मंत्री

आशा वर्कर्स को बिना किसी शर्त के 4000 रुपये का निर्धारित मासिक दिया जाएगा :अनिल विज स्वास्थ्य मंत्री

चंडीगढ़, 16 जून- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने घोषणा की कि सभी आशा वर्कर्स को बिना किसी शर्त के 4000 रुपये का निर्धारित मासिक मानदेय दिया जाएगा, जो जनवरी, 2018 से लागू होगा। 
श्री विज की अध्यक्षता में आज यहां आशा वर्कर यूनियन, हरियाणा की आयोजित एक बैठक में इस आशय का एक निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आशा वर्कर का कार्य सुनिश्चित करने के लिए उनके कार्य प्रदर्शन का मूल्यांकन वार्षिक आधार पर किया जाएगा। 

मंत्री ने कहा कि पांच कार्यों के लिए प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। संस्थागत प्रसूति के लिए इस समय दी जा रही 300 रुपये और 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर क्रमश: 400 रुपये और 300 रुपये किया जाएगा। इसी प्रकार, रूटीन टीकाकरण के लिए 150 रुपये के वर्तमान प्रोत्साहन को बढ़ाकर 250 रुपये किया जाएगा और एंट नाटल केयर के प्रोत्साहन को 250 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये, एचबीपीएनसी को 250 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये और परिवार नियोजन/स्पेसिंग की प्रोत्साहन राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सभी आशा सुविधादाताओं की सेवाएं जारी रहेंगी। मासिक  एनएचएम अर्निंग पर वर्तमान अतिरिक्त 50 प्रतिशत प्रोत्साहन पहले की भांति जारी रहेगा। मृतक आशा वर्कर के परिवार को एएनएम के क्रम में एक्सगे्रशिया अनुदान प्रदान किया जाएगा। नियमित और अनुबंध आधार पर एमपीएचडब्ल्यू (एफ) और स्टाफ नर्स की नियुक्तियों में पात्र आशा वर्कर को अधिमान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर के लिए 2018-19 में एंड्रोइड फोन प्रदान करने के लिए प्रस्ताव भारत सरकार की अनुमति के लिए भेजा गया है। सभी एससीज,  जिन्हें स्वास्थ्य और वैलनैस सेंटर में परिवर्तित किया जा रहा है, में आशा वर्कर को सांझा एलमीरा प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने आशा वर्कर यूनियन से तुरंत हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया गया है। 

Monday 11 June 2018

हरियाणा में बनेगी ‘लॉजिस्टिक,वेयरहाऊसिंग एवं रिटेल पोलिसी’:विपुल गोयल

हरियाणा में बनेगी ‘लॉजिस्टिक,वेयरहाऊसिंग एवं रिटेल पोलिसी’:विपुल गोयल

चंडीगढ़, 12 जून-  हरियाणा सरकार टैक्सटाइल पोलिसी, ‘हरियाणा एग्री-बिजनेस एंड फूड प्रोसैसिंग पोलिसी’ बनाने के बाद अब ‘लॉजिस्टिक,वेयरहाऊसिंग एवं रिटेल पोलिसी’ बनाने जा रही है। अगले माह अगस्त 2018 तक राज्य सरकार इस पोलिसी को तैयार करने की मंशा रखती है। सरकार ऐसी पोलिसी बनाने के लिए कृतसंकल्प है जिसमें सभी स्टेकहोल्डरों का हित सुरक्षित हो।
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में आज गुडग़ांव में स्टेकहोल्डरों के साथ अधिकारियों का एक कन्सलटेशन-सैशन हुआ। पूर्व की सरकारों में जहां स्टेकहोल्डरों से बिना सलाह-मशविरा किए पोलिसी बना दी जाती थी वहीं वर्तमान सरकार प्रत्येक पोलिसी बनाने से पहले संबंधित लोगों से रायशुमारी करती है।

आज गुडग़ांव में इस कन्सलटेशन-सैशन में सी.आई.आई, रिटेल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, हिंद टर्मिनलस, अमेजन, फ्लिपकार्ट, अल्कार्गो लॉजिस्टिक्स, रिलायंस रिटेल, ओम लॉजिस्टिक्स सहित लगभग 35 कंपनियों और इंडस्ट्री एसोसिएशनों ने हिस्सा लिया।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल ने बताया कि स्टेकहोल्डरों के साथ आज का सैशन करने का मुख्य उद्देश्य लॉजिस्टिक, वेयरहाऊसिंग एवं रिटेल के क्षेत्र में काम कर रहे उद्योगपतियों से इस क्षेत्र में उनके सामने आने वाली समस्याओं एवं उनके निवारण के लिए सुझाव आमंत्रित करना था ताकि ‘लॉजिस्टिक,वेयरहाऊसिंग एवं रिेटेल पोलिसी’ बनाते वक्त सबकी सहूलियतों का ध्यान रखा जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लॉजिस्टिक, वेयरहाऊसिंग एवं रिटेल के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सैशन के दौरान रेगूलेटरी छूट देने , राजकोषीय प्रोत्साहन व आधारभूत संरचना में वृद्घि करने के संबंध में कई अच्छे सुझाव आए हैं। 

  श्री गोयल ने बताया कि सैशन के दौरान सभी स्टेकहोल्डरों के सुझाव व विचारों से यह संकेत मिले हैं कि लॉजिस्टिक, वेयरहाऊसिंग एवं रिटेल के क्षेत्रों में हरियाणा में विकास की बहुत बड़ी संभावना है। हमारे राज्य में बहुत से उपभोक्ताओं की उपभोग करने की उच्च प्रवृत्ति है। राष्ट्रीय राजमार्गों और औद्योगिक गलियारों का एक मजबूत संपूर्ण नेटवर्क है। यही नहीं भारत में जी.एस.टी लागू होने के बाद आने वाले कुछ वर्षों में हरियाणा प्रदेश उत्तर भारत का लॉजिस्टिक्स हब बनने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार संबंधित सरकारी विभागों और उद्योगों के स्टेकहोल्डरों  से राय-मशविरा करके अगस्त 2018 तक ‘लॉजिस्टिक,वेयरहाऊसिंग एवं रिेटेल पोलिसी’ लॉन्च करना चाहती है।

Sunday 10 June 2018

एमएसएमई सैक्टर को अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा भागीदार : राजीव चावला

एमएसएमई सैक्टर को अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा भागीदार : राजीव चावला

फरीदाबाद : 10  जून 2018 । एमएसएमई सैक्टर को अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा भागीदार माना जा रहा है वहीं इस सैक्टर के समक्ष चुनौतियां भी बढ़ी हैं जिनका समाधान परस्पर एकजुटता, जागरूकता तथा उचित प्रशिक्षण से ही संभव है।

गुडग़ांव में आईएमएसएमई आफ इंडिया द्वारा आयोजित आंत्रेप्यूनर्स ईवनिंग में यह विचार व्यक्त करते हुए आईएमएसएमई आफ इंडिया के चेयरमैन श्री राजीव चावला ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि एसएमई सैक्टर के लिये जो योजनाएं सरकार द्वारा बनाई गई हैं उन्हें क्रियान्वित करने की दिशा में जागरूकता का संचार किया जाए और इसके साथ-साथ ऐसा माहौल बनाया जाए जहां संबंधित शंकाओं का समाधान हो सके और एसएमई सैक्टर के विकास की राह प्रशस्त हो सके। 

श्री चावला ने विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं व लाभ की जानकारी देते बताया कि एसएमई सैक्टर के लिये कई योजनाएं बनाई गई हैं जिनका लाभ उठाकर यह क्षेत्र प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित उद्यमियों का स्वागत करते श्री चावला ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि नये परिवेश के अनुरूप योजनाओं के संबंध में जानकारी लेने की इच्छा उद्योग प्रबंधकों में है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण इस आयोजन भारी उपस्थिति है। 

कार्यक्रम में इंटल द्वारा आयोजित सोल्यूशन फार स्माल बिजनेस भी विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस सैशन में इंटल ने विश्व के सबसे छोटे व तेज चलने वाले पीसी का प्रदर्शन किया जो टिफिन बाक्स से लेकर विजटिंग कार्ड बाक्स तक के थे। यही नहीं इन पीसी में एडवांस प्रोसैसर, मैमोरी, स्पीड और सेफटी के साथ ओरिजनल विंडो मुख्य फीचर्स थे। 

कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण अग्रवाल द्वारा जीएसटी:व्हाट नैकस्ट विषय पर दी गई जानकारी को भी उपस्थितजनों ने सराहा। विजि सोल्यूशन के विजि साफटवेयर का प्रदर्शन भी उपस्थितजनों के लिये उत्सकुता का केंद्र बना रहा। 

कार्यक्रम मेें प्रश्रोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थितजनों ने विशेषज्ञों से कई प्रश्र किये और अपनी शंकाओं का समाधान किया।