Sunday 15 April 2018

स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में सफाई व्यवस्था पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने खेल अधिकारियों को लगाई फटकार


फरीदाबाद 17 अप्रैल  : कुछ तो शर्म करो यारो, जब आपको पहले से पता था कि मैं यहाँ आ रहा हूँ , आप लोग एक घंटे से यहाँ हो और आपने टॉयलेट तक चैक करना ठीक नहीं समझा, क्या सोचा था मंत्री जी चाय पीएंगे, वॉक करेंगे और निकल जाएँगे । उद्योग मंत्री विपुल गोयल के ये सख्त तेवर दिखाए दिए फरीदाबाद सेक्टर 12 के स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में जहाँ उन्होंने निरीक्षण के दौरान सफ़ाई व्यवस्था और अन्य शिकायतों पर जिला प्रशासनिक और खेल अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । खिलाड़ियों की शिकायत पर विपुल गोयल जब टॉयलेट में गए तो उनका पारा गर्म हो गया और अधिकारियों को कहा कि पहले अंदर जाकर आओ फिर आकर बात करो । विपुल गोयल ने कहा कि एक तरफ़ तो सरकार खिलाड़ियों को सुविधाएँ दे रही है, मुख्यमंत्री खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं , ऐसे में ये कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । विपुल गोयल ने कहा कि या तो ये लिखकर दे दो कि मैं अपने साथी अधिकारियों से काम करवाने में सक्षम नहीं हूँ या 3 दिन में सारी व्यवस्था ठीक करो । या तो आप काम करो , या लिखकर दे दो कि मैं काम करने में असहाय हूँ , नकी करो काम को , फिर देखते हैं कि आपका क्या करना है । 

खिलाड़ियों के अभिभावकों की शिकायत पर विपुल गोयल ने स्वीमिंग पूल का भी दौरा किया जहाँ भी टॉयलेट की हालत ख़राब देखने को मिली । साथ ही अभिभावकों ने स्वीमिंग पूल में असामाजिक तत्वों के आने और प्रबंधक के ख़राब व्यवहार की भी शिकायत की । इस पर विपुल गोयल ने स्वीमिंग पूल प्रबंधक को 3 दिन में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने और असामाजिक तत्वों को बाहर करने और खिलाड़ियों के आई कार्ड बनवाने के आदेश दिए । विपुल गोयल ने सख्त लहजे में कहा कि या तो 3 दिन में सारी व्यवस्था ठीक करो अन्यथा अपनी दुकान कहीं और लगा लो । हमें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि कौन काम करता है, हमें काम ठीक से चाहिए। विपुल गोयल ने इस मौके पर  अधिकारियों को स्टेडियम में लाइट लगाने , सीसीटीवी कैमरे लगाने और पेड़ों की सिंचाई व्यवस्था दुरूस्त करने के आदेश दिए । उन्होंने खिलाड़ियों और सभी खेलों के कोच से एक पेड़ गोद लेने की भी अपील की । वहीं अभिभावकों ने तुरंत संज्ञान लेने पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की तारीफ़ की । उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को सुविधा देने को प्रतिबद्ध है और फरीदाबाद में भी लगातार सुविधाओं के बेहतर किया जा रहा है लेकिन कुछ लापरवाही से रखरखाव में समस्या देखने को मिली है जिसे ठीक करने के आदेश दे दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि वो जल्द ही दोबारा स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स का दौरा कर सुधार का जायज़ा लेंगे । 

Share This News

0 comments: