Showing posts with label Chandigarh. Show all posts
Showing posts with label Chandigarh. Show all posts

Tuesday 5 June 2018

2 अक्टूबर, 2018 तक उत्तर प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य : योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री

2 अक्टूबर, 2018 तक उत्तर प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य : योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री

उत्तरप्रदेश: 5 जून  I उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कल शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी जिलाधिकारियो के साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण( एसबीएम-जी) की प्रगति की समीक्षा की। इसमें केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता सचिव,उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्तर पर 2 अक्टूबर 2019 की अवधि से पहले 2 अक्टूबर,2018 तक राज्य में खुले से शौच से मुक्त होने का लक्ष्य प्राप्त करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने इसे केवल एक सरकारी कार्यक्रम के स्थान पर जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में समाज के सभी वर्गो को सम्मिलित करने वाले जिलो ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियो से इसकी जिम्मेदारी लेने का आव्हान करते हुए उनसे समाज के सभी वर्गो को इसमे सम्मिलित करने और कार्यक्रम की प्रगति की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करने के लिए कम से कम एक घंटा प्रतिदिन देने के लिए कहा।

श्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियो से सोशल मीडिया का लाभ उठाकर जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की बेहतर निगरानी करने को कहा। इसके साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने और स्वच्छाग्रही और राजमिस्त्री को मानदेय समय पर भुगतान करने के लिए कहा।

उत्तरप्रदेश ने गत छह माह में महत्वपूर्ण प्रगति की है और राज्य के 28 हजार से अधिक गांवो को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता कार्य वर्ष 2014 में 39 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 85 प्रतिशत हो गया है और 3.75 लाख गांव, 389 जिले,13 राज्य और 4 संघशासित प्रदेशो को पहले ही खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है।  
महामहिम राज्यपाल द्वारा डा.एस.एस. बंसल की पुस्तक का विमोचन

महामहिम राज्यपाल द्वारा डा.एस.एस. बंसल की पुस्तक का विमोचन

चण्डीगढ़  : 5 जून  । हरियाणा के राज्यपाल श्री कप्तान सिंह सोलंकी ने 1 जून 2018 को डा.एस.एस. बंसल द्वारा रचित पुस्तक ‘आल यू नीड टू नो अबाऊट हार्ट’ का राजभवन चण्डीगढ में विमोचन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी भी उपस्थित थे। राज्यपाल महोदय श्री कप्तान सिंह सोलंकी जी ने डा. बंसल को बधाई देते हुए कहा कि उनकी लिखी पुस्तक हृदय रोग और उसके उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देती है। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि डा. बंसल का प्रयास महत्वपूर्ण कदम है जिसके द्वारा हम समाज से घातक बीमारियों का बोझ कम कर सकते है। उन्होंने बहुत सहज भाव से डा. बंसल के लिए कहाँ की ‘तुमसा नही देखा’।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि चिकित्सा जगत के विख्यात डा. बंसल ने अपने पेशे में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी काबिलियत को इस रचना के माध्यम से संकलित कर समाज को जागरूक करने का काम किया है।

पुस्तक विमोचन समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य हस्तियाँ में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राजेश खुल्लर जी, श्री के.के जलान जी, डा. राकेश गुप्ता जी, मैडम विनी जी, श्री दीनकर जी, श्री आन्नद मोहन सरन जी, सुधीर राजपाल जी, श्री प्रबोध सक्सेना जी, श्री समीर पाल सरो जी, श्री अमित जी, श्री राकेश जी, श्री विकास गुप्ता जी, श्री पंकज अग्रवाल जी, श्री दिनेश रघुवंशी और निदेशक हरियाणा साहित्य अकादमी कुमुद बंसल जी मौजूद रहे।

यह पुस्तक हृद्य रोग से सम्बन्धित है तथा काफी सरल भाषा में डा. बंसल ने इस किताब में हृदय रोग के लक्षण, रोकथाम, इलाज के तरीके विस्तारपूर्वक लिखे है तथा बीमारी के साथ भी किस प्रकार सम्पूर्णता के साथ स्वस्थ रहा जा सकता है का बखूबी व्याख्यान किया है। जिस तेजी से भारतवर्ष हृदयरोगियों की राजधानी बनता जा रहा है तथा प्रतिदिन कई लोग जानकारी के अभाव में असामयिक मृत्यु का शिकार हो जाते है, एक बेहद उपयोगी मुद्दा है। सभी लोगों को इस रोग के बारे में जानकारी होनी चाहिये। इस आशय से इस पुस्तक की रचना की गई है।

डा. एस.एस. बंसल ने हरियाणा राज्य में पहला हृदयरोग अस्पताल सन् 2002 में फरीदाबाद में शुरू किया था। उन्होंने एन्जियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास जैसे कई महत्वपूर्ण आपरेशन फरीदाबाद में पहली बार शुरू किये थे। 
डा. बंसल ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से वह आम आदमी तक यह बात पहुँचाना चाहते है कि रोजमर्रा की जिन्दगी में एवं अपने खान-पान के ढं़ग में कुछ परिवर्तन ले आये तो हृदय रोगों से बचाव सम्भव है।

इसी अवसर पर श्रीमति शारदा मित्तल द्वारा रचित दोहा संग्रह ‘‘मनवा भयो फ़क़ीर’’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया। श्रीमति शारदा मित्तल एक श्रेष्ठ रचनाकार के रूप में अपने आप को पहले ही प्रतिष्ठित कर चुकी है। मानवीय संवेदनाओ, रिश्तो की अहमियत, इन्सानियत तथा आपसी व्यवहार के विषय मे लिखने वाली इन कवियत्री ने बेहतरीन कविताऐं व छंद समाज को दिये है।

श्री राजेश खुल्लर जी ने डा. बंसल के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि डा. बंसल और उनकी बहन श्रीमति शारदा मित्तल बहुमुखी प्रतिभा के धनी है और हमारे समाज को ऐसे ही लोगों से प्ररेणा मिलती है।
श्री राकेश जी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का उनके बहुमूल्य समय और समर्थन प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।

Wednesday 30 May 2018

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर भाजपा सरकार पर गरजे सांसद दुष्यंत चौटाला

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर भाजपा सरकार पर गरजे सांसद दुष्यंत चौटाला

फरीदाबाद :30 मई । इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार  पर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले चुनावों से पहले भाजपा ने जनता को अच्छे दिनों का जो सपना दिखाया था, वह चूर चूर हो गया है। पेट्रोल व डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, मंहगाई इस कदर बढ़ गई है कि आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। श्री चौटाला आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर फरीदाबाद के अरावली गोल्फ क्लब में  एनसीआर मीडिया क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह के उपरांत पत्रकारों  को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आज पत्रकारों को सबसे अधिक उत्पीडऩ का सामना करना पड़ रहा है। फरीदाबाद में पिछले दिनों तीन पत्रकारों पर इसलिए मुकदमें दर्ज कर दिए गए कि उन्होंने सच्चाई उजागर की थी, जिसका खामियाजा तानाशाही सरकार में तीन पत्रकारों को भुगतना पड़ा है।  श्री चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इनेलो सरकार आने पर उन अधिकारियों के खिलाफ भी संज्ञान लिया जाएगा, जिन्होंने पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री बना है, जिनमें कोई फैसला लेने की क्षमता नहीं है। मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले फैसले या तो पार्टी हाईकमान से आते हैं या फिर मुख्यमंत्री के इर्द गिर्द जमा अफसरशाही द्वारा लिए जाते हैं। 

इस अवसर पर इनेलो के राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप ने भी पत्रकारों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों पर हरियाणा सरकार की कटु आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो सरकार आने पर झूठे मुकदमें दर्ज करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
दिल्ली बंगला साहिब गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह चंडोक ने कहा कि किसी भी सरकार को पत्रकारों का उत्पीडऩ करना शोभा नहीं देता। इस अवसर पर श्री चंडोक ने सभी पत्रकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी। 

हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष  के.बी. पंडित ने कहा कि सरकार द्वारा पत्रकारों पर किए जाने वाले कुठाराघात के कारण सोशल मीडिया दिन पर दिन मजबूत होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जितना पत्रकारों का उत्पीडऩ करेगी, उतने ही पत्रकार और अधिक मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि  हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर  एनसीआर से आए पत्रकारों की भारी संख्या इसका जीता जागता उदाहरण है। इसलिए सरकारों को पत्रकारों के खिलाफ उत्पीडऩ करने से बचना चाहिए। इस अवसर पर एनसीआर मीडिया क्लब के प्रधान अमित नेहरा तथा महासचिव नवीन धमीजा ने आए हुए अतिथियों एवं पत्रकारों का हार्दिक स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला व राज्यसभा सांसद श्री कश्यप को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर समारोह में उपस्थित समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग एवं पत्रकारों को प्रशंसा पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। 

Tuesday 29 May 2018

प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा भाजपा सरकार के दिन अब लद चुके

प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा भाजपा सरकार के दिन अब लद चुके

फरीदाबाद, 29 मई: हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया नामकरण ‘मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी इंडिया’ करते हुए कहा कि आज देश में सभी संवैधानिक संस्थाओं का वजूद लगभग खत्म कर दिया गया है। देश के हालात इतने खराब है कि चुनाव आयोग को यह कहने पर मजबूर है कि ईवीएम की मशीनों को भी गर्मी की लू लग गई है। इससे पता चलता है कि भाजपा के दिन अब लद चुके है तथा देश की गद्दी से मोदी जाने वाले है और राहुल गांधी आने वाले है। 

श्री तंवर आज नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट ग्रांड में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व श्री तंवर ने वरिष्ठ इनेलो नेता संजय शर्मा को इनेलो पार्टी छोडऩे के बाद आज कांग्रेस पार्टी में शामिल भी करवाया। भाजपा आईटी सैल के राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे वरिष्ठ नेता संजय शर्मा गत एक माह पूर्व ही भाजपा छोडक़र इनेलो में शामिल हुए थे, जिन्होंने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, डा. एस.एल. शर्मा, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, ज्ञानचंद आहुजा, नरेश गोदारा, रेनू चौहान आदि पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्य रुप से मौजूद थे। 

हरियाणा प्रदेश का जिक्र करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी जमकर प्रहार किए। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हैप्पी संडे मनाने की बात की है। उन्होंने कहा कि झूठ और जुमलों के नाम पर राजनीति कर रहे भाजपाईयों ने देश व प्रदेश में हालात ऐसे खराब कर दिए है कि पूरे छह दिन तक लोग इस टेंशन में है कि दो वक्त की रोटी कैसे जुटाई जाए, ऐसे में हैप्पी संडे मनाने की आवश्यकता तो है ही। क्योंकि आज देश में महंगाई इस कद्र बढ़ गई है कि पेट्रोल 86.12 रुपए व डीजल 73.68 प्रति लीटर पहुंच चुका है और घरेलू सिलैंडर 800 रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है। इसके अलावा छप्पन इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री के देश में आज रोजाना सैनिकों को शहीद होना पड़ रहा है। 

युवा जहां बेरोजगारी के दलदल में फंस रहा है वहीं किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होने के इंतजार में है, चार साल में गंगा-यमुना में और प्रदूषण बढ़ा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करने वाली भाजपा सरकार के हालात यह है कि आज हरियाणा बेटियों पर हो रहे अत्याचार में नंबर वन है, जिसको लेकर देश व प्रदेश की जनता विश्वासघात दिवस मनाया जाना जायज है। वहीं कांग्रेस में शामिल हुए संजय शर्मा ने अपने संबोधन में इनेलो की कलई खोलते हुए कहा कि इनेलो भी भाजपा की बी टीम है और इनेलो में इतनी भारी खींचतान है कि वहां लोगों का हित नहीं बल्कि अपने वर्चस्व की ही लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल झूठ व प्रचार की पार्टी है और केवल लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है 



इसलिए उन्होंने भाजपा व इनेलो त्यागते हुए कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा है क्योंकि कमल का फूल तो एक दिन मुरझाना ही है, लेकिन हाथ का साथ हर वर्ग के साथ रहता है। उन्होंने कहा कि वह अब आजीवन कांग्रेस पार्टी में रहकर आम गरीब लोगों के हितार्थ कार्य करेंगे तथा गांव-गांव घर-घर जाकर भाजपा व इनेलो के झूठ के पुलंदे की कलई खोलने का काम करेंगे। उन्होंने अपने सभी समर्थकों से आह्वान किया वह आज से ही जहां कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों का जन-जन में प्रचार करें वहीं भाजपा सरकार की बेकादियों का विरोध करने में जुट जाए। इस मौके पर नीरज गुप्ता, संजय सैफी, राजेश तेवतिया, रतिराम पाहट, केसी शर्मा, अशोक रावल, रामजीलाल, विजय कौशिक, गोपाल शर्मा, दिनेश शर्मा, बंसी शर्मा, रंधावा फागना, सुनीता फागना, सुभाष कपूर, पूनम प्रधान, गजेंद्र ङ्क्षसह, इंद्र दलाल सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Monday 28 May 2018

 दिन में मेकअप करते वक्त भूलकर भी ना करें ये गलतियां – मंजू मेकओवर आर्टिस्ट

दिन में मेकअप करते वक्त भूलकर भी ना करें ये गलतियां – मंजू मेकओवर आर्टिस्ट

फरीदाबाद, 28 मई:  मेकओवर आर्टिस्ट मंजू ने ख़ास बातचीत में बताया की खूबसूरत दिखने की तमन्‍ना हर महिला की होती है। इसके लिए वह दिन और रात का समय नहीं देखती है। लेकिन अगर आपको दिन में कहीं जाना हो तो उसके लिए मेकअप के दौरान कुछ बातों को ध्‍यान में रखिए। अगर आप उन टिप्स को फॉलो नहीं करती हैं तो हो सकता है कि पार्टी में जाकर आप हंसी के पात्र बन जाए या फिर आपके करीबी ही आपको आपके मेकअप के लिए टोकने लग जाएं। अगर आप चाहती हैं 

पूरी पार्टी में आप ही हाईलाइट हों तो आपको मेकअप के वक्त कुछ मामूली सी चीजों में ध्यान में रखने की जरूरत है। दिन में श्रृंगार के टिप्‍स दिन के किया गया मेकअप कम से कम होना चाहिए, क्योंकि आप भारी-भरकम मेकअप करके लोगों की नजरों में नहीं आना चाहेंगी जो आपकी दिखावट किसी टेलीविजन सीरियल के कैरेक्टर सी बनाकर लोगों के सामने पेश कर सकता है। काजल प्रयोग करना ज़रूरी है 

क्योंकि यह आपकी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाता है। मस्कारा न लगायें और इसके बजाय अपनी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए किसी न्यूट्रल शेड का आई शैडो इस्‍तेमाल करें। ब्लश लगाने से बचें इसकी बजाय हल्का फाउंडेशन ही आपके चेहरे की कई खामियों को छुपाने के लिये काफी होता है। आई मेकअप के लिए दिन में डार्क कलर का आई शैडो डरावना लग सकता है इसलिए हमेशा न्‍यूड या न्‍यूट्रल कलर का आई शैडो लगाएं। यह नेचुरल भी लगता है और क्‍लासी भी। इसके अलावा शिमर आई शैडो का प्रयोग ना करें। सुबह के समय आईलाइनर या मस्‍कारा से अपनी आंखों को ऊपर और नीचे ना रंगे। आप एक पतली सी आइलाइनर या काजल की रेखा खींच सकती हैं।

 दिन के समय मस्‍कारा ना लगायें। लिपस्टिक इस्तेमाल करें और अपने चेहरे की रौनक तरोताजा दिखाने के लिये इस पर हल्के ग्लॉस का टच दें। दिन के लिये हल्का मेक-अप हमेशा उपयुक्त साबित होता है। आपको अपने होंठो पर न्‍यूड कलर लगाना चाहिये। यदि आप चाहें तो शिमर ग्‍लॉस का प्रयोग भी कर सकती हैं। इसका ख्‍याल रखें कि दिन के समय कभी भी डार्क कलर का प्रयोग ना करें जैसे, रेड या ब्राउन। अपने चेहरे को फेस वॉश से धोएं और कॉटन बॉल को टोनर में भिगो कर उससे चेहरे को पोछें। टोनर लगाने से चेहरे का मेकअप बरकरार रहता है और फैलता भी नहीं है। हमेशा वही फाउंडेशन यूज करें जो आपके चेहरे के रंग से एक शेड हल्‍का हो। इस मेकअप टिप्‍स को दिन और रात के मेकअप के लिये आजमाएं। इससे चेहरा नेचुरल लगेगा। साथ ही फाउंडेशन के रंग का ही कॉम्‍पैक यूज करें। दिन के समय रोज़ी ब्‍लश का यूज ना करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के फेज़-1 का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के फेज़-1 का शुभारंभ किया

बागपत :28 मई । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दो नवनिर्मित एक्सप्रेसवे देश के नाम समर्पित किये । इनमें से पहला निज़ामुद्दीन सेतु से दिल्ली- उत्तर प्रदेश सीमा तक विस्तृत 14 लेन वाले अभिगम नियंत्रितदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का प्रथम चरण है । देश के नाम समर्पित दूसरी परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 पर कुंडली से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर पलवल तक विस्तृत 135 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) है ।

एक बार कार्य पूर्ण हो जाने पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे देश की राजधानी से मेरठ जाने में लगने वाले समय एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के अनेक दूसरे भागों में जाने में लगने वाले समय को काफी कम कर देगा ।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के शुभारंभ के बाद जैसे ही प्रधानमंत्री नेराजमार्ग के परीक्षण के लिये कुछ किलोमीटर तक खुली जीप में यात्रा की,नवनिर्मित मार्ग परएकत्रित लोगों ने उनका अभिवादन किया ।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) दिल्ली के लिये अनियत यातायात को मोड़ करराष्ट्रीय राजधानी में भीड़भाड़ एवं प्रदूषण को कम करने के दोहरे लक्ष्य की प्राप्ति में योगदान देगा ।

इस अवसर पर बागपत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का समूचाप्रसार जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे दिल्ली में यातायात की भीड़भाड़ कम करने में मददगार होगा । प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के जीनव स्तर को उन्नत बनाने में आधुनिक अवसंरचना की एक महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने सड़कों, रेलवे, जलमार्गों इत्यादि समेत ढांचागत व्यवस्था के निर्माण में उठाये जा रहे कदमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया । प्रधानमंत्री ने अवसंरचना विकास की गति में वृद्धि के उदाहरण दिये ।

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने विस्तार से बताया कि कैसे स्वच्छ भारत अभियान, एवं उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी कनेक्शन महिलाओं के जीवन को आसान बना रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के अंतर्गत प्रदान 13 करोड़ ऋण में से 75 प्रतिशत से अधिक महिला उद्यमियों को दिये गए हैं।

प्रधानमंत्री ने अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये उठाये जा रहे कदमों का उल्लेख भी किया ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के केंद्रीय बजट में ग्रामीण एवं कृषि संबंधी अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिये 14 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ।

Saturday 26 May 2018

हम फिट हैं तो इंडिया फिट है :  बॉक्सर जय भगवान

हम फिट हैं तो इंडिया फिट है : बॉक्सर जय भगवान

फरीदाबाद : 26 मई I हम फिट हैं तो इंडिया फिट है मुहिम अभियान को मजबूती मिलनी शुरु हो गई है कैंपेन से जोड़ते हुए अर्जुन अवार्ड अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर जय भगवान ने दी अपना फिटनेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है जिसे 4000 से अधिक लोगों द्वारा देखा गया है अर्जुन अवार्ड एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जय भगवान की ओर से हरियाणा पुलिस की वर्दी में एक वीडियो डाला गया है और जय भगवन एक खिलाडी है जो स्पोर्ट्स की हर चीज पर नजर रहती है एक स्पोर्ट्समैन ही फिटनेस की बात कर सकता है 

जिसमें वह युवाओं को फिट रहने के गुर सिखा रहे हैं और साथ मैं बॉक्सर जय भगवान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है जो युवाओ मैं जोश भरने मैं लगे हुए है ताकि युवा गलत दिशा मैं न जाए और जय भगवन यहाँ भी जाए खिलाडियों के दिल मैं बस जाते है और जय भगवन का कहेना है कि किस प्रकार से अपने शरीर को हष्ट पुष्ट व बीमारियों से मुक्त बनाया जा सके जय भगवान ने इस वीडियो को फिटनेस चैलेंज टाइटल दिया है ताकि युवाओं में इसका सकारात्मक संदेश जाए और वह खेलों की ओर ध्यान देकर नशे जैसी बुराइयों से दूर रह सके सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर जय भगवान ने बताया कि एक अच्छी मुहिम की शुरुआत की गई है जिसके समर्थक परिणाम सामने आ रहे हैं गौरतलब है कि केंद्रीय खेल मंत्री हर्षवर्धन सिंह राठौर द्वारा ट्विटर पर शुरू किया गया हम फिट हैं इंडिया फिट है कैंपेन के लोग लगातार जुड़ते जा रहे हैं विराट कोहली ने भी अपना वीडियो अपलोड किया है 

Thursday 10 May 2018

कांग्रेस शासन में थी घर, दफ्तर में पेपर सैट करने की परंपरा : सुभाष बराला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस शासन में थी घर, दफ्तर में पेपर सैट करने की परंपरा : सुभाष बराला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

चंडीगढ़, 10 मई- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं के पेपर निर्धारित होने के बाद मुख्य परीक्षक से सीधा परीक्षा केंद्र खुलता है। यदि इस पेपर को सरकार खोलकर देखेगी तो परीक्षा की गोपनीयता भंग हो जाएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री, बोर्ड चेयरमैन दोषी कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि घर-दफ्तरों में पेपर सैट करने की परंपरा कांग्रेस  शासन में होती थी। आज कांग्रेस  राजनीतिक लाभ पाने के लिए इस विवाद को भावनात्मक तरीके से भडक़ाना चाहती है, जिसे आमजन आसानी से समझते हैं।

आज यहां जारी बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा अन्य कांग्रेसी विधायकों के साथ प्रश्न विवाद पर सरकार और आयोग के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा हमेशा से जात-पात की राजनीति करते आए हैं और भाजपा शासन के दौरान कांग्रेसी किसी न किसी बहाने से जातिवाद की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस  शासन के दौरान परीक्षा के प्रश्नपत्र कांग्रेसी  नेताओं के घर-दफ्तर में तैयार होते थे, ताकि अपने चहेते आवेदकों को एडजस्ट किया जा सके। वर्तमान सरकार द्वारा सभी स्वायत्त संस्थाओं को भर्तियों में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए, ताकि प्रदेश में योग्य युवाओं को उनका हक दिलाया जा सके। उन्होंने प्रश्न को लेकर उठे विवाद पर कहा कि वर्तमान समय में आयोग की परीक्षाओं के लिए मुख्य परीक्षक प्रश्न पत्र तैयार कराते हैं, 

जो सीलबंद होने के बाद सीधा परीक्षा केंद्र पर खुलते हैं। यदि पेपर को हम खोलकर जांच करेंगे तो परीक्षा की गोपनीयता भंग होगी। वहीं आयोग को जैसे ही प्रश्न में गडबड़ी का पता चला तो न केवल उन्होंने इसके लिए माफी मांगी, अपितु संबंधित दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अब इस प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री तथा आयोग चेयरमैन कैसे दोषी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी  नेता कह रहे हैं कि वह 101 काले ब्राह्मण एकत्रित करके सरकार के सामने अपशकुन करेंगे, जो पूरी तरह से राजनीतिक से प्रेरित योजना है। इसके माध्यम से कांग्रेस  ब्राह्मण समुदाय की भावना से खिलवाड़ करते हुए उनका अपमान करने की कोशिश कर रही है।  

Wednesday 2 May 2018

Homeopathy for Cold cough Flu

Homeopathy for Cold cough Flu

FARIDABAD : 2 MY I भरी हुई नाक तब होती है जब नाक और आसन्न ऊतकों और रक्त वाहिकाओं को अधिक तरल पदार्थ के साथ सूज हो जाता है, जिससे "घृणित" लग रहा हो। नाक की भीड़ या अनुनासिक निर्वहन या "बहुरंगी नाक" के साथ नहीं हो सकती है।


आमतौर पर नाक की भीड़ पुराने बच्चों और वयस्कों के लिए एक झुंझलाहट है। लेकिन नाक की भीड़ उन बच्चों के लिए गंभीर हो सकती है जिनकी नींद उनकी नाक की भीड़ या शिशुओं से परेशान होती है, जिनके परिणामस्वरूप एक कठिन समय पर भोजन हो सकता है।


कारण - नाक की भीड़ किसी भी चीज के कारण हो सकती है जो अनुनासिक ऊतकों को उत्तेजित या उत्तेजित करती है। संक्रमण - जैसे सर्दी, फ्लू या साइनसाइटिस - एलर्जी और विभिन्न परेशानी, जैसे कि तम्बाकू धूम्रपान, सब कुछ नाक का कारण हो सकता है कुछ लोगों को बिना किसी स्पष्ट कारण के लिए लंबे समय से चलने वाले नाक हैं - एक शर्त जिसे नॉनलार्लिक राइनाइटिस या वासोमोटर रिनिटिस (वीएमआर) कहा जाता है।

कम सामान्यतः, नाक की भीड़ कणिकाओं या एक ट्यूमर के कारण हो सकती है।


नाक की भीड़ के संभावित कारणों में शामिल हैं: तीव्र साइनसाइटिस, एलर्जी, क्रोनिक साइनसिस, सामान्य सर्दी, डिकॉग्स्टेस्टेंट नाक स्प्रे अति प्रयोग, विच्छेदन सेप्टम, मादक पदार्थों की लत, सूखी हवा, बढ़े हुए एनोनेओड्स, नाक में विदेशी शरीर, हार्मोनल परिवर्तन, फ्लू, दवाएं, जैसे कि उच्च रक्तचाप की दवाएं, नाक जंतु, गैर एलर्जी रैनिटिस, व्यवसायिक अस्थमा, गर्भावस्था, श्वसन संक्रमण संबंधी वायरस, तनाव, थायराइड विकार, तंबाकू का धुआं, बहुभुज के साथ ग्रैनुलोमेटोसिस





NUX VOMICA 30-Nux Vomica नाक बाधा रात के समय में अपने चरम पर है जब राहत प्रदान करने में महान मदद के प्रभावी होम्योपैथिक उपाय नक्स वोमिका रात के घंटों में बेहद भरे हुए नाक वाले रोगियों को आराम प्रदान करने में बहुत फायदेमंद है। रोगियों को इस होम्योपैथिक उपाय की आवश्यकता होती है, रात के समय तीव्र नाक भराई होती है। व्यक्ति यह भी वर्णन कर सकता है कि दिन के दौरान, रात में नाक निर्वहन होता है, इसे अवरुद्ध कर दिया जाता है। इसके अलावा मरीज़ एक तरफ नाक की बाधा और अन्य पर मुक्ति के मुक्त महसूस कर सकते हैं। खुली हवा में जाकर नाक अवरोध को भी बिगड़ता है।

सैम्बुक्स एनआईजी 30-सॅंबुबुस नाक रुकावट के लिए एक और शीर्ष होम्योपैथिक दवा है जो अत्यंत नाक नाक छिद्रों के साथ है। रुकावट के कारण सांस लेने में बहुत मुश्किल है और यह व्यक्ति को बैठने के लिए मजबूर करता है। अधिकतर रात में, घुटन और साँस लेने में कठिनाई के कारण व्यक्ति को नींद से बैठना पड़ता है। नाक अवरोध के लिए शिशुओं को दिया जाने पर सैंबुबुस भी बहुत प्रभावशाली होता है। रुकावट घुटन और मुँह में सांस लेने की ओर जाता है और शिशु को मां की फूड लेने के दौरान बुरी स्थिति का सामना करना पड़ता है

आर्सेनिक्स एल्बम 30-आर्सेनिकम एल्बम का निर्धारण तब किया जाता है जब नाक के अवरोध नाक एलर्जी के कारण होते हैं। यह मुख्य रूप से निर्धारित होता है जब नाक अवरोध के साथ जल नाक निर्वहन जल रहा है। वहाँ नाक से प्रचुर मात्रा में पानी और उत्तेजक निर्वहन है। तीव्र प्यास है और मरीज को खुली हवा में भी बुरा लगता है।

ग्लेज़ैमियम 30-गिल्सिमियम निर्धारित किया जाता है जब नाक रुकावट में बंद महसूस होने के साथ सुस्त सिरदर्द होता है, और एक धाराप्रवाह नाक निर्वहन होता है।

सिनापिस एनआईजीआरए 30 - सिनापीस नीग्रै एलर्जी के कारण नाक की भीड़ के लिए एक और उपाय है। यह तब निर्धारित होता है जब वैकल्पिक नहर एलर्जी की प्रतिक्रिया के कारण अवरुद्ध होते हैं। नाक और आंखों से भी मुक्ति होती है।

कैलकिया कार्ब 30- नाक पॉलीप के कारण कैल्केरा कार्ब नाक रुकावट के लिए बहुत प्रभावी है कार्ब नाक कणों के लिए एक और उत्कृष्ट होम्योपैथिक दवा है। यह ज्यादातर बाएं पक्षीय नाक कणों के लिए संकेत दिया जाता है। बाएं तरफ नलिका अवरुद्ध लगता है नाक से भ्रूण पीला डिस्पैच के साथ इसमें शामिल किया जा सकता है नाक में दुख और विकृत सनसनी भी महसूस होती है। नाक में आक्रामक गंध भी चिह्नित है नाक की जड़ में बहुत अधिक सूजन होती है। क्लेक्वेरा कार्ब का निर्धारण तब किया जाता है जब लोग आसानी से ले जाते हैं। मौसम में बदलाव नाक की शिकायतों से जुड़ा होता है। कैल्केरा कार्ब वसा, पिलपिला व्यक्तियों के लिए अधिक उपयुक्त है, जिनके अंडे की लालसा है।

लैम्ना लघु 30 - पॉलिप्स के कारण नाक अवरोध को हटाने के लिए लेम्ना माइनर शीर्ष होम्योपैथिक उपाय है। इसका उपयोग करने वाले लक्षण श्वास लेने में कठिनाई के साथ नाक कब्ज और गंध की हानि होते हैं। पोस्टेरियर टपकता भी नाक रुकावट के साथ आते हैं। कुछ व्यक्ति नाक डिस्चार्ज का अनुभव करते हैं, जबकि अन्य में, नाक गुहा शुष्क रहता है। अवरुद्ध नाक में आक्रामक गंध है लेम्ना माइनर पॉलीप के लिए सबसे प्रभावी होम्योपैथिक उपाय है जो गीली मौसम में बिगड़ता है। पॉलीप के मामलों में, लेम्ना माइनर नाक अवरोध को कम कर देता है, श्वसन की समस्या से राहत देता है, और गंध की शक्ति फिर से आती है।

संगीन्रिया नाइट्रिकम 3 एक्स - सोंगुनेरिया नाइट्रिकम, पॉलीप के कारण नाक की भीड़ के लिए भी प्रभावी है और यह नाक को नाक के नाक के साथ अवरुद्ध होने पर भी एक प्रभावी होम्योपैथिक दवा है। डिस्चार्ज प्रकृति में बहुत जलते हैं और व्यक्ति को छींकने का भी अनुभव होता है।

काली बीआईटीमाइकियम 30-काली बिच्रिमिक्यू सिनाइसिस के कारण नाक की भीड़ के लिए एक उत्कृष्ट उपाय है, जहां डिस्चार्ज गले में वापस चला जाता है।
रमणीक प्रभाकर को "कर्म श्री अवार्ड" अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इन्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन ने किया सम्मानित

रमणीक प्रभाकर को "कर्म श्री अवार्ड" अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इन्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन ने किया सम्मानित

फरीदाबाद : 1 मई I अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इन्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित, अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्मलेन एवं रात्रिभोज कार्यक्रम "सांस्कृतिक विविधिता में एकता" विषय पर चर्चा करते हुए नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति महोदय एवं विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधियों के संग द इंडियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनेशनल लॉ, नई दिल्ली  में 1 मई 2018 (श्रमिक दिवस) को कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत परिपेक्ष्य में "समरसता मिशन" | भारत - नेपाल की वैदिक कालीन का पुर्नउत्थान हो,  भारत पुनः वैदिक कालीन जगतगुरु के आसान पर पद स्थापित हो एवं 8वा सबसे ताकतवर भारत को सुरक्षा परिषद् में वीटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता प्राप्त हो |

संरक्षक न्यायमूर्ति श्री परमानद झा जी प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार, श्री मुरली मनोहर जोशी जी पूर्व मंत्री भारत सरकार, महावीर प्रसाद टोरडी अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक व् श्री कुलदीप शर्मा जी एडवोकेट ने रमणीक प्रभाकर महासचिव मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद को "कर्म श्री अवार्ड" से सम्मानित किया |

श्री मुरली मनोहर जोशी जी पूर्व मंत्री भारत सरकार ने अपने वक्तव्य में रमणीक प्रभाकर की सरहाना करते हुए कहा कि विश्व की सांस्कृतिक एवं सामाजिक व्यवस्था का भारतीय सांस्कृतिक एवं सामाजिक हेतु अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक समन्वय संगोष्टी में भारत नेपाल के बहुआयामी सम्बन्धो, मानवीय प्रेम एवं एकता के प्रतीक आपकी सेवाओं का मूल्यांकन करते हुए आपके द्वारा जो सेवा एवं सहयोग प्रदान किया गया वह प्रशंसनीय है | हम आपकी राष्ट्रीय सेवा भावना का आदर करते है और मंच उज्जवल भविष्य की कामना करते है |

कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक न्यायमूर्ति श्री परमानद झा जी प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार, मुख्य अतिथि श्री मुरली मनोहर जोशी जी पूर्व मंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली, डा. जी. वी. कृष्णामूर्ति पूर्व चुनाव आयुक्त भारत सरकार नई दिल्ली, श्री महावीर प्रसाद टोरडी जी अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक, श्री कुलदीप शर्मा जी एडवोकेट व् अनेक गणमान्य, प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया |

Friday 27 April 2018

अगर मुख्यमंत्री बड़खल से चुनाव लड़े तो फरीदाबाद वासी उन्हें पलकों पर बिठाएंगे- राजीव जेटली

अगर मुख्यमंत्री बड़खल से चुनाव लड़े तो फरीदाबाद वासी उन्हें पलकों पर बिठाएंगे- राजीव जेटली

 फरीदाबाद: 27 अप्रैल 2018,। अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी बड़खल विधानसभा से चुनाव लड़ें तो यह सम्पूर्ण फरीदाबाद के लिए सौभाग्य की बात होगी। प्रदेश के इतिहास के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहरलाल को फरीदाबाद की जनता अपनी पलकों पर बिठाने को उतावली है।  निर्णय तो मुख्यमंत्री जी का ही होगा किन्तु अगर वह सहमति जताते हैं तो भाजपा का एक एक कार्यकर्ता तन मन और धन से उनके चुनाव में सक्रिय हो जाएगा।

Sunday 15 April 2018

स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में सफाई व्यवस्था पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने खेल अधिकारियों को लगाई फटकार

स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में सफाई व्यवस्था पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने खेल अधिकारियों को लगाई फटकार

फरीदाबाद 17 अप्रैल  : कुछ तो शर्म करो यारो, जब आपको पहले से पता था कि मैं यहाँ आ रहा हूँ , आप लोग एक घंटे से यहाँ हो और आपने टॉयलेट तक चैक करना ठीक नहीं समझा, क्या सोचा था मंत्री जी चाय पीएंगे, वॉक करेंगे और निकल जाएँगे । उद्योग मंत्री विपुल गोयल के ये सख्त तेवर दिखाए दिए फरीदाबाद सेक्टर 12 के स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में जहाँ उन्होंने निरीक्षण के दौरान सफ़ाई व्यवस्था और अन्य शिकायतों पर जिला प्रशासनिक और खेल अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । खिलाड़ियों की शिकायत पर विपुल गोयल जब टॉयलेट में गए तो उनका पारा गर्म हो गया और अधिकारियों को कहा कि पहले अंदर जाकर आओ फिर आकर बात करो । विपुल गोयल ने कहा कि एक तरफ़ तो सरकार खिलाड़ियों को सुविधाएँ दे रही है, मुख्यमंत्री खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं , ऐसे में ये कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । विपुल गोयल ने कहा कि या तो ये लिखकर दे दो कि मैं अपने साथी अधिकारियों से काम करवाने में सक्षम नहीं हूँ या 3 दिन में सारी व्यवस्था ठीक करो । या तो आप काम करो , या लिखकर दे दो कि मैं काम करने में असहाय हूँ , नकी करो काम को , फिर देखते हैं कि आपका क्या करना है । 

खिलाड़ियों के अभिभावकों की शिकायत पर विपुल गोयल ने स्वीमिंग पूल का भी दौरा किया जहाँ भी टॉयलेट की हालत ख़राब देखने को मिली । साथ ही अभिभावकों ने स्वीमिंग पूल में असामाजिक तत्वों के आने और प्रबंधक के ख़राब व्यवहार की भी शिकायत की । इस पर विपुल गोयल ने स्वीमिंग पूल प्रबंधक को 3 दिन में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने और असामाजिक तत्वों को बाहर करने और खिलाड़ियों के आई कार्ड बनवाने के आदेश दिए । विपुल गोयल ने सख्त लहजे में कहा कि या तो 3 दिन में सारी व्यवस्था ठीक करो अन्यथा अपनी दुकान कहीं और लगा लो । हमें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि कौन काम करता है, हमें काम ठीक से चाहिए। विपुल गोयल ने इस मौके पर  अधिकारियों को स्टेडियम में लाइट लगाने , सीसीटीवी कैमरे लगाने और पेड़ों की सिंचाई व्यवस्था दुरूस्त करने के आदेश दिए । उन्होंने खिलाड़ियों और सभी खेलों के कोच से एक पेड़ गोद लेने की भी अपील की । वहीं अभिभावकों ने तुरंत संज्ञान लेने पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की तारीफ़ की । उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को सुविधा देने को प्रतिबद्ध है और फरीदाबाद में भी लगातार सुविधाओं के बेहतर किया जा रहा है लेकिन कुछ लापरवाही से रखरखाव में समस्या देखने को मिली है जिसे ठीक करने के आदेश दे दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि वो जल्द ही दोबारा स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स का दौरा कर सुधार का जायज़ा लेंगे । 

Sunday 8 April 2018

 एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग का शानदार समापन

एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग का शानदार समापन

फरीदाबाद : अप्रैल 8, 2018: भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक एस्कॉर्ट्स लिमिटेड द्वारा शुरु की गई कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग ‘एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग’ के प्रथम सीज़न का सफलतापूर्वक समापन हो गया। फरीदाबाद के नाहर सिंह स्टेडियम में खेले गए सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम पीटी इंजन वॉरियर्स ने टीम राउडी बॉयज़ को एक रोमांचक मुकाबले में दो विकेटों से हराया। एस्कॉर्ट्स द्वारा आयोजित अपनी तरह के इस पहले मुकाबले को देखने के लिए कंपनी के फरीदाबाद निवासी सभी कर्मचारियों के परिवार और दोस्त भी पहुंचे थे।

टूर्नामेंट के बाद हरिंदर गोसांई को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि पवन रावत को मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब दिया गया। वहीं, श्रेष्ठ गेंदबाज़, बल्लेबाज़ और विकेट कीपर की ट्रॉफी क्रमशः विजेता टीम के अजय, केएमसी टाइटन्स के जितेंद्र त्राही और पीटी राइज़िंग स्टार्स के अमनदीप ने जीती। 

इस पहल के बारे में श्री निखिल नंदा, मैनेजिंग डायरेक्टर, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने बताया, “किसी भी संगठन के सफल संचालन के लिए सबसे ज़रूरी यह है कि उसके सभी कर्मचारी एक टीम के रूप में काम करें। एस्कॉर्ट्स प्रीमियर लीग की शुरुआत हमारे सभी विभागों के कर्मचारियों के बीच आपसी संबंधों को मज़बूत बनाने और उनमें टीम भावना पैदा करने के लिए की गई है। इसके प्रथम सीज़न में हासिल हुए शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए निकट भविष्य में हम ऐसे ही कई अन्य आयोजन करने की योजना रखते हैं। इससे हमारे कर्मचारियों में नई ऊर्जा आएगी और सभी एस्कॉर्टियंस के बीच भाईचारे की भावना विकसित होगी।”

तनाव भरे कॉर्पोरेट जीवन में थोड़ा उत्साह लाने के उद्देश्य से शुरु किये गये एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग में 23 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के विभिन्न विभागों से 368 कर्मचारियों का समावेश रहा। इस सीज़न में 3 महीनों से अधिक समय के दौरान कुल 17 मैच खेले गए।

श्री अशोक गुप्ता, हेड, मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस, श्री बी. एस. डागर, हेड, एम्पलॉयी रिलेशंस, श्री बिपिन शर्मा, हेड, एम्पलॉयी रिलेशंस – फार्मट्रैक, श्री मनोज जैन, हेड, एम्पलॉयी रिलेशंस – पावरट्रैक और श्री एस. पी. त्यागी, सीनियर मैनेजर, फार्मट्रैक तथा श्री संदीप शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर, पावरट्रैक ने विजेता टीम को चैम्पियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल भी प्रदान किये गये। 

Saturday 7 April 2018

 उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ज़मीन पर बैठकर लोगों के साथ किया भोजन

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ज़मीन पर बैठकर लोगों के साथ किया भोजन

फरीदाबाद 7 अप्रैल : ज़मीनी स्तर पर काम करके अंत्योदय का लक्ष्य पूरा करना है तो आम लोगों की तरह जीवन जीना भी ज़रूरी है और आम लोगों से सही फ़ीडबैक तभी मिलता है जब आप मिलनसार स्वभाव से उन्हें आम आदमी की तरह मिलते हो । ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के बादशाह खान सरकारी अस्पताल में महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज में व्यक्त किए जहाँ उन्होंने लोगों के साथ ज़मीन पर बैठकर ही 10 रूपये की थाली का लंच किया । विपुल गोयल के साथ कई नेताओं और उद्योगपतियों ने 10 रूपये का टोकन लेकर भोजन ख़रीदा और ज़मीन पर बैठकर लोगों के साथ भोजन किया ।उन्होंने लघु उद्योग भारती के सदस्यों को कैंटीन का निरीक्षण भी करवाया |

 जिसके बाद कई सदस्यों ने एक दिन का खर्च उठाने पर सहमति जताई | वहीं विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज की कैंटीन हरियाणा के हर जिले में खोलने के लिए सभी सक्षम लोगों के साथ मिलकर काम करना होगा ताकि प्रदेश में कोई भूखा ना सोए । 

उन्होने कहा कि फरीदाबाद की तरह पलवल के सरकारी अस्पताल में भी फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट की तरफ से आगामी 25 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज का शुभारंभ होगा जहां 5 रुपये में छोले चावल और 10 रुपये में थाली मिलेगी | विपुल विपुल गोयल ने कहा कि अगर सक्षम लोग साथ देंगे तो जरूरतमंदों के लिए उतम गुणवत्ता वाले भोजन की इस सेवा का हरियाणा और दूसरे प्रदेशों में भी विस्तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे | विपुल गोयल ने कहा कि इस भोजनालय में एक दिन का खर्च उठाकर लोग अपने बच्चों का जन्मदिन या पूर्वजों की बरसी मनाकर पुण्य भी कमा सकते हैं | विपुल गोयल ने कहा कि जो भी लोग यहां डोनेशन करते हैं ,

उनकेपैसा का इस पुण्य के कार्य के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ इस्तेमाल किया जाएगा | उन्होने कहा कि भोजन की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए वो लगातार औचक निरीक्षण करते रहते हैं  | इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, बीजेपी नेता राजेश नागर, रेणु भाटिया और अरूण बजाज सहित अनेक उद्योगपति मौजूद रहे |

Thursday 5 April 2018

 फरीदाबाद ही नहीं पलवल, मेवात व होडल के लोग भी तंवर को दे रहे है दुआएं

फरीदाबाद ही नहीं पलवल, मेवात व होडल के लोग भी तंवर को दे रहे है दुआएं

फरीदाबाद : 5 मार्च । जनता के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को धोखे से हड़पने वाले एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टरों की गिरफ्तार के बाद जिले के कांग्रेसियों ने सेक्टर-12 स्थित प्रदेश सचिव सुमित गौड़ के कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर का आभार जताते हुए कहा कि उनके द्वारा सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टरों को बीती रात दिल्ली से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों से लोगों की पूंजी हड़पे बैठे इन लोगों को सरकार व प्रशासन ने सरंक्षण दिया हुआ था, जिसके चलते यह बचते रहे थे परंतु परंतु कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इस मजबूती से इस मुद्दे को उठाया, 

उससे सरकार व प्रशासन पर दबाव बना और पुलिस ने इन लोगों को धर दबोचा। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, समाजसेवी व उद्योगपति सरदार कुलबीर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. एस.एल. शर्मा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, महिला नेत्री रेनू चौहान, कांग्रेसी नेता सेवाराम वर्मा व प्रदेश सचिव सुमित गौड़ ने संयुक्त रुप से कहा कि एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टरों की हुई गिरफ्तारी से आज फरीदाबाद ही नहीं अपितु गुडग़ांव, पलवल, होडल व मेवात के लोग भी श्री तंवर को दुआएं देते हुए कामना कर रहे है कि ऐसे जननेता को हरियाणा प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए।  

कांग्रेसियों ने कहा कि जिस प्रकार से इन फाईनेंसरों ने अपने मायाजाल में लोगों को फंसाकर उनकी जिंदगीभर की पूंजी हड़प ली और अपने रुपए मांगने पर ये लोग असामाजिक तत्वों से उन्हें धमकी व मारपीट भी करवाते थे, अब कानून के शिकंजे में आने के बाद उनकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है। कांग्रेसियों ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों ने मिलकर पिछले दिनों एसआरएस पीडि़त मंच के माध्यम से आयोजित प्रेस वार्ता में डा. अशोक तंवर को बुलाकर इस मुद्दे को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उठवाया और जिससे सरकार व प्रशासन पर कार्यवाही का दबाव बना और आज सभी धोखेबाज पुलिस की सलाखों के पीछे है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही से ग्रुप के पीडि़तों में आस बंधी है कि अब शायद उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई उन्हें मिल जाए और जहां तक पुलिसिया कार्यवाही की बात है तो कांग्रेस पार्टी ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग करती है। 

Sunday 1 April 2018

 मनोहर सरकार में हुए घोटालों से जनता में गिरी भाजपा की साख : ललित नागर

मनोहर सरकार में हुए घोटालों से जनता में गिरी भाजपा की साख : ललित नागर

फरीदाबाद :1 अप्रैल । तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने प्रदेश की मनोहर सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का खात्मा करने का दावा करके सत्ता मेें आई भाजपा के साढ़े तीन सालों में बेहिसाब भ्रष्टाचार हुआ है। दवा घोटाला, एलईडी घोटाला, चावल घोटाला सहित ऐसे कई घोटाले है, जिन्होंने प्रदेश की जनता के समक्ष भाजपा का असली चेहरा उजागर कर दिया है। श्री नागर ने कहा कि भाजपाईयों ने चार वर्षाे के दौरान केवल लोगों को झूठे सपने दिखाए है और कांग्रेस की परियोजनाओं के फीते काटकर झूठी वाहवाही लूटने का काम किया है। फरीदाबाद के विकास के लिए भाजपा ने सिर्फ एक काम किया है और वह है चार साल पहले मंझावली पुल का उद्घाटन। परंतु उद्घाटन के बाद आज तक इस पुल पर कोई कार्य नहीं हुआ है। जब-जब कांग्रेस द्वारा यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया जाता है, 

तब-तब मंत्री जी यहां कुछ ट्रालियां मिट्टी डलवाकर लोगों को गुमराह कर यह दिखाने का काम करते है कि पुल पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ माह में चुनाव होने है, जिसके चलते यह पुल बनना संभव नहंी है, ऐसे में यह पुल मंत्री जी के लिए गले की हड्डी बन गया है, जो न उगली जा रही और न निगली जा रही। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मंझावली पुल को पूरी तरह से बनाकर तिगांव क्षेत्र की जनता को तोहफा के रुप में समर्पित किया जाएगा। श्री नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव शाहबाद में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। समारोह में पहुंचने पर श्री नागर का गांव की मौजिज सरदारी ने पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए 

उन्हें गांव की समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि गांव से शहर जाने के लिए लोगों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है इसलिए ग्रामीणों को शहर जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सुविधा शुरु करवाई जाए वहीं गांव में एक पशु चिकित्सालय बनवाया जाए तथा गांव के सरकारी स्कूल को अपग्रेड करवाया जाए ताकि बच्चों को पढऩे के लिए दूर-दराज न जाना पड़े। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनकी सभी समस्याओं का समाधान करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपाईयों ने जनता के समक्ष अच्छे दिनों के लोक लुभावने वायदे कर वोट हथियाने का काम किया था,

लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद जनता के अच्छे दिन तो नहीं आए, हां भाजपा सरकार में बैठे बड़े नेताओं के अच्छे दिन जरुर आ गए। गरीब आदमी आज बढ़ती महंगाई की चक्की में पिस रहा है। हालात ऐसे पैदा हो गए है कि आम गरीब जनता को आज दो जून की रोटी जुटाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा बरते जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये पर बोलते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपाईयों के दिन अब लद चुके है और यह सरकार में मात्र कुछ दिनों के ही मेहमान है क्योंकि समूचे प्रदेश की जनता आज बदलाव के मूड में है। 

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी और सरकार बनते ही पहली कलम से तिगांव क्षेत्र के गांव व कालोनियों का समुचित विकास किया जाएगा। इस मौके पर चन्दन सरपंच, हंसराज सरपंच, लक्ष्मण सिंह, सरुपा नम्बरदार, पंडित लख्मी, पंडित हरी चन्द, ठाकर सरपंच, शीशा सिंह, श्रीधन, राम सिंह, हरी सिंह, राम मेहर, दाता राम, धरमवीर, मास्टर राजेंदर, महर चन्द्र, सतपाल सिंह, गणपत महाशय जी, राम सिंह सरपंच, मास्टर धरम वीर, राजवीर नम्बरदार, जोगिन्दर सरपंच, सुनील भाटी चेयरमैन, मास्टर सतवीर, बाबूलाल रवि, सूरजपाल भूरा, मनोज नागर, अजय टोंगर, आशीष कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Tuesday 27 March 2018

 हरियाणा से शुरू होकर हरियाणा में ही खत्म हुआ बेटी बचाओ का नारा - तरुण तेवतिया

हरियाणा से शुरू होकर हरियाणा में ही खत्म हुआ बेटी बचाओ का नारा - तरुण तेवतिया

फरीदाबाद :27 मार्च ।  देश और प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ मंगलवार को जिला युवा कांग्रेस द्वारा सेक्टर 12 में बेटी बचाओ मार्च निकाला। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी सीताराम लाम्बा ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर मार्च का नेतृत्व किया। मार्च का आयोजन युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव एवं फरीदाबाद प्रभारी भरत सिंह टोंगर और मंजू टोंगर मुख्य रूप से मौजूद थे।

युवा कांग्रेसी सबसे पहले सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर पर इकट्ठा हुए। यहाँ से बेटी बचाओ मार्च निकलते हुए डीसी ऑफिस तक पहुचे। इस दौरान युवाओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर सीताराम लाम्बा ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में देश और प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है। महिलाओं के साथ होने वाले अपराध की बहुतायत ने  असुरक्षा का माहौल बना दिया है। आलम यह है कि महिलाएं अकेले घरों से निकलने में हिचकने लगी हैं। सरकार  इन अपराधों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी सरकार बेटियों की सुरक्षा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, तब से सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा केवल जुमले ही बोले गए हैं।

बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ का नारा भी केबल एक जुमला रह गया है। सरकार ना तो बेटियों को पढ़ने के लिए कुछ कर रही है और ना उन्हें बचाने के लिए कोई ठोस कार्यवाही करकर द्वारा की जा रही है। प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं। तरुण तेवतिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराधों की जो स्थिति है, उसे देख कर बेटियों को सच में बचने की जरूरत है। बेटी बचाओ का नारा हरियाणा से ही शुरू होकर हरियाणा में ही खत्म हो गया है। 

हमारी सरकार से मांग है कि बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ को केबल नारा ना रहने दिया जाए। इसे धरातल पर उतारने के लिए भी सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। मौके पर रोहित नागर, सिद्धार्थ प्रताप, पराग गौतम, राजेश खटाना, इक़बाल कुरैशी, इशांत कथूरिया, इशांत भाटिया, धर्मेंद्र लाम्बा, सतेंद्र डागर, विनय भाटी, चुन्नू राजपूत, राजेश भड़ाना, रियाज खान, सागर कौशिक, राजू देशवाल, अमित तंवर, सरफराज खान, रविंद्र सरपंच, नवीन हुड्डा, सुरजीत सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद थे।

Sunday 25 March 2018

हरियाणा के सीएम ने एशियन अस्पताल की कैंसर मोबाइल वैन का उद्घाटन किया

हरियाणा के सीएम ने एशियन अस्पताल की कैंसर मोबाइल वैन का उद्घाटन किया

फरीदाबाद  25 मार्च 2018। फरीदाबाद सेक्टर-21ए स्थित एशियन अस्पताल ने कैंसर मरीजों की जांच के लिए तैयार कैंसर मोबाइल वैन का उद्घाटन हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के करकमलों द्वारा किया गया। इस दौरान एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. एन.के पांडे उनकी अर्धांगिनी श्रीमति पद्मा पांडे, डाॅ. अनिल जैन राज्यसभा सांसद, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, पुलिस कमिशनर अमिताभ ढ़िल्लो, नगर निगम कमिशनर मोहम्मद शाइन, एशियन अस्पताल की ओर से डाॅ. प्रशांत पांडे, श्री अनुपम पांडे, नेहा पांडे, डाॅ. स्मृति पांडे, डाॅ. रमेश चांदना, डाॅ. हिलाल अहमद, डाॅ. रोहित नैय्यर,, डाॅ. पी.एस आहुजा, डाॅ. प्रवीन कुमार बंसल, डाॅ. सुब्रत अखौरी, डाॅ. रितेश शर्मा, डाॅ. अनीता कांत, डाॅ. अरविंद गुप्ता, डाॅ. दिवेश अरोड़ा डाॅ डी.के. केसर, डाॅ. नीतू सिंघल, डाॅ. उमा रानी शैलेश झां आदि अस्पताल के सभी सदस्य मौजूद रहे।

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे भारत में हर छह में से एक व्यक्ति जूझ रहा है। यह भयावह बीमारी परिवार को मानसिक व आर्थिक रूप से त्रस्त कर देती है, क्योंकि जब तक इस बीमारी का पता चलता है तब तक इसका इलाज असंभव हो जाता है। स्तन व बच्चेदानी में होने वाला कैंसर हमारे देश में महिलाओं में आमतौर पर होने वाला कैंसर है, वहीं पुरूषों में फेफड़े, मुंह, व गले का कैंसर ज्यादा पाया जाता है कारण गुटखा, बीडी व तंबाकू का सेवन है।

इन बीमारियों का समय रहते पता चल जाए तो इलाज संभव है किंतु लोगों में शर्म व तरह-तरह की भ्रांतियों के कारण लोग शुरूआती जांच के लिए अस्पताल नहीं जाते और यही कारण है कि कैंसर तीसरी व चैथी स्टेज पर पहंुचकर इलाज को असंभव बना देता है। 

इस अवसर पर एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. एन.के पांडे ने कहा क़ि एशियन अस्पताल ने कैसर मरीजों के इलाज को आसान बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों से लैस एक कैंसर मोबाइल वैन तैयार की हैं। एशियन द्वारा बनाई गई इस कैंसर वैन का मकसद गांव व अन्य पिछड़े इलाकों में घर-घर जाकर कैंसर की जांच करना है और यह जांच निःशुल्क की जाएगी।  इस मोबाइल वैन में पूरे शरीर का एक्स-रे, मेमोग्राफी, ब्लड एवं स्टूल टेस्ट तथा पैपस्मीयर करने की सुविधा मौजूद हैैै। इस वैन में लगे आधुनिक उपकरण शरीर में पनप रहे कैंसर का शुरूआती स्टेज में पता लगाकर लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक एवं कैंसर डिटेक्शन में मदद करेगी। इस वैन में महिला डाॅक्टर, तकनीशियन और रेडियोलाॅजिस्ट मौजूद रहेंगे, जो लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करेंगे। 

यह वैन हरियाणा खासकर फरीदाबाद और राजस्थान के गांवों में जाकर कैंसर की शुरूआती जांच करेगी। हमें खुशी है कि हम देश में तेजी से फैल रही इस भयावह बीमारी की रोकथाम में एक महत्वपूर्ण कदम ले रहे हैं।

Sunday 18 March 2018

विधायक सीमा त्रिखा ने वार्ड 11 में 30 वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया : मनोज नासवा

विधायक सीमा त्रिखा ने वार्ड 11 में 30 वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया : मनोज नासवा

फरीदाबाद 18 मार्च। बढख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 11 में पिछले लगभग 30 वर्षो से चली आ रही मांग को आज  विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने पूरी करते हुए 2 नम्बर खत्री चौक से पंचकुईया चौक तक 80 लाख से खुले नाले को बंद करके पाईप लाईन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महापौर श्रीमती सुमन बाला एवं वार्ड पार्षद मनोज नासवा उपस्थित रहे।
उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि बढख़ल विधानसभा क्षेत्र का कोई कोना विकास से छुटेगा नहीं। सभी को विकास मिलेगा ओर सभी को सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को किसी भी चीज की कमी नहीं रहने दी जायेगी ओर सभी कार्य क्रमबद्ध तरीके  से पूरे हो रहे हैं। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि बढख़ल विधानसभा क्षेत्र में हो विकास कार्यो का श्रेय माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर को भी जाता है जिन्होंने सदैव बढख़ल को प्राथमिकता दी और हर समस्या को जड़ से समाप्त करने का वादा पूरा किया। 
इस अवसर पर पार्षद मनोज नासवा ने कहा कि इस नाले में पाईप लाईन डाले जाने से जहां क्षेत्र में गंदे पानी से छुटकारा मिलेगा वहीं क्षेत्रवासियों को मच्छर, मक्खियो के प्रकोप से भी बचाव होगा। उन्होंने इस खुले नाले से कई तरह की परेशानियों का सामना क्षेत्रवासियों को करना पड रहा था जिसको लेकर हमने विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा से मांग रखी थी कि इस नाले को पाईप लाईन के माध्यम से चलाया जाये तो क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी जिस पर उन्होंने हमारी मांग मानते हुए हमारी 30 वर्ष पुरानी समस्या का समाधान कर दिया। 
उन्होंने कहा कि वार्ड 11 में विकास की किसी प्रकार की कमी नहीं है जिसके लिए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताते है कि उन्होंने इस वार्ड को चमकाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रखी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की तरफ से हम श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताते हैं।  इस अवसर पर दयाल नागपाल, किशन खत्री, डीआई सेवा समिति के प्रधान श्री कमल चांदना, ओबीसी मोर्चा एनएच मण्डल के उपाध्यक्ष हरिकिशन वर्मा, योगेन्द्र सिंह, संजय मखीजा, हरीश दुआ, जोगेन्द्र पाल झाम्ब, रमेश झाम्ब, जगदीश झाम्ब, योगराज भाटिया, अनिल गेरा, राधेश्याम भाटिया, गुलशन भाटिया, टीटू भाटिया, संजय भाटिया, अभिनव जैन, विशम्बर भाटिया, केवल राम बतरा, जीत सिंह भाटिया, बी.डी. भाटिया, जय दयाल सचदेवा, गुरूजीत सिंह भाटिया, हरीश भाटिया सहित अन्य वार्ड वासी उपस्थित थेे।

Thursday 15 March 2018

मनोहर सरकार में सबसे ज्यादा नौकरियां, सबसे पारदर्शी तरीका-सिफारिश मुक्त, रिश्वत मुक्त -6134 नवनियुक्त क्लर्कों को बधाई —जवाहर यादव

मनोहर सरकार में सबसे ज्यादा नौकरियां, सबसे पारदर्शी तरीका-सिफारिश मुक्त, रिश्वत मुक्त -6134 नवनियुक्त क्लर्कों को बधाई —जवाहर यादव

चंडीगढ़, 15 मार्च I इनेलो-कांग्रेस के मित्र गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार ढूंढते रह गए, और मनोहर सरकार ने पारदर्शिता की मिसाल पेश करते हुए हजारों योग्य युवाओं को सरकारी नौकरी दे दी। भर्तियों को रोकने के लिए कोई कोर्ट गया, किसी ने धरने दिलवाए लेकिन सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए मनोहर लाल सरकार ने हर मौके पर उनकी बोलती बंद करवाई।

आज जब हम अपनी सरकार के साढ़े तीन साल पूरे करने जा रहे हैं तो हम हुड्डा राज के पहले कार्यकाल के 5 साल और चौटाला सरकार के 6 साल से कहीं आगे निकल गए हैं, सरकारी नौकरियां देने के मामले में। जहां चौटाला सरकार में 11800 लोगों को सरकारी नौकरी दी गई थी वहीं हुड्डा सरकार में  20030 लोग नौकरी लगे थे। दोनों सरकारों के दौरान हुई भर्तियों पर कई तरह के सवाल उठे और भ्रष्टाचार को लेकर अदालतों में केस चले। यह कमाल ही है कि मनोहर लाल जी की ईमानदार सरकार ने सिर्फ साढ़े तीन साल में 24016 लोगों को पक्की सरकारी नौकरी दे दी हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि हमारे कार्यकाल में पूरी हुई किसी भी भर्ती प्रक्रिया पर कोई आरोप साबित नहीं हो पाया। अदालत में कोई केस गया भी तो उसमें मनोहर सरकार बिल्कुल पाक साफ साबित होकर निकली।

जहां पिछली सरकारों में सेलेक्शन लिस्ट आ जाने के बाद भी युवाओं को ज्वाइनिंग के लिए महीनों का इंतज़ार करना पड़ता था, वहीं अब 24-48 घंटों में उनके हाथ में नियुक्ति पत्र होता है। यह बहुत बड़ी राहत की बात है और सरकार की नेक नीयत को दर्शाती है।

हां, इस पारदर्शी आनंद को इनेलो-कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता और नेता जरूर महसूस कर रहे हैं जिनके बेटे-बेटियां इस सरकार में नौकरी लग गए। नैतिकता दिखाते हुए वे लोग खुद सामने आकर बताएं कि उनके बच्चे बिना सिफारिश और बिना रिश्वत के ही नौकरी के लिए चयनित हुए हैं। विशेषकर कांग्रेस नेताओं को तो इस मामले में आरोप लगाने में वक्त खराब करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि उनके नेता खुद विधानसभा में इसे स्वीकार चुके हैं। पूर्व स्पीकर रघुबीर काद्यान ने विधानसभा में खड़े होकर कहा कि पुलिस की भर्ती पूर्णत: पारदर्शी रही। वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की बेटी का चयन हमारी सरकार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है और उनका कहना है कि उनकी बेटी इंटेलिजेट है और योग्यता के आधार पर चयनित हुई है। यही हम कह रहे हैं, यही गीता भुक्कल जी कह रही हैं।

पारदर्शी भर्ती से सरकारी सेवा में आए 6134 योग्य क्लर्कों को बधाई।