Thursday 28 June 2018

डा. अनिल जैन ने संपर्क फॉर समर्थन के तहत की निखिल नंदा से मुलाकात


फरीदाबाद 28 जून।  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव,  हरियाणा व छत्तीसगढ़ के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन ने आज संपर्क फॉर समर्थन के तहत फरीदाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एस्कॉट्र्स के ग्रुप चेयरमैन निखिल नंदा से भेंट की। इस दौरान श्री जैन ने केंद्र की भाजपा सरकार की चार वर्षाे की ऐतिहासिक उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, जिला महासचिव सोहनपाल छोकर व गुजरात प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा प्रभारी गौरव गौतम भी विशेष रुप से उपस्थित थे।  एस्कॉट्र्स के ग्रुप चेयरमैन निखिल नंदा व उनके वरिष्ठ मैनेजमेंट की चर्चा करते हुए डा. अनिल जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने चार वर्षाे में कुशलतापूर्वक कार्य करते हुए देश की दशा और दिशा बदलने का कार्य किया है। पूर्व की सरकार में जो भारत अपना अस्तित्व विश्व पटल पर खोता जा रहा था, इन चार वर्षे के दौरान भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। आज दूसरे देश भी भारत की शक्ति का लोहा मानने लगे है और विश्व स्तर पर मजबूत देशों की श्रेणी में गिनते है। अनिल जैन ने कहा कि चार साल की भाजपा सरकार ने देश के विकास को गति देते हुए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि विकास भ्रष्टाचार का मोहताज नहीं है, जिस तरीके से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 70 साल बनाम चार साल के विकास का भ्रष्टाचारमुक्त उदाहरण का पेश किया है, उससे उन सभी राजनैतिक दलों को समझ लेना चाहिए कि विकास के लिए भ्रष्टाचार की दरकार नहीं है,

जो दल विकास के लिए भ्रष्टाचार को पूरक मानते थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसान व कमेरे वर्ग का उत्थान करने की दिशा में कार्य करते हुए 5 लाख रुपए का बीमा 50 करोड़ लोगों केा दिया जा रहा है वहीं किसानों को मात्र 12 रुपए में 2 लाख का बीमा दिया जाएगा। इसके अलावा टैक्स चोरी पर लगाम लगाई वहीं देश में पारदर्शिता से खजाने भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि उनके द्वारा चलाई जा रही हर योजना का लाभ देश के गरीब व आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे और उसे पहचान व सम्मान दिलाने के लिए बैंक खाते खोले गए। वहीं आज व्यापारियों को व्यापार के मायने बताए। जीएसटी लागू करके व्यापारियों को इंस्पेक्टरीराज से मुक्ति दिलाई और अन्य समस्याओं से भी मुक्ति दिलाई। डा अनिल जैन ने कहा कि यह तो केवल शुरुआत है भारत को विश्व की प्रथम श्रेणी में मजबूती से रखने खड़ा करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी दिन मेंं 18 घण्टे ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य कर रहे है और आने वाले दिनों में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के स्वप्र को पूर्णतय हकीकत में बदल दिया जाएगा। 
Share This News

0 comments: