Monday, 5 June 2017

प्रदेश प्रवक्ता रेनू भाटिया घर-घर जाकर दी योजनाओ की जानकारी


फरीदाबाद :5 जून (National24news.com)  भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रेनू भाटिया ने प. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष पर अल्पकालिक विस्तारक के रूप में ए.सी.नगर में अभियान चलाते हुए घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों से अगवत कराया एवं उनकी योजनाओं का किस तरह से लाभ उठाये के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर श्रीमती रेनू भाटिया ने कहा कि आज देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन वर्ष का कार्यकाल इस सरकार ने सफलता पूर्वक पूरा किया है और जनता को अधिक से अधिक विकास, अधिक से अधिक योजनाएं एवं अधिक से अधिक जनहित की योजनाओं से परिपूर्ण किया है। आज देश व प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से पूरी तरह से संतुष्ट है और जनता को जो मूलभूत सुविधाएं चाहिए थी वह सभी उन्हें घर बैठे मिल रही है।

श्रीमती भाटिया ने कहा कि भाजपा सरकार ही एक ऐसी सरकार है जिसने अपने कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास की परिपाटी पर चलते हुए हर वर्ग का उद्धार किया है। उन्होंने कहा कि आज गरीब, जरूरतमंद लोगों के लिए भाजपा सरकार द्वारा कई ऐसी जनहित की योजनाएं है जिसका लाभ उठाकर गरीब, व जरूरतमंद लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जन जन तक भाजपा सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को पहुंचाना चाहिए एवं योजनाओं का लाभ किस तरह से जनता ले उसके बारे में जानकारी देनी भी चाहिए ताकि जनता इन योजनाओं का लाभ उठा सके।

इस मौके पर श्रीमती रेनू भाटिया ने घर-घर भाजपा सरकार की नजहित की नीतियों के स्टीकर भी बांटे एवं घरो पर चिपकाये भी ओर आम जन से भाजपा की नीतियो ंव योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।


Share This News

0 comments: