Wednesday, 17 December 2025

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस सख्त, 11 माह में 7513 चालान कर 1907 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हुए , 185 वाहन इंपाउंड |

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस सख्त, 11 माह में 7513 चालान कर 1907 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हुए , 185 वाहन इंपाउंड |


फरीदाबाद- सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने, यातायात नियमों की पालना एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फरीदाबाद यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2025 के 11 माह में यातायात पुलिस द्वारा इस अपराध के अंतर्गत 7513 चालान किये गये हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में जनवरी माह में 847, फरवरी में 330, मार्च में 608, अप्रैल में 388, मई में 593, जून में 751, जुलाई में 657, अगस्त में 1461, सितंबर में 972, अक्टूबर में 352 तथा नवंबर माह में 554 चालान किये गये हैं। दिसंबर माह में पिछले 15 दिनों में 420 चालान किये गये हैं।

उन्होंने आगे बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के गंभीर मामलों में यातायात पुलिस द्वारा 185 वाहनों को इंपाउंड किया गया है तथा 1907 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कराये गये हैं। यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम के तहत की गई है ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों में भय बना रहे और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। 

यातायात पुलिस की आमजन से अपील है कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल स्वयं बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए भी गंभीर खतरा है। इस प्रकार की लापरवाही से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा नियम उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना, वाहन जब्ती, लाइसेंस रद्द व न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने जैसी सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Sunday, 14 December 2025

खेल, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण का माध्यम हैं युवा खिलाड़ी : सुभाष बराला

खेल, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण का माध्यम हैं युवा खिलाड़ी : सुभाष बराला



-*सांसद खेल महोत्सव : युवा शक्ति के उत्सव में दिखा जोश, अनुशासन और प्रतिभा का संगम*
*सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में राज्यसभा सांसद ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित*
*फतेहाबाद, 14 दिसंबर।* राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे नशे और ऑनलाइन गेम्स जैसी बुरी आदतों से दूर रहकर खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि खेल केवल जीत–हार का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम भावना और स्वस्थ जीवनशैली का सशक्त आधार हैं, जो युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
रविवार को एमएम कॉलेज, फतेहाबाद में आयोजित सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद खेल महोत्सव के फाइनल मुकाबलों एवं समापन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला ने कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है। यदि युवा खेल के मैदान से जुड़ा रहेगा तो वह स्वतः ही नशे, मोबाइल की लत और ऑनलाइन गेम्स जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लें, हार–जीत को सहज रूप से स्वीकार करें और निरंतर मेहनत व अनुशासन के साथ आगे बढ़ें।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें खेलों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं। केंद्र सरकार की खेलो इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से देशभर में खेल संस्कृति को मजबूत किया जा रहा है, वहीं हरियाणा सरकार की खेल नीति आज देश के लिए एक आदर्श बन चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को पारदर्शी चयन प्रणाली, बेहतर प्रशिक्षण, आधुनिक खेल ढांचा और उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान व प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति के कारण प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों का बढ़ता योगदान इस नीति की सफलता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही खेल छात्रवृत्तियां, सरकारी नौकरियों में आरक्षण और नकद पुरस्कार युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित कर रहे हैं।
सुभाष बराला ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन केंद्र और राज्य सरकार की खेल नीतियों को जमीनी स्तर पर साकार करने का माध्यम हैं। इन आयोजनों से ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान मिलती है और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
समारोह के दौरान राज्यसभा सांसद ने विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबलों में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आयोजकों, कोचों, निर्णायकों और स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से यह खेल महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।राज्यसभा सांसद ने खिलाड़ियों से अपील की कि वे खेल के माध्यम से अपने जीवन को स्वस्थ, अनुशासित और उद्देश्यपूर्ण बनाएं तथा देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर हरकोफेड के चेयरमैन वेद फुला, एमएम कॉलेज प्राचार्य गुरचरण सिंह, एसई ओपी बिश्नोई, डीएसओ विष्णुदास, भीम लांबा, एईओ अनूप सिंह, जयदीप बराला, सुधीर तनेजा, शम्मी ढींगरा, कंवल चौधरी, कालू बरसीन, चिरंजी लाल ढाँड, किशोरी लाल नारंग, महेंद्र मूटरेजा, राकेश भाम्भू, जीतू फुला, लायक राम गढ़वाल, विक्रम शर्मा सहित संगठन पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Sunday, 9 November 2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में शामिल हुए

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में शामिल हुए


*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में शामिल हुए*

*फरीदाबाद, 9 नवंबर। बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा के दूसरे दिन रविवार को हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली बल्लभगढ़ में पदयात्रा में शामिल हुए। यात्रा में गुरुग्राम के प्रभारी संदीप जोशी भी, फ़रीदाबाद की महापौर प्रवीन जोशी जी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित बड़ौली के साथ मौजूद रहे।*

Monday, 3 November 2025

Shapath Bhardwaj Triumphs at Thrilling 'Third Shotgun Showdown Challenge' in New Delhi

Shapath Bhardwaj Triumphs at Thrilling 'Third Shotgun Showdown Challenge' in New Delhi



New Delhi : The "Third Shotgun Showdown Challenge" for trap shooting successfully concluded on Sunday at the prestigious Dr. Karni Singh Shooting Ranges, attracting approximately 100 top shooters from across the country for a high-stakes competition. Organized by the Precision Shooting Club, the tournament featured a total cash prize pool of Rs.1,00,000.


Asian Games medalist and Chairman of the Organizing Committee, Mr. Vikram Bhatnagar, stated that the event saw exceptional participation from the nation’s leading trap shooters, who delivered a display of high-level performance. "The scores were very high, demonstrating the rising standard of trap shooting in India. We meticulously adhered to all international shooting sports rules and standards throughout the competition," he noted.

The competition was structured to ensure a challenging progression, with six squads totaling 36 shooters advancing to the semi-final round. From there, the top six shooters from all squads earned their spot in the exhilarating finals.

The day belonged to Shapath Bhardwaj, who clinched the title and a top cash award of Rs.50,000. The fiercely contested second place was secured by Aryavansh, who received Rs.35,000. Delhi's own Rohit Chaudhary rounded out the top three, taking home a cash prize of Rs.25,000.

The Precision Shooting Club extended its congratulations to all the winners and participants for making the "Third Shotgun Showdown Challenge" a resounding success, setting a high bar for future trap shooting events in India.

Tuesday, 28 October 2025

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मेयर राजीव जैन की माता के निधन पर व्यक्त किया शोक

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मेयर राजीव जैन की माता के निधन पर व्यक्त किया शोक



नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को सोनीपत पहुंचे, जहां उन्होंने नगर निगम सोनीपत के मेयर श्री राजीव जैन के निवास स्थान पर जाकर उनकी माता जी के निधन पर  शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बडोली और मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री वीरेंद्र बढ़खालसा भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि  मेयर राजीव जैन की माता श्रीमती शकुंतला देवी धर्मपत्नी स्व. श्री सत्यपाल जैन का 16 अक्टूबर को स्वर्गवास हो गया था।

Saturday, 25 October 2025

44th North Zone Shooting Championship 2025 Kicks Off at Dr. Karni Singh Shooting Range

44th North Zone Shooting Championship 2025 Kicks Off at Dr. Karni Singh Shooting Range


New Delhi, October 25, 2025 - The 44th North Zone Shooting Championship 2025 has commenced at the prestigious Dr. Karni Singh Shooting Range in New Delhi. Organized by the National Rifle Association of India and conducted by the Delhi State Rifle Association, this thrilling event is set to witness top-notch shooting skills from across North India.

PadmaShri Jaspal Rana, Chairman, DSRA, said: "I wish all the participants the very best in this prestigious championship. I am confident that the shooters will showcase their exceptional skills and sportsmanship. I look forward to witnessing some remarkable performances at the Dr. Karni Singh Shooting Range."

Ishwinder Jeet Singh, Joint Secretary, DSRA, added: "We have over 200 shooters participating in various shotgun events, including skeet, trap, and double trap. The competition is expected to be fierce, and we are excited to see the talented shooters in action. The Delhi State Rifle Association is committed to providing a world-class platform for shooters to excel and make India proud."

The 44th North Zone Shooting Championship 2025 promises to be an exhilarating experience, with shooters from North India gearing up to take aim and make their mark.

Thursday, 23 October 2025

चाप की दुकान पर तोडफोड व मारपीट करने के मामले में 4 और आरोपी गिरफ्तार,कुल 7 आरोपी काबू

चाप की दुकान पर तोडफोड व मारपीट करने के मामले में 4 और आरोपी गिरफ्तार,कुल 7 आरोपी काबू


फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की शरारती तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी है। 21 अक्टूबर को ओल्ड मार्केट में चाप की दुकान पर तोडफोड व मारपीट करने के मामले में थाना ओल्ड की टीम ने मामले में संलिप्त 4 और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हुक्म चन्द की ओल्ड फरीदाबाद मार्केट स्थित सोया चाप की दुकान पर 21 अक्टूबर की रात को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ तथा मारपीट की थी, जिस संबंध में 22 अक्टूबर को थाना ओल्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया और मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 अक्टूबर को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए थाना ओल्ड की टीम ने चार और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों देवा, ध्रुव उर्फ नोनू, श्याम व रोहित ठाकुर के नाम शामिल है, सभी ठाकुरवाड़ा ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देवा व रोहित ठाकुर 21 अक्टूबर को ओल्ड मार्केट में चाप लेने के लिये गये थे, जहां पर पैसे के लेनदेन को लेकर उनकी दुकान पर कार्य करने वाले कारीगरों के साथ कहासुनी हो गई, फिर उन्होंने अपने दोस्तों को बुला लिया और दुकान पर तोड़फोड़ तथा मारपीट की।

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर कार्रवाई की जाएगी।

Monday, 20 October 2025

प्रधान राकेश खटाना ने केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर को दी दीपावली की शुभकामनाएं

प्रधान राकेश खटाना ने केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर को दी दीपावली की शुभकामनाएं


फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी सेक्टर 50 के प्रधान श्री राकेश खटाना जी ने केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार, चौधरी कृष्णपाल गुर्जर जी के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।  श्री राकेश खटाना ने कहा कि चौधरी कृष्णपाल गुर्जर जी के नेतृत्व में क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं और आने वाले समय में डबुआ कॉलोनी में और भी जनहित योजनाएं लागू की जाएंगी। माहौल सौहार्दपूर्ण और उत्साह से भरा रहा।

Friday, 17 October 2025

मेट्रो यात्रा के दौरान यात्रियों ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल संग ली सेल्फी

मेट्रो यात्रा के दौरान यात्रियों ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल संग ली सेल्फी

फरीदाबाद: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सरकार के 1 साल पूरा होने पर जन विश्वास जन विकास कार्यक्रम में दिल्ली से मेट्रो में सफर कर फरीदाबाद पहुंचकर समारोह में शिरकत की।

जिलावासियों को दी धनतेरस और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं 

हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित  ‘जन विश्वास–जन विकास’ समारोह में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को 100 वर्ग गज के प्लॉट आबंटन पत्र वितरित किए। कुल 33 लाभार्थियों को यह लाभ प्रदान किया गया


फरीदाबाद के सावित्री और अमीचंद को व्यक्तिगत रूप से पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी विधायक सतीश फागना, नगर निगम मेयर प्रवीण बत्रा जोशी, भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल और बल्लभगढ़ से भाजपा अध्यक्ष सोहन पाल छोकर, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़, सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली,  मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ट व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

इस अवसर पर उपायुक्त विक्रम सिंह, एडीसी सतबीर मान, सीईओ जिला परिषद शिखा सहित जिला के तमाम आलाधिकारी भी सभागार में मौजूद रहे।

Monday, 13 October 2025

सिटी प्रेस क्लब ने ‘ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद’ अभियान में पत्रकारों को स्कूटी वितरित की

सिटी प्रेस क्लब ने ‘ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद’ अभियान में पत्रकारों को स्कूटी वितरित की




फरीदाबाद, 13 अक्टूबर।
सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद’ अभियान के तहत क्लब के सदस्यों को एफआईए सभागार में स्कूटी वितरण किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय शिव कुमार ओझा को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।

इस अवसर पर कुल 18 पत्रकारों को इलेक्ट्रिक स्कूटी की चाबी प्रदान की गई। कार्यक्रम में एफआईए के पदाधिकारी, जिसमें प्रमुख राज भाटिया, पूर्व प्रधान बी. आर. भाटिया, सुनील गुलाटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सिटी प्रेस क्लब की ओर से प्रधान बिजेंद्र बंसल ने सभी अतिथियों और पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सिटी प्रेस क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जो पहल की है, वह सराहनीय है। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के प्रयासों की प्रशंसा की। वहीं, मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने इस कदम को सकारात्मक और प्रशंसनीय बताते हुए पत्रकारों को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।प्रमुख उद्यमी केसी लखानी ने स्कूटी पाने वाले सभी पत्रकारों को बधाई दी और आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर क्लब के अन्य पदाधिकारी और संरक्षक भी उपस्थित रहे, जिनमें महासचिव राजेश शर्मा, कार्यकारी प्रधान नवीन धमीजा, संरक्षक उत्तमराज, राकेश चोरासिया, संजय कपूर, कुलजींदर सिंह रजनीकर, दीपक गौतम, सचिन गौड़ और अन्य वरिष्ठ पत्रकार शामिल थे।

एफआईए और सिटी प्रेस क्लब ने इस कार्यक्रम को पूर्ण शहर को स्वच्छ बनाने और हरियाणा में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। स्कूटी वितरण के माध्यम से पत्रकारों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उनके दैनिक आवागमन में भी सुविधा प्रदान की गई।

प्रधान बिजेंद्र बंसल ने कहा कि यह पहल शहर में स्वच्छता और हरित पहल को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।


Sunday, 12 October 2025

6 मामलों का निस्तारण कर 24 साइबर अपराधी किये गिरफ्तार‌, 14,55,000/-₹ बरामद

6 मामलों का निस्तारण कर 24 साइबर अपराधी किये गिरफ्तार‌, 14,55,000/-₹ बरामद

 356 शिकायतों का समाधान 2,71,848/-रू रुपए बरामद, 30,06,629/-रू रुपए खातों में फ्रिज

फरीदाबाद-  पुलिस उपायुक्त साइबर, अभिषेक जोरवल के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्यवाही किए जा रही है इसी कड़ी में साइबर थानों की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह 24 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार 14,55,000/-रू रुपए बरामद किये हैं। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 04 से 10 अक्टूबर तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 06 मुकदमों में कार्रवाही करते हुए 24 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 14,55,000/- रू बरामद किये हैं तथा 356 शिकायतों का निस्तारण कर ₹2,71,848 रिकवर किये हैं, साथ ही ₹ 30,06,629 खातों में फ्रिज कराये  हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में देवांशू मीणा, वंश, शशिकांत कुमार, नैतिक,  कमलेश, तोशिफ, सूरज गोस्वामी, अतिंद्रपाल, राजकमल, हितेंद्र, माईकल, फ्रांसिस एमेका, रम्भा बसूमतरी, संदीप, बहादुर, दल सिंह, जतिन, पूर्ण, उपेंद्र, दिलीप शिवाजी, दीपक, अजय, गौरव व विवेक का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि साइबर ठगी के मामले में लोगों का जागरूक न होना ठगी का मुख्य कारण है। आजकल साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड, बीमा पॉलिसी, पानी व बिजली बिल आदि से संबंधित मामलों में ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, इसके अतिरिक्त निवेश में मुनाफे का लालच दिखाकर साइबर ठगी कर रहे हैं।  इसलिए जागरूक बने और सुरक्षित रहें। सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाले किसी भी अनजान लिंक को ना खोलें। 

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि जागरूक बने, लालच में ना आयें। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in  पर भी शिकायत भेजें।


Friday, 12 September 2025

धुएँ से भरें रसोई से लेकर राज्यव्यापी मंच तक: कैसे किशोरी नवप्रवर्तक शांभवी शर्मा बिहार के स्वच्छ रसोई सपने को रोशन कर रही हैं

धुएँ से भरें रसोई से लेकर राज्यव्यापी मंच तक: कैसे किशोरी नवप्रवर्तक शांभवी शर्मा बिहार के स्वच्छ रसोई सपने को रोशन कर रही हैं




नई दिल्ली, 12 सितंबर 2025 –
जब शांभवी शर्मा अपने बचपन के ग्रामीण बिहार के दौरों को याद करती हैं, तो उन्हें केवल गर्म रसोई और चूल्हे में उबलते बर्तन नहीं, बल्कि आंखें जलना और घंटों खांसी आना भी याद आता है। “मेरी आंखें जलती थीं और मैं घंटों खांसती रहती थी,” 17 वर्षीय शांभवी बताती हैं। “मैं यही सोचती थी कि रोजमर्रा के इस प्यार भरे काम में ऐसा दर्द क्यों होना चाहिए।”

वही स्मृति आज उनकी मिशन बन चुकी है। गुरुवार की शाम पटना के बापू टावर में बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के मंच पर दिल्ली के संस्कृती स्कूल की बारहवीं की छात्रा शांभवी शर्मा को जोरदार तालियों से स्वागत किया गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने उनके कंधे पर शॉल डालकर उन्हें सम्मानित किया। उनका आविष्कार – ‘लो स्मोक चूल्हा’, एक मिट्टी और ईंट का चूल्हा, जो इनडोर धुएं को 60 प्रतिशत से अधिक कम करता है और 20 प्रतिशत तक लकड़ी की बचत करता है।

यह चूल्हा, जिसे प्यार से ‘वायु ज्योति’ कहा गया है, दिखने में बेहद सरल है। दो एयर इनलेट, एक बाईपास मिक्सिंग चेंबर और सुइट फिल्ट्रेशन ज़ोन इसकी वायु प्रवाह दर को 30 प्रतिशत तक बढ़ाते हैं और हर साल एक टन से अधिक CO₂ उत्सर्जन कम करते हैं। पूरी तरह से स्थानीय सामग्री से बना यह चूल्हा मात्र ₹300-350 में उपलब्ध है, जिससे यह जरूरतमंद परिवारों के लिए सुलभ बनता है।

“स्वच्छ रसोई केवल एक विलासिता नहीं होनी चाहिए,” शांभवी ने फ्लैशलाइट की चमक के बीच आत्मविश्वास से भरे स्वर में कहा। “मेरा सपना है कि ऐसी तकनीक हर ग्रामीण घर तक पहुंचे, ताकि स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो।”

उनका विचार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'जीविका दीदी मिशन' से पूरी तरह जुड़ता है, जो ग्रामीण महिलाओं को टिकाऊ रसोई तकनीकों को अपनाने के लिए सशक्त बनाता है। साथ ही यह एक व्यापक आंदोलन का हिस्सा भी है – हजारों जीविका दीदी, स्टार्टअप संस्थापक और छात्र नवप्रवर्तक इस फेस्टिवल में एकत्रित हुए, जिससे राज्य राजधानी एक सजीव नवाचार प्रयोगशाला बन गई।

बिहार उद्योग एवं आईटी मंत्री नीतीश मिश्रा ने इन युवा विजेताओं को प्रमाण बताया कि “हमारी सबसे बड़ी चुनौतियाँ हमारे सबसे बड़े अवसर बन सकती हैं।” इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, IIT पटना के शोधकर्ता और नीति निर्माता भी शामिल हुए, जो राज्य से निकलने वाले अगले बड़े विचार को देखने के लिए उत्सुक थे।

शांभवी के लिए यह सम्मान व्यक्तिगत और व्यावहारिक दोनों है। उनका उद्देश्य इस डिज़ाइन को ओपन-सोर्स बनाकर 10,000 घरों तक पहुँचाना है, ताकि कोई भी इसे आसानी से बना सके। “अगर हर गांव इसे अपनाता है,” उन्होंने कहा, “तो हम अगली पीढ़ी के लिए हवा को सचमुच साफ कर सकते हैं।”

अपने बचपन की धुएँ भरी रसोई से लेकर पूरे राज्य के उज्ज्वल मंच तक, शांभवी शर्मा की यह यात्रा हमें याद दिलाती है कि नवाचार हमेशा प्रयोगशाला से नहीं शुरू होता। कभी-कभी यह खांसी, एक सवाल और एक किशोरी के अनम्य इरादे से शुरू होता है, जो पीछे मुड़कर नहीं देखती।

Monday, 8 September 2025

बारिश में बच्चों में खांसी, बुखार के साथ डायरिया और पीलिया का खतरा बढ़ा

बारिश में बच्चों में खांसी, बुखार के साथ डायरिया और पीलिया का खतरा बढ़ा




 फरीदाबाद। बरसात का मौसम जहां तपती गर्मी से राहत लेकर आता है, वहीं यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कई बीमारियों का कारण भी बन रहा है। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तौशीफ के अनुसार इस मौसम में बच्चों में खांसी, जुकाम, बुखार, डायरिया और पीलिया जैसी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ जाता है। नमी और गंदगी के कारण वायरस व बैक्टीरिया सक्रिय हो जाते हैं, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका अधिक रहती है।

डॉ. तौशीफ ने बताया कि बीते 15 दिनों में अस्पताल की बाल रोग ओपीडी में करीब 20 प्रतिशत मरीज बढ़े हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे खांसी-जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि लगातार उल्टी-दस्त, आंखों और त्वचा का पीला पड़ना, कमजोरी और भूख न लगना जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि लापरवाही छोटी समस्या को गंभीर बना सकती है।

उन्होंने अभिभावकों को सतर्क करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में बच्चों को हमेशा हल्का और ताजा भोजन दें। बाहर का तला-भुना या बासी खाना खिलाने से बचें। बच्चों को साफ और सूखे कपड़े पहनाएं तथा उबला या फिल्टर किया हुआ पानी ही पिलाएं। साथ ही घर और आसपास की साफ-सफाई बनाए रखें ताकि मच्छर और गंदगी से पनपने वाले रोगों से बचाव किया जा सके।

उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार दें। किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर घरेलू उपचार में समय न गंवाएं और तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं। समय पर इलाज से बरसात के मौसम में होने वाली गंभीर बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आधारित पुस्तक 'विकास पुरुष' का भव्य लोकार्पण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आधारित पुस्तक 'विकास पुरुष' का भव्य लोकार्पण



पटना, 8 सितंबर: प्रख्यात लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व और कार्यों पर आधारित पुस्तक 'विकास पुरुष' का लोकार्पण बिहार विधान परिषद सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विधान परिषद उपसभापति प्रो राम वचन राय ने किया।
लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संघर्ष, दृष्टिकोण और विकासोन्मुख सोच को शब्दों में पिरोने का प्रयास किया है।
विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को विकास कार्यों को प्रारंभिक दौर से देखता आ रहा हूँ। इन्होंने विकास कार्य को प्राथमिकता दी है। लेखक मुरली जी ने इस पुस्तक के माध्यम से नीतीश सरकार की क्षवि को बहुत ही करीने से प्रस्तुत करने का सफल प्रयास किया है।
विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा- बिहार का गौरवशाली इतिहास है। नीतीश जी ने बिहार में बसावट तक कनेक्टिविटी कर बिहार को विकसित राज्य बना दिया है। मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने विकास पुरुष पुस्तक में उन सारे विकासात्मक तथ्यों को भी उजागर किया है जो नई पीढ़ी को जानना बहुत जरूरी है।
विशिष्ट अतिथि प्रो. नवल किशोर यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के विकास कार्य ही उनकी पहचान है। नीतीश जी खुद में ही इतिहास पुरुष बन चुके हैं।
बिहार धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो रणबीर नन्दन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  का कार्य बोल रहा है। इन्होंने इतना कार्य किया है कि पूरी दुनिया इनकी मुरीद है।
पूर्व मंत्री श्याम रजक ने अपने सम्बोधन में कहा कि नीतीश जी ने बिहार के विकास में खुद को पूरी तरह झोंक दिया आज उसी का नतीजा है कि बिहार अलग पहचान कायम कर चुका है।
वरिष्ठ पत्रकार सुजीत झा ने कहा नीतीश जी की कार्यशैली ही उनकी पहचान बन चुकी है। इन पर इतना बेहतर काम किया है मुरली जी ने यह गौरव की बात है।
किरण पब्लिकेशन के प्रबंधक निदेशक संकेत कुमार ने कहा हम गर्व करते हैं कि बिहारी हैं और मुख्यमंत्री जी ने बिहार के अस्तित्व को पुनः स्थापित कर दिया।
किरण पब्लिकेशन समूह के सीएमडी सत्यनारायण प्रसाद ने कहा मेरे लिए गौरव का क्षण है कि साहित्यिक पुस्तक पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमारे पैनग्राम पब्लिशर्स ने प्रकाशित किया है। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिहार विधान परिषद के उपसभापति प्रो रामवचन राय ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह कृति नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन, सुशासन, और बिहार के विकास में उनके योगदान को गहराई से उजागर करती है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य करेगी। 
मंच का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रो जितेंद्र कुमार ने किया और उन्होंने अपील किया कि हमलोगों को अब सम्मान में इस तरह की पुस्तक को भेंट करने का संकल्प लेना चाहिए। इससे लोगों में पुस्तक पाठन के प्रति रुचि बढ़ेगी और जानकारी भी प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में किरण पब्लिकेशन समूह की निदेशक रेणु प्रसाद,कवि समीर परिमल, प्रो अरुण सिंह, प्रो सुहेली मेहता,
पंकज सिंह, अरुण कुमार, रणजीत कुमार, मृत्युंजय सिंह, अनिशा सिन्हा, अतुल कुमार, अमरजीत कुमार, अमित शाखेर, संतोष तिवारी, आलोक पाठक,राकेश कुमार,  किशु, काव्या,अंजुम आरा,अनुराग सिन्हा, गौरव कुमार, नीतीश शर्मा, अंकित कुमार, रामजी सहित कई गणमान्य अतिथि, बुद्धिजीवी, लेखक और पत्रकार उपस्थित रहे।

Tuesday, 26 August 2025

जयदत्त ने पदक जीतकर फरीदाबाद का नाम देशभर में किया गौरवान्वित : बलजीत कौशिक

जयदत्त ने पदक जीतकर फरीदाबाद का नाम देशभर में किया गौरवान्वित : बलजीत कौशिक



बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण व रजत पदक विजेता को जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया सम्मानित
फरीदाबाद। हैदराबाद में आयोजित आईसीएन वल्र्डवाइड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 70 किलोग्राम भार वर्ग में संजय कालोनी बल्लभगढ़ के युवा जयदत्त ने स्वर्ण एवं रजत पदक जीतकर न केवल फरीदाबाद बल्कि समूचे हरियाणा का नाम देशभर में चमकाने का काम किया है। उनकी इस उपलब्धि पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने उन्हें उनके निवास स्थान पर जाकर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बलजीत कौशिक ने पदक विजेता जयदत्त की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि इस युवा ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर यह दिखला दिया कि अगर लक्ष्य पर मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने जयदत्त के परिजनों को भी उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और कामना की कि भविष्य में भी यह युवा ऐसे ही देश प्रदेश में पदक जीतकर फरीदाबाद का नाम गौरवान्वित करता रहेगा। जयदत्त ने बताया कि प्रतियोगिता में 450 से अधिक एथलीट मौजूद थे, जिन्हें पछाड़ते हुए उन्होंने विजयश्री हासिल की। इस मौके पर हरदत्त शर्मा, मुकेश शर्मा, संतोष कौशिक, नेत्रपाल सिंह, शेर सिंह, नरेश कुमार, रामेश्वर गोयल, खेमचंद, नाहर सिंह, प्रवीण अग्रवाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

 

श्री गणपति महोत्सव का शुभारंभ – महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा भव्य शोभायात्रा के साथ उत्सव की शुरुआत

श्री गणपति महोत्सव का शुभारंभ – महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा भव्य शोभायात्रा के साथ उत्सव की शुरुआत



श्री गणपति महोत्सव आज से शुरूमहाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा ढोल नगाड़ो संग निकली गई शोभा यात्रा

-    मंडल द्वारा 31 अगस्त तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा

 

महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा 26 अगस्त को गणेश प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा 5बी- 81 से उत्सव स्थल गांधी कॉलोनी तक निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत "गणपति बप्पा मोरयामंगल मूर्ति मोरया" के गगनभेदी नारों से हुईजिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

 

इस वर्ष मंडल ने "ऑपरेशन सिन्दूर" थीम के तहत पंडाल की आकर्षक साज-सज्जा की हैजिसमें पारंपरिक मराठी संस्कृति की झलक के साथ आधुनिकता का समावेश किया गया है। पंडाल में विशेष रूप से पर्यावरण-संवेदनशील सजावट का ध्यान रखा गया हैजिसमें पुनः उपयोग योग्य सामग्री का प्रयोग किया गया है।

 

यात्रा में सभी वर्ग के व्यक्तिमहिलाएं एवं बच्चे शामिल थेसभी ने खूब नाचा गाया. रास्ते में जहा जहा गणेश प्रतिमा की यात्रा रुकी वहा वहा लोग बाप्पा का आशीर्वाद लेने से खुद को रोक न पाए . मंडल के संरक्षक यशवंत पांचाल जी ने बताया की गणेश उत्सव का आयोजन बाल गंगाधर तिलक जी ने सभी जाती के धर्म लोगो को इक्कट्ठा करने के लिए सार्वजनिक गणेश उत्सव का आयोजन किया. मंडल द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ढोल एवं डीजे की धुन पर यात्रा शुरू एवं उत्सव स्थल तक पहुँची।

 

शोभायात्रा में मंडल के राजेन्द्र पांचालचिंतामणिविनय, यशवंत पांचाललक्ष्मण पांचालरविन्द्रप्रवीन राठोडतेजसकर्ण शर्माहरेन्द्रसचिन पांचालशेखरउत्तम कुमाररोहितअक्षयविनय रोहिल्लामीनाक्षी पांचालभारती पांचालकिरण पांचालनिशापौर्णिमाभावना पांचालगायत्री पांचाल एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

मंडल द्वारा 27 अगस्त को श्री गणेश प्रतिमा की पूर्ण वैदिक विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ स्थापना की जाएगी।



Tuesday, 15 July 2025

कवींद्र चौधरी को मिली नई जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद

कवींद्र चौधरी को मिली नई जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद


कवींद्र चौधरी को मिली नई जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद महानगर के नवनियुक्त जिला महामंत्री कवींद्र चौधरी ने आज चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ बड़े भाई,  विधायक श्री सतीश कुमार फागना भी उपस्थित रहे।

कवींद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री सैनी को आश्वस्त किया कि संगठन द्वारा दी गई इस अहम जिम्मेदारी को वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे, और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

Friday, 27 June 2025

दीपावली और छठ पर बिहार आने वालों को अब नहीं होगी सफर की टेंशन

दीपावली और छठ पर बिहार आने वालों को अब नहीं होगी सफर की टेंशन



• बिहार सरकार चलाएगी 299 एसी और नॉन एसी स्पेशल बसें
• दिल्ली समेत देश के कई प्रमुख राज्यों से चलेंगी बसें
• कैबिनेट की बैठक में मिली है स्वीकृति

नई दिल्ली।

बिहार से दूर रहने वालों को अब त्योहारों में अपने घर आने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि राज्य सरकार ने उनकी सुविधा का खास ख्याल रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। अब त्योहारों के समय दिल्ली समेत देश के कई प्रमुख राज्यों से बिहार के लिए बस की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर राज्य सरकार 299 एसी और नॉन एसी बसों का परिचालन कराने जा रही है।
 
*अपनों के बीच त्योहार मनाने की होती है इच्छा*

बिहार से बाहर रहने वाले सभी बिहारियों की इच्छा पर्व-त्योहार के वक्त घर आने की होती है। खासकर होली, दीपावली और छठ पूजा में बिहार के लोग बड़ी तादाद में अपने पैतृक गांव आना चाहते हैं लेकिन कई बार ट्रेन और प्लेन का टिकट नहीं मिल पाने के कारण नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने की उनकी इच्छा अधूरी रह जाती है। खासकर दीपावली और छठ पूजा के समय बिहार आने को लेकर काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। ऐसे में त्योहार के मौके पर बिहार आने वाले लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है और 299 एसी और नॉन एसी बसों का परिचालन करने का फैसला लिया है। ये बसें देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के लिए चलेंगी।
 
*त्योहार के वक्त बिहार आना होगा आसान*

बिहार के लोग विभिन्न पर्व-त्योहारों खासकर छठ, होली, दीपावली एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर काफी संख्या में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से अपने घर आते हैं। पर्व-त्योहारों के अवसर पर बिहार आने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोगों की यात्रा को सुगम बनाने और उनकी सहूलियत के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है। 
 
*कैबिनेट की बैठक में मिली स्वीकृति*

24 जून 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इसे स्वीकृति दे दी गई है। राज्य सरकार 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स बसों की खरीद पर 105.82 करोड़ रुपये खर्च करेगी। साथ ही लोक निजी भागीदारी के अंतर्गत भी 150 अतिरिक्त एसी बसों का परिचालन कराया जाएगा।

*अब नहीं होगी सफर की टेंशन*

त्योहार के वक्त खासकर दीपावली और छठ महापर्व पर अब सफर की टेंशन लोगों को नहीं होगी। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत देश के कई प्रमुख राज्यों से बिहार के लोग आसानी से बस से अपने गांव आ सकेंगे और घरवालों के साथ त्योहार मना सकेंगे। 

*चलेंगी स्पेशल ट्रेनें*

इसके साथ ही राज्य सरकार पर्व-त्योहारों खासकर होली, दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा के मौके पर केंद्र सरकार से और अधिक विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध करेगी। इससे बिहार आने में लोगों को काफी सहूलियत होगी और वे आराम से घर पहुंच सकेंगे।

Wednesday, 25 June 2025

बिहार में लगेगा राज्य का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र, केंद्र सरकार ने दी सहमति

बिहार में लगेगा राज्य का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र, केंद्र सरकार ने दी सहमति




# बिहार को डबल इंजन सरकार का खूब मिल रहा फायदा, बिहार की ऊर्जा जरूरत सस्‍ते में होगी पूरी

# केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने देश के छह राज्‍यों में स्‍मॉल मॉड्यूलर रिएक्‍टर लगाने की दिशा में बढ़ाया कदम 

# केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिहार में परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने का किया ऐलान 

# कहा, बिहार सरकार की मांग पर हम परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए हर सहायता देने को तैयार

नई दिल्ली।

डबल इंजन सरकार का बिहार को भरपूर फायदा मिल रहा है। सूबे की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के मद्देनजर केंद्र सरकार ने प्रदेश में परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने में भरपूर मदद का ऐलान किया है। इसके साथ ही राज्य में पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को पटना में ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस आशय का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि देश की ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब देश में छह स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) स्थापित किए जाएंगे। जिनमें से एक रिएक्टर बिहार में लगाया जाएगा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री खट्टर ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में परमाणु संयंत्र लगाने के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है।  

*परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाए बिहार, केंद्र मदद को तैयार*
मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से सम्मेलन के दौरान राज्य में परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की मांग रखी गई थी। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दे दी है। खट्टर ने कहा, “अगर बिहार सरकार परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करना चाहती है, तो केंद्र सरकार पूरी तरह से सहयोग देने के लिए तैयार है।”

*हर राज्य में परमाणु संयंत्र का लक्ष्य*
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार का लक्ष्य है कि हर राज्य में कम से कम एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे देश की विकास दर बढ़ रही है, वैसे वैसे बिजली की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में परमाणु ऊर्जा एक भरोसेमंद, टिकाऊ और दीर्घकालिक विकल्प है।

*क्या है SMR? कैसे बदलेगा बिहार का भविष्य?*
SMR यानी स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर, आधुनिक तकनीक से तैयार छोटे आकार के परमाणु रिएक्टर होते हैं जिन्हें पारंपरिक रिएक्टरों की तुलना में कम समय, कम लागत और ज्यादा सुरक्षा के साथ लगाया जा सकता है। SMR को कम आबादी वाले क्षेत्रों या मध्यम ऊर्जा खपत वाले इलाकों में भी आसानी से लगाया जा सकता है। इनका रखरखाव आसान होता है और यह ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन का एक मजबूत विकल्प हैं। बिहार में SMR की स्थापना से राज्य को स्थायी ऊर्जा स्रोत, तकनीकी निवेश, हजारों रोजगार और उद्योगों को नई ऊर्जा मिलने की संभावना है।

*बिहार के लिए ऐतिहासिक अवसर*
राजधानी पटना में आयोजत ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन बिहार के लिए ऐतिहासिक रहा। यह पहली बार होगा जब बिहार में कोई परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित होगा। इसे राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। अब सभी की निगाहें बिहार सरकार पर हैं कि वह इस प्रस्ताव को कैसे और कितनी जल्दी अमलीजामा पहनाती है।

Wednesday, 18 June 2025

विरासत वृक्ष" घोषित करने के लिए बिहार के 32 वृक्षों का हुआ चयन

विरासत वृक्ष" घोषित करने के लिए बिहार के 32 वृक्षों का हुआ चयन

- राज्य में 1500 वृक्षों में से 32 विशिष्ट वृक्षों का हुआ चयन 
- औरंगाबाद जिले में 500 वर्ष पुराना पाया गया बरगद का वृक्ष 
- बिहार हेरिटेज ट्री ऐप से हो रहा है वृक्षों का संरक्षण 

दिल्ली।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार ने राज्य की जैव विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बिहार जैव विविधता पर्षद ने पांच जिलों बक्सर, औरंगाबाद, मुंगेर, जमुई और भागलपुर में 32 विरासत वृक्षों को चयनित किया है, जिनमें से 28 वृक्ष 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं। चयनित वृक्षों में सबसे अधिक चर्चा का विषय बना है औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड की दक्षिणी उमगा पंचायत में अवस्थित एक विशालकाय बरगद का वृक्ष, जिसकी अनुमानित आयु लगभग 500 वर्ष बताई जा रही है। यह वृक्ष अपने आकार, विस्तार और स्थानीय सांस्कृतिक जुड़ाव के लिए वर्षों से चर्चित रहा है।

बोर्ड ने विरासत वृक्षों के चयन और घोषणा के लिए विस्तृत दिशानिर्देश तैयार किए हैं, जिन्हें सभी जिला पदाधिकारियों और वन प्रमंडल अधिकारियों को भेजा गया है। चयन के लिए मुख्य मानक हैं, वृक्ष की आयु (सामान्यतः तीन पीढ़ियों से अधिक), पौराणिक या ऐतिहासिक महत्व, विशिष्टता, संकटापन्न प्रजाति होना, या वैज्ञानिक शोध के लिए महत्वपूर्ण होना। इन मानकों के आधार पर, पहले चरण में राज्य भर से चिन्हित 1500 वृक्षों में से सघन भौतिक सत्यापन के बाद 32 विशिष्ट वृक्षों को "जैव विविधता विरासत वृक्ष" घोषित करने के लिए अंतिम रूप से चुना गया है।
इन 32 वृक्षों में बरगद-12, पीपल-6 पाकड-3, महुआ-2, नीम-2, खिरनी-1, सेमल 2, गुलर-1, इमली-1, कल्पवृक्ष-1 तथा कनक चम्पा -1 वृक्ष शामिल है। औरंगाबाद का 500 वर्ष पुराना बरगद वृक्ष इस सूची में सबसे प्राचीन है, जबकि अन्य 27 वृक्ष भी 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं। शेष चार वृक्षों की आयु 70 से 90 वर्ष के बीच है। इन वृक्षों को आधिकारिक रूप से "जैव विविधता विरासत वृक्ष" घोषित करने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी, ताकि इन्हें भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही इन वृक्षों के बारे में पता लगाने और संरक्षित करने के लिए एक "बिहार हेरिटेज ट्री ऐप" भी विकसित किया गया है। इस ऐप के माध्यम से आम लोग अथवा जन प्रतिनिधि इस पर अपने जिले, मुहल्ले, पंचायत, ब्लॉक आदि के विशिष्ट वृक्ष की तस्वीरें जीपीएस लोकेशन के साथ डाल सकते हैं। जानकारी सही होने और इन वृक्ष में असल मे विशिष्टता पाए जाने पर उन्हें विरासत वृक्ष की सूची में शामिल किया जाएगा।

प्रकृति न केवल जीवन देती है, बल्कि इतिहास को भी संजो कर रखती है। बिहार की धरती पर खड़े कुछ पेड़ मात्र वृक्ष नहीं हैं, वे साक्षी हैं सदियों पुराने सामाजिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक इतिहास के ऐसे ही विशेष महत्व रखने वाले वृक्षों को “विरासत वृक्ष” के रूप में चिन्हित करने की प्रक्रिया राज्य में प्रगति पर है।